मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023: ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म, पात्रता व दिशा निर्देश

Mukhyamantri Rajshri Yojana: सरकार के माध्यम से बेटियों का उत्थान करने के लिए निरंतर कोशिशें की जाती है जिसके लिए सरकार अलग तरह की योजनाओं का संचालन करती है अभी हाल ही में राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री राजश्री योजना का आरंभ किया है इस योजना के द्वारा से समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच को विकसित करने का प्रयास किया जाएगा।

Mukhyamantri Rajshri Yojana

तो दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा से मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 से संबंधित सभी जानकारी को प्रदान करेंगे जैसे कि इसकी हाइलाइट्स, उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन करने की प्रक्रिया आदि। तो अगर आप इस योजना से संबंधित सभी जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ना होगा।

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023

राजस्थान सरकार के माध्यम से साल 2016-17 में मुख्यमंत्री राजश्री योजना का आरंभ किया गया था। इस योजना के द्वारा से बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा बालिकाओं के स्वास्थ्य तथा शैक्षणिक स्तर में भी सुधार किया जाएगा। इस योजना का फायदा 1 जून 2016 या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं को विवरण किया जाएगा। बालिकाओं को इस योजना के द्वारा से 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। यह आर्थिक मदद 6 किस्तों में बालिकाओं को विवरण की जाएगी। य

ह योजना बालिकाओं का समग्र विकास करने में कारगर साबित होगी। इसके अलावा Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023 के माध्यम से आर्थिक सहायता बालिका के विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश लेने पर भी प्रदान की जाएगी। जिससे कि प्रदेश के नागरिक बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। यह योजना बालिकाओं को समाज में समानता का अधिकार भी वितरण करेगी।

Rajasthan Free Scooty Yojana

Mukhyamantri Rajshri Yojana Objective (उद्देशय)

इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है कि समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना। जिससे कि बालिकाओं का समग्र का विकास सुनिश्चित किया जा सके इसके अलावा इस मुख्यमंत्री राजश्री योजना के द्वारा से बालिकाओं के लालन-पालन, शिक्षण तथा स्वास्थ्य के मामले में होने वाले लिंक भेद को रोकने एवं बालिकाओं को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य भी सुनिश्चित किया जाएगा। यह योजना संस्थागत प्रवास को बढ़ावा देकर मातृ मृत्यु दर में भी कमी लाने में कारगर साबित होगी। इसके अलावा इस योजना के माध्यम से बालिका शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी और लिंगानुपात में सुधार आएगा। मुख्यमंत्री राजश्री योजना बालिका के विद्यालयों में नामांकन एवं ठहराव भी सुनिश्चित करेगी और बालिकाओं को समाज में समानता का अधिकार प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 हाइलाइट्स

योजना का नाममुख्यमंत्री राजश्री योजना
किसने आरंभ कीराजस्थान सरकार
उद्देश्यबालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना।
लाभार्थीराजस्थान के नागरिक
साल2023
राज्यराजस्थान
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://wcd.rajasthan.gov.in/content/wcd-cms/hi/wcd-home-page.html

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना

राजस्थान राजश्री योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि का विवरण

क्र संख्याकिस्त राशि का लाभसहायता राशि विवरण
1बालिका के जन्म के समय में25 सौ रूपये की सहायता राशि
21 वर्ष के टीकाकरण पर25 सौ रूपये
3पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर4 हजार रुपये की सहायता राशि
4कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर5 हजार रुपये की वित्तीय राशि
5कक्षा 10 वीं में प्रवेश लेने पर11 हजार रुपये की वित्तीय सहायता राशि
6इंटरमीडियट परीक्षा पास करने पर25 हजार रुपये की सहायता राशि

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभ तथा विशेषताएं (Benefits & Qualities)

  • योजना का लाभ 1 जून 2016 या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं को प्रदान किया जाएगा।
  • राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राजश्री योजना का आरम्भ 2016 -17 में किया गया है|
  • सरकार द्वारा राज्य की बालिकाओं को उनके जन्म से लेकर 12वीं कक्षा के समय तक का पूरा खर्च सरकार द्वारा प्रदान किया जायगा|
  • बालिकाओं को इस योजना के माध्यम से 50000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • यह आर्थिक सहायता 6 किस्तों में बालिकाओं को प्रदान की जाएगी।
  • Mukhyamantri Rajshri Yojana बालिकाओं का समग्र विकास करने में कारगर साबित होगी।
  • इसके अलावा बालिकाओं के स्वास्थ्य तथा शैक्षणिक स्तर में सुधार भी किया जाएगा। जिससे कि प्रदेश के नागरिक बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना बालिकाओं को समाज में समानता का अधिकार भी प्रदान करेगी।
  • यदि बालिका 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर लेती है तो इस स्थिति में बालिका को 25000 राय की राशि प्रदान की जाएगी।

योजना से संबंधी दिशा-निर्देश

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत बालिका की आयु 1 वर्ष पूर्ण होने के बाद टीकाकरण हेतु ऑनलाइन करने के उपरान्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लाभार्थी बालिका के अभिभाववक के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर की जाएगी।

  • जन्म के समय में लाभार्थी बालिका को योजना के तहत एक यूनिक आईडी नंबर प्रदान किया जायेगा।
  • Mukhyamantri Rajshri Yojana के लाभ हेतु केवल राज्य की मूल निवासी नागरिक ही पात्र माने जायेंगे।
  • इस योजना का लाभ लेने हेतु बालिका के माता-पिता के पास आधार कार्ड भामाशाह कार्ड होना आवश्यक है।
  • आवेदन करने के लिए अभिभावकों को मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड के साथ दो संतानो से संबंधित घोषणा पत्र को अपलोड करना होगा।
  • कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर बालिका को तीसरी किस्त का लाभ मिलेगा।
  • प्रथम एवं द्वितीय किस्त का लाभ लेने हेतु लाभार्थी बालिका के अभिभावक को आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ बालिकाओं को तभी प्रदान किया जायेगा। जब वह राज्य सरकार के द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक चरण में अध्यनरत हो।

Women Helpline Number

Rajasthan Mukhyamantri Rajshri Yojana Eligibility (पात्रता)

  • राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभ हेतु सिर्फ राज्य की मूल निवासी नागरिक ही पात्र माने जाएंगे।
  • वह सभी बालिका इस योजना हेतु पात्र है जिनका जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ है।
  • इस योजना का लाभ लेने हेतु बालिका के माता पिता के पास आधार कार्ड भामाशाह कार्ड होना आवश्यक है।
  • अगर इस योजना के अंतर्गत माता-पिता की ऐसी बालिका की मृत्यु हो जाती है।
  • जिसे एक या दो किस्तों का लाभ दिया जा चुका है तो ऐसी स्थिति में फिर से अगर माता-पिता की संतान के रूप में बालिका जन्म लेती है। तो उसे उस योजना का फायदा विवरण किया जाएगा।
  • इस योजना का फायदा बालिकाओं को तभी प्रदान किया जाएगा जब वह राज्य सरकार के द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों में हर एक चरण में अध्ययनरत हो।
  • संस्थागत प्रसव में जन्म लेने वाली बालिकाओं को ही प्रथम एवं द्वितीय किस्त का लाभ प्रदान किया जाएगा।

Important Documents (आवेदन हेतु दस्तावेज)

  • माता पिता का भामाशाह कार्ड
  • लाभार्थी बालिका का आधार कार्ड
  • माता पिता का आधार कार्ड
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • ममता कार्ड
  • मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड
  • विद्यालय में प्रवेश का प्रमाण पत्र
  • दो संतानों संबंधित स्व घोषणा पत्र
  • 12वीं कक्षा की अंक तालिका
  • ईमेल आईडी

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको नजदीकी ई-मित्र या अटल सेवा केंद्र आधिकारिक वेबसाइट जाना होगा।
  • अब आपको ई-मित्र या अटल सेवा केंद्र में आवेदन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण एवं जानकारी प्रदान करनी होगी।
  • संचालक द्वारा आपका फॉर्म भरा जाएगा।
  • सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी संचालक द्वारा अपलोड किया जाएगा।
  • आवेदन पत्र को सबमिट करने के पश्चात आपको एक रिफरेंस नंबर प्रदान किया जाएगा।
  • इस रेफरेंस नंबर के माध्यम से आप अपने आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकेंगे।
  • इस प्रकार आप मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।

योजना से संबंधित पात्रता जानने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको योजनाओं की जानकारी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना से संबंधित पात्रता जानें
  • इसके बाद आपको विभाग में वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट का चयन करना होगा।
  • अब आपको एलिजिबिलिटी स्कीम में चीफ मिनिस्टर राजश्री योजना के ऑप्शन का चयन करना होगा।
  • जैसे ही आप इन दोनों ऑप्शन का चयन करेंगे।
  • पात्रता से संबंधित जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।

Leave a Comment