Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2023: समग्र गव्य विकास योजना एप्लीकेशन फॉर्म

Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana: बिहार राज्य में बढ़ती हुई बेरोज़गारी की दर में गिरावट लाने के लिए बिहार सरकार दुवारा बिहार समग्र गव्य विकास योजना का शुभारम्भ किया गया है| इस योजना का लाभ उन सभी बेरोज़गार युवाओ-युवतियों, कृषकों व पशुपालकों ‌को प्रदान किया जायगा जो अपना‌ खुद का पशुपालन व्यवसाय राज्य में शुरू करना चाहते है| इस योजना के तहत आवेदक को पशुपालन का व्यवसाय स्थापित करने पर अनुदान दिया जाएगा।

Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana

यदि आप बिहार के निवासी हैं और बेरोजगार है तो आप भी बिहार समग्र गव्य विकास योजना 2023 का लाभ उठाकर पशुपालन के स्वरोजगार से जुड़ सकते हैं और एक बेहतर आय की प्राप्ति कर सकते हैं। तो चलिए फिर जानते हैं कि किस प्रकार आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2023

बिहार समग्र गव्य विकास योजना का शुभारम्भ बिहार वासियो के पशुपालन में विकास करने के लिए किया  गया है | इस योजना के तहत बिहार सरकार  की तरफ से ग्रामीण क्षेत्र के कृषको ,बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए 2 एवं 4 दुधारू मवेशियों का डेयरी इकाई स्थापित करने के लिए अनुदान प्रदान किया जायेगा| इस योजना के अंतर्गत पशुपालन करने वाले लाभार्थियों को सरकार की तरफ से 2 लाख रूपये से अधिक तक का अनुदान प्रदान किया जायगा | Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2023 के माध्यम से बिहार वासी योजना का लाभ प्राप्त कर अपनी आर्थिक स्थिति में भी सुधार ला पायगे और आने वाले समय में बिहार राज्य के हर एक नागरिक अपने व्यवसाय से जुड़ा होगा | योजना के तहत अन्यं पिछड़ा वर्ग,अनुसूचित जाति तथा जनजाति के लिए 75% तथा शेष वर्गों के लिए 50% सब्सिडी अनुदान दिया जायेगा|

मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना 

New Update- लॉटरी निकालकर 31 लाभुकों का हुआ चयन

9 मई 2023 को मंगलवार के दिन बेन के पंचायत भवन में विशेष कैंप लगाकर समग्र गव्य विकास योजना के तहत लॉटरी के माध्यम से 31 लाभुकों का चयन किया गया है। चयनित किए गए पशुपालकों को दो दुधारू गाय और शेड निर्माण के लिए ₹160000 दिए गए हैं। इस पर सामान्य वर्ग को 50 प्रतिशत तो अनुसूचित वर्ग को 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इस बार 1100 आवेदन आए थे। जिनमें जांच के बाद शर्तो को पूरा करने वाले 125 का चयन किया गया। ईबीसी में लक्ष्य 4 था। परंतु आवेदन 7 थे। सामान्य वर्ग के 28 लोगों को लाभ मिलना था लेकिन आवेदक 95 है। इस वजह से ही लॉटरी कराई गई दोनों वर्गों को मिलाकर 31 लाभार्थियों का चयन किया गया। लेकिन सभी वर्गों को मिलाकर 41 आवेदकों को योजना का लाभ दिया जाना था। एसएसी/एससी वर्ग में 10 लोगों को योजना का लाभ दिया जाना था लेकिन आवेदन केवल 6 आए थे इस कारण लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया। इसलिए बचे चार के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।

समग्र गव्य विकास योजना बिहार का मूलभूत उद्देश्य (Objective)

इस योजना को आरम्भ करने का उद्देश्य बिहार वासियो को रोज़गार के अवसर प्रदान करना है| जैसा की हम सभी जानते है आज के समय में कोई व्यवसाय शुरू करने से पहले पेसो की ज़रूरत होती है| और राज्य में कई ऐसे परिवार है जो रोजगार स्थापित करना चाहते हैं लेकिन पैसों की तंगी के कारण ‌ रोजगार स्थापित नहीं कर पाते हैं। इन सभी समस्याओ के चलते बेरोज़गारी अधिकतर बढ़ जाती है| ये बढ़ती बेरोज़गारी को कम करने के लिए सरकार दुवारा बहुत सी लाभकारी और सुविधाए उपलब्ध कराने वाली योजनाओ का संचालन किया जाता है| बिहार समग्र गव्य विकास योजना 2023 भी उन सभी योजनाओ में से एक है जिसके माध्यम से  पशुपाल करने वाले युवा और युवतियों को अनुदान दिया जायगा|

इस योजना के माध्यम से सरकार दुवारा दिया गया अनुदान प्राप्त कर बिहार वासी अपना खुद का पशुपालन व्यवसाय स्थापित कर पाएंगे ‌और अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार भी ला पायगे| अब Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana का लाभ उठा कर बिहार के लोगों को रोज़गार प्राप्त करने के लिए अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी| वह अपने राज्य में ही कारोबार शुरू कर सकते है |

Important Details of Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2023

योजना का नामBihar Samagra Gavya Vikas Yojana
आरम्भ की गईबिहार सरकार दुवारा
लाभार्थीबिहार के युवा और युवती
उद्देश्यबिहार वासियो को रोज़गार के अवसर प्रदान करना
वर्ष2023
आवेदन मोड़Online /offline
आधिकारिक वैबसाइटhttps://dairy.ahdbihar.in/

Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2023 के तहत अनुदान विवरण 

विवरणरोजगार स्थापित करने पर आने वाला खर्चाविभागीय अनुदान की राशि (रु.में) अन्यंत पिछड़ा वार्ड/अनुसूचित जाति/जनजातिविभागीय अनुदान की राशि (रु.में) अन्यंत पिछड़ा वार्ड/अनुसूचित जाति/जनजाति
2 दुधारू मवेशी खरीद कर पशुपालन व्यवसाय स्थापित करने पर1,60,000/-1,20,00080,000/-
4 दुधारू मवेशी खरीद कर पशुपालन व्यवसाय स्थापित करने पर3,38,400/-2,53,8001,69,200/-

Benefits Of Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana (लाभ)

  • बिहार सरकार दुवारा बिहार वासियो को रोज़गार के अवसर प्रदान के लिए बिहार समग्र गव्य विकास योजना का आरम्भ किया गया है |
  •  इस योजना के तहत राज्य के बेरोजगार युवक-युवतियां और कृषक जो भी पशु पालन का काम करना चाहते है उन्हें लाभ दिया जाएगा।
  • योजना के तहत राज्य सरकार के तरफ से पशु पालन के लिए अन्यंत पिछड़ा वर्ग,अनुसूचित जाति तथा जनजाति के लिए 75% तथा शेष वर्गों के लिए 50% सब्सिडी अनुदान दिया जायेगा |
  • Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar 2023 के अंतर्गत पशुपालन करने वाले लाभार्थियों को सरकार की तरफ से 2 लाख रूपये से अधिक तक का अनुदान प्रदान किया जायगा |
  • इस योजना के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओं को‌ स्वरोजगार की प्राप्ति होगी। जिससे राज्य में ‌ रोजगार के नए-नए अवसर उत्पन्न होंगे।

जानिए Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar के तहत पात्रता

  • योजना में आवेदन करने वाला युवा या युवती बिहार राज्य के निवासी होने चाहिए |
  • आवेदक के पास पशुपालन करने के लिए अपनी ज़मीन होनी चाहिए |
  • आवेदक कोई और अन्य व्यवसाय नहीं करता होना चाहिए |
  • आवेदक की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक को थोड़ी बहुत दुधारू पशु की जानकारी होनी चाहिए।

महत्वपुर्ण दस्तावेज (Important Documents)

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पैन कार्ड
  •  निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • इमेल आईडी

Bihar Ration Card List 

Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2023 के तहत आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन करने के लिए आवेदक को इसकी ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा। उसके बाद आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाओगे।
  • उसके बाद आपको होमपेज पर ही आवेदन के लिए पंजीकरण करें का बटन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana के तहत आवेदन करें
  • उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
  • उसमें आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इसमें एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म होगा उसमें जो भी जानकारी मांगी गई है। उस जानकारी को अच्छे से भर दिजिए।
समग्र गव्य विकास योजना बिहार का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे
  • उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इस तरह से आप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बिहार समग्र गव्य विकास योजना 2023 (FAQs)

Samagra Gavya Vikas Yojana 2023 को किसने शुरू किया है।
बिहार सरकार ने इस योजना को शुरू किया है।

इस योजना से आवेदक को कितना अनुदान मिलेगा?
आवेदक को ₹80,000 से ₹3,48,000 तक अनुदान मिल सकता है।

बिहार समग्र गव्य विकास योजना में आवेदन कैसे करें?
आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://dairy.ahdbihar.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment