दिल्ली पानी बिल माफी योजना 2023: Delhi Pani Bill Mafi Yojana ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

Delhi Pani Bill Mafi Yojana: दिल्ली के मुख्यमंत्री जी के द्वारा पानी की समस्या को दूर करने के लिय एक बेहतरीन योजना की शुरुआत की गई हैं। जिसका नाम दिल्ली पानी बिल माफी योजना हैं। इस योजना के तहत दिल्ली के लोगों का पानी बिल माफ किया जाएगा। सरकार द्वारा पानी बिल का फंक्शनल मीटर जिन भी लोगों के घरों में है दिल्ली के मुख्यमंत्री जी के द्वारा उन सभी लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा Delhi Pani Bill Mafi Yojana का लाभ लेने के लिए मीटर चालू होना अनिवार्य है।

Delhi Pani Bill Mafi Yojana

यदि आप भी दिल्ली के निवासी हैं और दिल्ली पानी बिल माफी योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से Delhi One Time Settlement Scheme की पूरी जानकारी दे रहें हैं। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए अंत तक हमारे साथ बने रहे।

Delhi Pani Bill Mafi Yojana 2023- (One Time Settlement Scheme )

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से राज्य के नागरिकों को पानी के बिलों की समस्या से राहत देने कें लिए दिल्ली पानी बिल माफी योजना शुरू करने जा रहे हैं। यह योजना 1 अगस्त 2023 से लागू होगी, इसे 3 महीने तक चलाया जाएगा। केजरीवाल सरकार की इस पहल से लगभग 11.7 लाख उपभोक्ताओं को‌ राहत मिलेगी। Pani Bill Mafi Yojana Delhi को इसलिए शुरू किया जा रहा है क्योंकि कोरोना के दौरान रीडर ने मीटर की रीडिंग गलत भर दी थी। सीएम ने कहा कि 27.6 लाख पानी के घरुलू उपभोक्ता हैं। इनमें से 11.7 लाख बिल में एरियर्स जुड़े हैं। यह बिल लोग किसी न किसी कारण से जमा नहीं कर पा रहे हैं और लोग पानी के बिल को लेकर परेशान हैं। यह एरियर्स 5737 करोड़ रुपए के है।

दिल्ली के लोग इन बिलो‌ को लेकर विधायकों और जल बोर्ड के चक्कर लगा रहे हैं। इन सभी बिलों को ठीक करने में कम से कम 2 साल लग जाते हैं। इसलिए केजरीवाल सरकार One Time Settlement Scheme लेकर आई है।

Delhi Rojgar Mela 

Delhi One Time Settlement Scheme

Delhi Pani Bill Mafi Yojana का मूलभूत उद्देश्य

अरविंद केजरीवाल जी के द्वारा दिल्ली पानी बिल माफी योजना को शुरू करने का मुख उद्देश्य लोगों की पानी के बिल को लेकर समस्या दूर करना है। केजरीवाल जी के पास पानी के बिल को लेकर कई शिकायते जैसे- दिल्ली जल बोर्ड द्वारा भेजे जा रहे बिल गलत हैं ऐसी कई शिकायतें मिली हैं। अरविंद केजरीवाल सरकार ने इस बात को ध्यान में रखते हुए Delhi Pani Bill Mafi Yojana की शुरुआत की है।

Short Details Of Delhi Pani Bill Mafi Yojana

योजना का नामDelhi Pani Bill Mafi Yojana  
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
विभागदिल्ली जल बोर्ड  
किसके लिए शुरू कीनागरिकों के लिए  
कहां शुरू कीदिल्ली में  
कब से लागु होगी1 अगस्त 2023
लाभपानी बिल माफ
आधिकारिक वेबसाइटDelhijalboard.nic.in  

(रजिस्ट्रेशन) मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना

बकाया बिलों को दो कैटेगरी में किया गया ‌विभाजित

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पानी बिल माफी योजना के तहत बकाया बिलों को दो श्रेणियों में विभाजित किया है। पहला जिन लोगों के दो या दो से अधिक मीटर रीडिंग सही है और दूसरा जिन लोगों की एक या एक भी ओके रीडिंग नहीं है।

केस-1

जिन लोगों के दो या दो से ज्यादा सही रीडिंग हैं, तो उन्हें मीटर रीडर ने उपभोक्ता के घर जाकर वास्तविक रीडिंग ली और उपभोक्ता संतुष्ट है।‌ लेकिन जिन उपभोक्ताओं के दो या दो से ज्यादा मीटर रीडिंग सही हैं, तो रीडिंग का औसत लिया जाएगा और बहुत अधिक बढ़ी हुई रीडिंग को हटा दिया गया है। यदि  किसी के 50, 75 और 200 की तीन रीडिंग हैं तो 75 रीडिंग बीच की हो गई। इसमें 200 वाली रीडिंग 75 से दोगुना से भी अधिक है। इस स्थिति में 200 वाली मीटर रीडिंग को हटा दिया जाएगा और माना जाएगा कि रीडिंग गलत ली गई है।

सरकार के पास जितनी भी सही रीडिंग होंगी, उसमें से गलत रीडिंग हटाने के बाद जो रीडिंग रह जाएंगी, उसका औसत लिया जाएगा। उसके बाद उपभोक्ता‌ ने जितने भी महीने का बिल नहीं भरा होगा, उन सभी महीनों में औसत बिल को डाल देंगे और उसे हिसाब से बिल बनाकर‌ उपभोक्ता को भेजा जाएगा।

केस-2

दूसरी श्रेणी दूसरे, वो हैं, जिनकी एक या एक भी ओके रीडिंग नहीं है, तो उनके पडोसियों का बिल देखा जाएगा, क्योंकि उपभोक्ता जिस इलाके में रहता है और उसका 300, 100, 50, 25 गज के मकान है तो उस एरिया में उसी आकार के जितने घर हैं और उनकी मीटर रीडिंग का औसत निकाला जाएगा और उसी हिसाब से उस उपभोक्ता के पानी का बिल बना दिया जाएगा। इस तरह से राज्य के 7 लाख लोगों के पानी के बिल जीरो हो जाएंगे। क्योंकि ये 20 हज़ार लीटर फ्री पानी के दायरे में होंगे।

दिल्ली पानी बिल माफी योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस में Delhi Pani Bill Mafi Yojana 2023 को शुरू करने की घोषणा की है।
  • यह योजना 1 अगस्त 2023 से दिल्ली में लागू हो जाएगी जो 3 महीने तक चलेगी।
  • दिल्ली में 27.6 लाख घरेलू उपभोक्ताओं हैं, जिसमें से 11.7 लाख पर एरियर्स हैं। इन सब को जोड़ा जाए तो 5,737 करोड़ के एरियर्स हैं। 
  • दिल्ली के 11.7 लाख गलत पानी के बिल वाले उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • केजरीवाल सरकार ने बिल को दो कैटेगरी में बांटा है, जिनके दो या दो से ज़्यादा ठीक रीडिंग आई है और जिनके ठीक रीडिंग नहीं आए। इस सेटलमेंट से 11.7 लाख में से सात लाख उपभोक्ताओं के बिल जीरो हो जाएंगे। क्योंकि ये 20 हज़ार लीटर फ्री पानी के दायरे में होंगे।
  • इस योजना के माध्यम से लोगों को पानी के बिल से बहुत बड़ी राहत मिलेगी।

Delhi Pani Bill Mafi Yojana पात्रता मानदंड

  • केवल दिल्ली के स्थाई निवासी दिल्ली पानी बिल माफी योजना का लाभ  उठा सकते हैं।
  • सरकार द्वारा इस योजना का लाभ लेने के लिए लोगों के घरों में पानी का मीटर होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ तभी दिया जाएगा जब पानी का मीटर चल रहा हो|

दिल्ली पानी बिल माफी योजना आवेदन प्रक्रिया

सरकार द्वारा Delhi Pani Bill Mafi Yojana का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को आवेदन पत्र भरने की आवश्यकता नहीं है। यदि इस योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी सरकार द्वारा दी जाएगी तो हम आपको इस लेख में अपडेट कर देंगे। धन्वाद

Leave a Comment