प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, PMFBY List

Pradhanmantri Fasal Bima Yojana की शुरुआत सेंट्रल गवर्नमेंट के माध्यम से शुरू की गई है इस योजना का फायदा किसानों को प्राप्त कराया जाएगा। Pradhanmantri Fasal Bima Yojana किसानों के लिए ही आरंभ की गई है इस योजना का प्रमुख उद्देश्य यही है कि किसानों की जब फसल खराब हो जाती है तो इस स्थिति में उन्हें मुआवजा दिया जाएगा और साथ ही जो किसान फसल खराब होने की वजह से आत्महत्या करते थे अब सरकार के माध्यम आर्थिक सुविधा देने पर किसान आत्महत्या नहीं करेंगे यह योजना के द्वारा से किसानों को किसी भी प्रकार की आपदा के कारण हुए फसल के नुकसान पर बीमा प्रदान किया जाता है

Pradhanmantri Fasal Bima Yojana

आपको इस आर्टिकल के द्वारा से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी जैसे कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हाइलाइट्स, उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज आदि तथा आप इस आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Table of Contents

Pradhanmantri Fasal Bima Yojana

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के द्वारा से अगर किसान भाइयों की फसल किसी भी प्रकार से प्राकृतिक नेचुरल आपदा से खराब होती है तो उन्हें कृषि बीमा कंपनी इंश्योरेंस देगी इस फसल बीमा योजना में सिर्फ प्राकृतिक आपदा जैसे कि सूखा पड़ना, ओले पड़ना आदि ही शामिल है अगर किसी और कारण से फसल का नुकसान होता है तो बीमे की राशि नहीं प्रदान की जाएगी यह योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के 8800 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है इस योजना के तहत किसानों को खरीफ फसल का 2 फीसदी और रवि फसल का 1.5 फीसदी भुगतान बीमा कंपनी को करना होगा जिस पर उन्हें प्रदान किया जाएगा अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

न्यूनतम समर्थन मूल्य

PMFBY Scheme Objective (उद्देशय)

जैसा कि आप सभी लोग जानते ही हैं कि हमारा भारत देश एक कृषि प्रधान देश है यहां अधिकांश देश के लोग कृषि क्षेत्र में काम करते हैं जिनका घर परिवार खेती से चलता है जो किसान हमारे लिए फसलों का उत्पादन करते हैं उन्हें ही कुछ फायदा प्राप्त नहीं होता पीएम फसल बीमा योजना का यही प्रमुख उद्देश्य है कभी प्राकृतिक आपदा की वजह से फसल नष्ट हो जाती है तो किसानों को मुआवजा प्रदान करना है और जिस तरह से भारत के किसान आत्महत्या करते हैं उसको खत्म करना है जिससे कि किसान आत्मनिर्भर बन सके और अपनी चिंताओं से मुक्त हो सके तथा फसलों का अत्यधिक उत्पादन कर सकेंगे जिससे कि किसानों के पास आय के साधन तो बढ़ेंगे ही भारत विकास की ओर गतिशील हो जायेगा और किसानों के पास स्थाई रूप से आमदनी होती रहेगी।

Pradhanmantri Fasal Bima Yojana 2023 हाइलाइट्स

        योजना का नामप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
  किसके माध्यम से आरंभ की गईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के माध्यम
            उद्देश्यदेश के किसानों को सशक्त बनाना
            लाभार्थीदेश के किसान
            विभागमिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर
            श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
       योजना की शुरुआत18 फरवरी 2016
          बीमा राशि200000 रुपए तक का बीमा
            साल2023
        आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों
       आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmfby.gov.in/

PM Kisan 12th Installment 

PM Fasal Bima Yojana में शामिल फसलें 

  • खाद्य फसलें (अनाज-धान, गेहूं, बाजरा इत्यादि)
  • वार्षिक वाणिज्यिक (कपास, जूट, गन्ना इत्यादि)
  • दलहन (अरहर, चना, मटर और मसूर सोयाबीन, मूंग, उरद और लोबिया इत्यादि)
  • तिलहन (तिल, सरसों, अरंडी, बिनौला, मूँगफली, सोयाबीन, सूरजमुखी, तोरिया, कुसम, अलसी, नाइजरसीड्स इत्यादि)
  • बागवानी फसलें (केला, अंगूर, आलू, प्याज, कसावा, इलायची, अदरक, हल्दी सेब, आम, संतरा, अमरूद, लीची, पपीता, अनन्नास, चीकू, टमाटर, मटर, फूलगोभी)

रबी सीजन 2023 के लिए प्रीमियम की राशि

फसल का नामप्रति हेक्टेयर प्रीमियम की राशि
गेहूंRs 11000.90
जौRs 661.62
सरसोंRs 681.09
चनेRs 505.95
सूरजमुखीRs 661.62

प्रति हेक्टेयर बीमित राशि

फसल का नामप्रति हेक्टेयर बीमित राशि
गेहूंRs 67460
जौRs 44108
सरसोंRs 45405
चनेRs 33730
सूरजमुखीRs 44108

PM Fasal Bima Yojana Benefits & Qualities

  • यदि किसान की फसल बर्बाद हो जाती है तो 15 दिन के अंदर किसान के खाते में क्लेम राशि पहुंच जाती है।
  • योजना के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा जैसे तेज बर्फ-बारी, बाढ़, आंधी, तेज तूफान और बारिश आदि फसल बर्बाद होने पर किसानों को बीमा राशि प्रदान की जायेगी।
  • किसान लोगों को अपनी फसलों का कुछ फीसदी भुगतान इंश्योरेंस कंपनी को देना है। जिसमें उन्हें खरीफ फसल का 2 फ़ीसदी और रबी फसल का 1.5 फीसदी देना होगा। ताकि आने वाले समय में उनकी फसल प्राकृतिक आपदा से बर्बाद हुई तो उन्हें 2 लाख रुपये तक का बीमा मिल सकेगा।
  • भारतीय बीमा कंपनी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का संचालन करती है।
  • योजना का आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के द्वारा से किया जा सकता है।
  • ऑनलाइन आवेदन करने पर किसानों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी
  • हर वर्ष 5.5 लाख से ज्यादा किसान योजना का आवेदन करते हैं।
  • यदि किसान की फसल को किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो उन्हें 72 घंटे के अंदर किसान हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवानी होगी।
  • यदि फसल किसी नागरिक ने नष्ट या बर्बाद की हो तो इसका फायदा नहीं प्राप्त कराया जाएगा।
  • Pradhanmantri Fasal Bima Yojana के तहत किसानों को 2 लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जाएगा।
  • यह योजना के अंतर्गत 90000 हजार करोड़ रुपये तक की क्लेम राशि किसानों को दी जा चुकी है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पात्रता (Eligibility)

  • PMFBY का फायदा देश में रह रहे सभी किसान प्राप्त कर सकते हैं।
  • किसान अपनी खेती के साथ-साथ किरायें में ली गई खेती का इंश्योरेंस भी करवा सकते हैं।
  • जो भी किसान किसी नया बीमा के लाभार्थी नहीं होंगे वही इसके पात्र समझे जाएंगे।
  • किसी मनुष्य के माध्यम फसल बर्बाद की गई तो वह बीमा कवर राशि लेने के पात्र नहीं समझे जाएंगे

PM Fasal Bima Status

Important Documents आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग कार्ड
  • किसान आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड
  • बैंक पासबुक
  • खेती के कागजात
  • जमींदार की खेती के कागज (यदि खेती किराए में ली हो)
  • खसरा, खतौनी नंबर
  • खेत पर बुवाई करने की तारीख का प्रमाण पत्र
  • सहमति पत्र
  • राशन कार्ड

जैविक खेती पोर्टल रजिस्ट्रेशन

किसानों के माध्यम PMFBY में दिया जाने वाला ब्याज भुगतान

    क्रम संख्या       फसलकिसानों के द्वारा दिए जाने वाला ब्याज
       1        रबी    1.5 फीसदी
       2       खरीफ    2.0 फीसदी
       3वार्षिक वाणिज्यिक एवं बागवानी फसलें    5 फीसदी

पीएम फसल बीमा योजना गतिविधि कैलेंडर

  गतिविधि कैलेंडर       खरीफ       रबी
अनिवार्य आधार पर लोनी किसानों के लिए स्वीकृत ऋणअप्रैल से जुलाई तकअक्टूबर से दिसंबर तक
किसानों के प्रस्तावों की प्राप्ति के लिए कट ऑफ तारीख (ऋणदाता और गैर-ऋणदाता)     31 जुलाई    31 दिसंबर
उपज डेटा प्राप्त करने के लिए कट ऑफ तारीखअंतिम फसल के 1 महीने के भीतरअंतिम फसल के 1 महीने के भीतर

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन ?

भारत देश के जो इच्छुक अभिलाषी फायदा पाने वाले इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे की ओर दिए गए स्टेप्स को स्टेप्स बाय फॉलो करें।

  • सबसे पहले लाभार्थी को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको फार्मर कॉर्नर के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Pradhanmantri Fasal Bima Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
  • इसके बाद आपको गेस्ट फार्मर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अगर आपने पहले से पंजीकरण करा लिया तो आप लॉगइन फॉर फार्मर के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।
Guest Farmer
  • अब आप अगले पेज पर रजिस्टर ऑफ न्यू फार्मर यूजर फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे अपना नाम, पिता-पति का नाम, आयु, लिंग, फॉर्मेट टाइप, मोबाइल नंबर, जिला, स्टेट, पता, पिन कोड, बैंक डिटेल्स और कैप्चा आदि कोड को भर दे।
Register For New Farmer User
  • सभी जानकारी भरने के पश्चात आप क्रिएट यूजर के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • सारी जानकारी सही होने पर आपकी स्क्रीन पर सक्सेसफुल का मैसेज दिखाई देगा।

Sign In करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले लाभार्थी को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत Sign In करें
  • अब आपको इस पेज पर अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
PM Fasal Bima Yojana Sign In
  • अब आप लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे अपना नाम, माता-पिता का नाम, लिंग आदि सभी जानकारी को दर्ज करना है।
  • अब आप इसमें मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड या स्कैन कर दे।
  • और फॉर्म को एक बार दोबारा चेक कर ले अगर कोई गलती हो तो उसे सुधार ले।
  • इसके पश्चात आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें
  • जिसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

PMFBY का ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको प्रथम इंश्योरेंस कंपनी के पास जाना पड़ेगा यहां आपको पीएमएफबीवाई का आवेदन फॉर्म लेना होगा अब आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को सही से दर्ज करना होगा और फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी अटैच करनी होगी फॉर्म को अच्छे से भरने के पश्चात एक बार दोबारा पढ़ना होगा अब आप इसे कृषि विभाग में जमा करवा दें फॉर्म जमा करने के पश्चात हर महीने आपकी बीमा की किस्त आपके खाते से काट ली जाएगी अब आपको रेफरेंस नंबर दिया जाएगा जिसके बाद आप इसकी आवेदन स्थिति देख सकते हैं।

Check Application Form Status (पीएम फसल बीमा योजना आवेदन की स्थिति जाने)

  • सबसे पहले लाभार्थी को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको एप्लीकेशन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
पीएम फसल बीमा योजना आवेदन की स्थिति
  • विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
  • अगले पेज पर आपको रिसीप्ट नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
Check Application Form Status
  • अब आप चेक स्टेटस के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इसके पश्चात संबंधित जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

PM फसल बीमा योजना मोबाइल ऐप डाउनलोड कैसे करें?

मोबाइल ऐप के माध्यम से आप योजना से जुड़ी सभी तरह की जानकारी अपने मोबाइल में आसानी से देख सकते हैं और इसके द्वारा आप स्वंय से रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे की और दिये गए स्टेप्स को स्टेप्स बाय फॉलो करें।

यह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा यहां आपको सर्च के ऑप्शन पर जाकर पीएम फसल बीमा ऐप टाइप करना होगा और सर्च पर क्लिक करना होगा जिसके पश्चात आपके सामने स्क्रीन पर ऐप आपको दिखाई देगा जिसे आप को इंस्टॉल करना होगा इंस्टॉल बटन पर क्लिक करते ही मोबाइल ऐप आपके मोबाइल पर सक्सेसफुली डाउनलोड हो जाएगा जिसके पश्चात आप इसे ओपन कर सकते हैं और अपना रजिस्ट्रेशन करके योजना की पूरी जानकारी मोबाइल से ही प्राप्त कर सकते हैं।

PM फसल बीमा योजना मोबाइल ऐप डाउनलोड

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लाभार्थी लिस्ट देखने की प्रक्रिया

यदि आपने भी योजना का आवेदन किया था और आप भी अपना नाम लिस्ट में देखना चाहते हैं तो सरकार ने लाभार्थी लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर लागू कर दी है आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों आवेदन प्रक्रिया से अपना नाम देख सकते हैं अपना नाम देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को स्टेप्स बाय फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको बेनेफिशरी फार्मर लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • आपको यहां पर अपने राज्य, जिला, ब्लॉक को सिलेक्ट कर देना है।
  • अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • विकल्प पर क्लिक करते ही संबंधित जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

PMFBY के अंतर्गत इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेट कैसे करें?

  • सबसे पहले लाभार्थी को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको इंश्योरेंस केलकुलेटर के विकल्प पर क्लिक करना है।
Pradhanmantri Fasal Bima Yojana  इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेट करें
  • विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नए पेज को दर्शाया जाएगा।
  • जिसमें आपको पूछी गई जानकारी जैसे सीजन, साल, स्कीम, राज्य, जिला, फसल को सेलेक्ट करना है।
Insurance Premium Calculator
  • इसके पश्चात आपको केलकुलेटर के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार से आप इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेट कर सकते हैं।

Process to Register Grievance (शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया)

  • सबसे पहले लाभार्थी को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको टेक्निकल ग्रीवेंस के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत  शिकायत दर्ज करें
  • ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने शिकायत दर्ज करने हेतु फॉर्म खुल जाएगा।
  • फॉर्म में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, कमैंट्स भरके कैप्चा कोड को दर्ज करना है।
Technical Grievance
  • अब आपको सबमिट बटन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस प्रकार से आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी।

Check Fasal Bima State Wise Report (फसल बीमा रिपोर्ट्स देखें स्टेट वाइज)

  • सबसे पहले लाभार्थी को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको रिपोर्ट्स के विकल्प पर क्लिक करना है।
फसल बीमा रिपोर्ट्स देखें स्टेट वाइज
  • अब आपको स्टेट वाइज फार्मर डिटेल्स पर क्लिक करना होगा।
State Wise Business Statistics
  • ऑप्शन पर क्लिक करते ही अगले पेज पर डिटेल्स खुल जाएगी।
  • आपको जिस साल की भी डिटेल्स देखनी है।
  • उस पर क्लिक करके उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

डैशबोर्ड कैसे देखें?

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको डैशबोर्ड के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपको PMFBY पोर्टल टाटा डैशबोर्ड पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही योजना का डैशबोर्ड आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा।
Pradhanmantri Fasal Bima Yojana के अंतर्गत डैशबोर्ड देखें

CSC Login कैसे करें?  

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • यहां पर आपको CSC के ऑप्शन पर जाना होगा।
  • और सीएससी लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
CSC Login
  • यहां पर आपको अपनी सीएससी लॉगइन डीटेल्स दर्ज करनी होगी।
  • स्क्रीन पर मौजूद कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद आपको लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से आप सीएससी लॉगइन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत CSC Locate कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • यहां पर आपको CSC के ऑप्शन पर जाना होगा।
  • और CSC Locator के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
CSC Locator
  • यहां पर आपको राज्य, डिस्ट्रिक्ट, सब डिस्ट्रिक्ट, VLE Address, सिलेक्ट करना होगा।
  • स्क्रीन पर मौजूद कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा से फसल नुकसान की रिपोर्ट कैसे करें?

  • मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा से फसल नुकसान की रिपोर्ट करने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • यहां पर आपको Report Crop Loss के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने नई पॉपअप विंडो खुल जाएगी।
  • यहां पर आपको Report Crop Loss Using Mobile App के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
  • जिसमें आपको एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने की स्क्रीन दिखाई देगी।
मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा से फसल नुकसान की रिपोर्ट करें
  • यहां पर आपको इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको यह क्रॉप इंश्योरेंस नाम का एप्लीकेशन इंस्टॉल करना है।
  • इंस्टॉल करने के बाद आप इस एप्लीकेशन के द्वारा से आसानी से अपनी फसल नुकसान की रिपोर्ट कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राज्यवार लाभार्थी सूची

राज्य/केंद्र शासित प्रदेशडायरेक्ट लिंक
अंडमान एंड निकोबार आइलैंडयहां क्लिक करें
असमयहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़यहां क्लिक करें
गोवायहां क्लिक करें
हरियाणायहां क्लिक करें
हिमाचल प्रदेशयहां क्लिक करें
जम्मू एंड कश्मीरयहां क्लिक करें
केरलायहां क्लिक करें
मध्य प्रदेशयहां क्लिक करें
महाराष्ट्रयहां क्लिक करें
मणिपुरयहां क्लिक करें
उड़ीसायहां क्लिक करें
पुडुचेरीयहां क्लिक करें
राजस्थानयहां क्लिक करें
सिक्किमयहां क्लिक करें
तमिल नाडुयहां क्लिक करें
त्रिपुरायहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेशयहां क्लिक करें
उत्तराखंडयहां क्लिक करें

Pradhanmantri Fasal Bima Yojana इंश्योरेंस कंपनी डायरेक्टरी

इंश्योरेंस कंपनी का नामइंश्योरेंस कंपनी का कोडटोल फ्री नंबरहेड क्वार्टर इमेजहेड क्वार्टर ऐड्रेस
AGRICULTURE INSURANCE COMPANY10011800116515[email protected]Office Block-1, 5th Floor, Plate-B & C, East Kidwai Nagar, Ring Road, New Delhi-110023
BAJAJ ALLIANZ GENERAL INSURANCE CO. LTD100418002095959[email protected]Bajaj Allianz House, Airport Road, Yerawada, Pune 411 006
BHARTI AXA GENERAL INSURANCE COMPANY LTD.101918001037712[email protected]7th floor, Merchantile House, K.G.Marg, New Delhi – 110 001
CHOLAMANDALAM MS GENERAL INSURANCE COMPANY LIMITED100218002005544[email protected]2nd Floor, “Dare House”, No.2, NSC Bose Road, Chennai – 600001, India. Phone: 044-3044 5400
FUTURE GENERALI INDIA INSURANCE CO. LTD.100518002664141[email protected]Indiabulls Finance Centre, 6th Floor, Tower 3, Senapati Bapat Marg, Elphinstone West, Mumbai, Maharashtra 400013
HDFC ERGO GENERAL INSURANCE CO. LTD.100618002660700[email protected]D-301, 3rd Floor, Eastern Business District (Magnet Mall), LBS Marg, Bhandup (West). MUMBAI – 400078 State: Maharastra, City: MUMBAI, Pin Code: 400078
ICICI LOMBARD GENERAL INSURANCE CO. LTD100918002669725[email protected]ICICI Lombard House414, P.Balu Marg, Off Veer Sawarkar Marg, near Siddhivinayak Temple, Prabhadevi, Mumbai-400025
IFFCO TOKIO GENERAL INSURANCE CO. LTD100718001035490[email protected]IFFCO Tower ,Plot No. 3 , Sector 29 , Gurgaon -122001,Haryana(India)
NATIONAL INSURANCE COMPANY LIMITED101618003450330[email protected]National Insurance Co. Ltd.3, Middleton Street, Kolkata -700071, West Bengal
NEW INDIA ASSURANCE COMPANY101418002091415[email protected]87, MG Road, Fort, Mumbai – 400001
ORIENTAL INSURANCE10151800118485[email protected]The Oriental Insurance Company Ltd.Crop Cell, Head Office, New Delhi
RELIANCE GENERAL INSURANCE CO. LTD10031800 102 4088[email protected]Reliance General Insurance Company Limited, 6th Floor, Oberoi Commerz, International Business Park, Oberoi Garden City, Off. Western Express Highway, Goregaon (E), Mumbai- 400063.
ROYAL SUNDARAM GENERAL INSURANCE CO. LIMITED101818005689999[email protected]Vishranthi Melaram Towers, No. 2/319, Rajiv Gandhi Salai (OMR), Karapakkam, Chennai – 600097
SBI GENERAL INSURANCE10121800 22 1111 1800 102 1111[email protected]9th Floor, A&B wing, Fulcrum Building, Sahar Road, Andheri East, Mumbai -400099
SHRIRAM GENERAL INSURANCE CO. LTD1017180030030000/18001033009[email protected]E-8, Epip, Riico Industrial Area, Sitapur Jaipur (Rajasthan) 302022
TATA AIG GENERAL INSURANCE CO. LTD101018002093536[email protected]Peninsula Business Park, Tower-A, 15th Floor, Ganpat Rao Kadam Marg, Lower Parel, Mumbai, Maharashtra-400013, India.
UNITED INDIA INSURANCE CO1013180042533333[email protected]Customer care department, no.24, whites road, Chennai-600014
UNIVERSAL SOMPO GENERAL INSURANCE COMPANY100818002005142[email protected]103, First Floor, Ackruti Star, MIDC Central Road, Andheri (East), Mumbai-400093

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत आने वाली बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर

इन्शुरेंस कंपनी का नामटोल फ्री नंबर
एग्रिकल्चर इन्शुरेंस कंपनी1800 116 515
बजाज आलियंज इन्शुरेंस कंपनी1800 209 5959
भारती एक्सा जनरल इन्शुरेंस कंपनी1800 103 7712
चोलामंडलम MS जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 200 5544
फ्युचर जनराली इंडिया इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 266 4141
एचडीएफ़सी एर्गों जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 266 0700
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 266 9725
इफको टोकियो जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 103 5490
नेशनल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 200 7710
न्यू इंडिया एशुरेंस कंपनी1800 209 1415
ओरिएंटल इन्शुरेंस1800 118 485
रिलायंस जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 102 4088 / 1800 300 24088
रॉयल सुंदरम जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 568 9999
एसबीआई जनरल इन्शुरेंस1800 123 2310
श्रीराम जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 3000 0000 / 1800 103 3009
टाटा एआईजी जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 209 3536
यूनाइटेड इंडिया इन्शुरेंस कंपनी1800 4253 3333
यूनिवर्सल जनरल इन्शुरेंस कंपनी1800 200 5142  

Pradhanmantri Helpline Number

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत भारत देश के किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी लागू किया गया है अगर किसी किसान को इस योजना से जुड़ी कोई समस्या है तो वह इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी परेशानी का निवारण प्राप्त कर सकते हैं और इस योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए फोन नंबर- 01123382012
हेल्पलाइन नंबर- 01123381092

Leave a Comment