E- Challan | ई चालान ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें व स्टेटस कैसे देखें?

E- Challan Online Kaise Bhare | ई चालान स्टेटस कैसे देखें | E Challan Online Payment echallan.parivahan.gov.in | ऑनलाइन ई चालान

सरकार दुवारा आरम्भ किये गए नियमो का पालन करना देश के सभी नागरिको पर अनिवार्य होता है | किन्तु बहुत बार ऐसा होता है की ट्रैफिक के नियमो को व्यक्ति अनदेखा कर जाते है| ये समस्या को कम करने और गाडी चलाते समय दुर्घटनाओं को कम करने तथा लोगो में ट्रैफिक नियमो के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए सरकार की तरफ से जागरूकता अभियान जारी किया जा रहा है |

 केंद्र सरकार और अन्य राज्यों की सरकार दुवारा देश के नागरिको में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए समय समय पर जागरूकता को कई रूप में आगे लाया जा रहा है |जिससे  की लोगो में जागरूकता अधिक बढ़ पाए| यदि इसके बाद भी आपसे कोई नियम टूटता है और आपका जुर्माना यानि चालान काट जाता है| तो उसके बाद आपको आरटीओ ऑफिस जाकर जुर्माना देना होता है| ये जुर्माना भरने की प्रक्रिया अब आप ऑनलाइन माध्यम से पूरी कर सकते है| E Challan की सभी जानकारी आपको हमारे आर्टिकल के दुवारा मिल जायगी | 

ई-चालान (e Challan) क्या है?

दोस्तों आज हम आपको ई-चालान ऑनलाइन भुगतान 2023से जुडी सभी ज़रूरी जानकारी देने जा रहे है | जैसे , ई चालान  क्या है और ई चालान के क्या लाभ और क्या उद्देश्य है | सरकार दुवारा आरम्भ किया गया ई चालान echallan.parivahan.gov.in ऑनलाइन पोर्टल है | इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सरकार दुवारा चालान जमा करने के लिए लगने वाली लम्बी लाइनों और अपने समय की बचत कर पायगे | आने वाले समय में आपको बहुत सी समस्याओ का सामना करना पड़ जाता है | E Challan की सहायता से आप ऑनलाइन चालान भरकर आसानी से अपनी समस्याओ से मुक्त हो पायगे |

इसकी एप्लीकेशन यानी की एंड्राइड मोबाइल ऐप आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से free download कर सकते हैं। वहां पर भी आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। गाडी चलाते समय आपसे कोई भी नियम टूटता है तो ट्रेफिक पुलिस या फिर सीसीटीवी को देख आपका चालान काटा जाता है | जिसकी सुचना आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से दी जाती है | अब आपको ये चालान भरने के लिए आरटीओ ऑफिस या जहा पर ये चालान काटा गया इन सभी स्थानों पर जाने की ज़रूरत नहीं होगी | आप अपने घर बैठे मोबाइल फ़ोन के माध्यम से e-Challan Online Payment कर सकते है |

E Challan Status 

E Challan

Highlights of Online E Challan 2023 

आर्टिकल का नामE Challan Online
पोर्टल का नामई-चालान – डिजिटल यातायात/परिवहन प्रवर्तन समाधान।
लोकेशनसम्पूर्ण भारत।
उद्देश्यचालान प्रकिर्या को डिजिटल बनाना
भुगतान प्रक्रियाOnline/
संबधित विभागयातायात विभाग
आधिकारिक वेबसाइटhttps://echallan.parivahan.gov.in/

Online E Challan का मुख्य उद्देश्य

भारत सरकार दुवारा शुरू किया गया ई चालान पोर्टल को आरम्भ करने का उद्देश्य देश में चालान की प्रक्रिया को डिजिटल प्रक्रिया में परिवर्तित करना है |अब आपको किसी भी सरकारी कार्याल में जाकर लाइनों में लगने की आवश्यकता नहीं होगी घर बैठे आसानी से इस समस्या का समाधान निकाल सकते है | किसी भी वाहन का चालान अब ऑनलाइन बैंकिग (online banking), क्रेडिट और डेबिट कार्ड (credit and debit card) या फिर कुछ पेमेंट एप के माध्यम से भुगतान कर सकते है। और आपके भुगतान की रसीद भी आपको एसएमएस के माध्यम से मिल जायगी | इस पोर्टल के माध्यम से आपको कार्यालय के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे  और ना ही आपका ज़्यादा समय इस प्रक्रिया को पूरी करने में जाएगा | E Challan Online Pay के माध्यम से नागरिको के अंदर ट्रेफिक नियमो के प्रति जागरूकता भी आगे बढ़ पाएगी |

mParivahan App

e-challan के लाभ

  • ई चालान पोर्टल के माध्यम से  अब आपको किसी भी सरकारी कार्याल में जाकर लाइनों में लगने की आवश्यकता नहीं होगी |
  • घर बैठे आसानी से इस समस्या का समाधान निकाल सकते है |
  • किसी भी वाहन का चालान अब ऑनलाइन बैंकिग (online banking), क्रेडिट और डेबिट कार्ड (credit and debit card) या फिर कुछ पेमेंट एप के माध्यम से भुगतान कर सकते है।
  • आपके भुगतान की रसीद भी आपको एसएमएस के माध्यम से मिल जायगी |
  • आपका चालान कहां हुआ है, आपने कौन सा नियम तोडा है, इसकी जानकारी आपको मैसेज व ऑनलाइन पोर्टल पर मिल जाती है। आपको इसके लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • ई पोर्टल के माध्यम से नागरिको के अंदर ट्रेफिक नियमो के प्रति जागरूकता भी आगे बढ़ पाएगी |
  • चालान जमा करने का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है, इस कार्य से चालान प्रक्रिया में काफी पारदर्शिता आयी है।
  •  Online E-Challan की सहायता से आप ऑनलाइन चालान भरकर आसानी से अपनी समस्याओ से मुक्त हो पायगे |

e-Challan Pay Online करने की प्रक्रिया

  • e-Challan का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आपको सबसे पहले परिवहन विभाग के ई चालान की Offical website  पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
e-Challan Pay Online
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको Pay Online के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको सामने Challan Details से संबंधित एक फॉर्म ओपन होकर आ जायेगा।
  • अब इस फॉर्म में आपको तीन विकल्प मिलेंगे चालान नंबर , व्हीकल नंबर और डी.एल नंबर इसमें आप अपनी आवशयकतानुसार किसी भी एक विकल्प का चयन करना है।
  • विकल्प का चयन करने के बाद संबंधित डिटेल्स को दर्ज करें।
e challan
  • इसके बाद कैप्चा कोड डालकर “Get Details” के बटन पर क्लिक कर दें।
  • जैसे ही आप बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने चालान से संबंधित डिटेल्स आ जायेगी।
  • इस पेज पर दिए गए Pay बटन पर क्लिक कर चालान का ई-भुगतान कर दे।
  • आप ऑनलाइन ई-भुगतान क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/UPI आदि माध्यम से कर सकते हैं।
  • इस तरह से आप E-Challan का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

चालान का स्टेटस कैसे चेक करें?

  • चालान का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ|
  • होम पेज पर आने के बाद आप में ऊपर की तरफ दिए गए Check Online Services पर क्लिक करें।
ई चालान का स्टेटस चेक करें
  • आपके सामने कहीं विकल्प दिखाई देंगें। इसमें से आप Check Challan Status विकल्प पर क्लिक करें।
  •  अब आप ई- चालान की नयी स्क्रीन पर आ जायेंगे।
  • यहां पर आपको चालान का स्टेटस चेक करने के लिए कुछ विकल्प दिखाई देंगे, जैसे – चालान नंबर, वेहिकल नंबर व डीएल नंबर। आपके पास जो विवरण उपलब्ध हो उस विकल्प को चुने।
E Challan
  • आपने जिस विकल्प (Challan Number / Vehicle Number / DL Number) का चयन किया है, अब उसका नंबर दर्ज करें,|
  •  इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Get Detail विकल्प पर क्लिक कर दें|
  • इस प्रकार अब आपके सामने आपके चालान का स्टेटस दिखाई देगा।
  •  यदि चालान भुगतान पेंडिंग होगा तो आप इसे यही से ऑनलाइन जमा भी कर सकते है।
  • भुगतान के लिए आप यही पर दिए विकल्प Pay Now विकल्प पर क्लिक कर जमा कर सटे है।

E-Challan ऑफलाइन कैसे भरें?

  • पहले आपको अपने एरिया के नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाना है |
  • यहां जा कर आपको अपने ई-चलाना के बारें में जानकारी विस्तार से देने है |
  • ध्यान रहें कि आपकों आपके साथ नजदीकी पुलिस स्टेशन जाते समय जरुरी कागजात ले जाने है |
  • पूछे जाने पर आपको आपसे डॉक्यूमेंट दिखाने होंगे। इसके बाद आपको जुर्माने की राशि का विवरण दिया जाएगा।
  • आप भूगतान कर अपना ई-चालान ऑफलाइन भर सकते हैं और ये प्रक्रिया यहीं पूरी हो जाएगी।
  • याद रहे आपको भुगतान रसीद ज़रूर प्राप्त करनी है |

ई-चालान हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको ई चालान से जुडी कोई भी सुचना चाहिए या आपको फिर आपको ई  चालान पोर्टल की कोई विशेष जानकारी लेनी है | तो उसके लिए आपको ई चालान दुवारा परिवहन दुवारा दिए गए हेल्पलाइन नंबर 0120-2459171     पर कॉल करनी होगी | इस नंबर पर कॉल कर आप अपने चालान से जुडी समस्या का समाधान निकाल सकते है | यदि कसी कारण ये नंबर नहीं लगता है तो आप इसकी इ मेल आईडी  mailto: [email protected]  पर एमएमएस के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है | ई चालान नंबर पर कॉल करने का समय केवल 6 से 10 है |

चालान रसीद क्यों महत्वपुर्ण है

चालान रसीद आपको चालान भरने के बाद दी जाती है | उस रसीद को अपने पास रखना आपके लिए ज़रूरी है | रसीद में बहुत ज़रूरी बाते होती है जो  की आपके लीये बहुत काम आती है | इस का लाभ आपका तब मिलता जब आपको उसी चालान को फिर से भरने के लिए कहा जाता है तब आप उसको दीखा सकते है |और बता सकते है की आप अपने चालान का भुगतान कर चुके है |रसीद में रसीद संख्या के साथ-साथ ई-चालान स्थान यानी की चालान कहां कटा, चालाक का नाम और वाहन संख्या लिखी होती है| इसके अलावा बुक नंबर, राजकोष चालान संख्या और आपके द्वारा की गई भूगतान धनराशि को भी दिखाया जाता है। बैंक संदर्भ संख्या, किस दिन चालान भरा गया उस दिन का तारिख, कार्यालय का नाम, भुगतान की तिथि ,आदि ज़रूरी बाते लिखी होती है |

Leave a Comment