मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन व दस्तावेज

Mukhyamantri Pragatisheel Pashupalak Protsahan Yojana: योगी सरकार उत्तर प्रदेश में गायों की महत्वत्ता को बढ़ावा देने और गोपालक की आय में वृद्धि करने के लिए कई सारी सरकारी योजनाएं लाती रहती है। अब सरकार मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना लेकर आई है। इस योजना के माध्यम से गोपालको द्वारा दूसरे राज्य से साहिवाल, थारपारकर‌ और गिर गाय खरीदने पर उन्हें ट्रांसपोर्टेशन, ट्रांजिट एवं पशु इंश्योरेंस सहित अन्य कई मदों पर खर्च होने वाली धनराशि पर सब्सिडी दी जाएगी। यह सब्सिडी गौ पालको को अधिकतम 2 स्वदेसी नस्ल की गायों को खरीदने पर दी जाएगी।

Mukhyamantri Pragatisheel Pashupalak Protsahan Yojana

आप भी अगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और एक गोपालक है, फिर यह योजना आपके लिए  बहुत ही फायदेमंद होने वाली है। तो आइए जानते हैं इस योजना से जुड़े हर एक छोटी बड़ी बात। ताकि आप इस योजना का आसानी से लाभ उठा सकें।

उत्तर प्रदेश फ्री बस सेवा

Mukhyamantri Pragatisheel Pashupalak Protsahan Yojana Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में स्वदेशी नस्ल की गायों के प्रति रुझान बढ़ाने और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए नंदबाबा दूग्ध मिशन के तहत मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना‌ को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत ‌ उत्तर प्रदेश का कोई भी गोपालक अगर दूसरे राज्य से उन्नत नस्ल की स्वदेशी गाय पालने के लिए लेकर आता है तो‌ उसे ₹10000 से लेकर ₹15000 तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह प्रोत्साहन राशि अधिकतम दो गायों पर ही दी जाएगी। इस धनराशि को दो भागों में बांटा गया है. इसमें साहिवाल, गिर और थारपारकर गाय द्वारा 8 से 12 लीटर प्रति दिन दूध देने पर 10 हजार रुपये और 12 लीटर से ज्यादा प्रतिदिन दूध देने पर 15 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिये जाएंगे।  

Mukhyamantri Pragatisheel Pashupalak Protsahan Yojana UP ‌के द्वारा डेयरी किसान और गोपालको की आय में वृद्धि होगी। साथ ही राज्य में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। ‌

UP Samuhik Vivah Yojana

मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजनाका मूलभूत उद्देश्य

इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य राज्य में स्वदेशी गायो के महत्व को बढ़ावा देना है। साथ ही गोपालको की ‌आय में बढ़ोतरी करना है। Pragatisheel Pashupalak Protsahan Yojana Uttar Pradesh के माध्यम से राज्य के पशु पालन करने वाले किसानों और गोपालको को दूसरे राज्य से स्वदेशी गाय लेने पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जिससे उनकी आय में तो बढ़ोतरी होगी और राज्य में दुग्ध उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में DBT के माध्यम से वितरित की जाएगी।

UP Jal Sakhi Yojana Online Registration

मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजनासंपूर्ण जानकारी

योजना का नामMukhyamantri Pragatishil Pashupalak Protsahan Yojana
शुरू की गईमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा
कब शुरू हुई24 जून 2023
राज्यउत्तर प्रदेश
उद्देश्यगौपालको को प्रोत्साहन देना
लाभार्थीराज्य के गौपालक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी

Mukhyamantri Pragatisheel Pashupalak Protsahan Yojana में दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि

आप किस राज्य से किस नस्ल की गाय लेकर आते हैं। वह गाय प्रतिदिन कितना लीटर दूध देती है। इस हिसाब से योगी सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जिसकी पूरी जानकारी हम आपको नीचे दिए गए टेबल के द्वारा समझाने जा रहे हैं।

क्रमांकगाय की नस्लप्रतिदिन दूधप्रोत्साहन राशिप्रतिदिन दूधप्रोत्साहन राशि
01साहीवाल, गीर गाय, थारपारकर8 से 12 लीटर10 हजार रुपए12 लीटर से अधिक15 हजार रुपए
02हरियाणा प्रजाति की गाय6 से 10 लीटर दूध10 हजार रुपए10।लीटर से अधिक15 हजार रुपए
03गंगातीरी प्रजाति6 से 8 लीटर दूध10 हजार रुपए8 लीटर से अधिक15 हजार रुपए

Mukhyamantri Pragatishil Pashupalak Protsahan Yojana की विशेषताएं

  • इस योजना के जरिए पशुपालक की ओर से पंजाब से साहीवाल, गुजरात से गीर और राजस्थान से थारपारकर जैसे उन्नत नस्ल की गाय खरीदी जाती है तो सरकार की ओर से‌ प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
  • Mukhyamantri Pragatishil Pashupalak Protsahan Yojana के तहत हरियाणा प्रजाति की गाय खरीदने पर भी योगी सरकार द्वारा गौपालकों को प्रोत्साहन दिया जाएगा।
  • साथ ही किसान भाइयों यदि आप पंजाब, गुजरात और राजस्थान से ज्यादा दूध देने वाली गाय का पालन करते है तो आपको सरकार की ओर से नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत 40 हजार रुपए की सहायता भी की जाती है।
  • मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना यूपी के माध्यम से प्रदेश में दूध उत्पादन में बढ़ोतरी की जा सकेगी।
  • इस योजना से गौपालको की आय में बढ़ोतरी होंगी। साथ ही साथ यूपी सरकार से भी उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा।
  • आवेदक मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना ‌के तहत ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने के लिए आवेदक को कम से कम दो गाय खरीदनी होगी।
  • इस योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी।

उत्तर प्रदेश प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना में पात्रता

  • केवल उत्तरप्रदेश के मूल निवासी नागरिकों को ही आवेदन करने के पात्र हैं।
  • Mukhyamantri Pragatisheel Pashupalak Protsahan Yojana (Cow Scheme in UP) के अंतर्गतयदि पशुपालक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात से और गंगातीरी प्रजाति की गाय लेते है तब ही इस योजना के लिए पात्र माना जाएगा।

प्रगतिशील पशुपालश प्रोत्साहन योजना उत्तर प्रदेश हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • गाय खरीदने का पुख्ता सबूत
  • प्रतिदिन दूध उत्पादन का प्रमाण
  • बैंक खाते की पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

यदि आप मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना उत्तर प्रदेश में आवेदन करके इसका लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको अभी थोड़ा सा ही इंतजार करना होगा। क्योंकि सरकार द्वारा इस योजना को हाल ही में शुरू किया गया है। इसलिए योजना के तहत आवेदन से जुड़ी जानकारी सरकार द्वारा सार्वजनिक नहीं की गई। जैसे ही योगी सरकार द्वारा इस योजना से जुड़ी आवेदन प्रक्रिया जारी की जाती है तो तुरंत ही हम आपको आवेदन फॉर्म के साथ-साथ आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी के बारे में सूचित कर देंगे।

Leave a Comment