Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List Chhattisgarh 2023: पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट छत्तीसगढ़

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List Chhattisgarh check कैसे करें, PMAY Gramin List CG 2023, पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के जिन लोगों ने पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत अपना आवेदन किया था। अब उन्हें यह सूचना जानकर खुशी होगी कि पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट छत्तीसगढ़ को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। राज्य के जिन लोगो का नाम इस लिस्ट में होगा उन्ही को इस योजना के तहत रहने के लिए पक्के मकान उपलब्ध करवाए जायेंगे| राज्य के जिन नागरिक का नाम लिस्ट में शामिल नहीं होगा उन्हें इस योजना के लिए दोबारा आवेदन करके लाभ प्राप्त करने का अवसर दिया जाएगा। आज हम आपको इस आर्टिकल में Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List Chhattisgarh की विस्तार जानकारी देंगे| योजना को विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List Chhattisgarh

सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में दो तरह की आवास योजना चलायी जा रही हैं जैसे: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PMAY-U) । प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अंतरगत ग्रामीण इलाकों में रह रहे गरीब परिवार के नागरिकों को पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे गरीब नागरीको को सुविधा मिलेगी और इस योजना के तहत उन्हे अब झुग्गी व कच्चे मकान में रह कर गुजर बसर नहीं करना पडेगा। पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट छत्तीसगढ़ 2023 में अपना नाम जानने के लिए नागरिको को इधर उधर भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह मोबाईल के जरीए पर घर बैठे ही लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं| जिससे उनके समय की भी बचत होगी|

CG Ration Card

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List Chhattisgarh

Overview Of PMAY Gramin List Chhattisgarh 2023

आर्टिकल का विषयप्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट छत्तीसगढ़
संबंधित विभागग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
योजना आरंभ की तिथिवर्ष 2015
उद्देश्यगरीबों को पक्के घर की सुविधा प्रदान करना
योजना का प्रकारCentral Govt. Scheme
लाभार्थी चयनSECC-2011 Beneficiary
राज्य का नामछत्तीसगढ़
जिलासभी जिला
आधिकारिक वेबसाइटpmayg.nic.in

नागरिकों को पक्के मकान बनाने के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता

केंद्र सरकार द्वारा राज्य के ग्रामीण इलाको में रह रहे गरीब परिवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक राशि का विवरण नीचे निम्नलिखित इस प्रकार है।

  • मैदानी इलाको में मकान बनाने के लिए- 1 लाख 20 हजार रुपये
  • पहाड़ी इलाको में मकान बनाने के लिए- 1 लाख 30 हजार रूपए

(PMAY) प्रधानमंत्री आवास योजना

वित्तीय वर्ष 2023 में जिलावार निम्न संख्यों अनुसार मकान बनाने का लक्ष्य

  • जशपुर – 8000
  • कोरबा – 8000
  • धमतरी – 3600
  • दुर्ग – 3557
  • गरियाबंद – 7000
  • राजनांदगांव – 7000
  • कबीरधाम – 4500
  • कोंडागांव – 4100
  • बालोद – 7000
  • बस्तर – 7000
  • कांकेर – 7000
  • सूरजपुर – 7000
  • कोरिया – 7000
  • बलौदाबाजार – भाटापारा – 9500
  • बलरामपुर – 4000
  • रामानुजगंज – 4000
  • मुंगेली – 5000
  • बीजापुर – 250
  • बिलासपुर – 9000
  • जांजगीरपांचा – 9000
  • महासमुंद – 9000
  • रायगढ़ – 9000
  • दंतेवाड़ा – 3000
  • नारायणपुर – 285
  • रायपुर – 523
  • सरगुजा – 12000

पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट ऑनलाइन शुरू करने का कारण

इस योजना से गरीब परीवार के लोगो को पक्के मकान दिये जाएगें। पहले के समय में नागरिकों को अपना नाम चेक करने के लिए बार-बार कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे| जिसके तहत उन्हे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था| लेकिन अब इस योजना के तहत सरकार द्वारा नागरिकों के लिए लिस्ट देखने की सुविधा ऑनलाइन कर दी गयी है। जिसके तहत ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल पर जाकर वह आसानी से लिस्ट देख सकते है।

PMAY Gramin List CG 2023 से मिलने वाले लाभ

योजना लिस्ट से मिलने वाले लाभ इस प्रकार से है:

  • छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा राज्य के नागरिक ऑनलाइन के माध्यम से पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।
  • सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को योजना के माध्यम से घर बनाने के लिए वित्तीय राशि प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के तहत जो भी ग्रामीण इलाको के नागरिक है उन्हें 130000 रुपये और शहरी इलाको के लोगो के लिए 120000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • PMAY Gramin List Chhattisgarh 2023 में जिन नागरिकों का नाम होगा उन्हें पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • योजना का लाभ प्राप्त करके गरीब परिवार के लोगो को रहने के लिए पक्के मकान मिल सकेंगे। जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा और वह एक बेहतर जीवन जी सकेंगे।
  • सरकार द्वारा पीएमएवाई ग्रामीण लिस्ट छत्तीसगढ़ को नियम अनुसार हर साल जारी किया जाता है। ताकि अधिक से अधिक बेघर लोगों को पक्का घर मिल सके।

पीएम आवास योजना ग्रामीण आवश्यक दस्तावेज

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List Chhattisgarh कैसे देखें?

यदि छत्तीसगढ़ राज्य के जो भी नागरिक अपना नाम PMAY Gramin List CG 2023 में चेक करना चाहते है तो आज हम उन्हें लिस्ट देखने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है। इस प्रक्रिया को जानने के लिए हमारे द्वारा लिखे गए स्टेप्स को फॉलो जरुर करें।

  • लाभार्थी को सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा।
  • आपको होम पेज पर अवासॉफ्ट के दिए गए ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना है।
Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List Chhattisgarh
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कई ऑप्शन दिखाई देंगे यहाँ आपको रिपोर्ट पर ही क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • आपको नए पेज पर H Social Audit Report पर जाकर बेनेफिशरी डिटेल्स फॉर वेरिफिकेशन पर क्लिक करना होगा
  • अब आप नए पेज पर पूछी गयी जानकारी जैसे: अपना जिला में छत्तीसगढ़ सेलेक्ट करें,
  • इसके बाद आवेदक  अपना ब्लॉक ग्राम पंचायत सेलेक्ट करें तथा आप जिस साल की लिस्ट देखना चाहते है उसे ही  सेलेक्ट करें और फिर आप योजना का नाम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को सेलेक्ट कर दें।
पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट छत्तीसगढ़
  • सभी जानकारी भरने के बाद आप कैप्चा कोड को भरें और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके स्क्रीन पर योजना की लिस्ट खुल कर आ जायेगी इस लिस्ट में आप अपना नाम आसानी से चेक कर सकते है।

District Wise PMAY Gramin List CG 2023

Balod (बालोद)Kanker (कांकेर)
Baloda Bazar (बलोदा बाजार)Kondagaon (कोण्डागांव)
Balrampur (बलरामपुर)Korba (कोरबा)
Bastar (बस्तर)Koriya (कोरिया)
Bemetara (बेमेतरा)Mahasamund (महासमुन्द)
Bijapur (बीजापुर)Mungeli (मुंगेली)
Bilaspur (बिलासपुर)Narayanpur (नारायणपुर)
Dantewada (दन्तेवाड़ा)Raigarh (रायगढ़)
Dhamtari (धमतरी)Raipur (रायपुर)
Durg (दुर्ग)Rajnandgaon (राजनांदगांव)
Gariaband (गरियाबंद)Sukma (सुकमा)
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)Surajpur (सूरजपुर)
Jashpur (जशपुर)Surguja (सुरगुजा)
Kabirdham (कबीरधाम)
Updated: February 27, 2023 — 10:52 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *