Sanchar Saathi Portal: चोरी या खोया हुआ फोन को @ sancharsaathi.gov.in पर ऑनलाइन ट्रैक करें और वापस पाएं, पूरी प्रक्रिया यहां जाने

Sanchar Saathi Portal: लोगों की आम जिंदगी में मोबाइल फोन बहुत ही जरूरी सा बन गया‌‌ है। क्योंकि आज के समय में इसके जरिए घर बैठें ही दैनिक जीवन के कई काम आराम से हो रहे हैं। साथ ही लोगों के द्वारा मोबाइल फोन में अपने पर्सनल डाटा को भी स्टोर किया जाता है। लेकिन लोगों और संचार विभाग के सामने फोन खो जाने व चोरी हो जाने की समस्या आ रही है‌ और यह एक गंभीर समस्या है। क्योंकि मोबाइल फोन की चोरी या गुम हो जाने के बाद पर्सनल डाटा के उपयोग होने का खतरा रहता है। इसी समस्या को दूर करने के लिए संचार साथी पोर्टल विकसित किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से नागरिकों द्वारा अपने खोए हुए मोबाइल को ढूंढ सकते है।

Sanchar Sathi Portal

भारतवासियों आज हम आपको अपने इस लेख मे Sanchar Saathi Portal से जुड़ी हर एक जरूरी जानकारी देंगे जैसे की आप इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं, इसके लाभ व इसको विकसित करने का उद्देश्य आदि।

नेशनल ट्रांसजेंडर पोर्टल

Sanchar Saathi Portal 2023

17 मई को वर्ल्ड टेलीकॉम डे के दिन केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव जी के द्वारा संचार साथी पोर्टल लांच कर दिया गया है। यह पोर्टल मुंबई और दिल्ली में पहले से ही संचालित है। लेकिन अब 17 मई को पूरे देश में इस पोर्टल की सुविधा को लागू कर दिया गया है। Sanchar Saathi Portal 2023 के जरिए कोई भी नागरिक अपना खोया हुए या चोरी हुऐ मोबाइल फोन का पता लगा सकते हैं और उसे ब्लॉक भी कर सकते हैं। ब्लॉक होने के बाद मोबाइल फोन को देश के किसी भी हिस्से में उपयोग नहीं किया जा सकेगा। क्योंकि टेलीकॉम ऑपरेटर्स के पास मोबाइल की सभी जानकारी पहुंच जाएगी।

Sanchar Saathi Portal का मूलभूत उद्देश्य

इस पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य भारत के लोगों को खोए हुए फोन को ट्रैक करके ढूंढने और चोरी हुए फोन को ब्लॉक करने की सुविधा प्रदान करना है। इसके अलावा आपकी पर्सनल आईडी पर कितने मोबाइल फोन और कितने सिम एक्टिवेट है इससे जुड़ी जानकारी भी उपलब्ध करवाना है। क्योंकि कई बार दूसरे की पर्सनल आईडी पर सिम/ मोबाइल फोन का कनेक्शन लेकर लोग गलत काम को अंजाम देते हैं। और जिसके नाम पर फोन का कनेक्शन या सिम का कनेक्शन होता है उसे कोई जानकारी नहीं होती है। Sanchar Saathi Portal की सुविधा शुरू हो जाने के बाद मोबाइल फोन की छीन झपट अब पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

CAPF eAwas Portal

संचार साथी पोर्टलसम्पूर्ण जानकारी

पोर्टल का नामSanchar Saathi Portal  
लॉन्च किया गयाकेंद्रीय टेलीकॉम मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा  
विभागदूरसंचार विभाग भारत सरकार  
लाभार्थीदेश के नागरिक  
उद्देश्यखोए हुए फोन को आसानी से ढूंढने की सुविधा प्रदान करना
साल2023  
लॉन्च की तिथि17 मई 2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन  
अधिकारिक वेबसाइटhttps://ceir.sancharsaathi.gov.in/  

