आधार को पैन कार्ड के साथ कैसे लिंक करें: Pan Aadhaar Link Online | आधार-पैन लिंक स्टेटस

How To Link Pan Number With Aadhaar: दोस्तों आज हम आपको पैनकार्ड के बारे में सभी जानकारी देने जा रहें हैं। आधार से पैन कार्ड को लिंक करना जरूरी हो गया है। अभी तक कई करोड़ लोगो ने अपने आधार से पैन कार्ड लिंक नहीं कराया है। इसलिय केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में आधार-पैन कार्ड लिंक करने के बारे में जानकारी दी हैं।

How To Link Pan Number With Aadhaar

अगर आपने भी अभी तक अपना आधार से पैन कार्ड लिंक नहीं करावाया हैं तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से How To Link Pan Number With Aadhaar की पूरी जानकारी बताने वाले हैं आप से अनुरोध हैं की आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करें?

केंद्र सरकार ने आधार को पैन से लिंक करना (Link Aadhaar with Pan Card) अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आपका आधार कार्ड पैन के साथ नहीं जुड़ा है, तो आपका इनकम टैक्स रिटर्न जमा नहीं हो सकता है। साथ ही, यदि आपको 50,000 रु. या इससे अधिक राशि बैंक से निकालनी है तो आपको अपना पैन और आधार लिंक करना होगा। तभी आप 50,000 या इससे अधिक धनराशि पैसे निकाल सकते हैं। केंद्र सरकार द्वारा आईटी एक्ट की धारा 139AA के नियम 41 के अनुसार अगर कोई आदमी अपने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड नंबर से लिंक नहीं कराता है, तो उसका पैन कार्ड नियमों के तहत निष्क्रिय हो जाएगा यानि रद्दी हो जायेगा। जिसके बाद फिर वे लोग सरकार की किसी भी सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे। इसलिय आधार से पैन लिंक होना जरूरी हैं।

जिसको अब आप घर बैठे ही अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से पैन कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी दुकानों के चककर नहीं लगाने पड़ेगे। क्योकि आपको हम How To Link Pan Number With Aadhaar लिंक करने की बहुत ही आसान ऑनलाइन पूरी प्रक्रिया बतायेंगे।

Ask Aadhaar Helpline

आधार-पैन लिंक करने की वजह

पैन कार्ड और आधार कार्ड के बिना आदमी किसी सरकारी योजना का लाभ नही उठा सकता है। हम ये भी जानते हैं की पैन कार्ड और आधार कार्ड दोनों ही आदमी की पहचान प्रमाण के रूप में काम करते है। जिसके बगैर हम कोई काम नहीं कर सकते है। यहां तक की हम कही जाते भी हैं तो उसका टिकट भी आधार से ही लिंक होता हैं। इसलिय सुप्रीम-कोर्ट ने भी घोषणा कर दी हैं की देश के सभी नागरिक को पैन कार्ड को आधार से लिंक करावाना जरूरी हैं। क्योकि देश में कई प्रकार से भ्र्ष्टाचार बढ़ रहा हैं और देश में कई ऐसे लोग है जो टैक्स चोरी करते है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते है। इ

सलिए आधार से पैन लिंक होना जरूरी हैं जिससे की टैक्स चोरी पर नियन्त्रण हो सके। उसी प्रकार जो लोग एक ही नाम के कई पैन कार्ड बना के घूम रहे है उनका सत्यापन हो सके। पैन कार्ड और आधार लिंक होने से यह लाभ होगा कि अब सभी की पहचान आसानी से हो जाएगी और देश में भ्रष्टाचार जैसी समस्या भी खत्म हो जाएगी।

सूचना– आधार से लिंक पैन के बारे में सुप्रीम-कोर्ट ने घोषणा की I-T रिटर्न को वैध रूप से दर्ज करने के लिए पैन कार्ड का आधार से लिंक होना जरूरी है।

Overview of How To Link Pan Number With Aadhaar

घोषणासुप्रीम कोर्ट द्वारा  
उदेश्यटैक्स चोरी में कमी  
आधिकारिक वेबसाइटwww1.incometaxindiaefiling.gov.in
लाभदेश का विकास  
पैन को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रियाOnline

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लाभ

  • पैन कार्ड को आधार से लिंक करने पर देश के नागरिक सभी सरकारी योजना का लाभ ले पाएंगे
  • आधार से उन लोगो को जोड़ा गया है जो सरकार को धोखा देने और करों का भुगतान करने से बच रहें है।
  • देश में ऐसे कई लोग हैं जो 1 से अधिक पैन कार्ड बनाते है और सरकार को अपनी वित्तीय आय की खबर भी नहीं देते।  जिसके तहत वे कई गलत काम भी करते रहते और सरकार को इसकी भनक तक भी नहीं होती। इसलिए अब सरकार को आधार से लिंक कराने की घोषणा की गयी हैं ताकि वे किसी भी तरह का भ्र्ष्टाचार न कर सके
  • यदि देश में किसी ने भी एक ही नाम के कई पैन कार्ड बनाये है तो सरकार द्वारा उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी और टैक्स चोरी को रोका जायेगा।
  • टैक्स चोरी को रोकने से सरकार के अधिक पैसा जायेगा जो देश में विकास के काम आएगा।

पैन कार्ड के महत्वपूर्ण नियम 

  • बैंक में पैसे जमा करने के लिए अर्थात अगर आप बैंक में 50,000 रूपये तक जमा करने जाते हो तो आपको पैन कार्ड देना अनिवार्य होगा, इसके लिए आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है।
  • या फिर 50,000 रूपये  से अधिक पैसे जमा करवाना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होगी।
  • यदि आप किसी सम्पति को खरीदते हैं तो उसके लिए भी आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी।
  • पैन कार्ड के माध्यम से ही आप डेबिट/ क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आप पैन कार्ड का उपयोग किसी भी होटल में जाकर कर सकते हैं जिसका बिल 25,000 या उससे अधिक हो।
  • किसी कम्पनी या संस्थान को 50,000 तक शेयर बेचते हो तो आपको उसमे भी पैन कार्ड की आबश्यकता होगी।
  • यदि आपने 1 वर्ष में अपने जीवन बीमा में 50,000 से अधिक का भुगतान किया है तो इसमे भी आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होगी।

SMS से पैन कार्ड को आधार से लिंक (ऑफलाइन प्रोसेस)

ऑफलाइन ही पैन कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं इसकी जानकारी हम आपको देंगे

  • आप किसी भी मोबाइल चाहे वो स्मार्ट फोन हो या बेसिक फोन हो आप उसमे मेसेज वाले इनबॉक्स में जाये।
  • इनबॉक्स में आपको लिखना है:- UIDPAN <आधार कार्ड संख्या><पैन कार्ड संख्या>
  • यदि मान लीजिये आपका आधार नंबर 111 4444 5555 है और पैन कार्ड की संख्या ABC124D35A है तो आप सन्देश में ये लिखेंगे UIDPAN 111144445555 ABC124D35A
  • आप इसे 567678 या 56161 पर भेज दीजिये।
  • अब आपकी रिक्वेस्ट भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) तक पहुंच जाएगी और आवेदक का पैन कार्ड आधार से लिंक हो जायेगा।

आधार-पैन लिंक कैसे करें ऑनलाइन (How To Link Pan Number With Aadhaar)

  • आपको सबसे पहले पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक करने के लिये इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जायेगा।
  • होम पेज खुलने के बाद आपको लिंक आधार पर क्लिक करना है।
पैन को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया
  • अब आपके सामने एक पेज खुलकर आ जाएगा।
  • इस पेज पर आपको दो नंबर करने हैं यानि अपना पैन नंबर और आधार नंबर।
  • इसके बाद दाहिने तरफ नीचे वैलिडेट का बटन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • अगर आपका नाम, जन्मतिथि और पता आदि सब मैच कर जाता है तब वह ओटीपी के जरिए लिंक का ऑप्शन देगा। जिसके बाद आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।
  • यदि किसी भी प्रकार से डाटा मैच नहीं होता है तब किसी कार्ड में करेक्शन करवाना होगा जिसके बाद फिर यही प्रक्रिया पूरी करनी होगी और पैन आधार से जुड़ जाएगा।

Leave a Comment