राजस्थान सरकारी योजना लिस्ट 2023: Rajasthan Sarkari Yojana List

Rajasthan Sarkari Yojana List: दोस्तों  आज हम आपको हमारे इस लेख के माध्यम से राजस्थान सरकार दुवारा आरम्भ की गई Rajasthan Sarkari Yojana List 2023 बारे में बताने जा रहे है | राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत जी के दुवारा अपने राज्य के नागरिको को समय समय पर बहुत सी लाभकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करते चले आ रहे है | राजस्थान के वो सभी नागरिक जिनकी आर्थिक ठीक नहीं  है उन सभी परिवारों को खासकर आर्थिक सहायत प्रदान कर रही है|

Rajasthan Sarkari Yojana List 2023

यदि नागरिको को योजना से जुडी की भी समस्या आती है या फिर योजना का लाभ उन तक नहीं पहुँच पाता है तो उसके लिए भी राजस्थान सरकार ने बहुत सी योजनाओ के हेल्प लाइन नंबर को आरम्भ कर दिया है| जिससे की कोई भी नागरिक किसी भी समस्या का सामना ना करे और आसानी से घर बैठे अपनी शिकायत या फिर कोई  भी समस्या का समाधान निकाल पाए| आज हम आपको अपने इस लेख में राजस्थान सरकारी योजना लिस्ट 2023 के बारे में बताने जा रहे हैं।

Rajasthan Free Mobile Yojana List

Table of Contents

Rajasthan Sarkari Yojana List 2023

राजस्थान में आरम्भ की गई Rajasthan Sarkari Yojana List 2023 आपको हमारे इस लेख के माध्यम से मिल जायगी | जिससे की आपको सरकारी योजनाओ का लाभ भी आसानी से मिल जाएगा और आपको इस लिस्ट  की जानकारी भी प्राप्त हो  जायगी | जैसा की हम सभी जानते है राजस्थान  सरकार दुवारा गरीब परिवार और और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिक तथा महिलाओ के लिए योजना ,बूढ़े /वृद्ध नागरिक,छात्र छात्राओं के लिए योजनाए ,पेंशन योजना ,छात्रवर्ती योजना ,श्रमिक कार्ड योजना ,बच्चो के लिए योजना ,रोज़गार योजना ,आदि बड़ी योजनाओ का संचालन किया गया है |

 और इन सभी बड़ी योजनाओ की जानकारी आपको हमारे लेख के अनुसार मिल जायगी | इसका लाभ लेने के लिए आपको अपने आस पास के इ मित्र केंद्र या फिर सम्बंधित विभाग में जा कर लाभ वे फायदे आसानी से मिल जायगे | राजस्थान सरकार दुवारा शुरू की गई बाकी सभी कल्याणकारी योजनाओ के बारे हम आपको विस्तार से बताने जा रहे है | निवेदन है की अंत तक हमारे इस लेख से जुड़े रहे |

राजस्थान इंदिरा रसोई योजना

राजस्थान सरकारी योजना लिस्ट 2023 का उद्देश्य

राजस्थान  सरकार दुवारा शुरू की गई योजनाओ का लाभ लगभग सभी नागरिको को मिल ही जाता है | किन्तु बहुत बार ऐसा होता है की बहुत से नागरिक सरकारी योजनाओ से वंचित ही रह जाते है | राजस्थान सरकारी योजना लिस्ट के माध्यम से अब तक जितनी भी योजनाए शुरू की गई है उन सभी की सूचि एकत्रित की जा रही है | राजस्थान सरकारी योजना लिस्ट के अंतर्गत आप अपनी इच्छा अनुसार योजना का लाभ ले सकते है | सरकार दुवारा अभी तक राजस्थान के हर एक परिवार की समस्स्या का समाधान योजनाओ को आरम्भ करके निकाला है | राजस्थान के सभी नागरिक यह भी अच्छे से जानते ही है की सरकार ने बड़ी से बड़ी योजनाओ का संचालन किया है | जो की कुछ योजना के नाम यह है |

सामाजिक उत्‍थान एवं संरक्षण से संबंधित योजनाऐं,शिक्षा विभाग से संबंधित योजनायें , सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से संबंधित योजनाऐं , सिंचाई विभाग की प्रमुख योजनाऐं, निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्‍य सुरक्षा योजना , स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की प्रमुख योजनाऐं ,पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनाऐं, मत्‍स्‍य पालन विभाग की प्रमुख योजनाएं, उच्‍च शिक्षा विभाग की प्रमुख योजनाऐं,  आदि |

Highlights of राजस्थान सरकारी योजना लिस्ट 2023

योजना का नामRajasthaan Sarkari Yojana List 2023
शुरू की गयीराजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत जी के दुवारा
उद्देश्यविभिन्न प्रकार के लाभ पहुँचाना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
वर्ष2023
राज्यराजस्थान

Rajasthan Sarkari Yojana List Benefits

  • इस योजना का लाभ राजस्थान के सभी नागरिको को प्रदान किया जा रहा है और आगे भी किया जायगा |
  • राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत जी के दुवारा सभी प्रकार की लाभकारी योजनाए शुरू की है जिनका लाभ सभी जातिके नागरिको को दिया जायगा |
  • Rajasthan Sarkari Yojana List के तहत भिन्न भिन्न प्रकार के मंत्रालय द्वारा विभिन्न प्रकार कल्याणकारी कार्यक्रम महिला कल्याण, युवा कल्याण, कृषि कल्याण में चलाए जा रहे हैं।
  • राजस्थान योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब नागरिको को आर्थिक सहायता प्रदान  की जा रही है। राज्य के बच्चो ,महिलाओ ,श्रमिकों ,किसानो ,आर्थिक रूप से गरीब लोगो भी योजनाओ के तहत  वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस लिस्ट के अंतर्गत आप सभी नागरिक जो भी योजनाओ की सुचना से वंचित है उनके आगे आर्थिक सहायता के रूप में धनराशि भी दी जायगी |

Rajasthan Sarkari Yojana List 2023

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से संबंधित योजनाऐं

राजस्थान सरकार दुवारा आरम्भ की गई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जुडी सभी कल्याणकारी योजनाओ के बारे में बताने जा रहे है | जैसे की ,इन्दिरा गांधी राष्‍ट्रीय वृद्धावस्‍था पेंशन योजना, राजस्‍थान सामाजिक सुरक्षा लघु एवं सीमान्‍त वृद्धजन कृषक सम्‍मान पेंशन योजना,मुख्‍यमंत्री वृद्धजन सम्‍मान पेंशन योजना,मुख्‍यमंत्री एकलनारी सम्‍मान पेंशन योजना,Indra गांधी राष्‍ट्रीय निशक्‍त जन पेंशन योजना,Mukhyamantri विशेष योग्‍यजन सम्‍मान पेंशन योजना,पन्‍नाधाय जीवन अमृत योजना |

इन सभी योजनाओ के माध्यम से राज्य की वृद्ध महिलाओ को सामाजिक सुरक्षा के साथ साथ आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है | जिससे की राज्य की महिलाए  समाज में आत्मनिर्भर होकर अपना जीवन यापन कर पाए| सरकार दुवारा इन सभी योजनाओ में अलग अलग प्रकार की सुविधाए दी जा रही है  और महिलाओ को आर्थिक सहायता के रूप में धनराशि भी प्रदान की जा रही है |तो दोस्तों यह हुई सामाजिक सुरक्षा के दुवारा दी जाने वाली सभी कल्याणकारी योजनाए |

शिक्षा विभाग से संबंधित योजनायें

राजस्थान सरकार दुवारा चलाई गई विद्यार्थियों की शिक्षा यानी शिक्षा विभाग से सम्बंधित योजनाए जो की विद्यार्थियों के लिए अधिक लाभकारी साबित होती चली आ रही है | शिक्षा विभाग से सम्बंधित योजनाओ के नाम और उनसे मिलने वाले लाभ के बारे हम आपको बताने जा रहे है | अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति उत्‍तर मैंट्रिक छात्रवृत्ति योजना,मुख्‍यमंत्री सर्वजन उच्‍च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना,डॉ अम्‍बेडकर आर्थिक पिछड़ा वर्ग उत्‍तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना,अन्‍य पिछड़ा वर्ग के लिए उत्‍तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना,अनुप्रति योजना,उत्‍तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना,केन्‍द्रीय प्रवर्तिक बुक बैंक योजना,आवासीय योजना,छात्रावास योजना,मुख्‍यमंत्री निशुल्‍क कोचिंग योजना,आवासीय विद्यालय योजना,राजस्थान के छात्र और छात्राओं को शिक्षा विभाग के माध्यम से बहुत से लाभ प्रदान किये जाते है |

सरकार दुवारा ये लाभ अनुसूचित जाती ,ऑसुचित जनजाति ,पिछड़ा वर्ग ,आदि सभी वर्ग के बच्चो को शिक्षा में छात्रवर्ती ,सहायता के रूप में धनराशि ,फ्री कोचिंग क्लास ,फ्री कोर्स ,टेबलेट ,लैपटॉप ,वगेरा शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए दिए जा रहे है |

 और इन सभी योजनाओ के माध्यम से राजस्थान के बच्चो का प्रभाव शिक्षा की तरफ अधिक बढ़ता जाए रहा है | राज्य सरकार का कहना है की आगे भी शिक्षा से जुडी सभी समस्याओ का समाधान निकाला जायगा और समय समय पर सभी वर्ग के विद्यार्थियों को योजनाओ से जोड़ा जाएगा | जिससे की शिक्षा को प्राप्त करने के लिए किसी बच्चो के परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण पढाई को ना रोका जा सके | ये हुई शिक्षा से सम्बंधित Rajasthan Sarkari Yojana List जिनका लाभ सभी वर्ग के विद्यार्थियों की दिया जा रहा है और आगे भी मिलता रहेगा |  

शाला दर्पण राजस्थान

सामाजिक उत्‍थान एवं संरक्षण से संबंधित योजनाऐं

राज्य की महिलाओ के  लिए आरम्भ की गई अब तक की सभी कल्याणकारी योजनाए है | जिसके बारे में कुछ ज़रूरी सुचना हम आपको देने जा रहे है | जैसा की आप सभी जानते है राजस्थान की सरकार की तरफ से अब तक महिलाओ के लिए बहुत सी योजनाए शुरू की गई है जिनका लाभ महिलाओ क घर पर भी उपलब्ध कराया गया है | जैसे की,डॉ सविता बेन अम्‍बेडकर अन्‍तर्जातीय विवाह योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, अंत्‍येष्टि अनुदान योजना,अम्‍बेडकर पुरस्‍कार योजना,छात्रा स्‍कूटी वितरण एवं प्रोत्‍साहन योजना (देवनारायण योजना), Rajasthan Free Mobile Yojana, देवनारायण योजना के अन्‍तर्गत उत्‍तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना,विशेष योग्‍यजन चिन्हिकरण योजना,संयुक्‍त सहायता अनुदान योजना,मुख्‍यमंत्री विशेष योग्‍यजन स्‍वरोजगार योजना,विशेष योग्‍यजन छात्रवृत्ति योजना,इन सभी योजनाओ के माध्यम से राज्य की उन सभी महिलाओ को आर्थिक सहायता के रूप में धनराशि और बैंक दुवारा लोन आदि सहायता प्रदान की जाती है |

और ये सहायता उन परिवार की महिलाओ को प्रदान की जाती है जिनकी आय बहुत कम होती है | राज्य की बहुत सी महिलाओ को सरकार स्कूटी भी मुहया करा रही है | जैसा की हम सभी जानते है सरकार की तरफ से इन सभी योजनाओ को आरम्भ कर बहुत से लाभ दिलाए जाते है | जिससे की राज्य की महिलाए आत्मनिर्भर हो पाए | राज्य की शिक्षित महिलाओ को और बेरोज़गार महिलाओ रोज़गार के अवसर दिए जाते है | ये हुई सरकार दुवारा महिलाओ के लिए रोज़गार के अवसर और  उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने वाली लाभकारी योजनाए|   

सिंचाई विभाग की प्रमुख योजनाऐं

जैसे की ,नलकूप/बोरवैल एवं पम्‍पसैट योजना,फव्‍वारा सिंचाई योजना,बूंद-बूंद सिंचाई योजना,असफल कूप क्षतिपूर्ति सहायता योजना,पाइप लाइन योजना,डिग्‍गी फव्‍वारा सिंचाई योजना,आदि | ये हुई राजस्थान के किसानो की फसल में सिंचाई सहायत प्रदान करने वाली योजनाए | इन सभी योजनाओ में अलग अलग प्रकार के लाभ शामिल किए गए है | जिससे की किसानो को भी फसल उगाने में सहायता दी जा सके | किसानो को फसल से सम्बंधित सहायता समय समय पर किसानो को उपलब्ध कराइ जा रही है | खेती करने के लिए किसानो को बहुत से अवकार की ज़रूरत होती है और सबसे पहले पानी की आवश्यकता होती है | जिससे किसानो की फसल दोगुना बढ़ जाती है | इन सभी योजना के अंतर्गत किसानो को सहायता मिल पाती है | जिससे किसानो की आय दोगुना बढ़ पाए |

महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख योजनाऐं

राजस्थान की सरकार दुवारा महिला और बाल विकास के संरक्षण के लिए और बालिकाओ के विकास के लिए बहुत लाबकारी योजनाओ का संचालन किया है | जिससे की राजस्थान की बालिकाओ को समाज में सर उठाकर चलने में सहायता दी जा सके और बेटियों को भी बेटो के समान समझा जाए| इसलिए राजस्थान सरकार की तरफ से बालिकाओ के अच्छे भविष्य के लिए इन सभी योजनाओ का आरम्भ किया गया है |

जो की इस प्रकार है ,पालनहार योजना,नन्‍द घर योजना,स्‍वालम्‍बन योजना,धनलक्ष्‍मी महिला समृद्धि केन्‍द्र निर्माण योजना,बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना (BBBP Scheme),गरिमा बालिका संरक्षण एवं सम्‍मान योजना,इन सभी योजनाओ के माध्यम से बालिकाओ को सामाजिक सुरक्षा के साथ साथ उनके जीवन स्तर को भी  सुधारा जाता है | बालिकाओ के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा, उनके विवाह तक का पूरा खर्च सरकार दुवारा प्रदान किया जाता है | जिससे की बेटियों क बोझ ना समझा जाए | सरकार दुवारा बेटियों को धनराशि और मुफ्त में शिक्षा आदि जैसे लाभ उपलब्ध कराय जाते है | जिससे की राज्य की बेटियां आत्मनिर्भर और सशक्त बन पाए |

निर्माण श्रमिक जीवन भविष्‍सुरक्षा योजना

राजस्थान के श्रमिक परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए इन सभी योजनाओ का संचालन किया गया है | श्रमिक परिवारो को सरकार दुवारा आर्थिक सहायता के रूप में धनराशि भी दी जाती है | राजस्थान के श्रमिकों को सरकार दुवारा एक श्रमिक कार्ड भी दिया गया है जिससे की अन्य सभी योजनाओ का लाभ मजदुर को मिल पाए| इस कार्ड के माध्यम से श्रमिक स्वास्थ्य सम्बंधित ,या फिर ,बिमा आदि योजनाओ का लाभ ले सकते है | निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्‍य सुरक्षा योजना से जुडी अन्य योजनाओ के नाम कुछ इस प्रकार है | सिलिकोसिस पीडित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना,निर्माण श्रमिक सुलभ्‍य आवास योजना,श्रमिक कार्ड का लाभ,निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना,शुभ शक्ति योजना,कोविड – 19 योजना, हिताधिकारी की सामान्‍य अथवा दुर्घटना में मृत्‍यु या,घायल होने की दशा में सहायता योजना|

स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख योजनाऐं

स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित योजनाए राजस्थान के नागरिक के लिए बहुत ज़्यादा कल्याणकारी योजनाए साबित हुई है | क्यूंकि राजस्थान में ऐसे बहुत से परिवार स्थित है जिनकी आर्थिक स्थित ठीक ना हने के कारण वह अपना इलाज बड़े अस्पतालों में नहीं करा पाते है | इस समस्या को दूर करना के लिए सरकार दुवारा स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित यजनाय जैसे की मुख्‍यमंत्री निशुल्‍क दवा योजना,जननी सुरक्षा योजना,मुख्‍यमंत्री निशुल्‍क जांच योजना,इन सभी योजनाओ के माध्यम से आपो टेस्ट ,जाँच ,दवाइयाँ,आदि मुफ्त में दिलाई जायगी | राजस्थान की गरीब और आर्थिक स्थिति से कमज़ोर महिलाओ को प्रसव के समय सुविधाए दी जायगी | जिससे की महिलाओ को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े| ये हुई स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख लाभकारी योजनाए |

पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनाऐं 

जैनेटिक इन्‍प्रूवमेंट ऑफ सिरोही गोट,सिलेक्टिव ब्रीडिंग प्रोग्राम फॉर एच जी एम,उष्‍ट्र विकास योजना,पशुपालन विभाग दुवारा अब तक पशुपालन करने वाले नागरिको के लिए बहुत सी योजनाओ का संचालन होता चला आया है | और ये सभी योजनाए पशुओ का व्यापार करने वाले नागरिक के लिए बहुत लाभकारी साबित हुई है | इन योजना के माध्यम से राजस्थान के निवासियों को पशुपालन करने के लिए बैंक दुवारा बिमा ,लोन और सरकार की तरफ से धनराशि प्रदान की जाती है | जिससे की राजस्थान के नागरिक अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सके | ये सभी योजनाए पशुपालन विभाग दुवारा राजस्थान के नागरिको को आत्मनिर्भर बनाती चली आ रही है |

बालिका शिक्षा फाउण्‍डेशन की प्रमुख योजना

बालिका शिक्षा फाउण्‍डेशन की प्रमुख योजना केवल एक ही है जो की बहुत लाभकारी योजना साबित हुई है | क्यूंकि इस योजना के माध्यम से राजस्थान की 10 और 12 वि कक्षा पास की बालिकाओ को 5000 रूपये की धनराशि प्रदान की जा रही है | 10 और 12 वि कक्षा में जिस भी बालिका ने 75% प्रतिशत से ज़्यादा अंक  प्राप्त किये हो उन सभी क ये धनराशि उपलब्ध कराई जायगी | राजस्थान की बालिकाओ सरकार दुवारा दी गई धनराशि मिलने पर उनका महत्व शिक्षा की और अधिक बढ़ता जा रहा है जो की बालिकाओ के लिए बहुत सहायता लेकर आएगा |

मत्‍स्‍पालन विभाग की प्रमुख योजनाएं

मछलियों का प्रजनन एवं पालन योजना,मत्‍स्‍य बीज पालन क्षेत्र का विकास,मत्स्य पालन विभाग दुवारा राजस्स्थान के मस्ती का व्यापार करने वाले नागरिक के लिए सरकार दुवारा सहायता दी जा रही है | जिससे की राजस्थान के नागरिक आस पास के जिलों में जाकर आसानी से मछलियों का व्यापार कर पाए| व्यापार करने के लिए सरकार दुवारा नागरिको को साईकिल के साथ साथ और भी ज़रूरी चीज़े मुहया कराई जा रही है | इन सभी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर व्यापारी अपना व्यापार आगे आसानी से बढ़ा पायगे | ये हुई मत्स्य पालन विभाग दुवारा चलाई गई योजनाए | जिनका लाभ व्यापारियों को प्रदान किया जा रहा है |

कृषि विभाग की प्रमुख योजनाएं

राजस्थान के किसानो की खेती में लाभ पोहचाने के लिए और किसानो की आय दोगुना करने के लिए सरकार दुवारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है | इन योजनाओ के माध्यम से किसान की  खेती में सहायता के लिए बीज ,पानी ,सिंचाई ,आदि पदार्थ मुहया कराए जा रहे है | सभी सुविधाए दिलाने के लिए इन योजना का आरम्भ किया गया है जो की इस प्रकार है |  मुख्‍यमंत्री बीज स्‍वावलम्‍बन योजना (MBSY),महात्‍मा ज्‍योतिबा फुले मंडी कल्‍याण योजना,मुख्‍यमंत्री जल स्‍वावलम्‍बन अभियान,सौर पम्‍प कृषि कनेक्‍शन योजना | Rajasthan Sarkari Yojana List किसानो के लिए लाभकारी साबित होती चली आ रही है | ये हुई कृषि विभाग दुवारा किसानो के लिए शुरू की गई लाभकारी योजनाए |  

उच्‍शिक्षा विभाग की प्रमुख योजनाऐं

मुख्‍यमंत्री उच्‍च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना , उच्च शिक्षा विभाग दुवारा आरम्भ की गई ये एक लाभकारी योजनाए है | जो की राजस्थान के विद्यार्थियों को आगे की शिक्षा प्राप्त कराने के लिए सहायता दी जाती है | जिससे की राजस्थान के छात्र छात्राए अपनी आगे की शिक्षा पूरी करने के सपनो को पूरा कर पाए | राजस्थान सरकार की तरफ से आरम्भ की गई इन सभी योजनाओ में आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन सुविधाए भी उपलब्ध कराई जा रही है और छात्रवर्ती भी मुहया कराई जा रही है | जिससे की विद्यार्थी को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े |

रोजगार योजना

मुख्‍यमंत्री युवा संबंल बेरोजगारी भत्‍ता योजना राजस्थान की सरकार दुवारा राज्य के नागरिको को रोज़गार प्रदान कर बेरोज़गारी को कम करना है | इस योजना के माध्यम से राज्य के नागरिक को अब शहर से बहार जाकर नौकरियां करने की या फिर रोज़गार तलाश करने के ज़रूरत नहीं होगी | राजस्थान सरकार की तरफ से नागरिक को छोटे बड़े सभी प्रकार के रोज़गार उपलब्ध कराए जायगे | जिससे की राजस्थान में बढ़ती हुई बेरोज़गारी को कम किया जा सके और कमज़ोर वर्ग के नागरिको को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके | इसलिए मुख्यमंत्री युवा संबल बेरोज़गारी भत्ता योजना क आरम्भ किया है |

राजस्‍थान  कौशल एवं आजीविका विकास निगम की प्रमुख योजनाऐं

रोजगार परक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम (ELSTP),नियमित कौशल प्रशिक्षण योजना,राजस्‍थान कौशल विकास योजना,दीन दयाल उपाध्‍याय ग्रामीण कौशल योजना राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत जी के दुवारा कोरोना काल के समय इन सभी योजनाओ का आरम्भ किया गया है | कोरोना काल के समय श्रमिक?मजदुर को बहुत सी समस्याओ का सामना करना पड़ा है | इन समस्याओ को कम करने और श्रमिक मजदूरों रोज़गार दिलाने के लिए इन सभी योजनाओ का संचालन किया गया है | जिससे की श्रमिकों का कौशल विकास हो पाए और उन्हें आर्थिक सहायता मिल पाए|

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की योजनाऐं

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने राजस्थान के निवासियों के लिए राजस्थान राशन कार्ड योजना तथा सूचि को आरम्भ किया है | ये योजना राशन कार्ड राजस्थान सरकार की योजनाओ को एवं खाद्य सामग्री को उच्च दामो पर प्रदेश के नागरिकों को पहुंचाने के लिए आवश्यक दस्तावेज है। इस योजना से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगो को बीपीएल राशन कार्ड एवं गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले लोगो को एपीएल राशन कार्ड प्रदान कराया जाता है।

को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी की प्रमुख योजनाएं

कृषक मित्र योजना,जनमंगल आवास ऋण योजना,सहकार स्‍वरोजगार योजना,सहकार सुगम क्रेडिट कार्ड योजना,सहकार प्रभा योजना,नकद ऋण वितरण योजना,राजस्‍थान ज्ञान सागर योजना,सहकारी किसान कार्ड योजना,विफल कूप क्षतिपूर्ति योजना,बेबी ब्‍लेकेंट योजना,ग्रामीण आवास योजना,ग्रामीण दुर्घटना बीमा योजना,महिला विकास ऋण योजना| यह हुई को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी की प्रमुख और कल्याणकारी योजनाए|

इस विभाग के दुवारा बहुत सी अन्य प्रकार की योजनाओ का संचालन किया गया है | जिसमे सभी नागरिको की समस्याए  जैसे की दुर्घटना ,बेरोज़गारी,व्यापार में सहायता ,आर्थिक स्थिति कमज़ोर होना ,अन्य लाभकारी और सहायतापूर्वक योजनाए शामिल है | राजस्थान सरकार दुवारा राज्य के नागरिको और महिलाओ तथा बच्चो को शामिल किया जाता है | ये सभी योजनाए बहुत कलयाणकारी और लाभकारी योजनाए साबित हुई है | इन योजनाओ का लाभ नागरिको को समय समय पर मिलता चला आ रहा है |   

 MANREGA, मनरेगा

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान के अनुसार राजस्थान के मजदूरो में हो रही बेरोजगारी की समस्या पर नियंत्रण लगेगी और मजदूरो की स्थिति में सुधार होगा| जिससे उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति में उन्नति होगी। नरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से राजस्थान के श्रमिको को 100 दिन का गारंटीकृत रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है और 90 दिनो तक रोजगार ना मिलने के  कारण बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाता है|

Leave a Comment