महाराष्ट्र कुक्कुट पालन कर्ज योजना 2023 | Kukut Palan Karj Yojana Maharashtra

Kukut Palan Karj Yojana Maharashtra: महाराष्ट्र गवर्नमेंट अपने राज्य में रोजगार उत्पन्न करने के लिए ‌तरह-तरह की योजना ला रही है। अब ‌महाराष्ट्र गवर्नमेंट कुक्कुट पालन कर्ज योजना लेकर आई है। इस योजना के जरिए महाराष्ट्र में खेती करने वाले किसानों को मुर्गी पालन करने व‌ मुर्गी फार्म बनाने के लिए लोन दिया जाएगा। साथ ही लोन पर सब्सिडी भी दी जाएगी। ताकि किसानों को आर्थिक मदद मिल पाए और राज्य में मुर्गी पालन को बढ़ावा मिल सके।

Kukut Palan Karj Yojana Maharashtra

महाराष्ट्र के वह इच्छुक लोग ‌जो कुक्कुट पालन फार्मिंग का बिजनेस करने चाहते हैं, उनके लिए हमारी यह पोस्ट बहुत ही लाभकारी साबित होने वाली है। क्योंकि हम अपनी इस पोस्ट में कुक्कुट पालन कर्ज योजना ‌महाराष्ट्र 2023 से संबंधित सभी बात बताएंगे जैसे इस योजना मैं आप किस तरह आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते हैं और सरकार द्वारा लोन पर आपको कितनी प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी इत्यादि।

बांधकाम कामगार कल्याण योजना 

कुक्कुट पालन कर्ज योजना महाराष्ट्र 2023

महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य में लोगों के रोजगार को बढ़ावा देने के लिए Kukut Palan Karj Yojana 2023 को आरंभ किया है। क्योंकि मुर्गी पालन एक अच्छा व्यवसाय माना जाता है और राज्य के किसान खेती करने के साथ-साथ इसके जरिए एक अच्छी आमदनी कमा सकते हैं।  इस योजना के जरिया महाराष्ट्र के ‌लोगो को मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए 50 हजार रुपए से लेकर 10‌ लाख रुपए तक का लोन मुहैया करवाया जाएगा। इस लोन को चुकाने की अवधि 5 वर्ष से 10 वर्ष के समय की होगी। जो भी इच्छुक लोग महाराष्ट्र कुक्कुट पालन कर्ज योजना में आवेदन करना चाहते हैं वह‌‌ अपने नजदीकी बैंक की शाखा या वित्तीय संस्था की नजदीकी शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इस योजना के जरिए ‌लोन प्राप्त करके महाराष्ट्र के निवासी मुर्गी पालन का व्यवसाय आरंभ करके एक बेहतर रोजगार से जुड़ सकेंगे। जिसके परिणाम स्वरूप राज्य की बेरोजगारी दर में भी गिरावट आएगी।

महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी लिस्ट

महाराष्ट्र कुक्कुट पालन ऋण सब्सिडी देने वाली बैंक

जो भी इच्छुक नागरिक Maharashtra Kukkut Palan Karj Yojana 2023 के अंतर्गत मुर्गी पालन के लिए लोन लेना चाहते हैं तो वह इन संस्थाओं से लोन लेने क लिए आवेदन कर सकते है।

  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • सभी वाणिज्यिक बैंक
  • राज्य सहकारी बैंक
  • राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक

Kukut Palan Karj Yojana Maharashtra का मूलभूत उद्देश्य

इस योजना को शुरू करने उद्देश्य राज्य में मुर्गी पालन के व्यवसाय को बढ़ावा देना है। साथ ही लोगों को एक बेहतर रोजगार से जोड़ना है। सरकार द्वारा ‌महाराष्ट्र के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए, तथा बेरोजगार युवाओं को रोजगार का नया अवसर देने के लिए कुक्कुट पालन कर्ज योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से महाराष्ट्र के रहने वाले गरीब किसान, श्रमिक, बेरोजगार युवक मुर्गी पालन फार्म खोलने के लिए बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं। Kukut Palan Karj Yojana Maharashtra में लोन देने के साथ-साथ सरकार द्वारा उचित पक्षी प्रबंधन रोग नियंत्रण विवरण के लिए किसानों को प्रशिक्षण तथा तकनीकी सहायता भी प्रदान की जाएगी।

Maharashtra Berojgari Bhatta 

Short Details of Kukut Palan Karj Yojana Maharashtra 2023

आर्टिकल का नाममहाराष्ट्र कुक्कुट पालन कर्ज योजना
राज्यमहाराष्ट्र
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार नागरिक,
उद्देश्यरोजगार के लिए लोन देना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटdbt.mahapocra.gov.in

Kukut Palan Karj Yojana‌ Maharashtra की महत्वपूर्ण शर्तें

  • महाराष्ट्र कुक्कुट पालन कर्ज योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले किसान या व्यवसाय के पास मुर्गी पालन से संबंधित अनुभव और पर्याप्त प्रशिक्षण होना चाहिए।
  • मुर्गी पालन फार्म करने वाले व्यवसायों के पास यातायात की पर्याप्त सुविधा होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास मुर्गी पालन करने हेतु बनाने के लिए पर्याप्त भूमि होनी चाहिए।
  • छोटे स्तर पर मुर्गी पालन शुरू करने के लिए किसान के पास कम से कम 50 हजार से 1 लाख रुपए हो।
  • उम्मीदवार द्वारा कुक्कुट पालन कर्ज योजना के अंतर्गत व्यवसाय को बड़ा करने के लिए नाबार्ड बैंक से 7 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है।
  • महाराष्ट्र सरकार द्वारा चयनित नाबार्ड बैंक जैसे राज्य सरकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सभी वाणिज्यिक बैंक और राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक से इस योजना के लिए किसान लोन ले सकते हैं।

महाराष्ट्र कुक्कुट पालन कर्ज योजना के लाभ

  • राज्य के भूमिहीन किसानों, छोटे एवं सीमांत किसानों, बेरोजगार युवाओं तथा ग्रामीण महिलाओं को महाराष्ट्र कुक्कुट पालन कर्ज योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • कुक्कुट पालन कर्ज योजना के तहत कोई भी व्यक्ति इस व्यवसाय को करता है तो मुर्गीयों के मांस व अंडे दोनों को बेच कर आय प्राप्त कर सकता है।
  • Kukut Palan Karj Yojana Maharashtra के जरिए सरकार से 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करने के लिए लोन लिया जा सकता है।
  • इस योजना के जरिए जिन लोगों को मुर्गी पालन को अच्छी जानकारी है। उन्हें इस योजना के तहत ऋण प्राप्त करके पॉल्ट्री फार्म का व्यवसाय शुरू करने का सुनहरा‌ अवसर दिया जा रहा है।
  • महाराष्ट्र राज्य मे सिर्फ 30 लाख किसान अभी कुक्कुट पालन का कार्य करते है। जिनका राष्ट्रीय आय मे 26 हजार करोड़ रुपए का योगदान है।
  • यह योजना राज्य में मुर्गी पालन को बढ़ावा दे रही हैं साथ-साथ मुर्गी पालन से जुड़ी छोटी-छोटी नौकरियों को उत्पन्न कर रही है।

Kukut Palan Karj Yojana Maharashtra के लिए पात्रता

  • आवेदक महाराष्ट्र का मूल निवासी हो।
  • कुक्कुट पालन के लिए आवेदक के पास अपनी खुद की जमीन हो।
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति बेरोजगार, गरीब, श्रमिक अथवा किसान होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले आवेदक को मुर्गी पालन का पर्याप्त अनुभव होना चाहिए।
  • जो व्यक्ति पहले से ही मछली पालन, बकरी पालन जैसे व्यवसाय कर रहा है वह भी इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र होगा।
  • संगठित और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाला नागरिक किसी भी बैंक अथवा वित्तीय संस्थान का डिफाल्टर नहीं हो।

कुक्कुट पालन कर्ज योजना महाराष्ट्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बिजनेस प्लान से संबंधित रिपोर्ट
  • बैंकिंग स्टेटमेंट की फोटोकॉपी
  • पोल्ट्री फार्म बिजनेस परमिट
  • उपकरण, पिंजरा, पक्षियों की खरीद का  बिल
  • एनिमल केयर स्टैंडर्ड्स से परमिट
  • इंश्योरेंस पॉलिसी
  • मोबाइल नंबर

Maharashtra Kukut Palan Karj Yojana के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य में मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए महाराष्ट्र कुक्कुट पालन कर्ज योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने आप नीचे बताई गई प्रक्रिया को अपना कर आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको Maharashtra Kukut Palan Karj Yojana के अंतर्गत आवेदन करने हेतु किसी राष्ट्रीय बैंक या अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा।
  • इसके बाद आपको वहां जाकर बैंक से आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फार्म प्राप्त करने के बाद आपको सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको फार्म के साथ मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।
  • इसके बाद आपको फार्म में अपनी फोटो लगाकर उसमें अपने हस्ताक्षर करने होंगे।
  • अब आपको ये आवेदन फॉर्म और दस्तावेज बैंक में जमा कर देना होगा।
  • इसके बाद बैंक द्वारा आपके जमा किए गए फॉर्म की जांच की जाएगी।
  • अगर सभी दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो आपको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इस प्रकार आप महाराष्ट्र कुक्कुट पालन कर्ज योजना में आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
Updated: June 19, 2023 — 2:15 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *