मुख्यमंत्री मितान योजना 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Mukhyamantri Mitan Yojana

सरकारी सेवाओं की पहुंच सभी लोगों तक सुनिश्चित करने के लक्ष्य से सरकार के माध्यम से अलग-अलग योजनाओं का संचालन किया जाता है यह योजनाएं सेंट्रल एवं स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा से संचालित की जाती है अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भी ऐसी ही एक योजना का आरंभ किया गया है जिसका नाम मुख्यमंत्री मितान योजना है इस योजना के माध्यम से प्रदेश के लोगों को घर बैठे सरकारी सेवाएं मुहैया कराई जाएगी। तो दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा से Mukhyamantri Mitan Yojana 2023 से संबंधित सभी जानकारी को प्रदान करेंगे। जैसे कि इसकी हाइलाइट्स, उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन करने की प्रक्रिया आदि। तो अगर आप इस योजना से संबंधित सभी जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Mukhyamantri Mitan Yojana 2023

छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के माध्यम से मुख्यमंत्री मितान योजना का शुभारंभ किया गया है इस योजना के द्वारा से सरकार के माध्यम सभी सरकारी सेवाओं को लोगों के घर तक पहुंचाया जाएगा। नागरिक जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि जैसे दस्तावेज घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे। अब प्रदेश के लोगों को कोई भी दस्तावेज बनवाने के लिए अपने ब्लॉक नगर निगम परिषद, तहसील या अन्य सरकारी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि इस योजना के द्वारा से छत्तीसगढ़ सरकार उनके घर तक सरकारी योजनाएं पहुंचाएगी। इससे आपका समय एवं पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणालियों में पारदर्शिता भी सुनिश्चित की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत सरकार के माध्यम सहायक मित्रों को तैनात किया जाएगा।

जो नागरिकों के घर जाकर सभी औपचारिकताएं पूरी करेंगे। सरकार के द्वारा से इस योजना के संचालन के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रारंभिक प्रावधान रखा गया है Mukhyamantri Mitan Yojana का फायदा उठाने के लिए लोगों को एक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना होगा जो कि 14545 है जिसके बाद उनके घर पर सहायक आ जाएंगे सहायक सभी विवरणों को एकत्रित करके सूचनाओं को संशोधित करेंगे इसके अलावा दस्तावेजों को सत्यापित करेंगे जिसके बाद लोगों को प्रमाण पत्र लागू कर दिया जाएगा सहायक के माध्यम यह सेवाएं प्रदान करने के लिए 100 रुपये से कम का सेवा शुल्क प्राप्त किया जाएगा।

Mukhyamantri Mitan Yojana

Short Details Of Mukhyamantri Mitan Yojana 2023

योजना का नाममुख्यमंत्री मितान योजना
किसके माध्यम से आरंभ की गईमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के माध्यम   
उद्देश्यसरकारी सेवाओं की पहुंच नागरिकों के घर तक सुनिश्चित करना
लाभार्थीछत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक
साल2023
राज्यछत्तीसगढ़
आवेदन का प्रकारऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही
आधिकारिक वेबसाइटजल्द लॉन्च की जाएगी

RTE Chhattisgarh Admission

Chhattisgarh Mukhyamantri Mitan Yojana Objective (उद्देश्य)

मुख्यमंत्री मितान योजना का प्रमुख उद्देश्य है कि प्रदेश के लोगों के घर तक सरकारी सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना। इन सेवाओं में राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि उपस्थित है अब प्रदेश के लोगों को सरकारी सेवाऐं प्राप्त करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि अब सरकार के माध्यम सभी सरकारी सेवाएं नागरिकों के घर पर विवरण की जाएगी। CG Mukhyamantri Mitan Yojana के द्वारा से लोगों के समय के अनुसार शासकीय कार्य किए जाएंगे। इस योजना के संचालन से समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणालियों में पारदर्शिता भी सुनिश्चित की जाएगी यह योजना प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने में भी कारगर साबित होगी इसके अलावा इस योजना के द्वारा से प्रदेश के नागरिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेंगे और यही इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है।

मुख्यमंत्री मितान योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • Mukhyamantri Mitan Yojana छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा नागरिकों को घर बैठे सेवाए सुनिश्चित कराने के लिए आरम्भ की गई है।
  • इस योजना के चलते सभी सरकारी योजनाओं को लोगों के घर तक पहुंचाया जायेगा।
  • ताकि सभी नागरिक आसानी से घर बैठे अपने दस्तावेज बनवा सके।
  • जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि जैसे दस्तावेज घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे।
  • प्रदेश में स्थित नागरिकों को किसी सरकारी कार्यालय या किसी भी केंद्र के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • यदि आप इस सेवा का लाभ प्राप्त करना चाहते है।
  • तो आपको एक हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करना होगा जो की 14545 है।
  • मुख्यमंत्री मितान योजना को आरम्भ करने का एकमात्र उद्देश्य यही है।
  • कि देश के नागरिकों के घर तक सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है।
  • संपर्क करने के बाद आपके घर या जिले में सहायक आ जायेंगे।
  • सहायक आप सभी लोगों को एकत्रित करके सूचना को संशोधित करेंगे।
  • इसके अलावा दस्तावेजों को सत्यापित करेंगे।
  • इसके बाद नागरिकों को प्रमाण पत्र जारी कर दिया जायेगा।
  • योजना के माध्यम से सभी जरूरत मंद नागरिक अपना कोई भी आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।
  • यदि आप अपना एक भी दस्तावेज बनवाना चाहते है।
  • तो उसके लिए आपको सहायक द्वारा मदद मुहैया कराने पर आपको 100 रूपये का शुल्क भुगतान करना होगा।

CG Mukhyamantri Mitan Yojana से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  • प्रदेश की जनता की सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के माध्यम से मुख्यमंत्री मितान योजना का शुभारंभ किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार के माध्यम से सभी सरकारी सेवाओं को लोगों के घर तक पहुंचाया जाएगा।
  • प्रदेश के लोगों को किसी भी तरह के सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • यह योजना प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी एवं भ्रष्टाचार को रोकेगी।
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा सहायक मित्रों को तैनात किया गया है।
  • यह सहायक मित्र नागरिकों के घर जाकर सभी औपचारिकताएं पूरी करेंगे।
  • छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा Mukhyamantri Mitan Yojana के संचालन के लिए 10 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।
  • राज्य के नागरिकों को इस योजना का फायदा प्राप्त करने के लिए 14545 पर संपर्क करना होगा।
  • जिसके बाद उनके घर पर सहायक मित्र भेजे जाएंगे।
  • सहायक मित्रों द्वारा सभी जानकारी एकत्रित की जाएगी।
  • एवं सूचनाओं को संशोधित किया जाएगा।
  • लोगों के दस्तावेजों का सत्यापन भी सहायक मित्रों के द्वारा से किया जाएगा।
  • जिसके बाद उनको सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा।
  • सरकार द्वारा इस सेवा के बदले मामूली शुल्क का प्रावधान रखा गया है।
  • सहायक मित्रों द्वारा सेवाएं प्रदान करने के लिए 100 रुपये से कम का शुल्क की प्राप्ति की जाएगी।
  • अभी इस योजना को सिर्फ रायपुर नगर पालिका में जारी किया गया है।
  • जल्द ही योजना को प्रदेश के सभी जिलों में लागू किया जाएगा।
  • सहायक मित्र नागरिकों से डॉक्यूमेंट की कॉपी प्राप्त करके उसकी कार्यवाही करवाएगा।

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना

Important Documents & Eligibility (आवश्यक दस्तावेज और पात्रता)

  • आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • आयु का प्रमाण
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • ईमेल आईडी आदि

मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको हेल्पलाइन नंबर 14545 पर संपर्क करना होगा।
  • इसके बाद आपके घर सहायक मित्र भेजे जाएंगे।
  • सहायक मित्रों के माध्यम सभी दस्तावेजों की कॉपी ली जाएगी।
  • अब सहायक मित्र को शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • इसके बाद सहायक मित्र दस्तावेजों की कॉपी प्राप्त करके उसकी कार्यवाही करवाएगा।
  • कार्यवाही पूरी होने के बाद सर्टिफिकेट लाभार्थी के घर डिलीवर कर दिया जाएगा।
Updated: February 4, 2023 — 8:55 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *