Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023: महंगाई राहत कैंप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया व लिस्ट देखे

Rajasthan Mehngai Rahat Camp: राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के लोगों को महगाई से राहत दने के लिए Rajasthan Mehngai Rahat Camp का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप के माध्यम से नागरिकों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। ताकि उनेह अपने दैनिक जरूरतो को पूरा करने के लिए किसी भी आर्थिक समस्या का सामना ना करना पड़े।

Rajasthan Mehngai Rahat Camp

यदि आप राज्य के नागरिक हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आज हम आपको इस योजना से जुडी सभी जानकारी जैसे- राजस्थान महंगाई राहत कैंप का उद्देश्य, लाभ आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज आदि सभी जानकारी दे रहें हैं। सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

राजस्थान मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना 

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 क्या है?

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा राजस्थान वासियों को बढ़ती महंगाई से राहत दिलाने के लिए हाल ही में Rajasthan Mehngai Rahat Camp की शुरुआत की गई हैं। राज्य सरकार द्वारा इस योजना को राज्य में 24 अप्रैल 2023 से लागू कर दिया जाएगा। इस योजना के माध्यम से आम नागरिकों को सरकार द्वारा संचालित 10 बड़ी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। लोगों को योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके अलाव लाभार्थियों को इन 10 योजनाओं में से रजिस्ट्रेशन के बाद मौके पर ही गारंटी कार्ड संशोधित/स्वीकृति आदेश आदि प्रदान कर दिए जाएंगे। 

राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना 

Rajasthan Mehngai Rahat Camp का मूलभूत उद्देश्य (Objective)

हम सभी जानते हैं कि सरकार द्वारा गरीबो को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जाती हैं। ताकि देश के गरीब नागरिको को किसी आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े। इसी को ध्यान में रखते हुए, राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान महंगाई राहत कैंप की शुरुआत की गई हैं। जिसको शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेशवासियों को बढ़ती महंगाई से राहत दिलाना है। क्योकि आज भी ऐसे कई परिवार हैं जिनके पास दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए भी पर्याप्त धनराशि नहीं हैं। इसलिए राज्य सरकार द्वारा उनकी समस्या को कम करने के लिए राजस्थान महंगाई राहत कैंप योजना का संचालन किया हैं।

इस योजना के माध्यम से राज्य में जगह-जगह कैंप लगाए जाएंगे‌। इन कैंपों के माध्यम से नागरिको को 10 जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना है। इसके अलावा राज्य में लगने वाले कैंपों के माध्यम से नागरिकों को उनके अधिकारों, जन हितैषी योजनाओं और उनकी पात्रता की संपूर्ण जानकारी प्रदान कराई जा रही हैं।

राजस्थान महंगाई राहत कैंप की सम्पूर्ण जानकारी

योजना का नाम      Rajasthan Mehngai Rahat Camp
शुरू की गई  राजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक 
उद्देश्य  प्रदेशवासियों को बढ़ती महंगाई से राहत दिलाना  
कैंप आयोजन की तिथि  24 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक
श्रेणीराजस्थान सरकारी योजना
साल2023  
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन   
अधिकारिक वेबसाइट mehngaairahatcamp.rajasthan.gov.in  

Chiranjeevi Yojana Card Download

राजस्थान महंगाई राहत कैंप की 10 जनकल्याणकारी योजनाएं कौन सी है

राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही हैं 10 कल्याणकारी योजनाओं के तहत महंगाई से राहत दिलाने के लिए इन योजनाओं को सम्मिलित किया गया है, जो इस प्रकार हैं-

  • मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर गारंटी कार्ड योजना
  • मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह)
  • मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना (कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह)
  • मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
  • महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (100 दिवस अतिरिक्त लाभ)
  • इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (125 दिवस अतिरिक्त लाभ)
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (न्यूनतम 1000 रूपए पेंशन प्रतिमाह)
  • मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (अब 25 लाख रुपए तक का बीमा)
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना (अब 10 लाख रुपए तक का बीमा)

कब किया जाएगा Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 का आयोजन?

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई ये योजना एक अहम योजना हैं जिसका लाभ राज्य के गरीब नागरिको को प्रदान किया जा रहा हैं और इस योजना का लाभ राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 का आयोजन करके किया जा रहा हैं राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंप को 24 अप्रैल से 30 जून तक आयोजित किया जाएगा। यानी की लाभार्थियों के लिए लगभग 2 माह तक राजस्थान में महंगाई राहत कैंप का आयोजन किया जाएगा। ताकि सभी पात्र इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके। सरकार द्वारा सोमवार से शनिवार सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कैंप लगाए जाएंगे। प्रदेश के हर पात्र नागरिक वहां जाकर तथा राज्य सरकार द्वारा चलायी गई सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

Rajasthan Mehngaai Rahat Camp Date and Time

कैंप शुरू होने की तिथि24 अप्रेल  
कैंप के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि30 जून 2023 तक ( 30 जून तक कभी भी रजिस्ट्रेशन संभव )
कैंप आयोजन का समयसोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक समय  

कहांकहां किया जाएगा महंगाई राहत कैंप 2023 का आयोजन

राजस्थान सरकार की ओर से शुरू किया गया महंगाई राहत कैंप का आयोजन राज्य के अलग अलग  गांव और शहरों में किया जाएगा जो इस प्रकार हैं जैसे –

  • जिला प्रशासन द्वारा राजकीय अस्पताल
  • गैस एजेंसी
  • बस स्टैंड
  • बाजार
  • शॉपिंग मॉल्स
  • रेलवे स्टेशन
  • जिला कलेक्टर
  • पंचायत समिति
  • नगरपालिका
  • अन्य सरकारी दफ्तर
  • सार्वजनिक स्थल    

11283 ग्राम पंचायत और 7586 वार्ड में लगाए जाएंगे कैंप 

प्रशासन द्वारा राज्य के हर गावं तथा शहरों के संग अभियान के पृथ्वी एक शिविर में महंगाई राहत कैंप के लिए विशेष काउंटर लगाए जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा शहरी वार्ड में 2-2 दिन के लिए कैंप लगाए जाएंगे। इसके आलावा राज्य सरकार द्वारा  गांवों के संग अभियान के तहत 11283 ग्राम पंचायतों में कैंप जाएंगे। शहरों के संग अभियान के तहत 7500 वार्ड में वार्ड वार शिविरों में कैंप लगेगे। इसके साथ ही 2000 स्थाई महंगाई राहत कैंप भी आयोजित किए जाएंगे। यह प्रक्रिया 30 जून तक चलेगी। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को कैंपों में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य हैं, इसके आलावा यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपके शहर और ग्राम पंचायत में महंगाई राहत शिविर का आयोजन किस दिन होगा।

आवश्यक दस्तावेज (Important Documents)

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होने जरूरी हैं जो इस प्रकार हैं जैसे –

  • मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना – बिल पर अंकित नंबर कनेक्शन नंबर
  • गैस सिलेंडर योजना – गैस कनेक्शन नंबर और नाम
  • महात्मा गांधी नरेगा जॉब कार्ड – नंबर आधार
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के लिए पॉलिसी रजिस्ट्रेशन प्रूफ के दस्तावेज
  • अन्य सभी योजनाओं के लिए जन आधार नंबर

राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 में रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं?

  • यदि आप Rajasthan Mehngai Rahat Camp में रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो आपको  सबसे पहले अपने नजदीकी महंगाई राहत कैंप/शिविर में जाना होगा।
  • इस कैंप में जाने से पहले आपको अपने साथ अपने दस्तावेजों को ले जाना हैं
  • इसके बाद वहां पर उपस्थित कर्मचारी द्वारा आपका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
  • Rajasthan Mehngai Rahat Camp में रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।

निकटतम कैंप ढूंढने की प्रक्रिया

  • आपको अपने ‌नजदीकी कैंप ढूंढने के लिए आपको महंगाई राहत कैंप की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध कैंप खोजें के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपने जिले का चयन करना है।
  • इसके बाद आपको अपनी तहसील का चयन करना है।
  • इसके बाद आपको अपने ब्लॉक का चयन करना है।
  • फिर आपको अपना पता दर्ज करना है
  • जिसके बाद आपको ढूंढ के विकल्प पर क्लिक करना है
  • अब संबंधित जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।

जिलेवार कैंप देखने की प्रक्रिया

  • जिलेवार कैंप देखने के लिए आपको महंगाई राहत कैंप की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध जिलेवार कैंप के विकल्प पर क्लिक करना है
District Wise Camp
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको अपने जिले का चयन करना है।
  • फिर आपको अपनी तहसील का चयन करना होगा।
  • अब संबंधित जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।     

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट और टोल फ्री नंबर जारी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को राज्य मंत्रि परिषद की बैठक में महंगाई राहत को लेकर चर्चा की गई है। इनके द्वारा बताया गया हैं की नागरिकों को महंगाई की मार से उभारने में यह योजना कारागार साबित होंगी। योजना की आधिकारिक वेबसाइट को 21 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। जो कि mehngaairahatcamp.rajasthan.gov.in हैं। आप इस वेबसाइड के  माध्यम से राजस्थान महंगाई राहत कैंप से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अन्य कैंप से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 181 भी जारी किया गया है, जिसके माध्यम से आप कोई भी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

  • mehngaairahatcamp.rajasthan.gov.in
  • Toll Free Number 181

Leave a Comment