Chardham Yatra 2023: Registration, Uttarakhand Chardham Yatra e-Pass 2023

Uttarakhand Chardham Yatra e-Pass Registration | केदारनाथ जाने के लिए रजिस्ट्रेशन | चारधाम यात्रा 2023 | चारधाम यात्रा उत्तराखंड ई पास कैसे बनाएं? | केदारनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन | e-Pass Download |

उत्तराखंड सरकार द्वारा श्रद्धालु के लिए चारधाम यात्रा की शुरुआत कर दी गई हैं। चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद Uttarakhand Chardham Yatra e-Pass प्राप्त होगा जिसके माध्यम से श्रद्धालु चार धाम यात्रा कर सकेंगे। राज्य सरकार द्वारा केदारनाथ धाम के दरवाजे खुल जाने के बाद राज्य में चारधाम यात्रा करने के लिए अब तक 2 लाख श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण कर चुके हैं। जिसके साथ ही बदरीनाथ, केदारनाथ मंदिर समिति ने यात्रा तैयारियां तेज कर दी है।

जो भी श्रद्धालु उत्तराखंड के चारों धामों की यात्रा करना चाहते हैं उनेह यात्रा करने से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उसके बाद ही वह चारों धामों की यात्रा कर सकेंगे। आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से Chardham Yatra Registration की पूरी जानकारी देने वाले हैं। इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े ।

Uttarakhand Chardham Yatra 2023

जैसा की आप सभी जानते हैं की कोरोना काल के समय सरकार द्वारा नागरीको की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी यात्रा को बंद कर दिया गया था। परन्तु अब 6 महीने के लंबे शीतकालीन अवकाश के बाद उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को शुरू किया जा रहा है। पर्यटन विभाग ने पंजीकरण की सुविधा के लिए दर्शनार्थियों को चार विकल्प दिए हैं। जिसके अंतर्गत उत्तराखंड के चार धाम केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन श्रद्धालुओं के लिए अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। इसके अंतर्गत जो भी श्रद्धालु चार धामों की यात्रा करना चाहते हैं तो वह घर बैठे ही ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

भारत में हिंदुओं के सबसे प्रमुख तीर्थ स्थलों में से चार धाम यात्रा उत्तराखंड के पहाड़ों में चार पवित्र स्थल पर होती है। यह पवित्र यात्रा उत्तरकाशी में यमुनोत्री से शुरू  होती है और उसी जिले में गंगोत्री तक जाती है जबकि यात्रा का तीसरा गंतव्य रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ मंदिर है। और अंतिम गंतव्य चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम पर जाकर पूरी होती है।

|रजिस्ट्रेशन| मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना

Uttarakhand Chardham Yatra e-Pass

2 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं चार धाम यात्रा उत्तराखंड ई-पास के लिए पंजीकरण

राज्य में Uttarakhand Chardham Yatra e-Pass के लिए अब तक 2 लाख श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण कर चुके हैं। राज्य के उपनिदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया कि 21 फरवरी 2023 को चारधाम यात्रा के लिए पंजीयन प्रक्रिया को आरंभ किया गया था। अब इसके अंतर्गत उत्तराखंड सरकार द्वारा चार धाम यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। राज्य सरकार द्वारा चारों धामों पर श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य सेवाएं एवं अन्य प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध की जाएगी। अब श्रद्धालु घर बैठे ही ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उत्तराखंड राज्य में 13 दिनों के भीतर ही केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के लिए 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए पंजीकरण किया है। जिसमें से केदारनाथ के लिए 1.12 लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है जबकि दुसरी और बद्रीनाथ के लिए 92 हजार श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है।

राज्य सरकार द्वारा श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा औपचारिक रूप से गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद ही दोनों धामों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया जाएगा।

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2023 Key Highlights

आर्टिकल का नामUttarakhand Chardham Yatra
चारधाम स्थल  उत्तराखंड
विभागउत्तराखंड पर्यटन विभाग
लाभार्थीचारधामों की यात्रा करने वाले श्रद्धालु  
उद्देश्य  श्रद्धालुओं को चारों धामों की यात्रा करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान करना  
साल2023
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया  ऑनलाइन  
अधिकारिक वेबसाइट  https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/  

     

Char DhamYatra 2023 पर आने वाले लोगों के लिए एयर एंबुलेंस का रहेगा इंतजाम

इसके अंतर्गत श्रद्धालु की स्वास्थ्य को ध्यान में भी रखा जाएगा। चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार से एयर एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान करने का प्रस्ताव किया गया था। जिसको अब केंद्र सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है।हम आपको बता दें की केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर चलने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी काफी दिक्कतें आती है। तो राज्य सरकार द्वारा उनकी सुविधा को देखते हुए एम्स ऋषिकेश संयुक्त रूप से एयर एंबुलेंस संचालित की जाएगी। यदि कोई तत्कालीन इमरजंसी हो जाने  पर श्रद्धालुओं को एयर एंबुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश या श्रीनगर मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए पहुंचाया जाएगा।

चारधाम के कपाट खुलने की तिथि

सरकार द्वारा चारों धामों के दर्शन करने के लिए चारधाम के कपाट को निम्नलिखित तिथि पर खोला जाएगा।

  • 22 अप्रैल को यमुनोत्री का कपाट खोला जाएगा।
  • गंगोत्री में 22 अप्रैल को दर्शन के लिए कपाट खोला जाएगा।
  • वही केदारनाथ में 25 अप्रैल को कपाट खोले जाएंगे।
  • बद्रीनाथ में 27 अप्रैल को भक्तों को दर्शन कराने के लिए कपाट खोले जाएंगे।

Char dham Yatra Uttarakhand के लिए मुख्य बिंदु

  • इसके अंतर्गत राज्य के लोगों को ही पंजीयन करना होता है।
  • राज्य सरकार द्वारा चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों को ई पास बनवाने की आवश्यकता नहीं है सभी यात्रियों को सिर्फ अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  • ऋषिकेश और अलग-अलग यात्रा मार्गो पर भी पंजीकरण केंद्रों की सुविधा उपलब्ध होगी।
  • इसके अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही यात्री चार धाम की यात्रा के साथ-साथ उत्तराखंड में कहीं भी घूम सकेंगे।
  • यात्रा के पहले चरण में चार धाम यात्रा करने के लिए हर रोज केदारनाथ में 9000 रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे और बद्रीनाथ में 10,000 रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे।
  • यात्रा के अंतर्गत सरकार द्वारा चार धाम यात्रा पर यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य शिविर की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।
  • अब श्रद्धालु घर बैठे ही Uttarakhand Chardham Yatra e-Pass के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
  • इसके अंतर्गत इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि  यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
  • यात्रा के दौरान  शिविरों में डॉक्टरों, विशेषज्ञ, डॉक्टरों की व्यवस्था की जाएगी।
  • केदारनाथ से यमुनोत्री धाम की पैदल मार्ग पर चलने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर 1 किलोमीटर पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।

चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

  • आपको सबसे पहले उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करने हेतु  Tourist Care Uttarakhand की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने इसके बाद  वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन
  • उस होम पेज पर आपको Register/Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद उस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • वहां जाने के बाद आपको इस पेज पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे। रजिस्ट्रेशन या लॉगिन
Uttarakhand Chardham Yatra
  • आपसे इस Register Yourself Here for Chardham and Hemkund फॉर्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर और आप टूर ऑपरेटर या अकेले या फिर फैमिली के साथ जाना चाहते हैं उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको टूर कंपनी का नाम, GST नंबर, पासवर्ड और कंफर्म पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • आपके द्वारा सभी जानकारी दर्ज करने के बाद  आप Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपकी इस प्रकार चारधाम यात्रा करने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

चारधाम यात्रा के लिए पास कैसे बनाये ?

  • Uttarakhand Chardham Yatra e-Pass के लिए आपको सबसे पहले उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज के दाहिने ओर ऊपर कोने पर दिए लॉगिन बटन पर क्लिक करना है। पुनः लॉगिन पेज पर आ जायेंगे।
  • लॉगिन पेज पर आपको अपना रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर व टेक्स्ट मैसेज के रूप में आये पासवर्ड को डाले। (नोट – रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया हमने ऊपर स्टेप बाई स्टेप दी है।) इस प्रकार आप बोर्ड वेबसाइट के डेशबोर्ड में प्रवेश कर जायेंगे।
चारधाम यात्रा के लिए ई पास बनाये
  • Devasthanam board की आधिकारिक वेबसाइट पर सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद आप बोर्ड वेबसाइट के ऊपर फोटो में दिए गए डेशबोर्ड पर आ गए होंगे।
  • आपको अब बाये ओर ऊपरी कोने पर तीन समान्तर लाइने दिखेगी। आपको इन लाइनो पर क्लिक करना है।
Uttarakhand Chardham Yatra e-Pass
  • डेशबोर्ड के बाएं कोने पर ऊपर दी गयी लाइन पर क्लिक करने पर नीचे की तरफ स्क्रॉल में विकल्प खुल जायेंगे।
  • अब  आपको डेशबोर्ड, बुक पूजा, बुक e-pass, डाउनलोड ई पास आदि विकल्प मिलेंगे। आपको book e-pass पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद पुनः एक नए पेज पर आ जायेंगे। यहां पर कुछ नियम व शर्ते दी गयी है, आप इन्हे पढ़कर आप proceed to yatra e-pass पर क्लिक कर देना है।
चारधाम यात्रा  ई पास
  • अब आपके सामने e-Pass के लिए आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। जिसमे पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को ध्यान पूर्वक पढ़ देना है।
Uttarakhand Chardham Yatra e-Pass  Registarion
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Proceed For Verification पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपका ई-पास जनरेट हो जाएगा।
Updated: March 9, 2023 — 10:47 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *