मध्य प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना- Health Insurance (MPEHIS) Apply Online

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना को राज्य में सरकारी नौकरी करने वाले और रिटायर कर्मचारियों को (Health Insurance Scheme For All Serving and Retired Govt Employees )  स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ जी के द्वारा 5 दिसंबर 2019 को शुरू की गयी है | इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के सेवानिवृत्त कर्मचारियों और अधिकारियो और उनके परिवारों को 10 लाख रूपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा (Free medical facility ) राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी | मध्य प्रदेश के All Serving and Retired Govt Employees को आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Madhya Pradesh Swasthya Bima Yojana के जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे है |

MP Health Insurance Scheme(MPEHIS)- स्वास्थ्य बीमा योजना

इस योजना के अंतर्गत राज्य के लगभग 5 लाख सेवानिवृत्त कर्मचारी /अधिकारी और लगभग 7 .5 लाख कार्यरत कर्मचारी/ अधिकारियो और उनके परिवारों को निशुल्क स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जायेगा | मध्य प्रदेश के पेंशनर्स को शासकीय चिकित्सालयों में निशुल्क दवाइयों (Free medicines to pensioners ) की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी | Madhya Pradesh Health Insurance Scheme  के तहत सामान्य बीमारियों वाले कर्मचारियों  और अधिकारियो को 5 लाख रूपये तक का फ्री उपचार दिया जायेगा और गंभीर बीमारी वालो को 10 लाख रूपये का फ्री उपचार प्रदान किया जायेगा |

MP Samagra ID Portal

MPEHIS (Madhya Pradesh Swasthya Bima Yojana)

स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत मुफ्त इलाज प्रदान करने के लिए सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों /अधिकारियो  के लिए हेल्थ  कार्ड (Health card will be issued for retired employees and officers ) जारी किये जायेगे  जिसकी सहायता से बीमार कर्मचारी अपना इलाज मुफ्त में करवा सकते है | इस Health Card के माध्यम से लाभार्थी चिकित्सा सुविधा लाभ उठा सकेंगे | इस कार्ड के आधार पर मान्यता प्राप्त अशासकीय चिकित्सालयो में निशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी |

सीएम स्वास्थ्य बीमा योजना- MP New Health Insurance

सीएम स्वास्थ्य बीमा योजना का कार्यान्वयन निरमयम सोसायटी के माध्यम से किया जायेगा | जिससे किसी भी कर्मचारी के इलाज में खर्च होने वाली सारी धनराशि का भुगतान बीमा कम्पनी द्वारा सीधे अस्पतालों को दिया जायेगा |आपको बता दे राज्य सरकार में मध्य प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना भी चलाई हुई है | प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अनुसार पैकेज रेट का निर्धारण किया जायेगा इस पैकेज रेट में परिवर्तन का अधिकार निरामयम सोसायटी को होगा |इस मध्य प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत उपचार उपरांत चिकित्सालयों के देयको का निरामयम सोसायटी द्वारा भुगतान किया जायेगा |

एम पी स्वास्थ्य बीमा योजना के हितग्राही (Beneficiaries of Madhya Pradesh Swasthya Bima Yojana )

इस योजना के अंतर्गत शामिल होने वाले लाभार्थी :-
  • मध्यप्रदेश के कार्यरत कर्मचारी और उनका परिवार
  • पेंशन भोगी और उनका परिवार
  • निगम मंडलो में कार्यरत कर्मचारी एवं उनका परिवार जिनके बोर्ड द्वारा योजना में सम्मिलित होने की सहमति दी गयी हो
  • अखिल भारतीय सेवा अधिकारी एवं उनका परिवार
  • परिवार में पति -पत्नी तथा आश्रित,आश्रित में 25 वर्ष की आयु से कम 2 बच्चे तथा आश्रित माता पिता ,
  • 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता से ग्रसित बच्चे आदि लाभार्थी होंगे |

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना का उद्देश्य

MP Swasthya Bima Yojana का मुख्य उद्देश्य सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों और अधिकारियो को अच्छी सेहत सुनिश्चित करना और सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियो को उनकी बीमारी के उपचार के लिए 5 लाख रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा राज्य सरकार द्वारा प्रदान करना | MP Health Insurance Scheme के शुरू होने से राज्य के पेंशनर ,सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारी और अधिकारी को अच्छी से अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करना |

MP Health Insurance Scheme Details

मध्य प्रदेश के कार्यरत  कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान  करने के लिए राज्य सकरार द्वारा हॉस्पिटलों के लिए 131 करोड़ रूपये (131 session for Rupees Hospital ) जारी किया गया है और पेंशनर्स को निशुल्क दवाईया उपलब्ध कराने के लिए 14 .59 करोड़ का बजट जारी किया गया है | इस MP Health Insurance Scheme के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार ने बाह्य रोगियों के रूप में प्रतिवर्ष चिकित्सा जांच और दवाइयों के लिए 10000 रूपये (Outpatients will be given Rs 10,000 for medical examination and medicines every year ) देने का प्रावधान भी रखा है | बीमा  की प्रीमियम धनराशि का निर्धारण सेवारत सरकारी कर्मचारी के पे बेड और सेवानिवृत्त सरकारी सेवक की पेंशन धनराशि के अनुसार किया जायेगा |

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत सामान्य उपचारो के लिए 5 लाख रूपये और गंभीर बीमारियों के लिए उपचारो के लिए 10 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदना किया जायेगा |
  • ऑपरेशन के बाद दवाइयों के खर्च के लिए भी अलग से पैसे दिए जायेगे |
  • भारत शासन की अधिसूचना जारी होने पर योजना में किये गए अंशदान पर आयकर से छूट की उपलब्धता
  • सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए एक समान सुविधा प्रदना की जाएगी |
  • लाभार्थियों और उनके परिवार को स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी |

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

मध्य प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी इस Madhya Pradesh Swasthya Bima Yojana के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो उन्हें अभी इंतज़ार करना होगा | क्योकि अभी इस योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है |जैसे ही इस योजना के लिए Application Procedure  को शुरू कर दिया जायेगा हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बता देंगे |आवेदन की प्रक्रिया के आरम्भ होने के बाद राज्य के लाभार्थी ( State Beneficiaries ) इस योजना का लाभ उठा सकेंगे |

Important Download

Quick Links

Leave a Comment