Bihar CM Helpline Number: CM Nitesh Kumar Contact No, WhatsApp, Address, बिहार जन शिकायत निवारण

Bihar CM Helpline Number को राज्य के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी के द्वारा लोगो से सीधे सम्बन्ध स्थापित करने के लिए जारी किया है। इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से राज्य के लोग अपनी समस्याओ की शिकायत कर सकते है और सरकार द्वारा अपनी समस्या का निवारण प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी ने Mobile number, Whatsapp number  की भी सुविधा शुरू की है। दोस्तों आज हम आपको बिहार के सीएम नीतीश कुमार का मोबाइल नंबर [Bihar CM Helpline Number] के बारे में बताएँगे।

Bihar CM Helpline Number

हर राज्य के लोग चाहते है की वह अपने मुख्यमंत्री से सीधे संपर्क स्थापित कर सके इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा बिहार राज्य के निवासियों की समस्या के समाधान हेतु मुख्यमंत्री द्वारा खुद का मोबाइल नंबर,व्हाट्स अप्प नंबर व ईमेल प्रदान किया गया है। इस मोबाइल नंबर व ईमेल के द्वारा बिहार के लोग अपनी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय में दर्ज करा सकते है।

प्रधानमंत्री मोदी का फोन नंबर

बिहार हेल्पलाइन नंबर, मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप नंबर

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी अपनी समस्या की शिकायत करना चाहते है। तो वह सीएम हेल्पलाइन नंबर , मोबाइल नंबर ,व्हाट्सअप नंबर की सहायता से अपनी शिकायत को दर्ज करवा सकते है । Bihar CM Mobile Number के माध्यम से बिहार के निवासी भष्टाचार तथा भू माफिया की शिकायत सीधे मुख्यम्नत्री के Mobile Helpline अथवा Whatsapp Number की सहायता से कर सकते है। इस सुविधा के शुरू होने से बिहार के लोगो को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Utility of Bihar CM Helpline Number

बिहार राज्य में बढ़ रही आपराधिक व धोखाधड़ी की घटनाओं के कारण ही बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा यह कदम उठाया गया है। हम सभी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है की गरीब लोग कभी अपनी बात बड़े अफसरों के सामने नहीं रख पाते। अगर गरीब लोग अपनी परिशानियों को उजागर नहीं कर पाएंगे तो बिहार राज्य का विकास संभव नहीं होगा। इसी कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हेल्पलाइन नंबर के रूप में  व एक शिकायत पोर्टल की शरूआत की गयी है इसका लिंक नीचे तालिका में दिया गया है। इस पोर्टलों के माध्यम से आप अपनी शिकायत व किसी योजना से सम्बंधित अपने विचार साझा कर सकते है।

तेजस्वी यादव का मोबाइल नंबर

Introduction of Bihar Chief Minister Nitish Kumar

मौजूदा समय में बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है। नितीश कुमार व लालू यादव द्वारा मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ा गया था। जिसमे गठबंधन को बहुमत प्राप्त था पर आपसी मतभेदों के कारन यह गठबंधन ज्यादा समय तक नहीं टिका और गठबंधन सरकार टूट गयी। इसके बाद नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी से हाथ मिलाकर नयी सरकार बनायीं गई। जो वर्तमान में भी चल रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार में ईमानदार और कमर्ठ नेता के रूप में देखा जाता है। उन्होंने समाज के कायण के लिए अनेको योजनाओ की शरूआत की है। नीतीश की लोकप्रयता के कारण ही अनेको लोग इंटरनेट पर नीतीश कुमार की ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर आदि की जानकारी खोजते रहते है। यहाँ हम आपको यह सभी सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराएँगे।

Bihar Chief Minister Nitish Kumar

Bihar Chief Minister Nitish Kumar Facebook and Twitter page

दोस्तों आप अपने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से फेसबुक व ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फेसबुक व ट्विटर पर सक्रीय रहते है आप अपने मुख्यमंत्री को वहा पर भी फॉलो कर सकते है। हम आपको इसका लिंक उपलब्ध करा देंगे।

Social Media PlatformLinks
Twitter  यहां क्लिक करें
Facebook  यहां क्लिक करें
Instagram  यहां क्लिक करें
Email id  [email protected]  

Bihar Ration Card List

Bihar CM Helpline Number,Mobile , Whatsapp Number

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ईमेल – [email protected]
  • बिहार मुख्यमंत्री ऑफिसियल वेबसाइट :- यहां क्लिक करे
  • सीएम फेक्स नंबर – +91-612-2223393
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व्हाट्सप नंबर – (0612) 2217741,  0612-2222079
  • सीएम मोबाइल नंबर – +91-612-2224784
  • दूसरा नंबर – (0612) 2223393
  • तीसरा नंबर – (0612) 2222079

