Bihar KCC Loan Yojana 2023: बिहार केसीसी लोन, KCC Loan Interest Rate

Bihar KCC Loan Yojana 2023, बिहार केसीसी लोन , Bihar Kisan Credit Card Apply Online, KCC Loan Interest Rate 2023

भारत के किसानो की सहायता के लिए हर राज्य की सरकार समय समय पर बहुत सी कल्याणकारी योजनाओ का संचालन करती चली आ रही है | जैसा की आप सभी जानते है की भारतीय किसानो का महत्वपुर्ण योगदान भारत की व्यवस्था में होता है | इसलिए बिहार राज्य के किसानो को सहायता उपलब्ध कराने के लिए बिहार के सहकारिता विभाग की तरफ से एक नई प्रकार की योजना को लागू किया गया है | इस योजना का नाम Bihar KCC Loan Yojana है| इस योजना के तहत बिहार सहकारिता विभाग की तरफ से मेघा शिविर का आयोजन राज्य के हर एक जिले में किया जा रहा है | इस शिविर के माध्यम से किसान हिस्सा लेकर Bihar KCC Loan प्राप्त कर सकते है |

इस शिविर आयोजन में वो सभी किसान भाई भी हिस्सा ले सकते है जो की पशुपालन आदि का व्यावसाय करते है | यदि आप अपना किसान क्रेडिट कार्ड नवीनीकरण कराना चाहते है तो वो भी इस शिविर के माध्यम से करा सकते है | दोस्तों यदि आप जानना चाहते है मेघा शिविर का आयोजन कब होने वाला है  तो लेख से अंत तक बने रहे |

Bihar KCC Loan Yojana 2023

केंद्र सरकार द्वारा सभी किसानों को आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया गया था। फिर इस योजना के तहत बिहार सरकार ने अपने यहां के किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए एक अभियान चलाने का फैसला लिया। जिसके तहत राज्य का कोई भी किसान सरकार द्वारा निर्धारित तिथि को ग्राम सभा में उपस्थित होकर बिहार केसीसी ऋण योजना के लिए आवेदन कर सकता है। ‌लाभार्थी किसानों को इस योजना के तहत ‌केंद्र सरकार द्वारा उनकी आवश्यकता अनुसार बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाया जाता है। बिहार के जो किसानों Bihar KCC  Loan Yojana 2023 का लाभ लेना चाहते हैं उनके पास Kisan Credit Card होना चाहिए।

Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 

मेघा शिविर क्या है?

बिहार राज्य के छोटे बड़े जिले में स्थित किसान भाइयों के लिए मेघा शिविर का आयोजन किया जा रहा है | बिहार के सहकारिता विभाग की तरफ से 31 जनवरी 2023 को इस मेघा शिविर आयोजन के माध्यम से बिहार के सभी सहकारी बैंको की सभी शाखाओ के दुवारा केसीसी लोन का वितरण और नवीनीकरण किया जायगा | इस शिविर आयोजन में किसानो को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन मुहया कराया जायगा | इसी के साथ साथ किसान अपने क्रेडिट कार्ड का नवीनीकरण भी इस मेघा आयोजन में करा सकते है | यह लोन प्राप्त करके किसान अपने आवश्यक कामों को पूरा कर सकते हैं। इस शिविर में किसानों के अतिरिक्त सब्जी उत्पादक एवं डेयरी कार्य में जुड़े कृषक भी लोन प्राप्त कर सकते हैं।

इस आयोजन के माध्यम से किसानो की आर्थिक ज़रूरतों के साथ साथ किसानो के कारोबार में भी अधिक तरक्की आए पाएगी और किसान आत्मनर्भर बन पाएगे | बिहार के सहकारिता विभाग ने किसान सदस्यों से अनुरोध किया है कि वह 31 जनवरी सन 2023 को नजदीकी शिविर में पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाएं।

Bihar KCC Loan Yojana

KCC Loan Interest Rate 2023

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 के लिए संशोधन के साथ ब्याज अनुदान योजना को जारी रखने की अनुमति दे दी है। RBI ने कहा है कि किसानों के लिए KCC के माध्यम से 3 लाख रुपए तक के अल्पकालिक लोन के लिए ब्याज दर 7% होगी। चालू वित्त वर्ष 2022-23 एवं अगले वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज अनुदान 1.5 प्रतिशत होगा। अब सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (PSB), निजी क्षेत्र के बैंक, लघु वित्त बैंक (SFB) और कम्प्यूटरीकृत प्राथमिक कृषि सहकारी समितियाँ (PACS) को अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (SCB) के साथ तहत कर दिया गया है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार “ब्याज में छूट की गणना ऋण राशि पर संवितरण/निकासी की तारीख से किसानों की ओर से ऋण की वास्तविक चुकौती की तारीख तक या बैंकों की ओर से निर्धारित ऋण की देय तिथि तक, जो भी पहले हो पर की जाएगी। यह छूट एक वर्ष की अधिकतम अवधि के लिए होगी। विशेष रूप से, समय पर भुगतान करने वाले किसानों को 3 प्रतिशत प्रति वर्ष की अतिरिक्त ब्याज सहायता प्रदान की जाएगी।”

बिहार बकरी पालन योजना

Highlights of Bihar KCC Loan Yojana

योजना का नामBihar KCC Loan Yojana
विभागबिहार सहकारिता विभाग
लाभार्थीबिहार राज्य के किसान भाई
उद्देश्यkcc लोन मुहया कराना वे नवीवीनीकरण की सुविधा उपलब्ध कराना
राज्यबिहार
वर्ष2023
आधिकारिक वैबसाइटdbtagriculture.bihar.gov.in

Bihar KCC Loan Yojana 2023 का उद्देश्य 

बिहार सहकारिता विभाग की तरफ से KCC Loan Yojana Bihar 2023 के तहत मेघा शिविर आयोजन को शुरू करने का उदेश्य बिहार राज्य के किसानो के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन वे उसका नवीनीकरण आदि की सुविधा उपलब्ध कराना है | इस शिविर के माध्यम से किसान भाई इसमें हिस्सा लेकर लोन पर सब्सिडी का लाभ उपलब्ध कर पायगे | यदि किसी भी किसान भाई ने क्रेडिट कार्ड से लोन प्राप्त कार लिए है तो वो भी अपने क्रेडिट कार्ड का नवीनीकरण करा सकते है |

इस शिविर में हिस्स्सा लेने वाले किसान भाई अपनी व्यवसाय जैसे पशुपालन ,दूध डेरी ,आदि को आगे बढ़ा सकते है | जिसके माध्यम से किसानो की आय में अधिक वृद्धि हो पाएगी | कम ब्याज दर पर किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन प्राप्त कर सके। उन्हें सरकार के द्वारा ब्याज दरों पर सब्सिडी भी प्राप्त होती है।| बिहार राज्य के नागरिक शिविर आयोजन में हिस्सा लेकर आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड से लोन भी प्राप्त कर सकते है

KCC Loan Yojana Bihar के लाभ

  • बिहार केसीसी लोन के माध्यम से किसान अपनी ज़रूरत के अनुसार लोन प्राप्त कर सकते है|
  • योजना में आवेदन करने के लिए राज्य के वो सभी किसान भाई भी पात्र माने जायगे जिनका पशुपालन का व्यवसाय है |
  • योजना के तहत किसानों को 7% ब्याज पर लोन मिल जाता है। यदि वे समय पर लोन का भुक्तान कर दें तो उन्हें 3 प्रतिशत का ही ब्याज लगता है।
  • इस योजना से बहुत सारे बैंकों को जोड़ा गया है जिससे किसानों को बहुत आसानी से उनके नजदीकी सहकारी बैंको से लॉन मिल जाता है।
  • योजना के तहत किसान 1,60,000 रुपए तक लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • सरकार द्वारा इस योजना के तहत बिहार मेघा शिविर का आयोजन किया जा रहा ह।  यह शिविर बिहार राज्य के हर एक जिले में लागू किया जाएगा |
  • इस योजना के माध्यम से किसान अपना छोटा  बड़ा रोज़गार तेज़ी से आगे बढ़ा कर अपनी आय दोगुना कर पायगे |
  • बिहार राज्य के किसान भाई इस योजना के माध्यम से आत्मनिर्भर वे सशक्त बन पायगे |

Bihar KCC Loan Yojana 2023 के पात्र

  • इस योजना में आवेदन करने वाले लाभार्थी किसान की आयु लगभग 18 वर्ष से अधिक होनी अनिवार्य है |
  • केसीसी लोन का आवेदन करने के लिए आवेदक का मूल रूप से भारत का निवासी होना चाहिए और बिहार सहकारिता विभाग की तरफ से आयोजित की जाने वाले शिविर में केवल बिहार के निवासी ही भाग ले सकते हैं।
  • लाभ लेने वाले लाभार्थी का पास अपनी खुद की ज़मीन होनी अनिवार्य है |
  • योजना खास करके छोटे और सीमांत किसानों के लिए जारी किया गया है।
  • किसी और के जमीन को किराए पर लेकर खेती करने वाला किसान भी इस योजना का लाभ ले सकता है।
  • बिहार राज्य के सभी लाभार्थी जो की पशुपालन डेरी आदि का व्यवसाय करते है वो भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है |

आवश्यक दस्तावेज

  • आय प्रमाण पत्र
  • Adhar Card
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जमीन के दस्तावेज
  • पर्सनल पैन कार्ड।
  • विधवा प्रमाण पत्र
  • दिव्याग प्रमाण पत्र
  • बैंक पास बुक
  • आवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

Bihar KCC Loan Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है

  • आवेदन करने वाले लाभार्थी के लिए ये जानना बहुत ज़रूरी है की बिहार सहकारिता विभाग दुवारा आवेदन करने की प्रकिर्या ऑफलाइन की जायगी|
  • जो भी किसान इच्छुक है उन्हें महाशिविर में शामिल होना होगा और फिर वहां उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए आवेदन फॉर्म दिया जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म के अंदर जिस भी जानकारी को भरने के लिए कहा जाएगा आपको वो सभी जानकारी ध्यान से भरनी होगी|
  • आवश्यक सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न करके संबंधित अधिकारी के पास जमा करना होगा| जिसके बाद उनकी आवेदन का सत्यापन किया जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म को स्वीकार करने के बाद लाभार्थी को किसान क्रेडिट कार्ड दे दिया जायगा |
Updated: February 3, 2023 — 10:03 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *