Ek Desh Ek Ration Card Yojana – एक देश एक राशन कार्ड योजना Details

Ek  Desh Ek Ration Card Yojana को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी ने 30 जून 2020 तक पूरे देश में लागु करने का निर्णय लिया है |केंद्र सरकार ने सभी राज्य और सभी केंद्रीय शासित प्रदेशो को इस योजना को शुरू करने का 1 साल का समय दिया है |इस योजना Ek  Desh Ek Ration Card Yojana के अंतर्गत देश के लोग देश में कही से भी राशन की दुकानों से सस्ती दरों पर राशन खरीद सकते है | इस योजना के अंतर्गत आंध्रप्रदेश के लोग  तेलंगाना राज्य में और महाराष्ट्र के लोग गुजरात  राज्य तथा अन्य में के लोग अपने क्षेत्र में स्थित दुकानों से राशन प्राप्त कर सकते है |

एक देश एक राशन कार्ड योजना

इस योजना को बढ़ावा देते हुए खाद्य एवं सार्वजनिक विवरण विभाग (FIC) वाले बड़े स्तर पर काम कर रहे है | एक देश एक राशन कार्ड योजना के अंतर्गत देश के गरीब राशन कार्ड धारक परिवार अगर किसी और राज्य में में जाकर रहने लगते है तो वह लोग अपने बने हुए राशन से पी डी एस की दुकानों से अपने हिस्से का राशन प्राप्त कर सकते है उन लोगो को नया राशन कार्ड नहीं बनवाना पड़ेगा | एक देश एक राशन कार्ड योजना का लाभ उन लोगो को मिलेगा जो नौकरी और काम के सिलसिले में दूसरे राज्य में जाकर  सेटल हो जाते है |इस योजना के तहत राशन कार्ड धारको को कही से भी राशन लेने के कोई परेशानियाँ नहीं होगी |

PMAY List 2019 – 2020

Highlights of One Nation One Ration Card

Scheme Name One Nation One Ration Card
Introduced By Mr. Ram Vilas Paswan
Objective To ensure that no person is deprived of getting subsidized food grains
Start Date of Program Open Now
Beneficiary All India Ration Card Holder
Deadline of Scheme 30th June 2030
Nodal Agency Food Corporation of India
Type Of Scheme Central Govt.
Official Website of CWC http://cewacor.nic.in

Ek  Desh Ek Ration Card Yojana

इस योजना के पुरे देश में लागु होने पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) दुकानों पर मशीने लगाई जाएगी |इस  योजना के अंतर्गत राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ा जायेगा और पॉइंट ऑफ सेल (POS) मशीनों के ज़रिये खाद्यन्न वितरण की पूरी व्यवस्था अपने आखरी चरण में है अभी देश के 10  राज्यों जैसे आंध्रप्रदेश ,हरियाणा ,झारखण्ड ,महाराष्ट्र ,राजस्थान ,तेलंगाना ,त्रिपुरा ,कर्नाटक,केरल ,गुजरात इन सभी जगहों पर खाद्यान्न वितरण का 100 % कार्य पॉइंट ऑफ सेल (POS )मशीनों के माध्यम से हो रहा है इन सभी 10 राज्यों को सार्वजानिक वितरण की दुकानों को इंटरनेट से जोड़ा गया है |इससे लाभार्थी अपनी इच्छानुसार किसी भी राशन की दुकान से राशन प्राप्त कर सकते है मुख्यतः इस योजना का लाभ गरीब और मजदुर परिवारों को प्राप्त होगा |

Ek  Desh Ek Ration Card Yojana 2019 का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के लोग को दूसरे राज्य में जाकर राशन की दुकान से राशन उपलब्ध कराना|पहले लोगो का बना हुआ राशन कार्ड किसी और राज्य में  नहीं चलता था |लेकिन अब सरकार द्वारा  Ek  Desh Ek Ration Card Yojana 2019  को लागु करने के बाद  देश का कोई भी राशन कार्ड धारक किसी और राज्य में भी जाकर राशन प्राप्त कर सकते है |इस योजना के तहत मुख्यतः  गरीब और मजदूरों को हर राज्य में राशन कार्ड के ज़रिये लाभ प्रदान करना |देश के हर राशन कार्ड धारक  Ek  Desh Ek Ration Card Yojana 2019  का लाभ प्रदान करना और उन्हें दूसरे राज्य में राशन को लेकर आने वाली हर परेशानी से बचाना है | पॉइंट ऑफ सेल (POS ) एक ऐसी जगह है जहा लोगो द्वारा वस्तुओ और सेवाओं का भुक्तं किया जाता है |

Ek  Desh Ek Ration Card Yojana

One Nation One Ration Card Scheme

इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को किसी एक राशन की दुकान से बढ़कर नहीं रखा जायेगा उपभोगता अपनी इच्छानुसार किसी भी राज्य किसी भी दुकान से राशन ले सकेंगे इस योजना के शुरू होने से फर्जी राशन कार्ड को भी रोका जा सकेगा |देश में अभी सिर्फ 10 राज्यों में ही PDS दुकानों पर POS मशीने लगी हुई है इस योजना के 1 साल में लागु होने के पश्चात पूरे देश सार्वजनिक वितरण प्रणाली PDS  दुकानों पर POS मशीने लगाई जाएगी |इस योजना के अंतर्गत सभी सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS ) को डिपो ऑनलाइन प्रणाली (DOS ) से साथ जोड़ा जायेगा जिससे राष्ट्रीय खाद्य अधिनियम के लाभ को लोगो तक पहुंचाया जा सकेगा |

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम

इस योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून को भी अमल में लेन का प्रयास किया जा रहा है राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत देश के लोगो को 2 रूपये प्रति किलो की दर से गेहू और 3 रूपये प्रति किलो की दर से चावल सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध कराया जायेगा|इस कानून के तहत देश के 80 करोड़ लोगो को शामिल किया जायेगा और राशन कार्ड द्वारा रियायती दरों पर राशन दिया जायेगा | राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत देश के गरीबो और मजदूरों के लिए खाद्य प्रदार्थ ,पोषण सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है |

एक देश एक राशन कार्ड योजना 2019-20 का लाभ

  • इस योजना का लाभ उन लोगो को मिलेगा जो नौकरी और रोजगार की तलाश में एक राज्य से दूसरे राज्य में जाते है |
  • योजना के अंतर्गत मुख्यतः गरीब और मजदुर लोगो को लाभ मिलेगा |
  • इस योजना के तहत लोग अपने हिस्से का राशन अपने राशन कार्ड से किसी और राज्य से भी प्राप्त कर सकते है |
  • इस योजना के तहत देश के लोग अपना राशन अपनी इच्छानुसार  किसी भी PDS  राशन की दुकान से लेने के लिए स्वतन्त्र है |
  • देश के अधिक से अधिक राशन कार्ड धारक इस योजना का लाभ उठा सकते है |

Apply Ek  Desh Ek Ration Card Yojana 2019-20

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड नीति के लिए किसी भी प्रकार के आवेदन पत्र, पंजीकरण फॉर्म को भरने की आवश्यकता नहीं है। सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को एकीकृत प्रबंधन सार्वजनिक वितरण प्रणाली (IMPDS) के पोर्टल पर राशन कार्ड धारक लाभार्थियों के सभी डेटा को स्वचालित रूप से डिजिटल किया जाएगा।

Quick Links

Leave a Comment