Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana List 2023: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लिस्ट कैसे देखें?

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana List: वे युवक एवं युवतियां जिन्होंने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में अपना रजिस्ट्रेशन किया था, उनके लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लिस्ट प्रकाशित कर दी गई हैं। यह लिस्ट mmsky.mp.gov.in पर ऑनलाइन प्रकाशित की गई है। इस लिस्ट में जिन लाभार्थियों का नाम होगा, उन्हें ही ‌मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत 1 साल तक प्रशिक्षण और ‌हर महीने पैसे प्रदान किया जाएगा। यह पैसे हर महीने 12वीं उत्तीर्ण को रु.8000, आईटीआई उत्तीर्ण को रु. 8500, डिप्लोमा उत्तीर्ण को रु. 9000 एवं स्नातक उत्तीर्ण या उच्चशैक्षणिक योग्यता को रु.10000 दिए जाएंगे। इस लिस्ट के तहत चयनित युवा को “छात्र-प्रशिक्षणार्थी” कहा जाएगा।

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana List

मित्रों आज हम आपको अपनी इस पोस्ट मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं। क्योंकि बहुत से ऐसे युवा होंगे जिन्होंने Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana में अपना रजिस्ट्रेशन किया होगा। लेकिन उन्हें लिस्ट देखने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ज्ञात नहीं होगी। जिसके कारण वह यह पता नहीं लगा पा रहे होगा कि उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं, तो ऐसे आवेदकों को बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम अपनी इस पोस्ट में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लिस्ट देखने की सभी जानकारी बिल्कुल आसान भाषा में बताने जा रहे हैं। इसलिए हमारी इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें।

यह भी पढ़िए- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लिस्ट

मध्यप्रदेश में Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana List को जारी कर दिया गया है। इस लिस्ट के जरिए प्रतिवर्ष 1 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा और आवश्यकतानुसार लक्ष्य बढ़ाया जा सकता हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को शुरू किया है। इस योजना के माध्यम से युवाओं को 700 से अधिक क्षेत्रों जैसे- इलेक्ट्रॉनिक, इंजीनियरिंग, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, आईटी, बैंकिंग एंड अन्य क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण लाभार्थियों युवाओं को 1 साल तक प्रदान किया जाएगा। जिसके बाद उन्हें मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। यह क्रांतिकारी योजना युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होना सिखायागी।‌

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana List का मूलभूत उद्देश्य

इस लिस्ट को जारी करने का उद्देश्य मध्यप्रदेश में प्रतिवर्ष 1 लाख युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करना है। ताकि युवा प्रशिक्षण प्राप्त करके एक अच्छा रोजगार‌ व नौकरी प्राप्त कर सकें। Sikho Kamao Yojana List के माध्यम से मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं में फिर से आत्मविश्वास उत्पन्न होगा। साथ ही वह आर्थिक रूप से मजबूत भी होंगे। यह लिस्ट युवाओं को व्यक्तिगत विकास के लिए समर्थन देगी। आप लोग जानते ही होंगे कि बिना अनुभव के ‌आज के समय में नौकरी मिलना और व्यवसाय शुरू करना असंभव सा हो गया है। लेकिन अब मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लिस्ट के माध्यम से शिक्षित युवा प्रशिक्षण प्राप्त करके एक बेहतर नौकरी व रोजगार हासिल कर सकेंगे।

Short Details of MP Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana List

पोस्ट का विषयमुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लिस्ट
राज्य का नाममध्य प्रदेश
किसके द्वारा शुरू की गयीमुख्यमंत्री शिवराज चौहान जी के द्वारा
पात्रबेरोजगार युवा
स्टाइपेंड8 से 10 हजार रूपये
उद्देश्ययुवाओ को ट्रेनिंग मुहैया करवाना
लिस्ट देखने की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://mmsky.mp.gov.in/

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लिस्ट के लाभ

  • Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana List का लाभ राज्य के युवा एवं युवतियों दोनों को दिया जाएगा।
  • गवर्नमेंट के नोटिफिकेशन के हिसाब से इस लिस्ट के लिए पात्रता रखने वाले और लाभार्थी के तौर पर चुने जाने वाले युवाओं को ₹8000 से लेकर के ₹10000 तक की आर्थिक सहायता हर महीने सरकार प्रदान करेगी।
  • हर साल इस लिस्ट के द्वारा 1 लाख  युवाओं को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य सरकार के द्वारा रखा गया है।
  • राज्य के अधिक से अधिक युवा Sikho Kamao Yojana List का लाभ ले सके। इसके लिए सरकार के द्वारा योजना में आवेदन की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन रखा गया है।
  • युवा जो इंजीनियरिंग, बैंकिंग सेक्टर, होटल मैनेजमेंट, मीडिया मार्केटिंग, इलेक्ट्रॉनिक, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, चार्टर्ड अकाउंटेंट इत्यादि फील्ड से संबंधित है उन्हें योजना के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • यह ट्रेनिंग उन्हें 1 साल तक दी जाएगी। साथ ही उन्हें 1 साल तक हर महीने स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
  • यह स्टाइपेंड उन्हें उनकी योग्यता अनुसार 12वीं उत्तीर्ण को रु. 8000, आईटीआई उत्तीर्ण को रु. 8500, डिप्लोमा उत्तीर्ण को रु. 9000 एवं स्नातक उत्तीर्ण या उच्चशैक्षणिक योग्यता को रु. 10000 स्टाइपेण्ड दिया जाएगा।
  • योजना में शामिल होने के पश्चात युवा जिस कंपनी में ट्रेनिंग हासिल करेंगे, सरकार प्रयास करेगी कि ट्रेनिंग पूरी होने के बाद युवा को उसी कंपनी में नौकरी भी मिल जाए।

यह भी पढ़िए- मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना 

CM Sikho Kamao Yojana List के लिए पात्रता

योजना के तहत ऐसे युवा पात्र होंगे,

  • जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष तक हो।
  • जो मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी हों।
  • जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं/आईटीआई उत्तीर्ण या उससे उच्च हो।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लिस्ट देखने के लिए ज़रूरी दस्तावेज

  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण
  • बैंक खाता डिटेल
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana List कैसे देखें?

  • आवेदक को सबसे पहले MMSKY पोर्टल पर जाना है।
  • इसके बाद पोर्टल का होम पेज खुल कर आ जाएगा
Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana List
  • होम पेज पर Beneficiary List पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल कर आ जाएगा। जिस पर आपको अपने जिले का चयन करना है
  • जैसे ही आप अपने जिले का चयन करेंगे आपके सामने आपके जिले के लाभार्थियों की लिस्ट खुल कर आ जाएगी।
  • इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं
  • अगर इस लिस्ट में आपका नाम हुआ तो आप मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का लाभ उठा सकते हैं।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना  2023 के लिए आवेदन कैसे करे?

जो भी युवा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में आवेदन करने के इच्छुक है वह हमारे द्वारा नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

  • आप MMSKY पोर्टल https://mmsky.mp.gov.in/ पर अभ्यर्थी पंजीयन पर क्लिक करे।
  • आवश्यक निर्देश एवं पात्रता से सबंधित दस्तावेजो को ध्यान से जरुर पढ़े।
  • अगर आप पात्र अभ्यर्थी है तो अपना समग्र आईडी दर्ज करे ।
  • फिर समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गये OTP से मोबाइल नंबर सत्यापित करे ।
  • इसके बाद आपकी समग्र से जानकारी स्वयं ही प्रदर्शित की जाएगी आपके द्वारा एप्लीकेशन सबमिट किये जाने पर आपको SMS से यूजरनाम एवं पासवर्ड प्राप्त होगा। साथ ही आपको स्वयं ही लॉग इन करवाया जायेगा ।
  • इसके बाद अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्ज करे एवं सम्बंधित दस्तावेजों को संलग्न करे ।
  • आपको शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कोर्स प्रदर्शित होंगे उनमे से आप कोई कोर्स को चुन सकते है ।
  • अभ्यर्थी जहां ट्रेनिंग करने को तैयार है वह स्थान चुन सकता है।

State Wise मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लिस्ट

क्र.जिलों के नामलिंक
1अनूपपुरयहां क्लिक करें
2आगर मालवायहां क्लिक करें
3अलीराजपुरयहां क्लिक करें
4अशोकनगरयहां क्लिक करें
5इंदौरयहां क्लिक करें
6उज्जैयहां क्लिक करें
7उमरियायहां क्लिक करें
8कटनीयहां क्लिक करें
9खरगौनयहां क्लिक करें
10खंडवायहां क्लिक करें
11गुनायहां क्लिक करें
12ग्वालियरयहां क्लिक करें
13छत्तरपुरयहां क्लिक करें
14छिंदवाड़ायहां क्लिक करें
15जबलपुरयहां क्लिक करें
16झाबुआयहां क्लिक करें
17टीकमगढ़यहां क्लिक करें
18सतनायहां क्लिक करें
19दतियायहां क्लिक करें
20दमोहयहां क्लिक करें
21देवासयहां क्लिक करें
22धारयहां क्लिक करें
23नरसिंहपुरयहां क्लिक करें
24नीमचयहां क्लिक करें
25पन्नायहां क्लिक करें
26बड़वानीयहां क्लिक करें
27बालाघाटयहां क्लिक करें
28बुरहानपुरयहां क्लिक करें
29भिंडयहां क्लिक करें
30भोपालयहां क्लिक करें
31मंडलायहां क्लिक करें
32मंदसौरयहां क्लिक करें
33मुरैनायहां क्लिक करें
34डिंडौरीयहां क्लिक करें
35रतलामयहां क्लिक करें
36रीवायहां क्लिक करें
37राजगढ़यहां क्लिक करें
38रायसेनयहां क्लिक करें
39विदिशायहां क्लिक करें
40सागरयहां क्लिक करें
41सिवनीयहां क्लिक करें
42सीधीयहां क्लिक करें
43सीहोरयहां क्लिक करें
44शहडोलयहां क्लिक करें
45शिवपुरीयहां क्लिक करें
46श्योपुरयहां क्लिक करें
47शाजापुरयहां क्लिक करें
48सिंगरौलीयहां क्लिक करें
49हरदायहां क्लिक करें
50होशंगाबादयहां क्लिक करें
51बैतूलयहां क्लिक करें
52निवाड़ीयहां क्लिक करें
53मैहरयहां क्लिक करें
54चाचौड़ायहां क्लिक करें
55नागदायहां क्लिक करें

Leave a Comment