मोर जमीन मोर मकान योजना छत्तीसगढ़ 2023 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लिस्ट

Mor Jameen Mor Makan Yojana Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के हित में विभिन्न प्रकार की योजनाओं को शुरू किया जा रहा है। ताकि सभी नागरिक आत्मनिर्भर बनकर एक बेहतर जीवन व्यतीत कर सकें। इस तरह अभी हाल ही में राज्य सरकार द्वारा Mor Jameen Mor Makan Yojana 2023 को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से शहरी गरीब नागरिकों को पक्का मकान उपलब्ध कराने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Mor Jameen Mor Makan Yojana Chhattisgarh

तो आज के इस लेख के तहत हम आपको मोर जमीन मोर मकान योजना 2023 से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले है। हमारा निवेदन है की आप लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े।

यह भी पढ़िए- छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना

Mor Jameen Mor Makan Yojana chhattisgarh 2023

राज्य के आदरणीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए मोर जमीन मोर मकान योजना शुरू कर दी गई है। इस योजना के माध्यम से शहरी क्षेत्र के नागरिक को पक्का मकान बनवाने हेतु  2.5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर राज्य के सभी बेघर नागरिकों को घर बनवाने के लिए 2.5 लाख रुपए प्रदान करेगी। राज्य सरकार ने कहा है की योग्य लाभार्थियों को मकान निर्माण की शुरुआत खुद के संसाधनों से करनी होगी। इस योजना का लाभ उन नागरिकों को प्रदान किया जाएगा जिनके पास पहले से कोई भी आवासीय मकान या जमीन नहीं है। Mor Jameen Mor Makan Yojana 2023 का लाभ प्राप्त कर सभी पात्र नागरिकों के पास अपना घर हो सकेगा और वह भी एक बेहतर जीवन व्यतीत कर सकेंगे।

मोर जमीन मोर मकान योजना का मूलभूत उद्देश्य

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा Mor Jameen Mor Makan Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के शहरी क्षेत्र में रहने वाले जरूरतमंद नागरिकों को खुद का पक्का मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। ताकि सभी पात्र नागरिक एक पक्के मकान में रह सकें। इस योजना का लाभ उन नागरिकों को प्रदान किया जाएगा जो कि झोपड़पट्टी या एक आवासी नीम के पट्टे पर रह रहे हैं। आपको बता दें कि इस योजना के तहत 800 वर्ग मीटर जमीन के मालिक इस योजना का लाभ ले सकेंगे। इसके लिए पात्र सरकार की ओर से मिलने वाले आवास की जमीन के पट्टे धारी होंगे। पट्टा धारकों के घर को भी निर्माण में लिया जाएगा। मोर जमीन मोर मकान योजना के माध्यम से सभी पात्र नागरिक खुद का घर प्राप्त कर सकेंगे।

Short Details of Mor Jameen Mor Makan Yojana 2023

योजना का नाममोर जमीन मोर मकान योजना
वर्ष2023
किसने शुरू कीछत्तीसगढ़ सरकार द्वारा
उद्देश्यराज्य के नागरिकों को पक्का मकान निर्माण हेतु सहायता प्रदान करना।
लाभार्थीछत्तीसगढ़ राज्य के सभी गरीब परिवार।
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट

Mor Jameen Mor Makan Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी द्वारा मोर जमीन मोर मकान योजना को शुरू किया गया है। 
  • इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार राज्य के सभी जरूरतमंद नागरिकों को खुद का पक्का मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। 
  • राज्य सरकार द्वारा योजना के माध्यम से 2.5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। 
  • छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से अब जो नागरिक झोपड़पट्टी या सड़क के किसी कोने पर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। वह सभी पक्का खुद का मकान प्राप्त कर सकेंगे।

यह भी पढ़िए- PMAY Gramin List Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ मोर जमीन मोर मकान योजना आवश्यक जानकारी

तो जैसे कि हम सभी जानते हैं आदरणीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश के नागरिकों के लिए काफी कदम उठाए जा रहे हैं। ताकि सभी नागरिक आत्मनिर्भर बन सके। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है की वह सभी नागरिकों को खुद का घर प्राप्त कर सकें। जिस को पूरा करने में वह पूरी मेहनत के साथ लगे हुए हैं। नरेंद्र मोदी जी द्वारा पीएम आवास योजना के माध्यम से देश के काफी नागरिकों को लाभान्वित किया गया है। जिसके तहत सभी पात्र नागरिकों को खुद का मकान प्राप्त हुआ है। अब केंद्र सरकार के इस कदम के साथ जुड़ते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भी राज्य के सभी पात्र नागरिकों को दो कमरों का पक्का आवास दिलवाने हेतु मोल जमीन मकान योजना को शुरू किया गया है। 

राज्य सरकार द्वारा योजना के माध्यम से 40000 अधिक आवास निर्माण किए जाएंगे। राज्य सरकार के तहत किरायेदारों को सम्मानित करते हुए न्यूनतम दर पर आवास उपलब्ध करवाए जाएंगे। मोर जमीन मोर मकान योजना के माध्यम से राज्य के काफी नागरिक लाभवंतित हो चुके हैं और अब भी लगातार नागरिक आवेदन कर रहे हैं। जिनको लाभ प्राप्त कराना राज्य सरकार का लक्ष्य है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र नागरिकों के पास 280 से 800 वर्ग मीटर जमीन होनी अनिवार्य है।

मोर जमीन मोर मकान योजना के लिए पात्रता मानदंड

  • इस योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिकों को ही प्रदान किया जाएगा। 
  • इच्छुक उम्मीदवार जो योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है। उनके परिवारिक वार्षिक आय ₹300000 से कम होनी भी अनिवार्य है। 
  • राज्य सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत 800 वर्ग मीटर जमीन के मालिक को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। 
  • आपको बता दें कि नए मकान निर्माण हेतु सरकार 280 वर्ग मीटर के मकान हेतु योग्य उम्मीदवार को योजना का लाभ दिया जाएगा। 
  • इसी के साथ पुराने मकान को बढ़ाने हेतु बने हुए निर्माण 21 वर्ग मीटर से अधिक नहीं होना चाहिए। 
  • राज्य के पुराने मकान में अधिकतम 9 वर्ग मीटर की निर्माण हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। 
  • राज्य सरकार द्वारा नया मकान ईडब्ल्यूएस मकान के क्षेत्रफल के बराबर ही निर्माण स्वीकृत करेगी। 
  • आपको बता दें की इस योजना के तहत बैकुंठपुर महेंद्रपुर शिवपुर चर्चा सहित प्रधानमंत्री आवास व सबके लिए आवास दोनों मैं शामिल किए गए हैं। जिस कारण  यहाँ के भी सभी नागरिक योजना का लाभ ले सकते है।

आवश्यक दस्तावेज़ 

  • पहचान पत्र 
  • आधार कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • बैंक खाता विवरण 
  • इच्छुक आवेदक का अन्य आवास योजना का लाभ नहीं लेने का प्रमाण पत्र हो। 
  • भारत देश के किसी भी हिस्से में योग्य उम्मीदवार का मकान या अन्य भूखंड ना होने का प्रमाण पत्र हो।

Viklang Awas Yojana 

Mor Jameen Mor Makan Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

राज्य के सभी इच्छुक उम्मीदवार जो मोर जमीन मोर मकान योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते हैं।  उन सभी को शासकीय वेबसाइट छत्तीसगढ़ शासन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसपर जाकर आप को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत योजना के लिए आवेदन करना होगा। जब आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा। तो आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक करना होगा। सभी जानकारियों को दर्ज करने के पश्चात अपने जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर देना होगा। अंत में फॉर्म की जांच के पश्चात आप फॉर्म को सबमिट कर देंगे। तो इस प्रकार आप बहुत आसानीपूर्वक Mor Jameen Mor Makan Yojana chhattisgarh के लिए आवेदन कर सकते है।

मोर जमीन मोर मकान योजना लिस्ट कैसे चेक करें?

यदि आपने मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत अपना आवेदन किया था और अब अपना नाम लिस्ट में चेक करना चाहते हैं, तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके मोर मकान मोर जमीन योजना छत्तीसगढ़ लिस्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही यह देख सकते हैं की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं।

  • उम्मीदवार सबसे PMAY के आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/ पर जाना होगा।
  • फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जानें के बाद उम्मीदवार को मेन मेन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब मेन मेन्यू बटन पर क्लिक करने के बाद आपको “Search Benificiary” पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार को अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
  • फिर आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद उम्मीदवार “Show” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2023 दिखाई देगी।
  • इस लिस्ट में आवेदक अपना नाम चेक कर सकता है। यदि उसका नाम इस लिस्ट में होगा तो उसे Mor Jameen Mor Makan Yojana CG का लाभ प्राप्त होगा।

Note- हम आपको बता दे कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ही छत्तीसगढ़ के शहरी निवासियों को मोर मकान मोर जमीन योजना का लाभ दिया जाएगा।

मोर जमीन मोर मकान योजना से जुड़े प्रश्न

Mor Jameen Mor Makan Yojana की शुरुआत किसने की है?

इस योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की गई है।

राज्य सरकार द्वारा मोर जमीन मोर मकान योजना का लाभ कौन ले सकता है?

इस योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ राज्य के शहरी नागरिक को ही प्रदान किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिकों को योजना के लिए आवेदन करने के लिए किन दस्तावेज़ों की ज़रूरत पड़ेगी?

मोर जमीन मोर मकान योजना के लिए आवेदन करने के दस्तावेज़ों की ज़रूरत पड़ेगी उनकी जानकारी हमने ऊपर दी है।

Leave a Comment