RSCIT Free Course for Female 2023 Apply Online: राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स लिस्ट

RSCIT Free Course for Female: राजस्थान की गरीब परिवारों से संबंध रखने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए RSCIT Free Course for Female को शुरू किया गया है। इस योजना के जरिए महिलाओं एवं बालिकाओं को बेसिक कंप्यूटर कोर्स की ट्रेनिंग दी जाएगी। ताकि वह भी डिजिटल प्रक्रियाओं को अच्छे से समझ सके और उनका लाभ उठा सके।

RSCIT Free Course for Female

राज्य में ऐसी बहुत महिलाए और बालिकाए स्थित है जिनकी आर्थिक स्थित ठीक ना होने के कारण वो कंप्यूटर कोर्स नहीं कर पाती है | जिसके कारण अधिकतर महिलाए डिजिटल प्रक्रिया को नहीं समझ पाती है | राजस्थान की सभी बालिकाए और महिलाए अब सरकार दुवारा चला गई राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स में आवेदन कर डिजिटल प्रक्रिया से आसानी से जुड़ पाएगी | आगे की जानकारी के लिए लेख से जुड़े रहे |

यह भी पढ़िए- इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना

RSCIT Free Course for Female 2023

राजस्थान की सरकार दुवारा महिलाओ आर्थिक सहायता के साथ साथ और भी बहुत सी लाभकारी सुविधाए दिलाई जा रही है | जिससे की राज्य की माहिलाओ को सामाजिक सुरक्षा के साथ घर बैठे रोज़गार भी उपलब्ध हो पाए| राज्य सरकार द्वारा इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के तहत राज्य की महिला और बालिकाओं को राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स भी फ्री ही उपलब्ध कराया जायगा|  फ्री कंप्यूटर कोर्स में कंप्यूटर की सामान्य जानकारी प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को बेसिक कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा।  

राजस्थान की सभी वर्ग की महिलाओ को यथा ग्रहणी, किशोरी बालिकाए, स्वयं सहायता समूह सदस्य, कॉलेज छात्राएं तथा बीपीएल, अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से कंप्यूटर बेसिक कोर्स का प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा।  इस योजना के माध्यम से राजस्थान की महिलाओ और बालिकाओ को डिजिटल प्रकिर्या से जोड़ा जाएगा | आवेदन करने वाले लाभार्थी के कंप्यूटर के प्रशिक्षण का पूरा खर्च सरकार दुवारा दिया जाएगा |

Free RSCIT Course 2023 Application Fees

RSCIT Course Fees:-

  • जनरल व ओबीसी श्रेणी के लिए- Free
  • एसटी वह एसी श्रेणी के लिए- Free

नोट-  यह कोर्स सभी वर्ग की महिलाओ के लिए बिलकुल फ्री है।

राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स योजना का उद्देश्य  

Rajasthan Free RSCIT Course को आरम्भ करने का उद्देश्य राजस्थान की महिलाओ और बालिकाओ को डिजिटलीकरण प्रकिर्याओ से जोड़ना है | आज के समय कप्म्यूटर मनुष्य की एक ऐसी ज़रूरत बन गया है जिस्से हर कार्य घर बैठे और कम समय हो जाता है | डिजिटल  प्रकिर्या के माध्यम से लोगो का समय पैसे दोनों की बचत हो जाती है | तो दोस्तों आज की इस डिजिटल दुनया में हर एक नागरिक को और महिलाओ को डिजिटल प्रकिर्या से कार्य करना आना बहुत ज़रूरी हो गया है | इन सभी बातो क धियान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने गरीब और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग की महिलाओ और बालिकाओ के लिए फ्री कंप्यूटर कोर्स को शुरू किया है |

इस योजना के माध्यम से राजस्थान की महिलाओ और बालिकाओ को कंप्यूटर कोर्स करने के लिए फ्री सेवा दी जायगी | जिस्से की महिलाए भी आत्मनिर्भर और सशक्त बन कर समाज में कदम से कदम मिला कर चल पाएगी |

Highlights of RSCIT Free Computer Course for Female 2023

आर्टिकल का नामRSCIT Free Course for Female
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि8 सितंबर 2023
लाभार्थीराज्य की बालिकाएं एवं महिलाएं
उद्देश्यकंप्यूटर की सामान्य जानकारी से अवगत कराना
योजना का नाम प्रशिक्षण हेतुइंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना
प्रशिक्षण अवधि3  माह (132 घंटे)
आधिकारिक वैबसाइटmyrkcl.com/frmoasisadmission.php

यह भी पढ़िए- Rajasthan Transport Voucher Yojana 

RSCIT Free Course for Female 2023 की अवधि

इस कोर्स से जुडी कुछ ज़रूरी जानकारी को हम इस लेख के अनुसार देने जा रहे है | जिस्से आपको कंप्यूटर कार्स की परीक्षा और उसकी क्लासेस लेने में सहायता मिल जायगी |राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट कोर्स इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी ( RSCIT ) फ्री कोर्स तीन महीने की होती है यानी 132 घंटे का कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा |प्रशिक्षण की दी गई अवधि समाप्त होने के बाद लाभार्थियों को परीक्षा में भाग लेना है | आरएससीआईटी कोर्स 100 नंबर का होता है। जिसमें से 40% नंबर लाने आवश्यक है। इसके अंदर 2 भाग आयोजित होते हैं।

पहला भाग प्रायोगिक परीक्षा का और दूसरा भाग लिखित परीक्षा का होगा। इसमें से 30 नंबर की प्रायोगिक परीक्षा होगी जिसमें से आपको 12 नंबर लाना अनिवार्य है। और वही 70 नंबर की लिखित परीक्षा होगी जिसमें से आपको 28 नंबर लाना अनिवार्य है। लिखित परीक्षा में केवल 35 प्रश्न होंगे जो 70 नंबर के होते हैं। प्रत्येक प्रश्न दो नंबर का होगा। परीक्षा के लिए आपको 1 घंटे का टाइम दिया जाता है |

प्रशिक्षण कार्यक्रम

  • विद्यार्थियों को जिला स्तरीय समिति द्वारा राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा उनके चिन्हित आईटीजीके पर चयनित कोर्स के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा |
  • सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से की जयेगी |
  • समय पर ही RKCL विभाग द्वारा ITGK पर प्रशिक्षण कराया जाएगा।
  • 3 महीने की अवधि पूरी होने पर विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा आयोजित की गई परीक्षा में भाग लेना होगा।
  • परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय एवं कोटा द्वारा किया जाता है |
  • आरएससीआईटी रिजल्ट वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय एवं कोटा द्वारा दिया जाता है।

राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स के लिए पात्रता

  • आवेदक को राजस्थान की मूल निवासी होना चाहिए।
  • फ्री कंप्यूटर कोर्स का लाभ केवल राज्य की बालिकाओं एवं महिलाओं को ही प्राप्त होगा।
  • लाभार्थी महिलाए कम से कम 10 वि पास होनी अनिवार्य है |
  • आवेदक की आयु 16 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

यह भी पढ़िए- Rajasthan Free Scooty Yojana

आवश्यक दस्तावेज

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • विधवा प्रकरण में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • परिपक्वता की स्थिति में प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकरण में जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में पहचान पत्र दस्तावेज
  • तलाक के प्रकरण में तलाकनामा
  • अगर आपके पास डिग्री है तो उसकी मार्कशीट
  • जन आधार

RSCIT Free Course for Female के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

RSCIT Free Course for Female के लिए आवेदन करे
  • आपको होम पेज अपना जन आधार नंबर कैप्चा कोड दर्ज कर Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त हो जायगा |
  • OTP नंबर दर्ज करके आपको Conform के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आपको RSCIT Free Course से संबंधित जानकारी मिलेगी।
  • यदि आप आवेदन करने के बाद है तो आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपनी इच्छा अनुसार कोर्स का चयन करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • पेज पर आपको डिस्ट्रिक्ट, तहसील और सेंट्रल प्रिफरेंस दर्ज करना है।
  • प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म जायगा |
  • आपको एप्लीकेशन डीटेल्स, कास्ट कैटेगरी, क्वालीफिकेशन डीटेल्स आदि दर्ज करनी होगी और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना  है।
  • जानकारी दर्ज करने में दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आपको Validate के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप RSCIT Free Course for Female  योजना में आवेदन प्रकिर्या को पूरा कर सकते है |

Leave a Comment