मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2023: Tirth Yatra Yojana ऑनलाइन आवेदन व लिस्ट

Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana: दोस्तों दिल्ली सरकार ने दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नई योजना का शुभारंभ किया है जिसका नाम दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना है। सरकार के पास पहले से ही वरिष्ठ नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं थी परंतु भारत एक धार्मिक देश है और तीर्थ यात्रा का भी बहुत महत्व है। लेकिन राजधानी दिल्ली में कुछ ऐसे वरिष्ठ नागरिक हैं जो तीर्थ यात्रा पर तो जाना चाहते हैं लेकिन उनके पास तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए पैसे नहीं है। इसलिए सरकार ने दिल्ली के ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को फ्री तीर्थ यात्रा पर भेजने के लिए इस योजना की शुरुआत की है।

Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana

चलिए फिर आज हम आपको Mukhyamantri Delhi Free Tirth Yatra Yojana 2023 से संबंधित हर एक छोटी बड़ी जानकारी अपने इस लेख के माध्यम से देंगे। जिससे आप भी इस योजना का लाभ उठाकर तीर्थ यात्रा पर जा सके।

मुख्यमंत्री कोविड परिवार आर्थिक सहायता योजना

Table of Contents

Delhi Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana 2023

इस योजना के अंतर्गत दिल्ली सरकार उस नागरिक को मौका प्रदान कर रही है जो अपने स्वयं तीर्थ यात्रा में जाने में असमर्थ है। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए कोई ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया उपलब्ध नहीं है आप अपना पंजीकरण दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट वेब पोर्टल पर ऑनलाइन मोड के द्वारा कर सकते हैं। इस योजना के तहत सरकार यात्रा, भोजन, निवास आदि जैसे सभी खर्चों को वहन करेगी। यानी की Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana 2023 के तहत सभी सुविधाएं सरकार के माध्यम से नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। हर वर्ष इस योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र से 1000 तीर्थयात्रियों को तीर्थ यात्रा पर भेजने के लिए चयनित किया जाता है। साथ ही चयनित तीर्थ यात्रियों को ₹100000 तक की एक्सीडेंटल बीमा कवरेज भी प्रदान की जाती है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना के तहत तीर्थ यात्रा पर अपने साथ सहायक ले जाने की सुविधा भी प्रदान की जाती है।

26 June New Update- आज से फिर शुरू हुई मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना

केजरीवाल सरकार की 6 महीने से अधिक समय से बंद हुई मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना आज 26 जून 2023 से फिर से शुरू हो गई है। दिल्ली के 600 बुजुर्गों को लेकर एक ट्रेन आज शाम सफदरजंग रेलवे स्टेशन से बुजुर्गों को लेकर द्वारकाधीश के लिए रवाना होगी। यह दिल्ली सरकार की तीर्थ यात्रा योजना के तहत 72वीं ट्रेन होगी, जो तीर्थ यात्रियों को लेकर जाएगी। Delhi Mukhymantri Tirth Yatra Yojana दिल्ली में नगर निगम चुनाव से पहले से ही बंद थी। केजरीवाल सरकार का कहना है कि रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेन उपलब्ध नहीं करवाने की वजह से यात्रा प्रभावित हुई थी। अब हमें ट्रेन मिली है तो हम फिर से बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा को शुरू कर रहे हैं। तीर्थ यात्रा विकास समिति के अध्यक्ष कमल बंसल जी ने जानकारी दी है कि दिल्ली से 600 बुजुर्गों के साथ ट्रेन द्वारकाधीश के लिए रवाना होगी। तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए 20-25 हजार बुजुर्गों ने पहले ही पंजीकृत करा रखा है। अब तक 70 हजार से अधिक योजना बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं।

2023-24 के बजट में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को जारी रखने का हुआ ऐलान

दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2023 के लिए बजट पेश कर दिया है। इस बजट में अरविंद केजरीवाल की ओर से कई बड़ी घोषणाएं की गई इनमें से एक मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को लेकर भी है। दिल्ली सरकार ने इस योजना को वित्त वर्ष 2023-24 में जारी रखने का ऐलान किया है। घोषणा करते हुए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, “दिल्ली का बेटा बनकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की। 70,000 बुजर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाई गई हैं। घर से लेकर तीर्थ यात्रा स्थल तक खाने-पीने, रहने और आने-जाने समेत सभी खर्च दिल्ली सरकार ने उठाया।” उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के साथ-साथ कांवड़ शिविर भी जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना- संक्षिप्त जानकारी

योजना का नाममुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना दिल्ली
घोषणा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा
लांच तिथिजनवरी, 2018
लक्ष्यवरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा करवाना
यात्रा की शुरुवात4 सितंबर
क्रियान्वयनअगस्त, 2018
आवेदन प्रकिर्याOnline /offline
आधिकारिक वैबसाइटhttps://edistrict.delhigovt.nic.in/in/en/Home/Index.html

Delhi Ration Card

तीर्थ यात्रा किन-किन तीर्थ स्थलों पर जाती है

  • वाराणसी
  • प्रयागराज
  • मथुरा
  • अयोध्या
  • मां वैष्णो धाम
  • अजमेर शरीफ दरगाह
  • रामेश्वरम
  • केदारनाथ
  • शिर्डी
  • हरिद्वार
  • तिरुपतिबालाजी 
  • अमृतसर सहित 15 तीर्थ स्थलों

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के उद्देश्य (Objective)

दिल्ली सरकार का मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब वरिष्ठ नागरिकों की श्रद्धा को सम्मान प्रदान करना है और उनकी तीर्थ यात्रा पर जाने की इच्छा को पूरा करना है। हमारे देश में कई बुजुर्ग ऐसे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है वह सभी गरीब होने के कारण तीर्थ यात्रा नहीं कर पाते हैं इन सभी समस्याओं को देखते हुए दिल्ली सरकार के माध्यम राज्य के बुजुर्गों के लिए दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को आरंभ किया गया है।

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana 2023 के तहत दिल्ली के 60 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं बुजुर्गों को देश के किसी भी तीर्थ स्थल पर फ्री में जाने की मदद प्रदान की जाएगी। इसके अलावा इन यात्राओं में वृद्धजनों को हर प्रकार की मदद दी जाएगी जैसे कि जहां आवश्यक हो रहने की व्यवस्था, बस और खाने-पीने की यात्रा आदि।

दिल्ली तीर्थ यात्रा योजना Benefits & Qualities (लाभ और विशेषताएं)

  • मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा को आरम्भ करने का एकमात्र उद्देश्य यही है कि दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा करने का लाभ प्राप्त कराया जा सके।
  • दिल्ली सरकार वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ उनके सहायकों का पूरा खर्च वहन करेगा।
  • यदि आवेदक तीर्थ यात्रा करने में सक्षम नहीं होंगे तो उन्हें यात्रा की तारीख से 07 दिन पहले तक सूचना देनी होगी।
  • यात्रा के दौरान यात्री अपने गहनों और सामान के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे।
  • सरकार की यह तीर्थयात्रा योजना COVID-19 के चलते रुकी हुई थी। लेकिन अब इसे फिर से शुरू किया जा रहा है।
  • संबंधित अधिकारी सत्यापित करेंगे कि चयनित लाभार्थी दिल्ली से है और उसके द्वारा दी गई अन्य जानकारी सही है।
  • इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिको अपने साथ अपनी देखभाल के लिए सहायक ले जाने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

Delhi Rojgar Mela

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की पात्रता (Eligibilities)

  • आवेदक दिल्ली का मूल निवासी होना चाहिए।
  • तीर्थ यात्रा योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए उम्र 60 साल अधिक हो।
  • हर वरिष्ठ नागरिक के साथ 18 साल या उससे अधिक उम्र का एक सहायक तीर्थ यात्रा पर जा सकता है।
  • इस योजना के तहत सरकारी अधिकारी और एंप्लोई भाग नहीं ले सकते।
  • एक सीनियर सिटीजन अपने जीवन में एक बार ही तीर्थ यात्रा योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • बुजुर्ग नागरिक की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
  • 71 साल या ज्यादा उम्र के लोगों को इसमें 21 साल तक के एक अटेंडेड ले जाने की भी सुविधा होगी

Important Documents (आवश्यक दस्तावेज)

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • यात्रा के लिए पंजीकरण करने के लिए Official Website खोलें।
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
  • अब “ई-डिस्ट्रिक्ट दिल्ली में पंजीकरण” अनुभाग से “नया उपयोगकर्ता” पर क्लिक करें।
Delhi Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana Online Registration
  • वहां “आधार कार्ड” या “वोटर कार्ड” चुनें और दस्तावेज़ नं दर्ज करें।
  • अब कैप्चा कोड दर्ज करें और चेकबॉक्स पर टिक करें।
  • जारी रखें” विकल्प पर क्लिक करें और अब पंजीकरण फॉर्म दिखाई देता है।
  • फॉर्म में जानकारी दर्ज करें और स्कैन की गई दस्तावेजों की छवि अपलोड करें।
  • आवेदन पत्र जमा करें और पंजीकरण आईडी और पासवर्ड याद रखें।
  • अब साइट पर लॉगइन करें और mukhymantri tirth yatra yojana के लिए आवेदन करें

आवेदन की स्थिति चेक करें

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा
  • यहां पर आपको ट्रेक योर एप्लीकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा
Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana आवेदन की स्थिति चेक करें
  • यहां पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म में मालूम की गई सभी जानकारी प्रदान करनी है
  • अंत में आपको सर्च का ऑप्शन पर क्लिक करना है

फीडबैक दर्ज करें

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा
  • यहां पर आपको Feedback/Suggestion के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा
फीडबैक दर्ज करें
  • यहां पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म में मालूम की गई सभी जानकारी प्रदान करनी है
  • अंत में आपको सबमिट का ऑप्शन पर क्लिक करना है

Grievance दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सबसे आपको e-district, दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रजिस्टर ग्रीवेंस के लिंक पर क्लिक करना होगा।
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें ग्रीवेंस फॉर्म होगा।
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि आपका Name, Mobile Number, Email ID आदि दर्ज करना होगा।
  • अब आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप ग्रीवेंस दर्ज कर पाएंगे।

ग्रीवेंस स्टेटस ट्रैक करने की प्रक्रिया

  • आपको e-district, दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • होम पेज पर आपको ट्रक ग्रीवेंस के लिंक पर क्लिक करना है।
ग्रीवेंस स्टेटस ट्रैक
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको Gievance, Mobile Number तथा Captcha Code दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप ग्रीवेंस स्टेटस ट्रैक कर पाएंगे।
Updated: June 26, 2023 — 11:45 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *