नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट बिहार 2023 | Bihar Nrega Job Card List

Bihar Nrega Job Card List: आप सभी को ये जानकर ख़ुशी होगी की बिहार सरकार ने अब नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन माध्यम में परिवर्तित कर दिया है | बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अब अपना नाम देखने के लिए किसी भी लाभार्थी को पास के सेण्टर या सरकारी दफ्तरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी | अब आप सभी घर बैठे मोबाइल फ़ोन के माध्यम से बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना देख सकते है | साथ ही साथ अपना नामा देखते समय आप अपने किसी भी रिश्तेदार या परिवार के अन्य सदस्य  का नाम  भी आसानी से देख  सकते है |

Bihar Nrega Job Card List

दोस्त यदि आपको Bihar NREGA Job Card List 2023 सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए या फिर लिस्ट देखें की प्रक्रिया जाननी है तो उसके लिए आपको हमारे लेख से अंत तक जुड़े रहना है |

बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023

तो दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की बिहार नरेगा जॉब कार्ड में केवल आर्थिक स्थिति से  कमज़ोर वर्ग के ग्रामीण लोगो को ही शामिल किया जाता है | लेकिन अब बिहार सरकार दुवारा शहर के उन सभी लोगो को भी रोज़गार का अवसर प्रदान किया जा रहा है जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और आय का कोई साधन भी नहीं है| जिस भी उम्मीदवार का नाम बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में होगा उन्हें महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत साल में 100 दिन मनरेगा के अंदर  रोज़गार दिया जायगा |

सरकार दुवारा ये कार्ड केवल उन्ही लोगो के लिए बनाय जाते है जिनकी आर्थिक स्थिति कमज़ोर और बेरोज़गार है | जॉब कार्ड में लाभार्थियों के लिए कार्य का पूरा नक्शा दिया जाता है | जिससे की आपको कार्य के समय किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े| बिहार सरकार दुवारा नरेगा की आधिकारिक वैबसाइट भी लॉन्च कर दी गई है| आधिकारिक वैबसाइट पर आपको Bihar NREGA Job Card List 2023 से सम्बंधित सभी ज़रूरी जानकारी मिल जायगी| 

NREGA Job Card

Bihar Nrega Job Card List का मूलभूत उद्देश्य (Objective)

बिहार नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट को शुरू करने का उद्देश्य लाभार्थियों को सुचना देना की आपका नाम लिस्ट में आ चुका  है जिसका लाभ आप उठा सकते है और सरकार दुवारा दिए गए कार्य में हिस्सा ले सकते है | राज्य के जिस भी नागरिक ने नरेगा जॉब कार्ड  लिस्ट बिहार 2023 में आवेदन किया होगा उनकी सूचि ऑनलाइन कर दी गई है | नरेगा में काम करने वाले नागरीको की राशि सीधा उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जायगी| सभी उमीदवारो को सरकार दुवारा जॉब कार्ड लिस्ट के साथ कार्य कर विवरण भी दिया जायगा| नरेगा जॉब कार्ड का लाभ अब सभी शहरी और ग्रामीण लोगो को उपलब्ध कराया जायगा|

जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना जॉब कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है वे इसके लिए अपने ग्राम पंचायत में जाकर आवेदन कर सकते है। जिन लोगो के पास जॉब कार्ड होगा वही रोज़गार में शामिल किये जायगे | नागरिक को शहर से बहार जाकर मजदूरी करनी पड़ है और बहुत से नागरीक को रोज़गार की तलाश में इधर उधर घूमना पड़ रहा है| इन सभी समस्याओ को देखते हुए बिहार राज्य NREGA Job Card List Bihar 2023 के माध्यम से भी नागरिको को एक कार्ड दिया जायगा| जिससे की सरकार दुवारा दिए गए कार्य के आप पात्र माने जाए| इसी प्रकार आप सभी को आगे भी सरकार की तरफ से रोज़गार के अवसर दिए जाते रहेंगे | जिससे की आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार और आपकी आय भी दोगुना हो पाए  और राज्य में बेरोज़गारी  भी कम हो पाएगी|

Highlights of Nrega Job Card List Bihar 2023    

आर्टिकल का नामबिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
राज्य का नामबिहार
उद्देश्यगरीब वर्ग के लोगो को रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराना
नाम देखने की प्रक्रियाऑनलाइन प्रक्रिया
साल2023
मंत्रालयग्रामीण विभाग सरकार मंत्रालय
लाभार्थीग्रामीण व शहर के निवासी
आधिकारिक वेबसाइटnrega.nic.in

E Shram Card Payment Status Chec

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट बिहार 2023 के लाभ (Benefits)

  • राज्य के जिस भी नागरिक का नाम बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में आता है उन सभी को रोज़गार उपलब्ध कराय जायगे |
  • नरेगा योजना की मजदूरी बढ़कर 1 दिन की 182 रूपये से लेकर 202 रूपये हो गई है |
  •  मानेगा में काम करने वाले नागरीको की राशि सीधा उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जायगी |
  • सभी उमीदवारो को सरकार दुवारा जॉब कार्ड लिस्ट के साथ कार्य कर विवरण भी दिया जायगा |
  • नरेगा जॉब कार्ड का लाभ अब सभी शहरी और ग्रामीण लोगो को उपलब्ध कराया जायगा |
  •  हर वर्ष साल के 365 दिनों में से नरेगा में 100 दिन कार्य करने के पात्र होंगे।
  • जॉब कार्ड बिहार राज्य ही नहीं बल्कि देश के सभी पात्र नागरिको को वितरित किये जाते है।
  • मनरेगा में 13.62 करोड़ लोगो के जॉब कार्ड बन चुके है।
  • बिहार नरेगा जॉब कार्ड में केवल आर्थिक स्थिति से कमज़ोर वर्ग के ग्रामीण लोगो को ही शामिल किया जाता है |
  • नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट बिहार में अब अपना नाम देखने के लिए किसी भी लाभार्थी को पास के सेण्टर या सरकारी दफ्तरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी |
  • अब आप सभी घर बैठे मोबाइल फ़ोन के माध्यम से बिहार नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट में अपना देख सकते है और पता कर सकते है की आपका नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में हे या नहीं |
  • आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार और आपकी आय भी दोगुना हो पाए  और राज्य में बेरोज़गारी  भी कम हो पाएगी  |

बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

  •  सबसे पहले उम्मीदवार मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। जिसका यूआरएल आप नीचे दिए गए चित्र में भी देख सकते है।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। होम पेज पर ही आपको नीचे रिपोर्ट्स के सेक्शन में जाकर Job Cards पर क्लिक करना होगा।
बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करें
  • आपकी स्क्रीन पर सारे राज्यों के नाम आ जायेंगे आपको बिहार राज्य पर क्लिक करना है|
Bihar Nrega Job Card List
  • जैसे ही आप बिहार राज्य पर क्लिक करते है आपकी स्क्रीन पर सूची देखने के लिए फॉर्म खुल आएगा |
  • आपको उस पेज में अपना वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, और पंचायत का चयन करना होगा और प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना है |
  • जैसे ही आप प्रोसीड के बटन पर क्लिक करते है आपके क्षेत्र के जितने भी जॉब कार्ड धारक है उनकी लिस्ट आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगी।
Bihar Nrega Job Card List
  • आप लिस्ट में अपना नाम ढूंढ सकते है। आपको अपने नाम के आगे क्लिक करना होगा आपका जॉब कार्ड का पेज खुल कर सामने आ जायगा |
  • पेज खुलते ही आपके जॉब कार्ड में कार्ड नंबर, जॉब कार्ड के प्रमुख का नाम, पिता या पति का नाम, केटेगिरी आदि विवरण दिया होता है। आप चाहे तो अपना जॉब कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है।
  • इस प्रकार से आप बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है | 

(State Wise) NREGA Job Card List Bihar 2023

Araria (अररिया)Arwal (अरवल)
Aurangabad (औरंगाबाद)Banka (बाँका)
Begusarai (बेगूसराय)Bhagalpur (भागलपुर)
Bhojpur (भोजपुर)Buxar (बक्सर)
Darbhanga (दरभंगा)East Champaran (पूर्वी चम्पारण)
Gaya (गया)Gopalganj (गोपालगंज)
Jamui (जमुई)Jehanabad (जहानाबाद)
Kaimur (कैमूर)Katihar (कटिहार)
Khagaria (खगड़िया)Kishanganj (किशनगंज)
Madhubani (मधुबनी)Monghyr (मुंगेर)
Muzaffarpur (मुजफ्फरपुर)Nawada (नवादा)
Patna (पटना)Purnea (पूर्णिया)
Rohtas (रोहतास)Saharsa (सहरसा)
Samastipur (समस्तीपुर)Saran (सारन)
Shiekhpura (शेखपुरा)Sheohar (शिवहर)
Sitamarhi (सीतामढ़ी)Siwan (सीवान)
Vaishali (वैशाली)West Champaran (पश्चिमी चम्पारण)
Updated: April 12, 2023 — 2:06 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *