मुख्यमंत्री टैक्सी मोटरसाइकिल योजना 2023: Taxi Motorcycle Yojana Uttarakhand Online Apply

Mukhyamantri Taxi Motorcycle Yojana: उत्तराखंड सरकार दुवारा राज्य के बेरोज़गार नागरिको को रोज़गार के अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री टैक्सी मोटरसाइकिल योजना का शुभारम्भ दो साल पहले किया गया था | फिर से आज फिर से इस योजना को बढ़वा दिया जा रहा है | जिससे की राज्य के बेरोज़गार युवाओ को अपना खुद का रोज़गार शुरू करने में सहायता मिल पाए | इस योजना के माध्यम से प्रदेश के नागरिको को टैक्सी मोटरसाइकिल खरीदने के लिए लिए सरकार की तरफ से बैंक दुवारा लोन उपलब्ध कराया जायगा  और इस लोन का ब्याज भी राज्य सरकार दुवारा भर दिया जायगा |

Mukhyamantri Taxi Motorcycle Yojana

इस योजना के माद्यम से राज्य के जिस भी नागरिक ने टेक्सी मोटरसाइकिल खरीदी है वो नागरिक बहार से आय नागरिको को घूमने के लिए टैक्सी व मोटरसाइकिल किराए पर देकर आमदनी कर सकेंगे। तो दोस्तों यदि आप Mukhyamantri Taxi Motorcycle Yojana 2023 से सम्बंधित जानकारी लेना चाहते है तो ये सभी जानकारी आपको हमारे इस लेख में मिल जायगी |

उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना

Mukhyamantri Taxi Motorcycle Yojana Uttarakhand 2023

टैक्सी मोटरसाइकिल योजना उत्तराखंड को उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू किया गया है | इस योजना में आवेदन करने वाले लाभार्थियों को रोज़गार करने के लिए लिए टैक्सी और मोटरसाइकिल खरीदने हेतु 1.25 लाख रूपये तक का लोन दिलाया जायगा | सरकार दुवारा मिलने वाला ये लोन लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दीया जायगा और इस लोन पर लगने वाला 2 साल का ब्याज भी सरकार दुवारा ही भरा जायगा | यानि यह नागरिक के लिए एक ब्याज मुक्त लोन है | राज्य के बेरोज़गार नागरिक युवा पर्यटन गतिविधयों और अन्य व्यवसाय ज़रूरतों के लिए योजना का लाभ उठा सकता है|

 जैसा की आप सभी जानते ही है केंद्र सरकार और अन्य राज्यों की सरकार दुवारा बेरोज़गारी को कम करने का निरन्तर प्रयास होता चला आ रहा है | देखा जाए तो बेरोज़गारी कम करने का प्रयास कामयाब होता नज़र आ रहा है | सभी राज्यों ,जिलों और छोटे बड़े गाँव  में अधिकतर युवाओ को रोज़गार मिलते जा रहे है और बहुत से नागरिक अपने रोज़गार को बहुत तेज़ी बढ़ाते नज़र आ रहे है Mukhyamantri Taxi Motorcycle Yojana 2023 भी उत्तराखंड सरकार द्वारा अपनी राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाने का एक कदम है। जिसके माध्यम नागरिक  मोटरसाइकिल व टैक्सी खरीद कर उत्तराखंड में आने वाले पर्यटक को देकर आमदनी कमा सकेंगे।

उत्तराखंड CM हेल्पलाइन नंबर

Highlights off Mukhyamantri Taxi Motorcycle Yojana Uttarakhand

योजना का नामMukhyamantri Taxi Motorcycle Yojana Uttarakhand
किसके दुवारा आरम्भ हुईउत्तराखंड सरकार दुवारा
लाभार्थीराज्य के युवा
रोज़गार सहायताटेक्सी .मोटरसाइकिल खरीदने के लिए लोन उपलब्ध कराना |
ऋण राशि1.25 लाख रूपये
आवेदन प्रकिर्याOnline /offline
अधिकारीक वैबसाइटhttps://msy.uk.gov.in/

Uttarakhand Taxi Motorcycle Yojana 2023 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

  • नैनीताल जिले में नैनीताल डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक की 33 शाखाओं में प्रत्येक आवेदन के लिए ₹125000 का लोन स्वीकृत कर दिया गया है।
  • इस योजना का लाभ उठाकर युवा 1 दिन में 1000 से लेकर 1500 की टैक्सी और बाइक के माध्यम से कमा सकेंगे।
  • सहकारिता विभाग के तहत इस योजना में स्कूटी और मोटरसाइकिल के लिए सरकार की ओर से 2 साल के लिए ₹60000 से लेकर ₹125000 तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • लाभार्थी घूमने के लिए टैक्सी व मोटरसाइकिल किराए पर देकर आमदनी कर सकेंगे।

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण

Mukhyamantri Taxi Motorcycle Yojana Uttarakhand का उद्देश्य

उत्तराखंड सरकार दुवारा मुख्यमंत्री टैक्सी मोटसाइकिल योजना को आरम्भ करने का उद्देश्य राज्य के युवा को रोज़गार करने हेतु मोटरसाइकिल और टेक्सी उपलब्ध कराने के लिए बैंक दुवारा लॉंन मुहया कराना है | जैसा की हम सभी जानते है की अधिकतर पहाड़ी इलाको में घूमने के लिए बहार देशो के लोग आते जाते है और इन सभी जगह पर आने जाने के लिए टेक्सी और मोटरसाइकिल की आवश्यता होती है | इन सभी विदेशी पर्यटक को घुमाने के लिए राज्य के नागरिको को सरकार दुवारा टेक्सी और मोटसाइकिल उपलब्ध कराइ जायगी | जिससे युवाओ की अच्छी कमाई भी हो पाएगी और ज़्यादा पर्यटक को घूमने में बढ़ावा भी मिल पाएगा |

बहार से घूमने के लिए आने वाले मुसाफिरों को ये सभी सुविधाए मिलेगी तो बेरोज़गार नागरीको को अपना रोज़गार आगे बढ़ाने में तरक्की भी मिल पाएगी और नागरिको को घर पर ही रोज़गार मिलता रहेगा | इस योजना के माध्यम से उत्तराखंड के नागरिक आत्मनिर्भर बन पायगे और अपने परिवार का पालन पोषण भी अच्छे से कर पाएगे |

मुख्यमंत्री टेक्सी मोटरसाइकिल योजना के लाभ और विशेषताए

  • टेक्सी मोटरसाइकिल योजना का लाभ उत्तराखंड के सभी बैरोजगार युवा को उपलब्ध कराया जायगा |
  • इस योजना का शुभारम्भ सहकारिता वीभाग दुवारा बेरोज़गारी को ख़त्म करने के लिए किया गया है |
  • Mukhyamantri Taxi Motorcycle Yojana में मोटरसाइकिल वे टेक्सी खरीदने वाले लाभार्थियों को सरकार दुवारा 25 लाख रूपये तक लोन उपलब्ध कराया जायगा |
  • इस योजना के माध्यम से प्रदेश के नागरिको को टैक्सी मोटरसाइकिल खरीदने के लिए लिए सरकार की तरफ से बैंक दुवारा लोन उपलब्ध कराया जायगा और इस लोन पर लगने वाला 2 साल का ब्याज  भी सरकार दुवारा ही भरा जायगा |
  • राज्य के जिस भी नागरिक ने टेक्सी मोटरसाइकिल खरीदी है वो नागरिक बहार से आय नागरिको को घुमाने का कार्य करेगा और इस काम को करने के लिए नागरिको  अच्छी खासी आमदनी भी हो पाएगी
  • सरकार दुवारा मिलने वाला ये लोन लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया जायगा|
  • इस योजना के माध्यम से बेरोज़गारी की दर में गिरावट आ पाएगी और  सभी पात्र युवा आत्मनिर्भर और सशक्त बन पायंगे|

Mukhyamantri Taxi Motorcycle Yojana के पात्र और दस्तावेज

  • आवेदक को उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी की उम्र 18 से 55 वर्ष होनी चाहिए
  • आवेदक का न्यूनतम सिबिल स्कोर 700 से कम नहीं होना चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • स्थाई प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण

मुख्यमंत्री टेक्सी मोटरसाइकिल योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिर्या इस प्रकार है

  • सर्व प्रथम आपको योजना की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना है |
  • और उसके बाद आपको इस योजना के लिंक पर Click कर देना है |
  • आपके सामने आवेदन फर्म खुलकर आ जायगा |
  • अब आपक आवेदन फॉर्म में पूछी जाने वाले सभी जानकारी भरनी है और ज़रूरी दस्तावेज भी अपलोड करने है |
  • अब इसके बाद आपको सबसे लास्ट में सब्मिट के ऑप्शन पर Click कर देना है  |
  • सब्मिट के बटन पर क्लीक करते ही आपका आवेदन फॉर्म सब्मिट हो जाता है |
  • इस प्रकार आपकी आवेदन प्रकिर्या पूरी होती है |

Leave a Comment