Rajasthan Mehngai Rahat Camp Location: राजस्थान महंगाई राहत कैंप देखने की प्रक्रिया यहां जाने

Rajasthan Mehngai Rahat Camp Location: राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के नागरिको को मेहगाई से राहत देने के लिए आपके गाँव तथा शहर मे राजस्थान महंगाई राहत कैंप लगाए जा रहें हैं इस कैंप के माध्यम से 10 नई घोषणाओं का लाभ दिया जाएगा। जिसका लाभ प्राप्त करके राज्य के नागरिको को मेहगाई से बचाया जा सकेगा।

Rajasthan Mehngai Rahat Camp Location

आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किय की गई राजस्थान महंगाई राहत कैंप की सभी जानकारी दे रहें हैं। सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

Rajasthan Mehngai Rahat Camp

Rajasthan Mehngai Rahat Camp Location

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के नागरिको को सुविधा देने के लिय राजस्थान महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल 2023 से शुरू किया गया हैं। यह कैंप 30 जून 2023 तक लगाए जाएंगे। इसके अलावा राजस्थान सरकार द्वारा इन कैंपों के माध्यम से 10 नई घोषणाओं का लाभ दिया जाएगा। जो इस प्रकार हैं जैसे ₹500 में सस्ता सिलेंडर घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह बिजली, किसानों को 2000 यूनिट प्रतिमाह बिजली ₹1000 की प्रतिमाह मासिक शुल्क, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, 25 लाख रुपए तक का चिरंजीवी बीमा, 10 लाख रुपए तक का चिरंजीवी सुरक्षा दुर्घटना बीमा आदि के लाभ दिए जाएंगे।

इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से ये तय किया गया हैं की विभिन्न स्थानों पर 27100 महंगाई रात कैंप लगाए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में 11283 ग्राम पंचायतों में प्रशासन गांव के संग अभियान चलाया जाएगा। जबकि शहरों में 75 सवालों में प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाए जाएंगे।

RSCIT Free Course for Female

राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 का आयोजन कब किया जायेगा?

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके शहर या आपके गांव या आपके वार्ड में महंगाई राहत कैंप कब आयोजित किया जाएगा? किस दिन आयोजित किया जाएगा? वह किस जगह आयोजित किया जाएगा? इस बारे में हम आपको सभी जानकारी दे रहें हैं की आपको महंगाई राहत कैंप लोकेशन चेक करने के लिए प्रोसेस करना होगा। जिसके तहत आपको आसानी से यह पता लग जाएगा किआपके यहां पर महंगाई राहत कैंप कहां आयोजित किया जा रहा है।

Chiranjeevi Yojana Card Download

Important Details Of Rajasthan Mehngai Rahat Camp Location

राहत कैम्प शुरू किया गयाराजस्थान सरकार द्वारा
राज्यराजस्थान
लाभराज्य के नागरिक
उद्द्शयनागरिको को मेहगाई से राहत देने के लिए
वर्ष2023
Official Website 

Rajasthan Mehngai Rahat Camp Location Kaise Check kare

Rajasthan Mehngai Rahat Camp Location
  • वहां जाने के बाद आपको होम पेज पर कैंप खोजें पर जाना है।
  • फिर आपको सबसे पहले आपको जिले का चयन करना है।
  • इसके बाद आपको अपनी तहसील का चयन करना है।
  • ये करने के बाद आपको अपने ब्लॉक का चयन करना है।
  • इसके बाद अब आपको अपना पता डालना है जैसे कॉलोनी वार्ड ग्राम पंचायत, पिन आदि।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद यहां पर आपको ढूंढे पर क्लिक करना है।
  • अब अंत में आपके सामने राजस्थान महंगाई रात कैंप का समय दिनांक व जगह दिखाई देगी।
  • जिससे आप आसानी से लोकेशन चेक कर सकते हैं

Rajasthan Mehngai Rahat Camp Location Check Near Me

  • सबसे पहले आपको राजस्थान महंगाई राहत कैंप की ऑफिसियल वेबसाइट Mehangairahatcamp.rajasthan.gov.in पर जाना है।
  • जिसके बाद वेबसाइट खुल जायेगा जहाँ आपको स्क्रॉल करके निचे आना है और निकटतम कैंप खोजें पर क्लिक कर देना है।
  • जिस पर क्लिक करने पर आपकी अपनी लोकेशन ऑन हो जाएगी।
  • इसके बाद आपके सामने ऑटोमेटिक ही आप की लोकेशन दिखाई देगी और आपके निकटतम कैंप की जगह, कैम्प प्रकार, प्रारंभ तिथि/ समाप्ति तिथि, दिखाई देगी।
  • अब आप अपने नजदीकी महंगाई राहत कैंप पर पहुंचकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

Leave a Comment