बिहार छत पर बागवानी योजना: 25000 रुपये की सब्सिडी पाएं, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म यहाँ भरे

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana: बिहार सरकार की ओर से राज्य के नागरिको को सुविधा प्रदान करने के लिए राज्य मे एक नई योजना की पहल की जा रही हैं जिसका नाम Chhat Par Bagwani Yojana हैं। इस योजना के माध्यम से राज्य के नागरिक अपनी छतों पर जैविक फल और सब्जियों उगा सकते हैं। जिसके लिए राज्य के नागरिको को सरकार द्वारा कुल लागत का 50% अनुदान प्रदान किया जाएगा।

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana

आप भी बिहार राज्य के नागरिक हैं और योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आज हम आपको इस योजना से जुडी सभी जानकारी जैसे- बिहार छत पर बागवानी योजना 2023 का उद्देश्य, लाभ, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी अपने आर्टिकल के माध्यम से दे रहें हैं। सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

हर खेत को पानी योजना बिहार

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2023

बिहार सरकार के कृषि विभाग निदेशालय द्वारा बिहार छत पर बागवानी योजना की शुरुआत हाल ही में की गई हैं। बिहार सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से नागरिक अपनी छतों पर जैविक फल और सब्जियों उगा सकते हैं। जिसके लिए राज्य के लोगों को छत पर जैविक फल और सब्जियां उगाने के लिए सरकार की ओर से कुल लागत का 50% अर्थात अधिकतम 25000 रूपए का अनुदान प्रदान किया जाएगा। ताकि वह बिना किसी आर्थिक कठिनाई के अपनी छतो पर जैविक फल और सब्जियों को उगा सके। इसके आलावा राज्य में Bihar Chhat Par Bagwani Yojana के चलते लोगो को ताजे और स्वादिष्ट फल सब्जियां मिल सकेगी। इस योजना का लाभ आप तभी प्राप्त कर सकते हैं, जब आवेदन करने के लिए आप के पास स्वयं का अपार्टमेंट या फ्लैट होगा।

Chhat Par Bagwani Yojana का मूलभूत उद्देश्य (Objective)

बिहार सरकार द्वारा राज्य में बागवानी को बढ़ावा देते हुए छत पर बागवानी योजना को हाल ही में शुरू किया गया हैं। राज्य सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बिहार के शहरी क्षेत्रों में घर की छतो पर फल, फूल एवं सब्जी उगाने के लिए बढ़ावा देना हैं, ताकि राज्य के लोगो को इस योजना के माध्यम से ताजे और स्वादिष्ट फल सब्जियां मिल सके। इसके आलावा राज्य सरकार की ओर से राज्य के नागरिको की आर्थिक स्थति को ध्यान में रखते हुए 25000 रूपए की आर्थिक सुविधा भी अनुदान के रूप में  प्रदान की जाएगी। जिसके तहत नागरिको की आर्थिक स्थति में सुधार आएगा। राज्य सरकार की ओर से नागरिक इस योजना का लाभ ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार बाढ़ राहत सहायता योजना

छत पर बागवानी योजना बिहार 2023संपूर्ण जानकारी

योजना का नाम      Bihar Chhat Par Bagwani Yojana  
शुरू की गईबिहार सरकार द्वारा 
विभागकृषि विभाग निदेशालय बिहार सरकार  
लाभार्थीबिहार के नागरिक 
उद्देश्य  शहरी क्षेत्रों में घर के छत पर फल, फूल एवं सब्जी उगाने के लिए बढ़ावा देना
अनुदान राशि  25000 रूपए  
राज्यबिहार   
साल2023   
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन   
आधिकारिक वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/   

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana के अंतर्गत जिले

बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई ये योजना एक सराहनीय योजना हैं। क्योकि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के 5 जिलों में अब तक इस योजना को शुरू कर दिया गया हैं। इन 5 जिलों की सूची हम आपको नीचे दे रहें हैं जहां पर आप आसानी से योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं जैसे –

  • पटना : पटना सदर, दानापुर, फुलवारी,
  • गया: गया शहरी, बोध गया, मानपुर,
  • मुजफ्फरपुर: मुशहरी, कांटी,
  • नालंदा: बिहारशरीफ
  • भागलपुर: जगदीशपुर, नाथनगर, सबौर

छत पर बागवानी योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefits & Qualities)

  • बिहार सरकार द्वारा छत पर बागवानी योजना को हाल ही में शुरू किया गया हैं।
  • प्रदेश सरकार द्वारा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास अपना घर या फ्लैट होना चाहिए, और उसकी छत पर 300 वर्ग फुट का खाली स्थान होना अनिवार्य है।
  • इसके तहत योजना के माध्यम से लोगों को बागवानी करने के लिए अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। ताकि लोगो को बागवानी करने हेतु किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
  • राज्य सरकार की ओर से छत पर बागवानी योजना के  तहत फल फूल एवं सब्जी को बढ़ावा दिया दिया जा रहा हैं।
  • छत पर बागवानी योजना के अंतर्गत आवेदन से लेकर योजना के क्रियान्वयन तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन संपादित की जाएगी।
  • इसके अंतर्गत लाभार्थी को अधिकतम 2 इकाई निजी आवास तथा 5 इकाई शिक्षण संस्थान अपार्टमेंट में देय होगी।
  • प्रदेश सरकार द्वारा योजना के माध्यम से लोग के लक्ष्यों के अंतर्गत 16% अनुसूचित जाति तथा 1% अनुसूचित जनजाति की भागीदारी निर्धारित की गई है।
  • इसके अलावा Chhat Par Bagwani Yojana के तहत महिलाओं की कुल भागीदारी में से 30% भागीदारी होगी।
  • लाभार्थी को छत पर बागवानी की देखभाल करने के लिए कंपनी द्वारा तकनीकी सहायता प्राप्त करने के लिए 18 माह में दो बार प्रवेश करना होगा।
  • सरकार द्वारा राज्य के लोगों को घर पर ही प्राकृतिक एवं स्वादिष्ट फल, सब्जियां इत्यादि प्राप्त हो सकेंगे।
  • राज्य के लोगो को लाभ प्राप्त करने के लिए बिहार सरकार द्वारा राज्य के 5 जिलों में इस योजना को शुरू किया गया है।

बिहार राज्य फसल सहायता योजना 

बिहार छत पर बागवानी योजना के प्रमुख अवयव

अवयव का नाम  संख्या आकार  
पोर्टेबल ,फारमिंग सिस्टम  03  
फ्रूट बैंक  10  
प्लास्टिक पोंट15 
और्गानिक किट04   
शेप्लींग ट्रे (100 सब्जी के पौधे)  03  
खुरपी02  
हैण्ड स्पेयर 01  
फल के पौधे 10  
ड्रीप सिस्टम   

योजना के तहत छत पर उगाये जाने वाले उघानिक पौधे

बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के माध्यम से छत पर निम्नलिखित पौधों को उगाया जाएगा जो इस प्रकार हैं जैसे –

  • सब्जी- बैंगन टमाटर गोभी मिर्च गाजर मूली पत्तेदार सब्जी भिंडी कद्दू वर्गीय सब्जी आदि।
  • फल- कागजी नींबू, पपीता, आम, अनार, अंजीर आदि।
  • औषधि पौधे- घृत कुमारी, करी पत्ता, वासाका, अश्वगंधा, लेमन ग्रास आदि।

किसान ट्रैक्टर योजना

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana Eligibility (पात्रता)

  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना का लाभ राज्य के मूल निवासी को ही प्रदान किया जाएगा।
  • आवेदक को जैविक फल और सब्जी की बागवानी करने में सक्षम होना चाहिए।
  • इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत वहीं लोग आवेदन कर सकते हैं जिनका खुद का अपार्टमेंट या फ्लैट है।
  • लाभार्थी के पास स्वयं के मकान की स्थिति में छत पर 300 स्क्वायर फीट खाली जगह होनी चाहिए। आवेदक को अपार्टमेंट की पंजीकृत सोसाइटी से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हो।
  • राज्य सरकार द्वारा Chhat Par Bagwani Yojana के तहत छत पर लगे बागवानी इकाई का रखरखाव स्वयं के स्तर पर करना अनिवार्य होगा। 

आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • नगरपालिका कर रसीद
  • घरेलू बिजली बिल
  • खाली छत का फोटो

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2023 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • इसके लिए आपको सबसे पहले बागवानी निदेशालय बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं ।
  • वहां जाने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2023 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
  • फिर आपको  इसके होम पेज पर आपको योजनाओं का लाभ हेतु आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
बिहार छत पर बागवानी योजना
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस नए पेज पर आपको काफी सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको छत पर बागवानी आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब फिर से आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आप को योजना से जुड़ी जानकारी दी गई होगी।
  • जिसको ध्यान से भरने के बाद आपको Agree and Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने योजना के तहत आवेदन करने हेतु आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपसे आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • फिर इस के बाद आपको मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा।
  • अपलोड करने के बाद अब आप को सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आप आसानी से ही इस प्रकार आप छत पर बागवानी योजना बिहार के तहत आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • यदि आप आवेदन करने के बाद आवेदन की स्थिति को देखना हैं तो आपको बागवानी निदेशालय बिहार सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं
  • जहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • इस होम पेज पर आपको योजनाओं का लाभ हेतु आवेदन करें कि ऑप्शन पर क्लिक करना हैं
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • वहां पर आपको छत पर बागवानी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको आपको आवेदन की स्थिति के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके द्वारा क्लिक करते ही आपके सामने एप्लीकेशन स्टेटस का फॉर्म खुल जाएगा।
आवेदन की स्थिति
  • जिस पर आपको Application Id दर्ज करनी होगी।
  • सभी आईडी दर्ज करने के बाद आपको Get Status के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं
  • अब अंत में आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी।
  • जिसे आप आसानी से अपने द्वारा किए गए आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

Leave a Comment