Delhi Pani Bill Mafi Yojana Form, दिल्ली पानी बिल माफी योजना ऑनलाइन आवेदन एवं लाभार्थी सूची, Delhi Water Bill Waiver Scheme 2023, दिल्ली जल बोर्ड बिल माफी योजना
दिल्ली के मुख्यमंत्री जी के द्वारा पानी की समस्या को दूर करने के लिय एक बेहतरीन योजना की शुरुआत की गई हैं। जिसका नाम दिल्ली पानी बिल माफी योजना हैं। इस योजना के तहत दिल्ली के लोगों का पानी बिल माफ किया जाएगा। सरकार द्वारा पानी बिल का फंक्शनल मीटर जिन भी लोगों के घरों में है दिल्ली के मुख्यमंत्री जी के द्वारा उन सभी लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा Delhi Paani Bill Mafi Yojana का लाभ लेने के लिए मीटर चालू होना अनिवार्य है। यदि आप भी दिल्ली के निवासी हैं और दिल्ली पानी बिल माफी योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से Delhi Water Bill Waiver Scheme की पूरी जानकारी दे रहें हैं। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए अंत तक हमारे साथ बने रहे।
Delhi Paani Bill Mafi Yojana 2023
दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी के द्वारा दिल्ली पानी बिल माफी योजना की शुरुआत 30 नवंबर 2019 को की गई हैं। राज्य सरकार द्वारा इस योजना को दिल्ली के नागरिकों के लिए चलाया गया हैं। Delhi Paani Bill Mafi Yojana के तहत जिन भी लोगों के घरों में फंक्शनल मीटर लगे हुए हैं और वे मीटर चल रहे हैं उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा। A & B-category का 25%, C-category का 50% और E, F, G, H category का 100% पानी बिल 31 मार्च 2020 तक का माफ किया गया हैं। लेकिन COVID 19 को देखते हुए इसकी अवधी बाद में 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ाई गई थी।
दिल्ली पानी बिल माफी योजना पुनः आरंभ होगी (Re-launch)
लाभार्थियों के लिए इस योजना को फिर से शुरू किया गया हैं। अरविंद केजरीवाल द्वारा 29 जनवरी 2023 को एक कार्यक्रम के दौरान Delhi Paani Bill Mafi Yojana को पुनः प्रारंभ करने की घोषणा की गई है। पानी के बिल के गलत होने की शिकायतें मिलने के बाद योजना को शुरू करने से पहले सीएम ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं को लगता है कि बिल गलत है वह थोड़ा इंतजार करें। हम पानी के बिल ठीक करने के लिए जल्द ही बिल माफी योजना लाने वाले हैं”
Short Details Of Delhi Water Bill Waiver Scheme
योजना का नाम | Delhi Paani Bill Mafi Yojana |
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल |
विभाग | दिल्ली जल बोर्ड |
किसके लिए शुरू की | नागरिकों के लिए |
कहां शुरू की | दिल्ली में |
कब शुरू की | 30 November 2019 |
लाभ | पानी बिल माफ |
आधिकारिक वेबसाइट | Delhijalboard.nic.in |
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने की केंद्र सरकार से अधिक पानी की अपील
अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली की बढ़ती आबादी को देखते हुए दिल्ली की पानी की आपूर्ति को बढ़ाने की मांग केंद्र सरकार से की है। इस योजना के तहत वर्तमान में दिल्ली को लगभग 800 से 8:30 100 एमजीडी पानी मिल रहा है। यदि 1300 एमजीडी पानी मिलने लग गया तो हर घर में 24 घंटे पानी सप्लाई हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार द्वारा 800 से साडे 800 एमजीडी पानी तय किया गया था। उस समय दिल्ली की आबादी पहले 80 लाख के करीब थी और अब दिल्ली की आबादी बढ़कर ढाई करोड़ हो गई है लेकिन इसके बावजूद दिल्ली का पानी नहीं बढ़ाया गया है।
(रजिस्ट्रेशन) मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना
Delhi Pani Bill Mafi Yojana का उद्देश्य
अरविंद केजरीवाल जी के द्वारा दिल्ली पानी बिल माफी योजना को शुरू करने का मुख उद्देश्य लोगों की पानी के बिल को लेकर समस्या दूर करना है। केजरीवाल जी के पास पानी के बिल को लेकर कई शिकायते जैसे- दिल्ली जल बोर्ड द्वारा भेजे जा रहे बिल गलत हैं ऐसी कई शिकायतें मिली हैं। अरविंद केजरीवाल सरकार ने इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पानी बिल माफी योजना की शुरुआत की है।
दिल्ली पानी बिल माफी योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- मुख्यमंत्री जी के द्वारा Delhi Paani Bill Mafi Yojana की शुरुआत साल 2019 में की गई थी।
- पानी बिल माफी की अवधि 31 दिसंबर 2020 तक कर दी गई थी COVID 19 के चलते लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए। सरकार द्वारा बाद में बढाकर पानी बिल माफी की अवधि 31 दिसंबर 2020 तक कर दी गई थी।
- इस योजना के तहत A & B-category का 25%, C-category का 50% और E, F, G, H category का 100% पानी बिल माफ किया जाएगा।
- इस योजना के माध्यम से लोगों को पानी के बिल से बहुत बड़ी राहत मिलेगी।
Delhi Pani Bill Mafi Yojana पात्रता मानदंड
- केवल दिल्ली के स्थाई निवासी दिल्ली पानी बिल माफी योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- सरकार द्वारा इस योजना का लाभ लेने के लिए लोगों के घरों में पानी का मीटर होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ तभी दिया जाएगा जब पानी का मीटर चल रहा हो|
दिल्ली पानी बिल माफी योजना आवेदन प्रक्रिया
सरकार द्वारा Delhi Paani Bill Mafi Yojana का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को आवेदन पत्र भरने की आवश्यकता नहीं है। यदि इस योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी सरकार द्वारा दी जाएगी तो हम आपको इस लेख में अपडेट कर देंगे। धन्वाद