उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण 2023: ऑनलाइन फॉर्म, Uttarakhand Employment Registration

Uttarakhand Rojgar Panjikaran: जैसा के आप सभी जानते है बहुत से ऐसे नागरिक होते है जो की शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार होते है और वो सभी रोजगार की तलाश में देश विदेश के चक्कर काटते है| इन सब बातो को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण की सुविधा बेरोजगार युवा को प्रदान की है| वो सभी बेरोजगार युवा जिनको नौकरियों की तलाश में इधर उधर जाना पड़ता है उन सभी बेरोजगार युवाओ को रोजगार पंजीकरण के जरिए सरकार द्वारा रोजगार उपलब्ध कराये जायेंगे|

Uttarakhand Rojgar Panjikaran

दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा से बताएंगे कि आप किस प्रकार Uttarakhand Rojgar Panjikaran 2023 कर सकते हैं और रोजगार प्राप्त कर सकते हैं तथा हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

उत्तराखंड श्रमिक पंजीकरण

Table of Contents

Uttarakhand Rojgar Panjikaran 2023

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण 2023 में जो भी इच्छुक लाभार्थी रोजगार प्राप्त करना चाहता है तो उन्हें सबसे पहले अपना नाम रोजगार कार्यालय में जाकर पंजीकृत करवाना है| नाम पंजीकृत करवाने के बाद युवा को राज्य सरकार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। यह रोजगार के अवसर उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार सरकारी व प्राइवेट क्षेत्रों में दिए जाएंगे। Uttarakhand Rojgar Panjikaran करने के बाद आवेदक युवा राज्य में आयोजित होने वाले रोजगार मेलों में भाग लेने के लिए rojgar.uk.gov.in पोर्टल पर‌ जाकर इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे ही अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। यह पोर्टल नियोक्ता कंपनियों और आवेदक युवाओं के बीच की कड़ी हैं। क्योंकि इस पोर्टल पर नियोक्ता कंपनियां भी पंजीकृत होती हैं जो आवेदक युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार जॉब प्रोवाइड कराती है।

उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना

Uttarakhand Rojgar Panjikaran Objective (उद्देश्य)

राज्य सरकार का उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण 2023 शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि राज्य में बहुत से ऐसे युवक तथा युवतियां जो शिक्षित तो है परंतु बेरोजगार है| लेकिन उनके पास कोई रोजगार नहीं है और वह रोजगार की तलाश कर रहे हैं राज्य की इस समस्या को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए Uttarakhand Employment Registration की सुविधा को आरंभ किया है | जिससे कि राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके तथा वह अपना जीवन यापन कर सके| पंजीकरण होने के पश्चात राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उनकी पात्रता के आधार पर प्रदान किया जाएगा। उत्तराखंड सरकार की यह सुविधा राज्य में शिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करवाएगी और बेरोजगारी दर में गिरावट लाएगी। जिससे राज्य और राज्य के नागरिकों का विकास होगा।

Highlights Of Uttarakhand Rojgar Panjikaran 2023

योजना का नामउत्तराखंड रोजगार पंजीकरण
आरम्भ की गईराज्य सरकार के द्वारा
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार युवक-युवतियां
पंजीकरण की प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
उद्देश्यबेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करना
श्रेणीउत्तराखंड सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटrojgar.uk.gov.in

उत्तराखंड श्रमिक पंजीकरण 

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण में शामिल रोजगार

  • मुर्गी पालन
  • अवकाश कालीन खेल
  • होटल मैनेजमेंट
  • फूड क्राफ्ट
  • होटल
  • रोप वे
  • कैटरिंग आदि

Uttarakhand Employment Registration के लाभ

  • उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण में आवेदन करने से बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे|
  • कोरोना वायरस के संक्रमण के समय में राज्य में बेरोजगारों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रोजगार पंजीकरण की प्रक्रिया को शुरू किया गया है।
  • सभी बेरोजगार युवाओं के लिए एक पहचान नंबर दिया जायगा जो की सेवा योजना कार्यालय उत्तराखंड के सभी  युवाओं को पंजीकरण करने पर प्राप्त होगा ये नंबर एक ID  क्रमांक के आधार पर होगा|
  • राज्य के सभी बेरोजगार युवा घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से अपना रोजगार पंजीकरण कर सकते है|
  • ऑनलाइन आवेदन करने से लोगो के समय और पैसे दोनों की बचत भी हो पाएगी|
  • सरकारी अथवा गैर सरकारी संगठन/सरकारी विभाग/निजी कंपनी के द्धारा New Vacancy जारी की जाती हैं, वैसे ही रोजगार पंजीयन कार्यालयों के द्धारा उन्‍हें पंजीकृत बेरोजगारों के बारे में विभागीय स्‍तर से सूचना पहुंचाई जाती है।
  • Employment Registration करने के पश्चात् युवाओं को रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा जिसके माध्यम से वो सरकारी वेकन्सी के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है|

Uttarakhand Rojgar Panjikaran के दस्तावेज (पात्रता)

  • आवेदक उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • शैक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण 2023 ऑनलाइन कैसे करे?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी अपना ऑनलाइन रोजगार पंजीकरण करना चाहते है तो वह नीचे दिए तरीके को फॉलो करे|

Uttarakhand Rojgar Panjikaran
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर  जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा| इस होम पेज पर आपको Candidate Corner के सेक्शन में से Online Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा| क्लिक करते ही, एक नई POPUP WINDOW में एक नया पेज खुलेगा। यही उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण फॉर्म मिल जायेगा
  • अब आपको इस फॉर्म में ड्राप डाउन बॉक्‍स से अपना राज्‍य तथा जिले का चुनाव करना होगा और कैप्‍चा कोड डालना होगा |
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा। उसमें सारी जानकारी भरें और “Next” बटन पर क्लिक करना होगा| अब आप अपने दस्‍तावेजों की स्‍कैन कॉपी अपलोड करें और अब आप फॉर्म को सबमिट कर दें|
  • अंत में आपको पंजीकरण संख्‍या, पंजीकरण की तारीख, Log in ID, Passwaord आदि का सूची पत्र प्राप्‍त होगा। आपको इसका प्रिंट आउट प्राप्‍त होगा।
  • आपने जो फार्म सफलता पूर्वक सबमिट किया है, उसका प्रिंट आउट निकाल लें। इस प्रिंट आउट के साथ सभी जरूरी दस्‍तावेजों की फोटो कॉपी संलंग्‍न करनी है।
  • पंजीकरण तिथि से 15 दिनों के भीतर अपनी शिक्षा, अनुभव, जाति, खेल, विकलांगता (मेडिकल बोर्ड/सीएमओ द्वारा जारी), पूर्व-सैनिक, विधवा, स्वतंत्रता सेनानी एवं आवास से संबंधित प्रमाण-प्रत्र की मूल व छाया प्रति तथा ऑनलाइन पंजीकरण के समय प्राप्त पंजीकरण संख्या का प्रिंट लेकर रोज़गार कार्यालय में संबंधित अधिकारी के पास जमा करना होगा |

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण के तहत ऑफलाइन आवेदन कैसे करे ?

 जो इच्छुक लाभार्थी ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको रोजगार कार्यालय में जाना है | इसके बाद आपको वह जाकर एप्लीकेशन फॉर्म को लेने है |
  • एप्लीकेशन फॉर्म लेने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में मालूम की गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,शेक्षित योग्यता , आधार कार्ड , पहचान पत्र आदि भरनी है।
  • इसके बाद सभी दस्तावेज़ों को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना है और फिर आवेदन फॉर्म को वही रोजगार कार्यालय के अधिकारी के पास जाकर जमा कर देना है।
  • इस प्रकार आपको तत्‍काल पंजीकरण क्रमांक जारी करके आपको दे दिया जाएगा। जिसका आप जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Uttarakhand Rojgar Panjikaran लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • आपको ई डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना है।
Uttarakhand Rojgar Panjikaran लॉगिन करने की प्रक्रिया
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको यूजर आईडी पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको साइन इन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप लॉग इन कर सकते हैं।

Uttarakhand Rojgar Panjikaran प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया

  • आपको e-district, उत्तराखंड की Official Website पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगइन के लिंक पर क्लिक करना है।
लॉगिन करने की प्रक्रिया
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल कर आ जाएगा।
  • इस पेज पर आपको अपना लॉगइन आईडी तथा पासवर्ड दर्ज करना है
  • इसके बाद आपको साइन इन के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने फिर से एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको प्रमाण पत्र के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण प्रमाण पत्र के लिंक पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड हो जाएगा।
  • अब आप इसका प्रिंट भी निकलवा सकते हैं।

CSC पंजीकरण करने की प्रक्रिया

  • सबसे आपको ई डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड कीआधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपको सीएससी रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना है।
CSC पंजीकरण
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी।
    • सीएससी यूजर आईडी
    • नेम ऑफ सीएससी यूजर
    • नेम ऑफ फादर or हसबैंड
    • एज
    • रूरल/अर्बन
    • डिस्ट्रिक्ट
    • तहसील
    • ब्लॉक
    • ग्राम पंचायत
    • एड्रेस ऑफ एप्लीकेंट
    • मोबाइल नंबर
    • ईमेल आईडी
    • कैप्चा कोड
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।आपको इस ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना।
  • इसके बाद आपको एक्टिवेट अकाउंट के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इस प्रकार से आप सीएससी पंजीकरण कर सकते हैं।

आवेदक पंजीकरण करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ई डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको एप्लीकेंट रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Uttarakhand Rojgar Panjikaran
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खोलकर आ जाएगा।
  • इस पेज पर आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी है।
    • आवेदक का नाम
    • मोबाइल नंबर
    • आवेदक का पता
    • डिस्ट्रिक्ट
    • तहसील
    • ईमेल आईडी
    • कैप्चा कोड
  • अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप आवेदक पंजीकरण कर सकते हैं।

सेवा से संबंधित जानकारी कैसे प्राप्त करें?

  • सबसे आपको ई डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • होम पेज पर आपको सेवाएं के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने निम्नलिखित ऑप्शन खुलकर आ जाएंगे।
    • ई डिस्टिक सेवाएं
    • प्रमाण पत्र
    • पेंशन
    • पंजीकरण
    • परिवार रजिस्टर
  • अब आपको अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प पर क्लिक करना है।
  • सेवा से संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर प्राप्त हो जाएगी।

डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ई डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड की Official Website पर जाना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको डैशबोर्ड के विकल्प पर क्लिक करना है।
डैशबोर्ड
  • अब आपको अपने आवश्यकतानुसार कैटेगरी का चयन करना है
  • इसके बाद आपको मालूम की गई जानकारी दर्ज करनी है
  • अब आपको सी रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप डैशबोर्ड देख सकते हैं।

सभी महत्वपूर्ण डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको ई डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने निम्नलिखित ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे।
    • एप्लीकेशन फॉर्म
    • यूजर मैन्युअल
    • यूजर लिस्ट
    • डिजिटाली साइंड सर्टिफिकेट
  • आपको अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक सूची खुलकर आएगी।
  • आपको इस सूची में से अपनी आवश्यकतानुसार ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने पीडीएफ फॉर्मेट में फाइल खुल कर आएगी।
  • इसके बाद आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप डाउनलोड कर सकते हैं।

गवर्नमेंट आर्डर डाउनलोड कैसे करें

  • सबसे पहले आपको ई डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके बाद आपके सामने गवर्नमेंट ऑर्डर के विकल्प पर क्लिक करना है।
उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण
  • अब आपके सामने एक सूची खुलकर आएगी।
  • आपको इस सूची में से अपनी आवश्यकता अनुसार विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने पीडीएफ फाइल खुल कर आएगी।
  • इसके बाद आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप गवर्नमेंट ऑर्डर डाउनलोड कर सकते हैं।

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण आधार अपडेट/मोबाइल नंबर पंजीकरण/मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको ई डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके बाद आपको डिजिटल लॉकर के विकल्प पर क्लिक करना है
उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण आधार अपडेट/मोबाइल नंबर पंजीकरण/मोबाइल नंबर अपडेट करें
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको आधार अपडेट/मोबाइल नंबर पंजीकरण/मोबाइल नंबर अपडेट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आप को सुरक्षित करें के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आधार अपडेट/मोबाइल नंबर पंजीकरण/मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।

Uttarakhand Rojgar Panjikaran कांटेक्ट डिटेल्स देखने की प्रक्रिया

  • आपको डायरेक्टरेट ऑफ ट्रेनिंग एंड इंप्लॉयमेंट, उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको कांटेक्ट अस के लिंक पर क्लिक करना है।
उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण कांटेक्ट डिटेल्स देखें
  • अब आपके सामने सभी कांटेक्ट की सूची खुलकर आ जाएगी।
  • इस सूची में आप संबंधित विभाग की कांटेक्ट डिटेल देखकर कांटेक्ट कर सकते हैं।

Leave a Comment