झारखण्ड मुख्यमंत्री सारथी योजना 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ

झारखण्ड मुख्यमंत्री सारथी योजना ऑनलाइन आवेदन 2023, पंजीकरण, लाभ व पात्रता, ज़रूरी दस्तावेज़, Jharkhand Mukhyamantri Sarthi Yojana Apply Online

झारखंड सरकार राज्य की शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू कर रही है। झारखंड सरकार राज्य के नागरिकों के लिए हर बार नई योजनाएं शुरू करती है। राज्य में कई छात्र आर्थिक तंगी के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग नहीं ले पाते हैं। केंद्र सरकार ने उन गरीब छात्रों को कोचिंग प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की हैं | झारखंड सरकार द्वारा भी ऐसी ही एक योजना आरंभ करने की घोषणा की गई है। जिसका नाम झारखण्ड मुख्यमंत्री सारथी योजना है।

राज्य सरकार इस योजना के माध्यम से छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए कोचिंग प्रदान करेगी। आप इस लेख को पढ़कर Jharkhand Mukhyamantri Sarthi Yojana 2023 का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

Jharkhand Mukhyamantri Sarthi Yojana 2023

झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट की घोषणा करते समय झारखंड सरकार द्वारा झारखण्ड मुख्यमंत्री सारथी योजना आरंभ करने की भी घोषणा की गई है। इस योजना के तहत राज्य के डिग्री प्राप्त युवाओं को रोजगार के लिए अनेकों तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की सुविधा निशुल्क दी जाएगी। सरकार ने Sarthi Yojana को इसलिए शुरू किया है क्योंकि राज्य में बहुत से ऐसे डिग्री धारक युवा है जो पैसों की तंगी के कारण नौकरी के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते हैं। लेकिन अब इस योजना के माध्यम से उन्हें नौकरी के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी। ताकि राज्य गरीब युवा भी एक अच्छी नौकरी प्राप्त करने के लिए सक्षम व सशक्त हो सके।

साथ ही अब छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग लेने के लिए राज्य से बाहर यात्रा करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि युवाओं को कोचिंग की सुविधा राज्य में ही बिल्कुल निशुल्क दिलवाई जाएगी।

Jharkhand Mukhyamantri Sarthi Yojana

1 अप्रैल 2023 से झारखंड में शुरू होगी मुख्यमंत्री सारथी योजना

मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत 4 योजनाएं हैं जिसमें से तीन पूर्व से संचालित है। अब चौथी योजना कौशल ट्रेनिंग के रूप में अप्रैल से शुरू की जाएगी। जिसके तहत झारखंड के 80 प्रखंडों में कौशल केंद्र खोले जाएंगे। इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही युवाओं को ट्रेनिंग के साथ साथ 3 महीने तक रोजगार नहीं मिलने पर 1 साल तक प्रोत्साहन भत्ता भी दिया जाएगा। लड़कियों एवं दिव्यांगजनों को 1500 रुपए प्रतिमाह प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएंगा।  यह भत्ता लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित किया जाएगा। इसके अलावा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण केंद्र तक आने-जाने के लिए ₹1000 प्रति माह भी दिए जाएंगे।

Sarthi Yojana 2023 का उद्देश्य 

झारखंड मुख्यमंत्री सारथी योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाना है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री सारथी योजना की शुरुआत की है। आप जानते हैं कि खराब वित्तीय स्थिति के कारण कई छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए कोचिंग नहीं ले पाते हैं। क्योंकि वे कोचिंग की फीस नहीं भर सकते। यही कारण है कि राज्य सरकार ने इन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए मुफ्त कोचिंग देने का फैसला किया है | झारखंड मुख्यमंत्री सारथी योजना 2023 राज्य के शिक्षित युवाओं में आत्मविश्वास उत्पन्न करेगी और उन्हें नौकरी हासिल करने में मदद प्रदान करेगी। जिसे राज्य और राज्य के युवाओं का विकास होगा।

झारखण्ड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना

 Highlights Of Jharkhand Mukhyamantri Sarthi Yojana 2023

योजना का नामझारखण्ड मुख्यमंत्री सारथी योजना
किसने आरंभ कीझारखंड सरकार
लाभार्थीझारखंड के नागरिक
उद्देश्यप्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाना
आधिकारिक वेबसाइटजल्द लॉन्च की जाएगी
आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन
साल2023
राज्यझारखंड

Jharkhand Mukhyamantri Sarthi Yojana के लाभ तथा विशेषताएं

  • मुख्यमंत्री सारथी योजना की घोषणा वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट की घोषणा के दौरान की गई।
  • प्रदेश के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्राप्त करने के लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के डिग्री धारकों को नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए तैयार किया जाएगा।
  • योजना के तहत छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग लेने के लिए राज्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। वे अपने राज्य से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।
  • जो छात्र आर्थिक तंगी के कारण कोचिंग नहीं ले पाए थे, वे भी इस योजना के माध्यम से कोचिंग ले सकेंगे।
  • योजना के माध्यम से राज्य के छात्रों को मुफ्त कोचिंग प्रदान की जाती है।
  • Jharkhand Mukhyamantri Sarthi Yojana के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग ले सकेंगे।

Jharkhand Ration Card

मुख्यमंत्री सारथी योजना की पात्रता तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक झारखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • आधार कार्ड
  • आयु का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • ईमेल आईडी आदि।
  • मोबाइल नंबर

Jharkhand Mukhyamantri Sarthi Yojana के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

आप झारखंड मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अभी कुछ समय इंतजार करना होगा।सरकार द्वारा इस योजना को आरंभ करने की घोषणा की गई है। जल्द सरकार इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट लांच करेगी।इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट लांच की जाती हैं हम आपको अपने लेख के माध्यम से सूचित करेंगे। तो आप से निवेदन है कि आप हमारे इस लेख से जुड़े रहे।

Updated: March 29, 2023 — 2:08 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *