लाडली बहना आवास योजना 2023: आवेदन प्रक्रिया, Ladli Behna Awas Yojana Form

Ladli Behna Awas Yojana: मध्य प्रदेश में जब से शिवराज सिंह चौहान जी मुख्यमंत्री बने हैं तब से लेकर आज तक वह महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं लांच कर चुके हैं। अभी पिछले दिनों उनके द्वारा लाडली बहना योजना को शुरू किया गया था| अब उनके द्वारा 17 सितंबर 2023 को लाडली बहना आवास योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से उन बहनों को आवास उपलब्ध करवाए जाएंगे जिनके पास आवास नहीं है। अगर आप भी लाडली बहना आवास योजना का प्राप्त करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द अपना आवेदन प्रस्तुत कर दें। आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर 2023 तक खुली हुई है।

Ladli Behna Awas Yojana

तो आईए जानते हैं कि किस प्रकार आप CM Ladli Behna Awas Yojana में आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त हम आपको नीचे यह भी बताएंगे कि मुख्यमंत्री लाडली बहन आवास योजना को शुरू करने का सरकार का क्या उद्देश्य है। इसके लाभ एवं विशेषताएं और पात्रता क्या-क्या है।

यह भी पढ़िए- Ladli Behna Awas Yojana Form

Ladli Behna Awas Yojana- लाडली बहना आवास योजना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा 17 सितंबर को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में लाडली बहना आवास योजना का शुभारंभ कर दिया गया है। इस योजना के माध्यम मध्य प्रदेश के उन लोगों को लाभ मिलेगा जो विभिन्न आवास योजना में आवास सुविधा का लाभ प्राप्त करने से रह गए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से लगभग 4 लाख 75 हजार से भी अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।‌ शिवराज सरकार ने राज्य में संचालित मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना को बदलकर मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना करा है। मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना में केवल अंत्योदय परिवारों को ही आवास की सुविधा प्रदान की जाती थी। परंतु अब मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के माध्यम से सभी जाति, धर्म की महिलाओं को उनका खुद का पक्का मकान उपलब्ध करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी।

Ladli Behna Awas Yojana का मूलभूत उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना को आरंभ करने का उद्देश्य राज्य की लाडली बहनों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराना है। इस योजना के जरिए उन सभी आवासहीन बहनों को पक्का मकान बनाने हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जाएगी, जिन्हें किसी न किसी कारण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो सका हैं। हम आपको बता दे की राज्य में लगभग 23 लाख ऐसे परिवार है जिन्हें अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की सुविधा नहीं मिल सकी है। परन्तु अब मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना लागू होने से सभी जाति- धर्म के आवासहीन परिवारों को पक्के मकान की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। ताकि राज्य के सभी परिवारों को रहने के लिए अपना खुद का पक्का मकान मिल सके।

मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना 2023- संपूर्ण जानकारी

योजना का नामLadli Behna Awas Yojana
शुरू की गई  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा
लाभार्थी  राज्य की लाडली बहना
उद्देश्यसभी वर्गों की आवासहीन बहनों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराना
राज्य  मध्य प्रदेश
साल  2023
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  जल्द लॉन्च होगी

इन्हें मिलेगा लाडली बहन आवास योजना का लाभ

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के जरिए 3 लाख 78 हजार 662 उन परिवारों को लाभ मिलेगा जोकि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में आवास प्लस एप पोर्टल पर पंजीकृत हैं। परन्तु इनके आवेदन भारत सरकार के एमआइएस पोर्टल पर स्वतः अस्वीकृत हो गए हैं। Ladli Behna Awas Yojana का लाभ एमआइएस पोर्टल पर दर्ज होने से छूटे एवं चिन्हित 97 हजार परिवारों को भी प्राप्त होगा। लाड़ली बहना आवास योजना में उन परिवारों को भी लाभ मिलेगा, जोकि सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 एवं आवास प्लस की सूची में शामिल नहीं है और जिन्हें केन्द्र अथवा राज्य की किसी भी आवास योजना का लाभ अभी तक नहीं उठाया है।

Ladli Behna Awas Yojana की पात्रता

  • आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी हो।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाडली बहना योजना की महिलाएं ही पात्र होगी।
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • सभी वर्ग की लाडली बहना इस योजना का लाभ प्राप्त करने की पात्र है।
  • आवेदक महिला के नाम पर कोई पक्का मकान या प्लॉट नहीं हो।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त कर चुकी महिला इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकती है।
  • आवेदक महिला के परिवार का कोई सदस्य शासकीय सेवा में ना हो।
  • परिवार की मासिक आय 12000 या इससे कम की हो।
  • आवेदक महिला के परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं हो। और 2.5 एकड़ या इससे कम सिंचित भूमि हो अथवा 5 एकड़ से कम असिंचित कृषि भूमि हो।

यह भी पढ़िए- Ladli Behna Awas Yojana List 

लाडली बहना आवास योजना 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज

लाड़ली बहना आवास योजना में आवेदन कैसे करें?

  • सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के आवेदन जनपद पंचायतों द्वारा ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • आवास योजना में निर्धारित पात्रता रखने वाले ऐसे हितग्राही ग्राम पंचायत द्वारा प्रदाय किए गए आवेदन-पत्र में सभी बिंदुओं की जानकारी भरकर फार्म ग्राम पंचायत में जमा कराएंगे।
  • आवेदन-पत्र के साथ समग्र आइडी, आधार नंबर, बैंक खाता क्रमांक, जाब कार्ड (अगर उपलब्ध है), लाड़ली बहना का पंजीयन क्रमांक (केवल लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के लिए) की स्वयं के द्वारा सत्यापित प्रति जमा करनी होगी।
  • सचिव / ग्राम रोजगार सहायक द्वारा उन्हें आवेदन की पावती दी जाएगी।
  • इस पावती को लाभार्थियों को अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रखना होगा।

Leave a Comment