UP Free Laptop Yojana Registration | यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2023 ऑनलाइन फॉर्म

UP Free Laptop Yojana 2023 Online form | यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन | UP Free Laptop Yojana Application Form Download | फ्री लैपटॉप योजना लिस्ट

यूपी फ्री लैपटॉप योजना का आरंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया है। इस योजना के अंतर्गत 10वीं एवं 12वीं में पास हुए छात्र छात्राओं को श्री लैपटॉप सरकार द्वारा वितरित किए जाएंग। UP Free Laptop Yojana उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी पहल है। राज्य के सभी छात्र छात्राएं जो इस वर्ष 10वीं एवं 12वीं कक्षा में पास हुए हैं वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही आईआईटी और पॉलिटेक्निक कोर्स प्रोग्राम के तहत पढ़ाई करने वाले छात्र भी यूपी फ्री लैपटॉप योजना के तहत आवेदन करने के पात्र हैं। योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन प्रक्रिया आदि हमारे द्वारा इस लेख में नीचे विस्तार से समझाई गई है| यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े एवं सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करें।

UP Free Laptop Yojana

UP Free Laptop Yojana 2023

श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा उत्तर प्रदेश में बहुत विकासशील कार्य किए गए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री द्वारा लगातार प्रयास इस बात की पुष्टि करते हैं कि कितना मुख्यमंत्री राज्य की शिक्षा स्तर को लेकर चिंतित हैं एवं उसको तरक्की की दिशा देना चाहते हैं। ऐसे ही एक अनोखी पहल UP Free Laptop Scheme मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई है जिसके अंतर्गत राज्य के सभी युवा छात्र छात्राओं को फ्री लैपटॉप वितरित किए जाएंगे। यह लैपटॉप किसी खास वर्ग या जाति के लिए नहीं होंग। राज्य के जो छात्र इस वर्ष 10वीं एवं 12वीं कक्षा, आईआईटी और पॉलिटेक्निक अच्छे नंबर लाकर पास करेंगे उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत राज्य के लगभग 22 लाख छात्रों को फ्री में लैपटॉप देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिए 1800 करोड़ रुपए का बजट तय हुआ है। यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2023 राज्य में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए एक अहम भूमिका निभाएगी। क्योंकि इस योजना के माध्यम से लैपटॉप प्राप्त करके छात्र-छात्राएं डिजिटल शिक्षा से जुड़ सकेंगे।

यूपी किसान कर्ज राहत लिस्ट

Overview Of यूपी फ्री लैपटॉप योजना

योजना का नामUP Free Laptop Yojana
किसके द्वारा शुरू की गईमुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ
वर्ष2023
राज्यUttar Pradesh
लाभार्थीउत्तर प्रदेश राज्य के छात्र
योजना का लाभफ्री लैपटॉप
उद्देश्यराज्य में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देना
अधिकारिक वेबसाइट——

Free Laptop Yojana 2023 के तहत चयन प्रक्रिया

इस योजना के तहत छात्रों की चयन प्रक्रिया की जिम्मेदारी जिलाधिकारी को सौंपी गई है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित होगी जिसमें 6 सदस्य होंगे। यह कमेटी चिन्हित शिक्षण संस्थानों की सूची तैयार करेगी। सरकार लैपटॉप जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदे जाएंगे। इसलिए जेम पोर्टल ही नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगा। आपको बता दें कि फ्री लैपटॉप योजना उत्तर प्रदेश के तहत छात्रों का रजिस्ट्रेशन स्कूलों द्वारा ही किया जाएगा। इसलिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन करने की कोई जरूरत नहीं है।

UP Free Laptop Yojana का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना योगी सरकार द्वारा शुरू की गई एक अनोखी पहल है। इसके अंतर्गत राज्य के तमाम छात्र छात्राओं को फ्री लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे| जिससे कि वह शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू सक। यह योजना राज्य के सभी छात्र छात्राओं को अन्य राज्य एवं देश के सभी छात्र छात्राओं से शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा कायम करने में अहम भूमिका निभाएगी। अब राज्य के सभी छात्र छात्राएं आधुनिक युग की सभी शिक्षा से जुड़ी जानकारी घर बैठे आसानी से प्राप्त कर सकेंगे एवं शिक्षा के क्षेत्र में राज्य का नाम रोशन कर सकेंगे। योजना का लाभ उठाने के लिए नीचे दिए गए आवेदन प्रक्रिया को ध्यान से पढ़।

UP Bhagya Laxmi Yojana

यूपी फ्री लैपटॉप योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना राज्य के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई है
  • इस योजना के अंतर्गत 10वीं एवं 12वीं पास सभी छात्र छात्राओं को फ्री लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे
  • राज्य के सभी 10वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्र इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • यही योजना किसी खास वर्ग या जाति या समूह के लिए नहीं है
  • UP Free Laptop Yojana के कार्यान्वयन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ₹1800 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है
  • यह योजना राज्य में शिक्षा के स्तर में सुधार पैदा करेगी
  • अब राज्य के सभी छात्र छात्राएं दूसरे राज्य के छात्र छात्राओं से प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे
  • लैपटॉप के माध्यम से इंटरनेट पर मौजूद सभी आधुनिक एवं नवीन ज्ञान की प्राप्ति आसानी से कर सकेंगे
  • इस योजना का उद्देश्य राज्य में शिक्षा के स्तर को बढ़ाना है
  • योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा एवं आवेदन करना होगा
यूपी फ्री लैपटॉप योजना

UP Free Laptop Yojana Eligibility

योजना का लाभ उठाने के लिए छात्र छात्राओं को यह पात्रता सूची पार करनी होगी

  • आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • आवेदक के 10वीं एवं 12वीं में कम से कम 65% अंक होने चाहिए
  • राज्य के पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई के छात्र भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं

यूपी फ्री लैपटॉप योजना के जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट

UP Scholarship

UP Free Laptop Yojana आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको UP Free Laptop Yojana के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • अब आपको होम पेज पर मौजूद फ्री लैपटॉप योजना के विकल्प का चयन करना है
  • विकल्प का चयन करने के पश्चात आपको Register के विकल्प का चयन करना है
  • इसके पश्चात आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा
  • अब आपको इस बार में मौजूद सभी जानकारी जैसे अपना नाम, मोबाइल नंबर, पता, इत्यादि सभी जानकारी प्रदान करनी होगी
  • इसके पश्चात योजना से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज आपको अपलोड करने होंगे
  • इसके पश्चात अंत में सबमिट के विकल्प का चयन करना है
  • इस तरह आप इस योजना में सफल आवेदन कर सकते हैं

जिलेवार ऑनलाइन आवेदन सूची देखें

 जिले का नामडायरेक्ट लिंक
 आगराक्लिक करें
 अलीगढ़क्लिक करें
 अंबेडकर नगरक्लिक करें
 अमेठीक्लिक करें
 अमरोहाक्लिक करें
 औरैयाक्लिक करें
 आजमगढ़क्लिक करें
 बागपतक्लिक करें
 बहराइचक्लिक करें
 बलियाक्लिक करें
 बलरामपुरक्लिक करें
 बांदाक्लिक करें
 बाराबंकीक्लिक करें
 बरेलीक्लिक करें
 बस्तीक्लिक करें
 बहादोहीक्लिक करें
 बिजनौरक्लिक करें
 बदायूंक्लिक करें
 बुलंदशहरक्लिक करें
 चंदौलीक्लिक करें
 चित्रकूटक्लिक करें
 देवरियाक्लिक करें
 एटाक्लिक करें
 इटावाक्लिक करें
 फैजाबादक्लिक करें
 फर्रुखाबादक्लिक करें
 फतेहपुरक्लिक करें
 फिरोजाबादक्लिक करें
 गौतम बुध नगरक्लिक करें
 गाजियाबादक्लिक करें
 गाजीपुरक्लिक करें
 गोंडाक्लिक करें
 गोरखपुरक्लिक करें
 हमीरपुरक्लिक करें
 हापुरक्लिक करें
 हरदोईक्लिक करें
 हाथरसक्लिक करें
 जलाऊंक्लिक करें
 जौनपुरक्लिक करें
 झांसीक्लिक करें
 कन्नौजक्लिक करें
 कानपुर देहातक्लिक करें
 कानपुर नगरक्लिक करें
 काशीराम नगरक्लिक करें
 कौशांबीक्लिक करें
 कुशीनगरक्लिक करें
 लखीमपुर खीरीक्लिक करें
 ललितपुरक्लिक करें
 लखनऊक्लिक करें
 महाराजगंजक्लिक करें
 महोबाक्लिक करें
 मणिपुरीक्लिक करें
 मथुराक्लिक करें
 माऊक्लिक करें
 मेरठक्लिक करें
 मिर्जापुरक्लिक करें
 मुरादाबादक्लिक करें
 मुजफ्फरनगरक्लिक करें
 पीलीभीतक्लिक करें
 प्रतापगढ़क्लिक करें
 प्रयागराजक्लिक करें
 रायबरेलीक्लिक करें
 रामपुरक्लिक करें
 सहारनपुरक्लिक करें
 संभलक्लिक करें
 संत कबीर नगरक्लिक करें
 शाहजहांपुरक्लिक करें
 शामलीक्लिक करें
 श्रावस्तीक्लिक करें
 सिद्धार्थनगरक्लिक करें
 सीतापुरक्लिक करें
 सोनभद्रआक्लिक करें
 सुल्तानपुरक्लिक करें
 उन्नावक्लिक करें
 वाराणसीक्लिक करें
Updated: February 2, 2023 — 10:05 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *