Rajasthan IT Job Fair 2022 Registration, राजस्थान नौकरी मेले में 20000 पदों पर भर्ती

Rajasthan IT Job Fair Registration कैसे करें?Job Fair Registration Form @itjobfair.rajasthan.gov.inआईटी जॉब फेयर राजस्थान 2022 की अंतिम तिथि, पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज। Jodhpur IT Job Fair 2022

राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए राजस्थान सरकार दुवारा आईटी जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। जो भी इच्छुक अभ्यर्थी इस जॉब फेयर का हिस्सा बनना चाहते हैं वह अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यह रोजगार मेले (जॉब फेयर) राज्य के 20000 शिक्षित बेरोज़गार युवाओ को रोज़गार के अवसर प्रदान करेंगा। राज्य के 10वीं, 12वीं, स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षा पास कर चुके अभ्यार्थी जोधपुर आईटी जॉब फेयर 2022 में हिस्सा लेने के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं| मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत जी के दुवारा 11 नवंबर से लेकर 12 नवंबर तक जोधपुर में इस रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है| आप सभी को बता दे की Rajasthan IT Job Fair 2022 में आवेदन करने के बाद किसी भी प्रकार की परीक्षा नहीं दी जायगी आपके इंटरव्यू और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर ही आपका सिलेक्शन किया जायगा |

आईटी विभाग की टीम के द्वारा इस जॉब फेयर के लिए अलग-अलग संस्थानों में जाकर जॉब फेयर की जानकारी देकर बेरोजगार युवाओं को आमंत्रित किया जा रहा है| यदि आप राजस्थान के बेरोजगार युवा है तो हमारा यह लेख आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित होने वाला है। क्योंकि आज हम आपको अपने इस लेख में राजस्थान के जोधपुर में 11 नवंबर से लेकर 12 नवंबर तक होने वाले आईटी जॉब फेयर कार्यक्रम के बारे में बताने जा रहे हैं। इसलिए आपसे निवेदन है कि हमारे इस लेख को नीचे तक जरूर पढ़ें।

Rajasthan IT Job Fair 2022

राज्य में बढ़ती बेरोज़गारी की दर में गिरावट लाने के लिए राजस्थान के सीएम अशोक गेहलोत जी ने आईटी जॉब फेयर 2022 को आयोजित किया है| राज्य के जोधपुर जिले में 11 नवंबर से लेकर 12 नवंबर 2022 को आईटी जॉब फेयर का संचालन किया जा रहा है। जिसमें 200 कंपनियों ने  हिस्सा लिया है। जो की आईटी जॉब फेयर के आयोजन में उपस्थित लाभार्थी है उन्ही को ये कंपनियां जॉब ऑफर करेगी |राज्य में ऐसे बहुत से शिक्षित युवा है जो की शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी बेरोज़गार है और जॉब की तलाश में बहुत सी समस्याओ का सामना करते नज़र आ रहे है| इस समस्या का हल निकालते हुए राजस्थान आईटी जॉब फेयर का संचालन किया जा रहा है|

IT Job Fair 2022 Rajasthan के माध्यम से राज्य के बेरोज़गार युवाओ को उनके डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन  के आधार पर जॉब के अवसर प्रदान किये जायँगे| जिसके अंतर्गत शिक्षित बेरोज़गार युवाओ को एक इंटरव्यू देना होगा| मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी भी रेजिडेंसी रोड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले में उपस्थित रहेंगे |राज्य के 10 वि,12 वि ,स्नातक, स्नातकोत्तर आदि के परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार आईटी जॉब फेयर राजस्थान में योग्यता के अनुससार रोज़गार के अवसर प्राप्त कर पायगे |

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 

Rajasthan IT Job Fair

itjobfair.rajasthan.gov.in Key Highlight

आर्टिकल का नामIT Job Fair Rajasthan
जॉब फेयर का आयोजन11 और 12 नवंबर 2022
उद्देश्यशिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देना
लाभार्थीराज्य के युवा
राज्यराजस्थान
विभागसूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://itjobfair.rajasthan.gov.in/

आईटी जॉब फेयर राजस्थान  2022 का उद्देश्य

राजस्थान सरकार दुवारा आईटी जॉब फेयर राजस्थान 2022 को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के शिक्षित बेरोज़गार युवा जो की शिक्षा प्राप्त करने के बाद  जॉब की तलाश में है उन सभी को जॉब के ऑफर उपलब्ध कराना है राज्य के शिक्षित युवाओ को जॉब की तलाश में इधर उधर जाना पड़ता है जिसके कारण बहुत सी समस्याओ का सामना भी करना पड़ जाता है| राजस्थान सरकार दुवारा बेरोज़गारी को कम करने के लिए निरन्तर  प्रयास किया जा रहा है| इसी प्रयास के चलती राजस्थान सरकार ने आईटी जॉब फेयर (Rajasthan DigiFest 2022) का आयोजन किया है|

आईटी जॉब फेयर रोज़गार मेले का आयोजन 11 और 12 नवम्बर को जोधपुर में किया जा रहा है | राज्य के शिक्षित बेरोज़गार युवाओ को जॉब करने के लिए अपने राज्य से बहार जाने की भी ज़रूरत नहीं होगी और शिक्षित युवा रोज़गार प्राप्त अपनी आर्थिक स्थिति में भी सुधार ला पाएगे |

बेरोज़गार युवाओ इन अग्रणी सेक्टर्स में मिलेगी जॉब

  • Infrastructure
  • BPO
  • IT/ITES
  • Engineering
  • Electrical
  • Petroliam
  • Telecom
  • Banking and Finance
  • And Many More
  • Consultant
  • Civil

Rajasthan Work From Home Yojana

Rajasthan IT Job Fair के लाभ एवं विशेषताएं

  • राजस्थान सरकार द्वारा के तत्वाधान में आईटी जॉब फेयर 2022 (IT Job Fair Rajasthan) आयोजित किया जा रहा है|
  •  आईटी जॉब फेयर रोज़गार मेले का आयोजन 11 और 12 नवम्बर को जोधपुर में किया जा रहा है |
  • जोधपुर में होने वाले आयोजित में सिर्फ 200 कंपनियां ही हिस्सा ले पाएगी| जो की आईटी जॉब फेयर के आयोजन में उपस्थित लाभार्थी है उन्ही को ये कंपनियां जॉब ऑफर करेगी |
  • राज्य के 10वीं, 12वीं ,स्नातक, स्नातकोत्तर आदि के परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार आईटी जॉब फेयर राजस्थान में योग्यता के अनुससार रोज़गार के अवसर प्राप्त कर पायगे |
  • बेरोजगार अभ्यार्थी रोजगार प्राप्त कर अपना भविष्य उज्जवल बना पायगे
  • जोधपुर में होने वाले इस रोजगार मेले के माध्यम से लगभग 20000 युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा।
  •  राजस्थान सरकार दुवारा बेरोज़गारी को कम करने के लिए निरन्तर  प्रयास किया जा रहा है| इसी प्रयास के चलती राजस्थान सरकार ने आईटी जॉब फेयर का आयोजन किया है |
  •  आप सभी को बता दे की इस जॉब में आवेदन करने के बाद किसी भी प्रकार की परीक्षा नहीं दी जायगी आपके इंटरव्यू और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर ही आपका सिलेक्शन किया जायगा

आईटी जॉब फेयर से जुडी कुछ ज़रूरी बातें

  • इंटरव्यू और सिलेक्शन
  • मल्टी प्रोफाइल जॉब्स
  • 200 प्लस अग्रणी कंपनिया
  • ऑन द स्पॉट सिलेक्शन

राजस्थान आईटी जॉब फेयर 2022 के लिए पात्रता

  • जॉब फेयर भर्ती के लिए 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, ग्रैजुएट, फ्रेशर्स, अनुभवी सभी लोग पात्र होगे।
  • कोई भी शैक्षिक योग्यता प्राप्त अभ्यार्थी आवेदन कर लाभार्थी बन पायगे|
  • जॉब फेयर के लिए पुरुष एवं महिलाएं दोनो लाभार्थी बन पायगे |
  • कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

Rajasthan IT Job Fair के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया  

  • पहले आपको IT Job Fair Government of Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना  है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल हुआ आएगा
  • होम पेज पर आपको Job Seekers Registration Form का ऑप्शन दिखाई  दे रहा है|
  • आपको Job Seekers Registration Form पर क्लिक करना  है।
  • क्लिक करते ही आपके सामे होम पेज खुला हुआ आ जायगा |
  • अब आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना  है|
  • इसी प्रकार आपकी राजस्थान आईटी जॉब फेयर में आवेदन प्रक्रियासमाप्त होती है |
Updated: November 11, 2022 — 11:33 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *