Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी भोपाल में आयोजित की गई एमपी यूथ पंचायत 2023 में एक नया योजना की शुरुआत करने की घोषणा की है। शिवराज जी ने इस योजना को मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना नाम दिया है। राज्य सरकार द्वारा इस योजना का लाभ ऐसे युवाओं को पहुंचाया जाएगा जिनकी पढ़ाई तो पूरी हो गई हैं परन्तु उन्हें अभी नौकरी नहीं मिली है,ऐसे प्रदेश के युवाओं को इस योजना के तहत सरकार उद्योगों के साथ-साथ सर्विस सेक्टर, समेत सभी सेक्टर में ट्रेनिंग दिलवाने का काम करेगी। युवाओं को राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत ट्रेनिंग के साथ साथ 8 हजार रूपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।
आप भी मध्य प्रदेश राज्य के बेरोजगार युवा हैं और Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana 2023 का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को जरूर पढ़ें।
Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana 2023 क्या है
वित्तीय वर्ष 2023 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की शुरुआत की गई हैं। यह दुनिया की सबसे बड़ी अप्रेंटिसशिप योजना है। राज्य सरकार द्वारा Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana के माध्यम से युवाओ को रोजगार से जोड़ने का एक अहम प्रयास किया जा रहा हैं। इस योजना के तहत राज्य के वो युवाओं जो पढ़ाई पूरी करने के बाद भी नौकरी के लिए इधर उधर भटक रहें हैं उन्हें राज्य सरकार द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग युवाओं को इलेक्ट्रॉनिक, इंजीनियरिंग, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, आईटी, रेलवे, आईटी क्षेत्र, बैंकिंग, सीए, सीएस, मीडिया, कला, कानून सहित और भी क्षेत्रों में ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। ताकि राज्य में युवाओ की बेरोजगारी दर को कम किया जा सके। लेकिन अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना कर दिया है।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का मूलभूत उद्देश्य
आज के समय में युवा तथा युवतियों को पढ़ने लिखने के बावजूद भी नौकरी नहीं ले पा रहें है। इसलिय उन्हें कई कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा हैं। जिससे उनकी आर्थिक स्थति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा Yuva Kaushal Kamai Yojana को शुरू किया गया हैं। जिसको शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओ को ट्रेनिंग प्रदान करके रोजगार से जोड़ना हैं। जिसके तहत युवाओ को दी जाने वाली यह ट्रेनिंग मुफ्त में कराई जाएगी। साथ ही युवाओ को ट्रेनिंग के दौरान हर महीने 8000 रूपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। ताकि युवाओ को रोजगार पाने में किसी आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े।
राज्य के बेरोजगार युवाओ को Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक, इंजीनियरिंग, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, आईटी, रेलवे, आईटी क्षेत्र, बैंकिंग, सीए, सीएस, मीडिया, कला, कानून सहित ओर भी क्षेत्रों में ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। जिससे युवाओ को रोजगार मिल सके। इस योजना के तहत राज्य में बेरोजगार युवाओ की दर में कमी आएगी और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।
Highlights Of Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana
योजना का नाम | मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना |
राज्य का नाम | मध्य प्रदेश |
योजना की घोषणा तिथि | 23 मार्च 2023 |
पात्र | बेरोजगार युवा |
योजना का उद्देश्य | युवाओ को ट्रेनिंग मुहैया करवाना साथ ही ट्रेनिंग के दौरान 8 हजार रूपये भत्ता |
रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि | 15 जून 2023 |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द ही लांच की जाएगी |
Mukhyamantri Yuva Internship Yojana
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- शिवराज सिंह चौहान जी ने मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना को शुरू करने की घोषणा की है।
- राज्य सरकार द्वारा योजना के माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवाओ को ट्रेनिंग दी जा रही हैं ताकि वह ट्रेनिंग पूरी करके रोजगार प्राप्त कर सके।
- इस योजना के अंतर्गत जो भी युवा ट्रेनिंग करेंगे उन्हें राज्य सरकार द्वारा हर महीने 8000 रूपए दिए जाएंगे।
- मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना के अंतर्गत युवाओ को रोजगार से जोड़ने का निर्णय लिया हैं।
- राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना बहुत ही सराहनीय हैं क्योकि इसके अंतर्गत प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को रोजगार से जोड़ा जा रहा हैं।
Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana Eligibility (पात्रता)
- राज्य सरकार द्वारा इस योजना का लाभ राज्य के मूल निवासी को ही प्रदान किया जाएगा
- आवेदक पहले से ही किसी रोजगार से जुड़ा नहीं होना चाहिए
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पात्र
- जाती प्रमाण पात्र
- मूल निवास
- स्कूल कॉलेजे का सर्टीफिकित अगर हो तो
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना मे रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
यदि आप योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो अभी आपको इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योकि राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 15 जून 2023 से आवेदन शुरू हो जाएंगे। जल्द ही सरकार द्वारा युवा कौशल कमाई योजना के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए युवा पोर्टल पर शुरुआत की जाएगी। युवाओ का रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद उनके द्वारा चुनी गई फिल्ड में उनेह एक साल के लिए ट्रेनिंग पर भेज दिया जाएगा। जिसके तहत वह ट्रेनिंग प्रदान करके अपना रोजगार शुरू कर पाएंगे। राज्य सरकार द्वारा इस योजना से जुडी कोई भी जानकारी दी जाएगी तो हम आपको हम अपने आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे। आप हमारे आर्टिकल के साथ जुड़े रहें।
FAQ
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना क्या है?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने प्रदेश के युवाओं के लिए इस योजना को शुरू किया है। वह युवा जो 12वीं कक्षा पास कर चुके है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो ऐसे युवाओं को मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के माध्यम से विभिन्न सेक्टर में कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा प्रशिक्षण प्राप्त करते समय सरकार द्वारा युवाओं को ₹8000 प्रति माह भी दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाए योजना के आवेदन कब शुरू होंगे?
15 जून 2023 से Mukhymantri Yuva Kaushal Kamai Yojana में आवेदन शुरू होंगे।
Yuva Kaushal Kamai Yojana के लिए आवेदन कहां करें?
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा yuvaportal.mp.gov.in पर 15 जून से युवा कौशल कमाई योजना में रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे।