राजस्थान तारबंदी योजना 2023: ऑनलाइन फॉर्म, Tarbandi Yojana Registration

Rajasthan Tarbandi Yojana को राज्य सरकार के माध्यम से किसानों को वित्तीय मदद प्रदान करने के लिए चलाया जा रहा है यह योजना के अंतर्गत राज्य के जो किसान अपने खेत में तारबंदी (बाड़ बनाना) करना चाहते हैं तो उन्हें राजस्थान सरकार के माध्यम से बाड़ बनाने के लिए वित्तीय मदद उपलब्ध कराई जाएगी इस योजना में आने वाले कुल खर्चे में से सरकार आपको 50 फीसद खर्चा देगी बाकी 50 फीसद किसानों को खुद देना होगा

Rajasthan Tarbandi Yojana

तो दोस्तों आज हम आपको अपने इस लेख के द्वारा से राजस्थान तारबंदी योजना 2023 से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेंगे जैसे कि इस योजना की हाइलाइट्स, उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि तो अगर आप यह योजना से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Rajasthan Tarbandi Yojana 2023

राजस्थान तारबंदी योजना का फायदा राज्य के छोटे कर सीमांत किसानों को विवरण किया जाएगा इस योजना के अंतर्गत अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी के लिए ही सब्सिडी दी जाएगी तारबंदी होने के पश्चात अवारा पशुओं से फसलों को बचाया जा सकेगा इसके लिए कम से कम 3 लाख 96000 रुपये तक की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी यह योजना के तहत राज्य के किसानों को 8 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद देने का लक्ष्य रखा गया है राजस्थान राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी Rajasthan Tarbandi Yojana का फायदा प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें सबसे पहले इस योजना के तहत अपना आवेदन करना होगा उसके पश्चात ही आपको इस योजना के तहत सरकार के माध्यम से आर्थिक मदद प्राप्त होगी।

राजस्थान तारबंदी योजना 2023 हाइलाइट्स

योजना का नामराजस्थान तारबंदी योजना
किसके माध्यम से आरंभ की गईमुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के माध्यम
उद्देश्यवित्तीय सहायता प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के किसान भाई
विभागकृषि विभाग राजस्थान
साल2023
मदद राशि3 लाख 96000 रुपये तक
लाभताराबंदी वित्तीय राशि का लाभ

न्यूनतम समर्थन मूल्य

200 करोड़ रुपए किए जाएंगे राजस्थान तारबंदी योजना पर खर्च

प्रदेश सरकार द्वारा Rajasthan Tarbandi Yojana पर किसानों को उनके खेत में तारबंदी करवाने पर 50% अनुदान दिया जाता था। लेकिन अब राजस्थान की गहलोत सरकार ने अपने बजट 2023 में किसानों को तारबंदी करवाने पर 75% तक सब्सिडी दिए जाने का ऐलान किया है जिसके लिए सरकार 200 करोड़ खर्च करेगी। ताकि किसानों को तारबंदी करवाने के आर्थिक बोझ को ओर कम किया जा सके। यह योजना राज्य के किसानों के लिए बहुत अधिक लाभकारी साबित हो रही है। क्योंकि इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर किसान अब तारबंदी करवाकर नीलगाय और आवारा पशुओं से अपने खेत को सुरक्षित कर पा रहे हैं। जिससे उन्हें कम नुकसान हो रहा है और उनकी आय में बढ़ोतरी हो रही है।

तारबंदी योजना में किया गया संशोधन

गहलोत सरकार ने तारबंदी योजना के बजट में बढ़ोतरी के साथ ही इसके अनुदान की राशि में भी वृद्धि कर दी है अब राज्य के किसानों को उनके खेत की तारबंदी कराने के लिए पहले से अधिक अनुदान दिया जाएगा। सरकार ने वर्ग अनुसार सब्सिडी का निर्धारण भी कर दिया है जो इस प्रकार है।

  • अगर किसान समूह में तारबंदी करवाते हैं तो उन्हें 70% अनुदान दिया जाएगा। लेकिन समूह में 10 या इससे अधिक किसान होने चाहिए और यह अनुदान कम से कम 5 हेक्टेयर खेत में तरबंदी करवाने पर दिया जाएगा।
  • आप लोग जानते ही होंगे कि राजस्थान सरकार द्वारा पहले किसानों को समूह में तारबंदी करवाने पर 50% अनुदान दिया जाता था जिसे अब बढ़ाकर 70% कर दिया गया है। यानी अब किसानों को केवल तारबंदी करवाने पर 30% की राशि ही खर्च करनी होगी।
  • वहीं दूसरी तरफ लघु और सीमांत किसानों को तारबंदी के लिए 60% या अधिकतम ₹48000 तक अनुदान दिया जाएगा।
  • इसके अलावा सामान्य वर्ग व अन्य किसानों को तारबंदी करवाने के लिए 50% या अधिकतम ₹40000 तक अनुदान दिया जाएगा।

Rajasthan Tarbandi Yojana Objective (उद्देश्य)

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि राज्य के किसानों के खेतों की फसलों को आवारा पशु बहुत हानि पहुंचाते हैं जिससे किसानों की बहुत ज्यादा फसल खराब हो जाती है इसीलिए ज्यादातर किसान अपने खेतों के चारों तरफ तारबंदी कर देते हैं ताकि कोई आवारा पशु खेत में ना जा सके लेकिन सभी किसान पैसों की कमी की वजह से ऐसा नहीं कर पाते हैं इसलिए राजस्थान सरकार ने राजस्थान तारबंदी योजना का शुभारंभ किया है यह योजना के तहत राजस्थान के किसानों को अपने खेतों के चारों ओर तारबंदी करवाने के लिए वित्तीय मदद विवरण की जाएगी जिससे कि सभी किसान कांटेदार तारबंदी करवा कर अपने खेतों की रक्षा कर सके तथा फसलों को आवारा पशुओं के माध्यम होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।

Jan Suchna Portal Rajasthan

राजस्थान तारबंदी योजना के लाभ (Benefits)

  • यह नई योजना की मदद से किसान अपने खेतों में बाड़ बनाकर या फिर कहे की तारबंदी करके अपने खेतों को बचा सकते हैं।
  • Tarbandi Yojana के अंतर्गत तारबंदी का 50 फीसद खर्चा सरकार के माध्यम से दिया जाएगा। बाकी का 50 फीसद का खर्चा किसान का खुद का होगा।
  • इसमें ज्यादा से ज्यादा 40000 रुपये तक का खर्च सरकार के माध्यम से किया जाएगा।
  • यह योजना के अंतर्गत राज्य के छोटे और सीमांत किसानों को ही फायदा विवरण किया जाएगा।
  • राजस्थान तारबंदी योजना 2023 के तहत ज्यादा से ज्यादा 400 मीटर तक की तारबंदी के लिए ही सब्सिडी दी जाएगी।
  • इससे आवारा पशुओं के माध्यम होने वाली फसल की बर्बादी को रोका जा सकेगा।

Rajasthan Tarbandi Yojana Eligibility (पात्रता)

  • राजस्थान तारबंदी योजना के अंतर्गत किसान राजस्थान के मूल निवासी होने चाहिए।
  • इस योजना का फायदा प्राप्त करने के लिए किसान के पास 0.5 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
  • लाभार्थी का बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • क्योंकि सरकार के माध्यम से दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।
  • यदि आपकी इस जमीन पर पहले से ही किसी अन्य योजना के अंतर्गत राशि प्राप्त है।
  • तो आप इस योजना के लिए योग्य नहीं हैं।

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना

Important Documents (आवश्यक दस्तावेज)

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जमीन की जमाबंदी
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Rajasthan Tarbandi Yojana 2023 में आवेदन कैसे करें?

राजस्थान तारबंदी योजना एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड
  • एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने के पश्चात आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि आवेदक का नाम, आधार नंबर, पिता का नाम, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के पश्चात आपको अपने आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी दस्तावेजों को अटैच करके अपने नजदीकी कृषि विभाग में जाकर जमा करने होंगे।
  • तथा इस प्रकार से आपका आवेदन फॉर्म पूरा हो जाएगा।

Leave a Comment