PMJAY-MA योजना आयुष्मान कार्ड पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा वितरित किए गए, कैसे प्राप्त करें कार्ड जाने

PMJAY-MA योजना आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन करें, लाभ तथा पात्रता जानें | PMJAY- MA Yojana Ayushman Card डाउनलोड कैसे करें पूरी प्रक्रिया जानें

दोस्तों भारत देश के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए स्वास्थ्य समस्या होने पर इलाज कराने में पैसे के अभाव होने के कारण कोई बाधा न पहुंचे इसके लिए सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा हमेशा कोई ना कोई योजनाएं संचालित की जाती है। इसी तरह मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना भी शुरू की। सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा मरीजों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। गुजरात में वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने PMJAY-MA योजना आयुष्मान कार्ड के वितरण की शुरुआत की है। तो भाइयों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा से PMJAY-MA Yojana से संबंधित सभी जानकारी को प्रदान करेंगे। तथा अगर आप इस योजना से संबंधित सभी जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।

PMJAY-MA योजना

PMJAY-MA Yojana 2022

हमारे भारत देश के प्रधानमंत्री श्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने गुजरात में पीएमजेएवाई एमए (PMJAY-MA) योजना लोगों के स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान कार्ड के वितरण की शुरुआत की है। गुजरात में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएमजेएवाई एमए योजना आयुष्मान कार्ड के वितरण की शुरुआत की। आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों से बात भी की। इन आयुष्मान कार्ड के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होगी। आयुष्मान पीवीसी कार्ड को PMJAY- MA योजना के तहत गुजरात में 50 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को वितरित किया जाएगा। दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत PMJAY योजना है। जिसके द्वारा से स्वास्थ्य बीमा के रूप में प्रति परिवार को 5 लाख रुपये तक दिए जाते हैं। ताकि व्यक्ति अपना अच्छे से इलाज करा सकें।

Gujarat Viklang Pension Yojana

PMJAY-MA योजना 2022 हाइलाइट्स

योजना का नामPMJAY-MA योजना
शुरू की गईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
उद्देश्यमरीजों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा देना
लाभार्थीकमजोर वर्ग के लोग
कार्ड वितरित किए जाएंगे50 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को
साल2022

PMJAY- MA Yojana को 2 योजनाओं के साथ किया गया एकीकृत

मित्रों आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं और सुविधा उपलब्ध कराने के लिए PMJAY योजना को 2 योजनाओं के साथ एकीकृत किया गया है। सेंट्रल गवर्नमेंट की पीएमजेएवाई योजना को गुजरात के मुख्यमंत्री द्वारा अमृतम तथा मुख्यमंत्री अमृतम वात्सल्य स्वास्थ्य योजनाओं के साथ एकीकृत किया गया था। जिसके द्वारा से आर्थिक रुप से कमजोर तबके को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाती है। इन 2 योजनाओं के एकीकृत होने के बाद से गुजरात में कमजोर वर्ग के लोगों को 1.58 करोड़ PMJAY कार्ड जारी किए गए हैं। एक आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा से पता चला है कि सितंबर 2021 से अब तक 50 लाख से ज्यादा कार्ड जारी किए जा चुके हैं। अब इन लाभार्थियों को नए मुद्रित आयुष्मान पीवीसी कार्ड वितरित किए जाएंगे।

Ayushman Bharat Yojana List

PMJAY-MA योजना का उद्देश्य (Objective)

PMJAY योजना को आरंभ करने का प्रमुख उद्देश्य है कि मरीजों को 5 लाख रुपये तक फ्री इलाज की सुविधा देना। क्योंकि आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से नागरिक अपना उचित ढंग से इलाज नहीं करा पाते हैं। जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो जाती है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार मरीजों को 500000 तक मुफ्त इलाज के लिए देती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में PMJAY-MA योजना आयुष्मान कार्ड के वितरण की शुरुआत की है। गौरतलब है कि पचास लाख से ज्यादा लाभार्थियों को आयुष्मान पीवीसी कार्ड को गुजरात में पीएमजेएवाई योजना के तहत बांटा जाएगा। इस कार्ड के द्वारा से आर्थिक रूप से कमजोर तबके के नागरिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे। और यही इस योजना को आरंभ करने का प्रमुख उद्देश्य है।

पीएमजेएवाई एमए योजना आयुष्मान कार्ड के लाभ एवं विशेषताएं (Benefits & Qualities)

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में पीएमजेएवाई एमए (PMJAY- MA) योजना लोगों के स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान कार्ड के वितरण की शुरुआत की है।
  • इस योजना के द्वारा से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
  • आयुष्मान पीवीसी कार्ड को PMJAY- MA Yojana के तहत गुजरात में 50 लाख से अधिक लाभार्थियों को वितरित किया जाएंगे।
  • अब इन लाभार्थियों को नए मुद्रित आयुष्मान पीवीसी कार्ड वितरित किए जाएंगे।
  • प्रत्येक परिवार 5 लाख रुपये तक फ्री इलाज की मदद प्राप्त कर सकते हैं।
  • आयुष्मान कार्ड के माध्यम से व्यक्ति किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं।
  • अस्पतालों में व्यक्ति को बिना किसी पैसे और पेपर लेस क्लेम की सुविधा दी जाती है।
  • PMJAY-MA योजना के तहत सभी अस्पतालों में आयुष्मान हेल्प डेस्क दिया गया है।
  • जहां मरीज अपनी योग्यता की जांच कराकर रजिस्ट्रेशन करा सकता है।
  • पीएमजेएवाई योजना के द्वारा से भारत देश के करोड़ों परिवारों को लाभान्वित किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से मृत्यु दर में कमी हुई है।
  • पीएमजेएवाई एमए योजना का फायदा प्राप्त कर नागरिक अपना उचित ढंग से इलाज करा सकता है।

पीएम मोदी का फोन नंबर

PMJAY-MA आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • प्रथम आपको PMJAY-MA Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको Download का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको उस डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • आपको इस पेज पर पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • जानकारी दर्ज करने के पश्चात आपको Download के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आपकी PMJAY Ma आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Updated: November 1, 2022 — 10:22 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *