Delhi Goverment Digital Learning Scheme | Tablets & Scholarships

Digital Learning Scheme 2019 | Delhi Government Digital Learning Yojana |Digital Learning

दिल्ली की आप सरकार ने 2019 -20 का बजट पेश कर दिया है। इस बजट में दिल्ली सरकार ने सबसे ज्यादा लगभग 15601 करोड़ की राशि शिक्षा की स्थिति सुधारने के लिए तय की है। यह दिल्ली सरकार के पांचवे बजट का लगभग 26% हिस्सा है। इस बजट में सरकार ने स्टूडेंट्स को टैबलेट देने, टेक्निकल इंस्टिट्यूशन में सीटें बढ़ाने, फेलोशिप प्रोग्राम जैसी सुविधाएं देने के लिए डिजिटल लर्निंग स्कीम [Digital Learning Scheme 2019] की शरुआत की है। इस सरकारी योजना के द्वारा सरकार 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स की डिजिटल माध्यम से शिक्षा सुनिश्चित करना चाहती है। योजना से सम्बंधित प्रमुख तथ्य निम्नलिखित है।

सम्बंधित – कनेक्ट दिल्ली स्कीम 2019 -घर के 500 मीटर के दायरे में परिवहन सुविधाएं

Digital Learning Scheme
Digital Learning Scheme

Delhi Digital Learning Scheme

दिल्ली सरकार ने कुछ समय पहले सरकारी स्कूलों के अध्यापको को बच्चो को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से टेबलेट वितरित किये थे। अब सरकार स्टूडेंट्स के लिए डिजिटल लर्निंग स्कीम का प्रस्ताव लेकर आयी है। इस योजना में सरकार 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को टैबलेट प्रदान करेगी। इसके लिए सरकार ने अपने बजट में 9 करोड़ की राशि निर्धारित की है। इस प्रतिभा फेलोशिप प्रोग्राम का लाभ उन छात्रों को दिया जायेगा जिन छात्रों ने 10वीं के बोर्ड एग्जाम में 80 पर्सेंट या इससे ज्यादा मार्क्स हासिल किये है।

 इसके साथ-साथ राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कला उत्सव के लिए चुने जाने वाले सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स को 5000 और 10000 रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। 

About Delhi Digital Learning Scheme

[table id=6 /]

Key Facts & Benefits of the Digital Learning Scheme

  1. इस योजना की शरूआत केवल दिल्ली में की गयी है अत केवल दिल्ली के स्टूडेंट्स ही इस योजना का लाभ ले सकते है।
  2. योजना का लाभ उन छात्रों को दिया जायेगा जो राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालयों और स्कूल ऑफ एक्सिलेंस से  11वीं और 12वीं क्लास में शिक्षा प्राप्त कर रहे है।
  3. डिजिटल लर्निंग योजना के लिए सरकार ने कुल 9 करोड़ रुपये की राशि निर्धरित की है।
  4. 10वीं के बोर्ड एग्जाम में 80 पर्सेंट या इससे ज्यादा मार्क्स हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को भी प्रतिभा फेलोशिप प्रोग्राम के तहत टैबलेटप्रदान किये जाएंगे।
  5. इसके आलावा सरकार ने प्रतिभा फेलोशिप योजना की भी शरूआत की है जिसमे 10वीं के बोर्ड एग्जाम में 80 पर्सेंट या इससे ज्यादा मार्क्स हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को टेबलेट प्रदान किये जायेंगे।
    केंद्र सरकार की योजनाएं           Click Here
   दिल्ली सरकार की योजनाएं           Click Here

हमें उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर लाभदायक लगी होगी। इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी जानकारी आप ,हमसे कमेंट कर पूछ सकते है। आप हमारे फेसबुक पेज पर भी हमें फॉलो कर सकते है। आप इस पोस्ट को ज्यादा-ज्यादा शेयर करे ताकि लोगो को सरकार की योजनाओ की जानकारों हो सके।

केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओ की अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.cmhelpline.in पर जा सकते है।

Digital Learning Scheme 2019 , Digital Learning Scheme 2019 , Digital Learning Scheme 2019

Leave a Comment