छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2023 कैसे देखें: CG Ration Card list, khadya.cg.nic.in

Chhattisgarh Ration Card List: छत्तीसगढ़ के उन सभी नागरिको को ये जानकर बहुत खुशी होगी की छत्तीसगढ़ सरकार ने राशन कार्ड की नई सूची को ऑनलाइन जारी कर दिया है | राज्य के जिस भी नागरिक ने अपना छत्तीसगढ़ राशन कार्ड बनवाने या राशन कार्ड नवीनीकरण करने या फिर ट्रांसफर करने के  लिए के आवेदन किया था, वो सभी अपना नाम छत्तीसगढ़ सरकार दुवारा आरम्भ की गई ऑनलाइन CG Ration Card List 2023 के माध्यम से देख सकते है | यदि आप सभी को अपना नाम राशन लिस्ट में चेक करना है तो उसके लिए आप khadya.cg.nic.in की आधिकारिक वैबसाइट यानी पोर्टल पर जाकर नई सूची में अपना नाम देख सकते है |

Chhattisgarh Ration Card List

इस आधिकारिक वैबसाइट के माध्यम से छत्तीसगढ़ के नागरिको को ऑनलाइन सुविधा मिलने के साथ सरकारी कार्यालय या किसी सेण्टर में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी | घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से आप अपना नाम राशन कार्ड की नई लिस्ट में आसानी से देख सकते है | इसमें आपका टाइम भी अधिक बच जायगा | यदि आप छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2023 से जुडी कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे लेख से बने रह|

CG Ration Card List 2023

छत्तीसगढ़ सरकार ने राशन कार्ड धारको को ऑनलाइन सुविधा और राशन कार्ड से सम्बंधित सभी महत्वपुर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन माध्यम में परिवर्तित कर दिया है | जिससे की राशन कार्ड धारक को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े और घर बैठे आसानी से अपना राशन कार्ड का नवीनीकरण या ट्रांसफर आदि कर सके | जैसा की हम सभी जानते है की आज के समय में अपना राशन कार्ड होना कितन ज़रूरी है | क्यूंकि राशन कार्ड व्यक्ति की पहचान में प्रयोग किया जाता है  और कोई भी सरकारी या गैर सरकारी कार्यो में राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज के रूप इस्तेमाल किया जाता है | जिसकी आवश्यकता कभी भी कही भी पड़ सकती है |

सरकार दुवारा CG राशन कार्ड लिस्ट के माद्यम से राशन कार्ड अलग अलग श्रेणी के आधार पर नागरिको को उपलब्ध कराय जाते है |राज्य के वो सभी नागरिक जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे है उनको (APL)राशन कार्ड ,गरीबी रेखा से निचे के नागरिक को  (BPL) राशन कार्ड ,और गरीबी रेखा से भी नीचे जीवन यापन कर रहे है जिनके कोई कमाने वाला नई है उन्हें (AAY)राशन कार्ड |

छत्तीसगढ़ सीएम हेल्पलाइन नंबर

CG राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन जारी करने का उद्देश्य (Objective)

सरकार दुवारा शुरू किये गए Chhattisgarh Ration Card List को ऑनलाइन माध्यम में परिवर्तित करने का उद्देश्य राज्य के नागरिको राशन कार्ड से सम्बंधित सभी महत्वपुर्ण जानकारी एक ही पोर्टल पर उपलब्ध कराना है | अब राशन कार्ड धारको को राशन कार्ड से जुडी जानकारी प्राप्त करने या फिर कोई भी अन्य कार्य कराने के लिए अलग जगह पर जाना पड़ता है | आप सभी घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से पोर्टल की आधिकारिक वैबसाइट पर नई सूची में अपना नाम देख सकते है |राशन कार्ड का वित्तरण खाद्द्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग दुवारा किया जाता है |

पोर्टल पर पंजीकृत नागरिक जिनके नाम सूची में जारी किये गए हैं, केवल उन्हें ही राशन कार्ड उपलब्ध करवाए जाएँगे और यह सभी नागरिकों को उनकी श्रेणी के आधार पर प्रदान किये जाएँगे, जिसके अंतर्गत कार्डधारकों को सरकार द्वारा सब्सिडी दरों पर राशन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी |

 Important Details of Chhattisgarh Ration Card List 2023

आर्टिकलछत्तीसगढ़ राशन कार्ड
आरम्भ की गईछत्तीसगढ़ सरकार दुवारा
विभागखाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
सूची देखने की प्रक्रियाऑनलाइन
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
साल2023
आधिकारिक वेबसाइटhttps://khadya.cg.nic.in/

छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना 

CG राशन कार्ड 2023 के लाभ (Benefits)

  • छत्तीसगढ़ सरकार दुवारा राज्य के सभी नागरिको को राशन कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कराने के लिए ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया गया है |
  • इस पोर्टल के माध्यम से राज्य राशन कार्ड धारक अपन राशन कार्ड बनवाने या राशन कार्ड नवीनीकरण कराने या फिर ट्रांसफर आदि कराने के लिए खाद्द्य विभाग की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन खुद से कर सकते है |
  • इस पोर्टल पर जारी की गई Ration Card List CG 2023 में आप सभी राशन धारक अपना नाम ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे आसानी से देख सकते है | इसके लिए आपको सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी |
  • राशन कार्ड व्यक्ति की पहचान में प्रयोग किया जाता है  और कोई भी सरकारी या गैर सरकारी कार्यो में राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज के रूप इस्तेमाल किया जाता है |
  • कार्ड धारकों को हर महीने सस्ते दामों में कार्ड श्रेणी के आधार पर खाद्य वस्तुएँ जैसे गेहूँ, दाल, चावल, चीनी, कैरोसीन तेल प्रदान किया जाएगा।
  • राशन कार्ड अलग अलग श्रेणी के आधार पर नागरिको को उपलब्ध कराय जाते है |
  • राज्य के राशन कार्ड धारक अब राशन कार्ड की दूकान से हर महीने अपना राशन सब्सिडी दरों  पर प्राप्त कर सकते है |
  • इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी नागरिको की रूचि डिजिटल माध्यम से अधिक परिवर्तित हो पाएगी |

राशन कार्ड CG आवेदन हेतु पात्रता (Eligibility)

  • छत्तीसगढ़ राज्य का स्थाई निवासी ही छत्तीसगढ़ राशन कार्ड में आवेदन करने का पात्र माना जायगा |
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
  • दूसरे राज्य के आवेदक Chhattisgarh Ration Card List में राशन बनवाने हेतु आवेदन नहीं कर सकते है |
  • आवेदक यदी टैक्स भरते हैं और सरकारी नौकरी कर रहे हैं तो वह BPL कार्ड बनवाने हेत आवेदन नहीं कर सकते।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया

  • पहले आवेदक को खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://khadya.cg.nic.in/पर जाना  है |
  • आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
Chhattisgarh Ration Card List
  •  होम पेज पर आपको जनभागीदारी के विकल्प पर क्लिक करना है |
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट
  • आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको राशनकार्डो की ग्राम/वार्ड वार कार्डवार जानकारी का विकल्प दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना  है |
CG राशन कार्ड लिस्ट
  • नए पेज पर पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आपका जिला,शहरी/ ग्रामीण, नगरीय निकाय/ विकासखंड, वार्ड/ पंचायत आदि आपको ध्यानपूर्वक भरनी  है |
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची
  • आपको अपने गाँव का चयन कर जानकारी देखें के बटन पर क्लिक करना  है |
  • छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची में आप अपना नाम देख सकते है |

 जिलानुसार छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची

  • पहले आवेदक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://khadya.cg.nic.in पर जाना  है |
  • आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको जनभागीदारी के विकल्प पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलकर आ जाएगा।
  • पेज पर आपको जिलानुसार राशन कार्ड सूची का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना  है |
जिलानुसार छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची
  • राज्य की जिलानुसार राशन कार्ड सूची आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची जिलानुसार

छत्तीसगढ़ के उन जिलों के नाम जिनकी लिस्ट ऑनलाइन देखी जा सकती है

Balod (बालोद)Balrampur (बलरामपुर)
Baloda Bazar (बलोदा बाजार)Bastar (बस्तर)
Bemetara (बेमेतरा)Bijapur (बीजापुर)
Bilaspur (बिलासपुर)Dantewada (दन्तेवाड़ा)
Dhamtari (धमतरी)Durg (दुर्ग)
Gariaband (गरियाबंद)Kanker (कांकेर)
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)Jashpur (जशपुर)
Kabirdham (कबीरधाम)Kondagaon (कोण्डागांव)
Koriya (कोरिया)Korba (कोरबा)
Mungeli (मुंगेली)Mahasamund (महासमुन्द)
Narayanpur (नारायणपुर)Raigarh (रायगढ़)
Raipur (रायपुर)Rajnandgaon (राजनांदगांव)
Sukma (सुकमा)Surajpur (सूरजपुर)
Surguja (सुरगुजा)

CG राशनकार्ड की जानकारी देखने की प्रक्रिया

  • पहले आवेदक को इसके आधिकारिक पोर्टल पर जाना है |
  • आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • आपको होम पेज पर राशनकार्ड की जानकारी वाले विकल्प का चयन करना है |
  • आपको नए पेज पर राशन कार्ड नंबर दर्ज करके खोजे वाले विकल्प पर क्लिक करना  है |
CG Ration Card list की जानकारी देखे
  • आपके सामने राशन कार्ड सम्बंधित जानकारी खुलकर आ जाएगी।

Leave a Comment