Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Registration: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। जो भी इच्छुक युवाइस योजना में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो वह mmsky.mp.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पहले इस योजना का नाम मध्य प्रदेश युवा कौशल कमाई योजना रखा गया था। फिर बाद में इस नाम को चेंज करके मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना कर दिया गया था।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी राज्य में रहने वाले हर वर्ग व श्रेणी के लोगों के लिए समय-समय पर लाभकारी योजनाएं संचालित करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने युवाओं के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना शुरू की है। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश के शिक्षित युवाओं को विभिन्न सेक्टरों में 1 साल तक ट्रेनिंग के साथ-साथ 8000 से 10000 तक दिए जाएंगे। हमारे इस लेख में युवाओं को इस योजना से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएगी। इसके बाद वे आसानी से मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Registration
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा किया गया है। सरकार द्वारा इस योजना के तहत शिक्षित युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों/उद्योगों में ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के साथ-साथ उन्हें हर महीने स्टायपेंड भी दिया जाएगा। यह स्टायपेंड युवाओं को उनकी शिक्षा के आधार पर दिया जाएगा। 5वीं से 12वीं पास युवाओं को 8,000, आईटीआई पास को 8,500, डिप्लोमा पास युवा को 9,000, ग्रेजुएट और उच्च शिक्षा पास युवाओं को 10,000 रूपये तक स्टायपेंड दिया जाएगा। मध्य प्रदेश सीखो-कमाओ योजना में 26 जून से युवाओं के रजिस्ट्रेशन शुरु हो गए हैं। इस योजना में 1 अगस्त से ट्रेनिंग शुरु हो जाएगी। जिसके बाद पहला स्टायपेंड 30 सितंबर को दिया जाएगा। स्टायपेंड का 75 प्रतिशत सरकार देगी और 25 प्रतिशत कंपनी द्वारा दिया जाएगा।
प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के लिए 1 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है। जिसके माध्यम से अधिकतम एक लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना में ट्रेनिंग के बाद कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इस योजना में 29 साल तक के युवा ही आवेदन कर सकते है।
Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana List
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Registration Link
सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन का मूलभूत उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य राज्य में शिक्षित युवाओं को सॉफ्ट स्किल, लाइफ स्किल और तकनीकी कौशल सिखाना है। ताकि उन्हें अच्छी से अच्छी नौकरी प्राप्त हो सके। इस योजना के माध्यम से राज्य के युवक एवं युवतियों को कौशल प्रशिक्षण मिलने के साथ साथ हर महीने आर्थिक मदद मिलेगी। जिससे वह आराम से आर्थिक रूप से मजबूत होकर प्रशिक्षण अच्छे से पूरा कर सकेंगे। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना राज्य के युवाओं के व्यक्तिगत विकास में समर्थन करेगी। जिसे राज्य के युवा एवं युक्तियां आत्मनिर्भर बनेंगे।
MP Sikho Kamao Yojana Registration Online
आर्टिकल | सीखो कमाओ योजना पंजीकरण |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के युवा |
लाभ | 8 से 10 हजार रूपया प्रतिमाह |
वेबसाइट | https://mmsky.mp.gov.in/ |
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट
इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल, मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग क्षेत्र, सेवा क्षेत्र होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म व ट्रेवल, अस्पताल, रेलवे, आईटीआईटी, बैंकिंग, बीमा, लेखा, चार्टर्ड एकाउंटेंट, वित्तीय सेवाओं सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट क्ष्रेत्र और उद्योग में प्रशिक्षण दिया जाएगा
Sikho Kamao Yojana Registration के लाभ
- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का लाभ राज्य के बेरोजगार युवक और युवतियों दोनों को प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना के माध्यम से शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियों को विभिन्न सेक्टरो में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उन्हें हर महीने पैसे भी दिए जाएंगे।
- दसवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को ₹8000, डिप्लोमा प्राप्त विद्यार्थियों को ₹8500 और ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों को ₹10000 हर माह दिए जाएंगे।
- यह प्रशिक्षण लाभार्थियों को 1 साल तक दिया जाएगा।
- राज्य सरकार द्वारा लगभग राज्य के 1 लाख से भी अधिक युवाओं को मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना से जोड़कर प्रशिक्षण और पैसे दिए जाएंगे।
- प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट और डिप्लोमा भी दिया जाएगा।
- Sikho Kamao Yojana Registration के माध्यम से मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवा आत्मनिर्भर बनेंगे।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता
- मध्य प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवा ही Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Registration कर सकते हैं।
- आवेदक युवा की आयु 18 से 29 साल के बीच की होनी चाहिए।
- योजना का फायदा लेने के लिए कम से कम युवा का 12वीं क्लास पास होना आवश्यक है।
- युवा के पास खुद के नाम का बैंक अकाउंट होना भी जरूरी है, जो आधार कार्ड से लिंक हो।
Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण
- बैंक खाता डिटेल
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- सबसे पहले युवा को MMSKY पोर्टल पर जाना है।
- फिर आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर जाने के बाद आपको अभ्यर्थी पंजीयन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- यदि आप पात्र अभ्यर्थी हैं तो अपनी समग्र आईडी दर्ज करें।
- समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नं. पर भेजे गये OTP से मोबाइल नं. सत्यापित करें ।
- आपकी समग्र से जानकारी स्वतः ही प्रदर्शित की जाएगी आपके द्वारा एप्लीकेशन सबमिट किये जाने पर आपको SMS के माध्यम से यूजरनेम एवं पासवर्ड प्राप्त होगा, एवं आपको स्वतः ही लॉगइन करवाया जायेगा ।
- अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्ज करें एवं सम्बंधित दस्तावेजों को संलग्न करें।
- आपको शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कोर्स प्रदर्शित होंगे उनमे से आप किसी भी कोर्स को चुन सकते हैं।
- अभ्यर्थी अपने ट्रेनिंग करने के स्थान को चुन सकते हैं।