संचार साथी पोर्टल की प्रमुख सुविधाएं

  • इस पोर्टल के माध्यम से खोए हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करके ढूंढा जा सकेगा।
  • चोरी हुए मोबाइल फोन को तुरंत ब्लॉक किया जा सकेगा और फिर‌ ब्लॉक होने के बाद उस फोन को देश के किसी भी कोने में उपयोग नहीं किया जा सकेगा।
  • संचार साथी पोर्टल पर टेलीकॉम फ्रॉड से जुड़ी जानकारी मिलेगी ताकि आप फ्रॉड से सुरक्षित रह सके।
  • एप्पल के फाइंड माय फोन की तरह से ही संचार साथी पोर्टल भी आसानी से एंड्राइड फोन ढूंढने की सुविधा लोगों को प्रदान करेगा।
  • आपके नाम पर कितनी सिम एक्टिवेट है इसकी जानकारी भी इस पोर्टल के जरिए प्राप्त की जा सकती है। अगर किसी ओर ने आपके नाम पर कोई सिम एक्टिवेट कर रखी है तो आप उसे बंद करवा सकते हैं।
  • अगर आप भी अपने किसी एक्टिवेट सिम को बंद करवाना चाहते हैं जिसकी आपको जरूरत नहीं है तो आप भी इस पोर्टल के माध्यम से उस सिम को बंद करवा सकते हैं।
  • Sanchar Saathi Portal के माध्यम से नए व सेकंड हैंड मोबाइल फोन की मिनटों में सत्यता की जांच की जा सकेगी। अभी सेकंड हैंड मोबाइल फोन खरीदने के बाद यह पता नहीं लग पाता था कि वह मोबाइल फोन चोरी का है या नहीं। लेकिन इस पोर्टल के माध्यम से विभाग को संचार संबंधित सभी उपयोगी जानकारी दी जाएगी। ताकि वह अपडेट रह सके।

आधार को पैन कार्ड के साथ कैसे लिंक करें

संचार साथी पोर्टल के लिए पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज

  • भारत का कोई भी नागरिक संचार साथी पोर्टल का लाभ प्राप्त कर सकता है।
  • मोबाइल नंबर
  • मोबाइल खरीद की रसीद
  • मोबाइल FIR की कॉपी

Sanchar Saathi Portal से गुम या चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक करने की प्रक्रिया

आप अपना खोया हुआ फोन या चोरी हुआ फोन ढूंढना या ब्लॉक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे बताए गए प्रक्रिया को  फॉलो करके अपना मोबाइल फोन ढूंढ सकते है।

  • सबसे पहले आपको संचार साथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
Sanchar Saathi Portal
  • होम पेज पर आपको CEIR Services के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Block Stolen/Lost Mobile के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर मोबाइल से संबंधित मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • पहले आपको मोबाइल की जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे मोबाइल नंबर, मोबाइल कंपनी, मोबाइल मॉडल और मोबाइल खरीद रशीद को अपलोड करना होगा।
  • फिर आपको मोबाइल खोने से संबंधित जानकारी को दर्ज करना होगा जैसे स्थान, तारीख, राज्य, केंद्र शासित प्रदेश, जिले का चयन, पुलिस स्टेशन का चयन, पुलिस शिकायत संख्या और पुलिस शिकायत प्रति को अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद आपको मोबाइल मालिक की व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करना होगा जैसे कि मालिक का नाम, पता, पहचान संख्या, ईमेल आईडी और अंत में दिया गया कैप्चा कोड तथा ओटीपी के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको ओटीपी प्राप्त करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • इस तरहां से आपकी गुम या चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

संचार साथी पोर्टल लॉगिन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको Sanchar Saathi Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको Login का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
 Sanchar Saathi Portal Login
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर Username और Password दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको दिया गया कैप्चा कोड दर्ज कर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप संचार साथी पोर्टल लॉगिन कर सकते हैं।

आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आपको दूरसंचार विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको Check Request Status के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Application Status
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने अपने एक नया पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर वह आईडी दर्ज करनी होगी जो आपको गुम या चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक करने की प्रक्रिया में प्राप्त हुई थी।
  • Request ID दर्ज करने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप अपने गुम या चोरी हुए मोबाइल का स्टेटस चेक कर सकते है।

Leave a Comment