अगर आप राज्य से सम्बंधित किसी भी जन समाज की भलाई के लिए अपनी रे देना चाहते है तो आप भी नीतीश कुमार के हेल्पलाइन व व्हाट्सप्प नंबर पर सन्देश भेज सकते है।हमें उम्मीद करते है की आपको यह जानकारी जरूर लाभदायक लगी होगी। कृपया इस पोस्ट को ज्यादा-ज्यादा शेयर करे ताकि लोगो को सरकार की योजनाओ की जानकारों हो सके। आप हमारे फेसबुक पेज पर भी हमें फॉलो कर सकते है।

सीएम को लिखें (Write to CM)

अब आप अपनी शिकायत एवं सुझाव बिहार राज्य के सीएम को ट्विटर के माध्यम से भी पहुंचा सकते हैं बिहार के सीएम श्री नीतीश कुमार ट्विटर पर काफी एक्टिव देखा जाता है यदि आप भी अपनी सुझाव यह शिकायत सीएम को टैग करके ट्विटर के जरिए ट्वीट करेंगे तो हो सकता है आपकी शिकायत या सुझाव का जल्द से जल्द निवारण हो जाए बिहार राज्य के सीएम श्री नीतीश कुमार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

इसके साथ ही आप Govt Jobs तथा INDIA SCHEME से जुडी जनकारियो के लिए हमारी वेबसाइट CMHELPLINE.IN से जुड़े रहे।

 जनता दरबार के माध्यम से शिकायत दर्ज करें

Bihar CM Helpline
  • बिहार राज्य के लोग अपनी शिकायत बिहार जनता दरबार के माध्यम से भी दर्ज करा सकते हैं
  • यह एक कार्यक्रम है जिसको बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू किया गया है
  • जिसके अंतर्गत अपने राज्य के लोगों की शिकायतों का निवारण करते हैं
  • यदि आप भी अपनी किसी समस्या का समाधान करना चाहते हैं
  • तो आप बिहार जनता दरबार के माध्यम से अपनी शिकायत का निवारण करा सकते हैं
  • ऐसा करने के लिए आपको मुख्यमंत्री आवास पर जाना होगा
  • एवं अपनी शिकायत पेश करनी होगी
  • नीचे दिए गए पते पर जाकर आप अपनी शिकायत आसानी से रख सकते हैं
  • एवं उसका निवारण करा सकते हैं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पता क्या है?

आप लोग जानते ही होंगे कि, बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार की राजधानी पटना में रहते हैं। अगर आप पोस्टल के माध्यम से अपनी बात सीएम तक पहुंचना चाहते हैं, तो दिए गए पते पर अपना डाक तथा मैसेज भेज सकते हैं।

Chief Minister Nitish Kumar Address – Chief Minister Secretariat. 4, Desh Ratna Marg, Patna, Bihar, PIN Code: 800001

6 thoughts on “Bihar CM Helpline Number: CM Nitesh Kumar Contact No, WhatsApp, Address, बिहार जन शिकायत निवारण”

  1. श्रीमानीय प्रिय मुख्ममंत्री जी Samer suble chapacal agal bagal pujipatti log garne se Pani ki dikat ho gayi hai Pani chapacal se girtta hi nahi hai.aisha isthi Rahi tho garib log kaise jiyege.priye mukhaye manttri jee kripya kat ke Kalyan kare.

    Reply
  2. Shri mananiya mukhyamantri ji, mai shailesh kumar sharma gram-bahuara po-bahadurpur bazar. Ps-barharia, dist-siwan. Sir ji hmare gaw me road ke liye sab bahat problem hai. Sabhi ko bahag problem hoti. Lekin koi iske bare me nhi sochta. Sir plzz bacho ko school jane me dikat hoti hai. Plzzz sir ji apse vinati hai is par dhyan diya jaye. Bas aap aakhri umid hai.apke pair choo kar prnam krta hu.

    Reply
  3. श्रीमाननीय मुख्यमंत्री महोदय
    मैं अमित कुमार पिता शिवपूजन रजक ग्राम +पोस्ट नानिनगर औरंगाबाद का निवासी हूँ
    मैं वार्ड नंबर 07 का निवासी हूँ मेरे वार्ड में जितने भी सौचालय का फंड आया था ओ किसी जनता के लाभ नहीं मिला
    सारे फंड का पैसा वार्ड परसद और बिकासमित्र मिल कर खा जाते है और बोलते है अगर फंड का लाभ लेना चाहते हो तो आधा
    पैसा देना पड़ेगा नहीं तो नहीं कोई लाभ मिलेगा इस तरह का मनमानी हमारे नगर पंचायत में होते है आपके सात निश्चय योजना
    का भी लाभ अभी तक नहीं मिला आज तक कभी जल नल योजना नहीं चला किसी के घर पानी नहीं पंहुचा आज तक जितने भी
    फंड आते है किसी भी नगर वासी को पता तक नहीं चलता है और cm awash में 30000 हजार रुपया मांगते है यहाँ पर गरीब
    जनता को सरेयाम लुटा जाता है अत; मुख्यामंत्री जी से निवेदन है की अक टीम भेजकर सभी फंड का जाँच बैठाये
    इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा

    Reply

Leave a Comment