सुकन्या योजना फॉर्म कैसे भरें 2023: Sukanya Samriddhi Yojana Form PDF

Sukanya Samridhi Yojana Form Kaise Bhare: देश की सभी बेटियों का बेहतर पालन-पोषण करने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा Sukanya Samridhi Yojana2023 की शुरुआत की गई हैं। सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से देश की सभी योग्य बेटियों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। ताकि उन्हे भविष्य में किसी भी आर्थीक समस्या का सामना ना करना पड़े।

Sukanya Samridhi Yojana Form Kaise Bhare

आज हम आपको इस योजना से जुडी सभी महतवपूर्ण जानकारी देने जा रहें हैं जैसे कि इस योजन की शुरुआत कब हुई, और इसका उद्देश्य क्या हैं? और इस योजना का लाभ किस किस को प्रदान किया जाएगा? सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म कैसे भरें 2023 आदि। सभी जानकारी हम आपको अपने सरल शब्दों में देंगे। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक  जरूर पढ़े।

सुकन्या समृद्धि योजना

Sukanya Samridhi Yojana 2023

हमारे देश के मान्य प्रधानमंत्री श्री. मोदी जी के द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की गई हैं। इस योजना का लाभ देश की सभी योग्य बेटियों को प्रदान किया जा रहा हैं। सरकार द्वारा शुरू की गई ये एक सराहनीय योजना हैं जिसके तहत बेटियों की शिक्षा और शादी के लिए आर्थिक वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी। आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से देश के सभी माता पिता को सुकन्या समृद्धि योजना का आवेदन फॉर्म भरें – स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी प्रदान कराएंगे। ताकि इस योजना के अंतर्गत अभिभावक अपनी 10 वर्षीय बेटियों का खाता आसानी से खुलवा सकेंगे। और उनकी 21 साल की उम्र पूरी हो जाने के बाद उनकी शादी के लिए योजना के तहत वित्तीय आर्थिक सहायता प्राप्त करके बेटियों की शादी धूम-धाम से कर सकें।

Sukanya Samridhi Yojana 2023 का मूलभूत उद्देश्य (Objective)

जैसा की हम सभी जानते हैं, कि गरीब परिवार की आर्थिक स्थति में सुधार लाने के लिए और उनकी आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की गई हैं। इस योजना को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य देश की सभी बेटियों का बेहतर पालन-पोषण करना और उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण करके उनके भविष्य को सुरभित व संरक्षित करना हैं ताकि उनेह  अपने आने वाले जीवन में किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े। बेटी की आयु 21 साल पूरी हो जाने के बाद उनेह इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशी प्रदान की जाएगी। जिसके तहत अभिभावक अपनी बेटी की शादी धूम धाम से कर सकेंगे।

{List} Government Schemes for Girl Child in India

Important Details of Sukanya Samridhi Yojana Form Kaise Bhare 2023

योजनाSukanya Samridhi Yojana 2023  
योजना की शुरुआत किसने की?तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री. मोदी।  
योजना का केंद्रीय उद्धेश्यदेश की सभी बेटियों का बेहतर पालन-पोषण करना और उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण करके उनके भविष्य को सुरभित व संरक्षित करना।  
इन्हें मिलेगा योजना का लाभयोजना के तहत देश की सभी योग्य बेटियों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।  
योजना के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट का लिंकयहां क्लिक करें  
योजना के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर / सम्पर्क सूत्रपूरी हेल्पलाइन सूची डाउनलोड करें

Sukanya Yojana Online Form PDF 2023 – सुकन्या योजना फॉर्म डाउनलोड

जो भी इच्छुक माता-पिता सुकन्या समृद्धि योजना के निवेश करके अपनी बेटी के उज्ज्वल भविष्य बनाना चाहते है, वह अपने क्षेत्र के नजदीकी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में अपनी बेटी का अकाउंट ओपन करवा सकते है। जिसके लिए Sukanya Samriddhi Yojana Ka Form PDF डाउनलोड करके ‌भरना होगा। इसके बाद वो अपनी इच्छानुसार कम से कम 250 रूपये और अधिकतम 1.50 लाख रूपये तक का निवेश कर सकते है। Sukanya Yojana 2023 के तहत निवेश करने पर टैक्स में छूट भी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा Sukanya Yojana के तहत अभिभावक बेटी कि आयु 18 वर्ष से अधिक हो जाने के बाद उसकी पढाई लिखाई और उच्च शिक्षा के लिए योजना में निवेश राशि का 50% निकाल सकते है।

 जिसके बाद जब बेटी की आयु 21 वर्ष से अधिक हो जाती है तब माता पिता अपनी बेटी के विवाह के समय Sukanya Yojana में निवेश बाकि कि 50% राशि को निकाल सकते है. जिसके लिए उन्हें किसी तरह का टैक्स नही देना है।

सुकन्या का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें? (Sukanya Samridhi Yojana Form Kaise Bhare)

सबसे पहले आप Sukanya Samriddhi Yojana Ka Form PDF डाउनलोड करें| फिर आवेदन फॉर्म को भरें।Sukanya Samridhi Yojana Form Kaise Bhare की प्रक्रिया हम आपको स्टेप बाय स्टेप  बताएगें जैसे-

1st Step– अधिकारी से संबोधन व अनुरोध

अभिभावक को सबसे पहले  ’’ सुकन्या समृद्धि योजना ’’ में आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म के ऊपर की तरफ से बाई और डाकघर के मुख्य अधिकारी को संबोधित या उनसे अनुरोध करना होता है जिसका पूरा प्रारुप इस प्रकार है जैसे–

To,

The Postmaster / Manager,

………………………………………….

………………………………………….

इसके बाद सभी आवेदको को उस डाकघर का, बैंक का या उस शाखा का पूरा नाम व पता लिखना होगा, जहां पर आप अपनी बेटियों का खाता सुकन्या समृद्धि योजना में खुलवाना चाहते हैं।

2nd Step – अधिकारी महोदय को अपनी जानकारी दें

आपके द्वारा इस प्रिक्रया को पूरा करने के बाद आपको एक – दो पंक्ति छोड़कर नीचे आना हैं और अधिकारी महोदय को अपनी पूरी जानकारी देनी होगी, जिसका प्रारुप इस प्रकार से होगा –

Sir,

I (अभिभावक अर्थात् माता-पिता का नाम) hereby Applying for opening an account under ’’ Sukanya Samridhi Account ’’ scheme, in the name of Kumari (अपनी सुपुत्री अर्थात् कन्या का नाम) of Whom I am Guardian and tender herewith Rs (जमा की जाने वाली राशि अंको में) in Cash/ Check/ DD No. as the initial Subscription.

3rd Step- कन्या व माता-पिता से संबंधित अनिवार्य जानकारी प्रदान करें

अब इसके बाद आप हमारे सभी आवेदको को अपना कन्या व माता-पिता की पूरी जानकारी प्रदान करनी हैं, जिसके बाद आपको कुछ अनिवार्य जानकारीयां उपलब्ध करनी होगी जिसकी सूची इस प्रकार से हैं –

  • Name of Account Holder,( अपनी कन्या का नाम लिखना होगा),
  • Daughter of ( Name of Mother or Father( कन्या के माता-पिता का नाम लिखना होगा)
  • O.B ( DD/MM/YY ), (कन्या की जन्म तिथि लिखनी होगी),
  • Birth Certificate Details,( कन्या की जन्मपत्री की पूरी जानकारी देनी होगी जैसे कि –
    • Certificate No,
    • Date of Issue,
    • Issuing Authority
  • Identification details of Guardian,( अभिभावक की पहचान संबंधी जानकारीयां)
    • Certificate No,
    • Date of Issue,
    • Issuing Authority
  • Proper Address (अभिभावक का पूरा स्थायी व वर्तमान पता)
  • KYC Detail and Other Documents,( के.वाई.सी के साथ-साथ अन्य संलग्न दस्तावेजो की जानकारी) आदि।

4th Step– आवेदन के लिए अपनी घोषणा कीजिए / Declaration

अब आपको इसके लिए एक अनवार्य घोषणा करनी होगी जैसे –

hereby undertake to abide by the Provision/Rules of  ’Sukanya Samridhi  Account’ and amendments issued thereto from Time to Time.

I hereby declare that I have not opened OR managed any other account under the same scheme in the name of Kumari in any other Post Office or Bank.

Signature of Thumb Impression of Parent and Guardian (अभिभावक के हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान)

Additional Specimen Signatures (पुन एक बार अभिभावक यहां पर अपने हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान दें)

पावती / Acknowledgement

अब इसके बाद ऑफिस कार्यालय के प्रयोग के लिए कुछ जगह होगी जिसे आपको खाली छोड़ देना होगा जैसे कि –

For the use of Post Office / Bank

The account has been opened in the name of Ku……………………………….

On……………………………..with

Rs……………………………….Under ’Sukanya Samridhi Account’ scheme

Signature and seal of the competent authority.

5th Step- जरुरी दस्तावेज अटैच करें और जमा कर दें।

  • आपके द्वारा सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद सुकन्या समृद्धि खाता  के साथ सभी मांगे जाने वाले दस्तावेजो की नकल को संलग्न करना हैं और इसको अधिकारी के पास जमा करना हैं
  • फिर वे आपको उसकी रसीद दे देंगे। जिसे आपको भविष्य के लिए सुरक्षित संभाल कर रखना होगा।
  • आप इस प्रकार से ही योजना के अन्तर्गत आवेदन करने के बाद अपनी बेटियों का खाता खोल सकते हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त कर उनके उज्जवल भविष्य में सहयोग दे सकते हैं।

Women Helpline Number

Leave a Comment