RTPS Bihar: Online जाति,आय, निवास प्रमाण पत्र Apply, rtps.bihar.gov.in Service Plus

RTPS Bihar: बिहार सरकार के द्वारा बिहार के नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के लिए RTPS Bihar Portal की शुरुआत की गई है। राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के लिए राज्य के नागरिक के पास निवास, जाति, और आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य होता है।अब देश के नागरिक विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र जैसे कि जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बनवा सकते हैं। बिहार सरकार द्वारा भी आरटीपीएस बिहार नामक पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से बिहार के नागरिक घर बैठे विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। अब बिहार के नागरिकों को प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता  नहीं पड़ेगी।

RTPS Bihar

इस लेख के माध्यम से आपको RTPS Bihar online portal से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा इस लेख को पढ़कर आप इस पोर्टल का लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे।

यह भी पढ़िए- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना 

RTPS Bihar 2023

Right To Public Service जिसका हिंदी में अर्थ लोक सेवा का अधिकार है, इसके तहत RTPS पोर्टल को बनाया गया है|जो विभिन्न सरकारी और निजी कार्यों के लिए हर आम व्यक्ति द्वारा आवश्यक हैं। राज्य के जिन इच्छुक लाभार्थियों ने अभी तक अपना आय जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन नहीं किया है| विशेष रूप से ओबीसी और एससी-एसटी प्रमाण पत्र के लिए सबसे उपयोगी है| आमतौर पर, जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र राज्य और केंद्र सरकार की योजना और छात्रवृत्ति से पैसा प्राप्त करने के समय की आवश्यकता होती है।

राज्य के जिन इच्छुक लाभार्थियों ने अभी तक अपना आय जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन नहीं किया है तो वह आरटीपीएस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कर सकते है। और इस सुविधा का लाभ घर बैठे बड़ी ही आसानी से उठा सकते है। यह ऑनलाइन प्रक्रिया बहुत ही आसान बनायीं गयी है इससे राज्य के लोगो को कोई परेशानी नहीं होगी ।

आरटीपीएस बिहार ऑनलाइन आवेदन का उद्देश्य

हम आपको प्रमाणपत्रों और उनके बारे में जानकारी के बारे में बताएंगे जो RTPS Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आज के समय में आय ,जाति , निवास प्रमाण पत्र आदि का होना बहुत ही ज़रूरी है। राज्य के लोगो को अपना आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र आदि बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे| और वहाँ जाकर लंबी लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता है जिसकी वजह से लोगो के समय की भी बहुत बर्बादी होती है भारत सरकार द्वारा जाति प्रमाण पत्र देश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगो के लिए जारी किया गया है|

ऑनलाइन सुविधा के ज़रिये राज्य के लोग अपना आय जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए घर बैठे बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है पोर्टल के माध्यम से, आप कार्यालय में आए बिना दस्तावेजों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको बस एक काम करने वाला कनेक्शन चाहिए।

RTPS Bihar Key Highlights

योजना का नामआरटीपीएस बिहार
किस ने लांच कीबिहार सरकार
लाभार्थीबिहार के नागरिक
उद्देश्यकार्यालय में जाए बिना विभिन्न सरकारी कागजात बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान करना।
आधिकारिक वेबसाइटhttps://serviceonline.bihar.gov.in/
Apply Modeonline
साल2023

यह भी पढ़िए- Bihar CM Helpline Number

जाति प्रमाण पत्र

आप इस पोर्टल के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए भारत सरकार द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाया गया है।।राज्य के जो लोग अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग आदि से सम्बन्ध रखते है वह आरटीपीएस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । जाति प्रमाण पत्र के बिना आवेदक को अनारक्षित / सामान्य श्रेणी माना जाएगा।

आय प्रमाण  पत्र

व्यक्ति की सालाना आय उसके आय प्रमाण पत्र से पता चलती है. ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है. ग्रामीण क्षेत्रों के मामले में, यह जिलाधिकारी या राजस्व विभाग द्वारा ग्रामीण तहसीलदार और शहरी क्षेत्रों के लिए जारी किया जाता है।यह ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक है। RTPS सेवा व्यक्तियों को आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रदान करता है।

निवास प्रमाण पत्र

व्यक्ति अगर राज्य का स्थायी निवासी है, और अगर उसके पास उसकी पहचान के लिए निवास प्रमाण पत्र है तो वह बिजली कनेक्शन, गैस कनेक्शन जैसी सुविधाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर पता है। यह प्रमाण पत्र राज्य के नागरिको के वहाँ के स्थायी निवासी होने का प्रमाण होता है ।आरटीपीएस सेवा आवासीय प्रमाण पत्र के लिए नामांकन करने के लिए आवेदक को विंडो में लॉग इन करने के लिए प्रदान करती है।

RTPS Bihar Portal के लाभ

  • आप लोग जानते है कि बहुत सी ऐसी सरकारी योजनाएं होती हैं जिनका लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और अपने पते का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है । वैसे यह सभी दस्तावेज ऐसे दस्तावेज की श्रेणी में आते हैं जिनकी जरूरत लगभग हर जगह पर पड़ती है चाहे किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन हो या किसी सरकारी योजना के लिए |
  • यह प्रमाण पत्र राज्य के नागरिको के वहाँ के स्थायी निवासी होने का प्रमाण होता है ।
  • देश के नागरिको के लिए सरकार विभिन्न सरकारी योजनाए चला रही है जिसमे  जाति ,निवास ,आय प्रमाण पत्र का उपयोग किया जाता है । उसके बाद आप सभी सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते है ।
  • राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चलायी गयी सभी सरकारी नौकरियों में आवेदन करने के लिए Bihar Caste Certificate, आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र  लगाना जरुरी हो गया है
  • इस RTPS Online Portal के माध्यम से, बिहार राज्य के नागरिक आरटीपीएस सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।
  • सरकारी नौकरियों के लिए भी प्राधिकरण उम्मीदवार के निवास प्रमाण पत्र की मांग करता है।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए विभिन्न सरकारी परीक्षा फॉर्म और योजनाओं में संलग्न करने के लिए प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।

आय ,जाति ,निवास प्रमाण पत्र के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

जाति प्रमाण पत्र के लिए
  • पहचान का प्रमाण – आधार कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड पासपोर्ट ,पेन कार्ड
  • पते का सबूत – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आवासीय प्रमाण पत्र, किराया पर्ची और किराया समझौता।
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी
आय प्रमाण पत्र के लिए
  • आयु प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र या मार्कशीट),
  • आवेदक का राशन कार्ड,
  • आवासीय प्रमाण,
  • आय विवरण (मासिक वेतन, वेतन पर्ची)
निवास प्रमाण पत्र के लिए
  • आधार कार्ड,
  • मतदाता पहचान पत्र,
  • राशन पत्रिका,
  • पैन कार्ड।

यह भी पढ़िए- बिहार अपना खाता 

सामान्य प्रशासन विभाग की सेवाएं

  • सामान्य प्रशासन विभाग की सेवाएं
  • समाज कल्याण विभाग की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की सेवाएं
  • योजना एवं विकास विभाग की सेवाएं
  • श्रम संसाधन विभाग की सेवाएं
  • राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की सेवाएं
  • खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सेवाएं

RTPS Biharआरटीपीएस सेवाओं के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको लोक सेवाओं का अधिकार एवं अन्य सेवाएं की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
RTPS Bihar-
  • होम पेज पर आपको ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको आरटीपीएस सेवाओं के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको सामान्य प्रशासन विभाग की सेवाओं के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने निम्नलिखित ऑप्शन खुल कर आएंगे।
    • आवासीय प्रमाण पत्र का निर्गमन
    • जाति प्रमाण पत्र का निर्गमन
    • आय प्रमाण पत्र का निर्गमन
    • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आए और संपति प्रमाण पत्र का निर्गमन
    • पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर रहित) प्रमाण पत्र का निर्गमन
    • अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर रहित) प्रमाण पत्र का निर्माण
  • इसके बाद आपको अपने स्तर का चयन करना है
  • चयन करने के पश्चात आपके सामने एक पेज खुल जाएगा
  • इस पेज में आपको अपनी सभी जरूरीजानकारी प्रदान करनी होगी जैसे
    • सेवा का प्रकार
    • लिंग
    • अभिवादन
    • आवेदक का नाम
    • पिता का नाम
    • माता का नाम
    • पति का नाम
    • आवेदक का ईमेल
    • आवेदक का मोबाइल नंबर
    • पता
    • राज्य
    • जिला
    • अनुमंडल
    • ग्राम आदि
  • जानकारी प्रदान करने की दशा आपको सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे
  • इसके पश्चात आपको अंत में सबमिट के विकल्प का चयन करना है

खुद का पंजीकरण कैसे करें

  • सर्वप्रथम आपको लोक सेवाओं का अधिकार एवं अन्य सेवाएं की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • अब आपको होम पेज पर मौजूद खुद का पंजीकरण ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने खुल जाएगा
खुद का पंजीकरण कैसे करें
  • इस पेज पर आपको अपनी सभी जरूरी जानकारी प्रदान करनी है
  • अब आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इस तरीके से आप अपना पंजीकरण कर सकते हैं

आवेदन की स्थिति देखें

  • सर्वप्रथम आपको लोक सेवाओं का अधिकार एवं अन्य सेवाएं की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • अब आपको होम पेज पर मौजूद आवेदन की स्थिति देखें ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने खुल जाएगा
आवेदन की स्थिति देखें
  • यहां पर आपको अपने आवेदन संख्या दर्ज करनी है
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • आपके आवेदन की स्थिति आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी

Leave a Comment