गेहूँ खरीद हेतु किसान पंजीकरण UP – ई क्रय प्रणाली 2023: eproc.up.gov.in Registration

उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने राज्ये के सभी किसानो की गेंहू फसल के लिए उत्तर प्रदेश गेंहू खरीद ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा जारी कर दी है| खाद्द्ये और रसद विभाग दुवारा इसका शुभारम्भ किया जा रहा है | इस योजना के अंतर्गत सभी किसान अपनी गेंहू फसल सही मुल्ये में सरकार या सरकारी एजेंसियों में बेच सकते है | सरकार दुवारा इस पोर्टल का नाम खाद्य एंव रसद विभाग ई -उपार्जन पोर्टल वे ई क्रय प्रणाली रक्खा गया है । UP Gehu Kharid पोर्टल के माध्यम से राज्य के किसान को अपना पंजीकरण करना होगा । पंजीकरण करने के बाद किसान अपनी रबी की फसल (गेहूं) को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सरकारी एजेंसियों को बेच सकते हैं।    

UP Gehu Kharid 2023

राज्य के किसानो की फसलों के साथ बहुत बार ऐसा होता है की अपनी अच्छी फसल होने के बाद भी फसल के अच्छे दाम नहीं मिल पाते है |और आधा से ज़्यादा नुक्सान भुगतना पड़ता है | इन सब बातो को ध्यान में रखते हुए राज्ये सरकार ने किसानो के लिए गेंहू खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण पोर्टल जारी किया है | UP Gehu Kharid पोर्टल पर सभी किसानो को अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा | सभी किसान भाई अपनी गेंहू फसल को अच्छे दामों में सरकार दुवारा बेचकर अपना फसल का संगठन आगे बढ़ा सकते है सरकार ने इस बार 55 लाख मीट्रिक टन गेहूं किसानों से खरीदने का टारगेट रखा है | रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

UP Gehu Kharid 2022-23

यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण

किसान नागरिक ऑनलाइन माध्यम से 15 जून तक अपनी फसल को बेच सकते है।सभी किसान भाई अपनी गेंहू फसल को अच्छे दामों में सरकार दुवारा बेचकर अपना फसल का संगठन आगे बढ़ा सकते है आपको बता दें की 15 जून तक गेहूं की खरीद संस्थाओं द्वारा की जाएगी। किसान अपनी गेहू की फसल को अब 1975 प्रति कुन्तल समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे। 72 घंटे के अंदर ऑनलाइन पंजीकरण किसानो के खाते में फसल का भुगतान कर दिया जायेगा| प्रदेश में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह खरीद करने की जिम्मेदारी 11 एजेंसियों को सौंपी गई थी। इन 11 एजेंसियों में से 7 एजेंसियों ने क्रय केंद्र संचालित किए है।

इस योजना के अंतर्गत सभी किसान अपनी गेंहू फसल सही मुल्ये में सरकार या सरकारी एजेंसियों में बेच सकते है | किसान एक बार में 100 किलो कुन्तल गेहू बेचने तक के लिए टोकन खरीद सकते है। 1 टोकन प्राप्त करने के बाद अगला टोकन लेने के लिए हप्ते भर का इन्तजार करना होगा।। पंजीकरण करने के बाद किसान अपनी रबी की फसल (गेहूं) को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सरकारी एजेंसियों को बेच सकते हैं।

उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता

UP Gehu Kharid का उद्देश्य

योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्ये यही है की कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन लगने पर किसानो की बहुत सी परेशानिओ का सामना करना पड़ा है यहां तक के अपनी फसलों को कम दामों में जल्दी ही बेचना पड़ा है | जिसके कारण गेंहू की फसलों में अत्यधिक नुक्सान हुआ है | किसान भाईयो की यही सब परेशानिओ को देखते हुए राज्ये सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है | UP Gehu Kharid Registration के ज़रिए सभी किसान अपनी फसलों को सरकार या सरकार दुवारा लॉन्च की गई किसी भी एजेंसी में बेच सकते है |

इस पोर्टल पर अपनी गेंहू फसल को अच्छे दाम प्राप्त कर सकते ह| इससे किसान की फसल समय से बिक जाएगी और किसानो को समय से पैसे मिल जायेगे इससे किसान अपना जीवन यापन आसानी से कर सकते है । फसल बिक जाने के बाद बिक्री की धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक अकॉउंट में पंहुचा दी जाएगी ।किसी भी किसान को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। किसानों को गेहूं का समय से भुगतान किया जाएगा।इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के उन किसानो को प्रदान किया जायेगा जो अपनी गेहू की फसल को बेचना चाहते है।

UP Gehu Kharid किसान पंजीकरण 2023 की कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • किसान भाई को रजिस्ट्रेशन करते समय गेहूं के खेत का विवरण देना जरूरी है।
  • खेत के विवरण में खतौनी/खसरा संख्या, गेहूं का रकबा दर्ज करना जरूरी है।
  • आधार कार्ड, बैंक पास बुक व राजस्व अभिलेखों का सही विवरण दर्ज करना है ।
  • रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात रजिस्ट्रेशन नंबर और उसका प्रिंट भविष्य के उपयोग के लिए अवश्य ले ले।
  • मोबाइल नंबर देकर रजिस्ट्रेशन ड्राफ्ट फिर से प्रिंट किया जा सकता है।
  • यदि रजिस्ट्रेशन में  संशोधन करना है तो मोबाइल नंबर देकर किया जा सकता है।
  • रजिस्ट्रेशन जब तक लॉक नहीं किया जाएगा तब तक स्वीकार नहीं किया जायेगा।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी भेजी जाएगी।
  • 100 क्विंटल से अधिक गेहूं की बिक्री के लिए SDM से सत्यापन कराया जाएगा।
  • गेहूं बेचने के पश्चात केन्द्र प्रभारी से पावती पत्र प्राप्त करना जरूरी है।

UP Gehu Kharid 2023 Highlights

योजना का नामUP Gehu Kharid Portal
इनके द्वारा शुरू की गयीउत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थीराज्य के किसान भाई
विभागकृषि विभाग
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यकिसानो के द्वारा रबी फसलों को मार्किट प्राइस मूल्य पर देना
साल2023
आधिकारिक वेबसाइटeproc.up.gov.in

UP गेहूं खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण 2023 के दस्तावेज़

जमीन से संबंधित जानकारी के लिए खसरा – खतौनी, खसरा संख्या और जमीन का रकबा एवं गेहूँ का रकबा आदि देना आवश्यक है ।

  • अपने  खेत का राजस्व अभिलेख से संबंधित जानकारी देनी होगी ।
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट

UP Gehu Kharid Portal ऑनलाइन किसान पंजीकरण 2023 कैसे करे ?

  • सर्वप्रथम आवेदक को खाद्य एवं रसद विभाग, उ० प्र० ई-क्रय प्रणाली को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • इस होम पेज पर आपको “गेहू खरीद हेतु किसान पंजीकरण “ का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा ।
  • इसके बाद इस पेज पर 6 स्टेप खुल जाएंगे जिन्हे आपको एक के बाद एक भरना है।
  • सबसे पहले आपको पंजीकरण प्रपत्र पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने अगले पेज पर किसान रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा ।
  • जहा पर आपको आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड  भरना होगा ।
  • इसके बाद आगे बढे के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद रबी फसल (गेहूं खरीद) के लिए किसान ऑनलाइन पंजीकरण प्रपत्र / फॉर्म खुल जाएगा ।
  • इस पंजीकरण फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे किसान का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, पिता, पति का नाम, तहसील, जनपद आदि भरना होगा ।
  • सभी जानकारी भरने के बाद पंजीकरण करें” के बटन पर क्लिक करना होगा।

लॉक के उपरांत टोकन बनाये

रबी फसल (गेहूँ खरीद) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरने के बाद किसान भाई को अपनी फसल को मंडी में किस दिन कितने बजे लेकर जानी है। इसके लिए मंडी टोकन बनाना होता है।

  • सबसे पहले आपको लॉक के उपरांत टोकन बनाये के Option पर क्लिक करना है। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहाँ पर “किसान पंजीयन आईo डीo अथवा Mobile Number:” और “कैप्चा अंकित करें” भर कर ‘आगे बढ़े’ के बटन पर क्लिक करना है।
लॉक के उपरांत टोकन बनाये
  • इसके बाद रबी फसल (गेहूं खरीद) हेतु ऑनलाइन टोकन पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा। यह क्रय हेतु टोकन किसान को उसके Mobile Number पर भी प्राप्त होंगा। जिसमें उपज को लेकर जाने का दिन और समय दोनों अंकित होंगे।

UP Gehu Kharid मोबाइल ऐप डाउनलोड कैसे करे?

  • किसान भाई की खाद एवं रसद विभाग सार्वजनिक वितरण प्रणाली उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
  • अब आपके सामने होम पेज  खुलकर आ जाएगा।
  • होम पेज पर आपको खरीद हेतु किसान पंजीकरण के विकल्प पर Click करना है ।
UP Gehu Kharid मोबाइल ऐप डाउनलोड करे
  • अब आपको Mobile App Download करें (केवल एंड्रॉयड फोन) के विकल्प पर क्लिक कर देना है ।
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे मोबाइल ऐप आपके डिवाइस में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
  • डाउनलोड प्रक्रिया पूरे होने के बाद आपको इस App को इंस्टॉल कर ले ।
  • इस प्रकार आप मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते है।

गेहूं खरीद हेतु किसान पंजीकरण प्रारूप

किसान भाई ई-उपार्जन पर Online पंजीकरण फॉर्म भरने से पहले आवेदन पत्र का प्रारूप भी देख सकता है। जिससे उसको अपनी रबी फसल को बेचने के लिए Application Form भरने में आसानी होगी।

  • आप यहां दिए गए पंजीकरण प्रारूप के ऑप्शन पर Click करे।
  • इसके बाद आपके सामने पंजीकरण प्रारूप की पीडीएफ खुल जायेगा। आप इसे विस्तारपूर्वक पढ़ सकते है।

Leave a Comment