|आवेदन फॉर्म| छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2024 : Saur Sujala Yojana

Chhattisgarh Saur Sujala Yojana – छत्तसीगड़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना को शुरू किया गया हैं। प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से किसानो को सिंचाई करने में सुविधा दी जा रही हैं। ताकि किसान बिजली ना होने पर भी अपने खेतो में सिंचाई आसानी से कर सके। दोस्तों अगर आप भी छत्तीसगढ़ सौर सुजला  योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से इस योजना की सभी जानकारी जैसे – योजना का उद्देश्य, लाभ एवं विशेषताएं, पात्रता एवं दस्तावेज आवेदन प्रक्रिया आदि की जानकारी दे रहें हैं. इस योजना को विस्तार से जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Chhattisgarh Saur Sujala Yojana

Chhattisgarh Saur Sujala Yojana

छत्तीसग़ढ के मुख्यमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना को शुरू किया गया हैं। प्रदेश सरकार  द्वारा इस योजना के जरिए सभी वनांचल और दूरस्थ इलाके में बिजली की पहुंच सुनिश्चित की जा रही हैं। ताकि किसानो को सिंचाई  करने में किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। साथ ही छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के अंतर्गत सिंचाई के लिए 2, 3 और 5 HP क्षमता के सोलर पंप स्थापित किए जाएंगे। दोस्तों हम आपको बता दें की छत्तीसग़ढ सरकार द्वारा शुरू की गई ये एक अहम योजना हैं जिसके तहत राज्य के एक लाख से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाया जा रहा हैं।

छत्तीसगढ़ महतारी न्याय योजना

Overview Of Chhattisgarh Saur Sujala Yojana

योजना का नामछत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना  
year2023
राज्यछत्तीसगढ़  
उद्देश्यसिंचाई के लिए सोलर पंप प्रदान करना  
अधिकारिक वेबसाइटhttp://www.creda.in/
लाभार्थीछत्तीसगढ़ के नागरिक  
किसने आरंभ कीछत्तीसगढ़ सरकार  
आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन  

Chhattisgarh Saur Sujala Yojana का मुख्य उद्देश्य

दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं की छत्तीसग़ढ सरकार द्वारा राज्य के नागरिको को सुविधा प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधा समय – समय पर प्रदान की जा रही हैं। ताकि राज्य के नागरिको को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। Chhattisgarh Saur Sujala Yojana की शुरुआत प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में की गई हैं। प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य रियायती दरों पर सिंचाई पंप उपलब्ध करवाना है। जिसके तहत सभी किसानों को अपनी फसल में सिंचाई करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना

Chhattisgarh Saur Sujala Yojana के अंतर्गत अंशदान

2 एचपी सोलर पंप

वर्गअंशदान की राशिप्रोसेसिंग शुल्क 
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति50001600
अति पिछड़ा वर्ग90001600
सामान्य वर्ग160001600

3 एचपी सोलर पंप

वर्गअंशदान की राशिप्रोसेसिंग शुल्क  
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति70003000  
अति पिछड़ा वर्ग120003000  
सामान्य वर्ग18000   3000  

5 एचपी सोलर पंप

वर्गअंशदान की राशिप्रोसेसिंग शुल्क  
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति100004800  
अति पिछड़ा वर्ग150004800  
सामान्य वर्ग200004800  

सुजला योजना  के लाभ तथा विशेषताएं

  • सुजला योजना को छत्तीसग़ढ सरकार द्वारा शुरू किया गया हैं।
  • इस योजना के माध्यम से किसानों को 2hp, 3hp एवं 5hp सौर ऊर्जा संचालित पंप उपलब्ध करवाए जाएंगे।
  • 2 एचपी का सोलर पंप सब्जियों के खेत के लिए होता है, 3 एचपी का सोलर पंप छोटे पैमाने की खेती करने वाले किसानों के लिए होता है एवं 5 एचपी का सोलर पंप धान का किसानों के लिए मददगार होता है।
  • 5 एचपी के सोलर पंप की कीमत 3 लाख रुपए, 3 एचपी के सोलर पंप की कीमत 2.5 लाख रुपए एवं 2 एचपी के सोलर पंप की कीमत 25000 होती है।
  • अब छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना का लाभ प्राप्त करके प्रदेश के सभी किसान सिंचाई कर सकते हैं।
  • जिसके तहत उनकी फसल की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष के अंतर्गत लगभग 11000 सौर पंप राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित किए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना

Eligibility

  • छत्तीसग़ढ सरकार द्वारा इस योजना का लाभ राज्य के मूल निवासियों को दिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ केवल राज्य के किसान प्राप्त कर सकते हैं।

Important Documents

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आदि।

Chhattisgarh Song Sujla Yojana के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं।
  • वहां आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • आपको इसमें सौर सुजला योजना ऑनलाइन आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना हैं।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • अब आपको सौर सुजला के विकल्प पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • फिर आप आवेदन फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी को दर्ज करेंगे।
  • जैसे –
  • आवेदक का नाम
  • लिंग
  • पिता/पति का नाम
  • स्थापना स्थल
  • हितग्राही का संपूर्ण पता
  • विधानसभा क्षेत्र
  • विला
  • विकास खंड
  • दूरभाष क्रमांक
  • आधार कार्ड क्रमांक
  • वोटर कार्ड
  • विद्युत कनेक्शन हेतु डिमांड नोट क्रमांक
  • प्रस्तावित भूमि का खसरा नंबर
  • कुल रकबा
  • जल स्रोत
  • आवेदक का वर्ग
  • पंप की क्षमता
  • प्रस्तावित सोलर पंप का प्रकार
  • पंप की क्षमता
  • बैंक खाता विवरण आदि
  • इस प्रकार आपके आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

अमृत सरोवर योजना

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना  के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए आपको कृषि कार्यालय जाना हैं।
  • वहां से आपको सौर सुजला योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना हैं।
  • फिर आपसे इसमें पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करना हैं।
  • आपके द्वारा इसमें सभी जानकारी को भरने के बाद महत्वपूर्ण दस्तावेजो को इसमें सलंग्न करना हैं।
  • अब  आपको समिति के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना हैं।
  • आप छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के अंतर्गत इस प्रकार आसानी से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • आप सबसे पहले छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे।
  • वहां  आपके सामने एक होम पेज खुल कर आ जाएगा
  • इस पेज पर आपको लॉगइन के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना हैं।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर निम्नलिखित ऑप्शन खुल कर आएंगे।
  • सिस्टम इंटीग्रेटर
  • ऑफिसर
  • इसमें से आप किसी भी एक ऑप्शन को चुनकर क्लिक करेंगे।
  • अब आपको यूजर नेम तथा पासवर्ड दर्ज करना हैं।
  • अंत में लॉगिन के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना हैं।
  • आप इस प्रकार पोर्टल लोगिन कर सकते हैं।

FAQ’s

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना को किस राज्य में शुरू किया गया हैं ?

छत्तीसग़ढ राज्य में इस योजना को शुरू किया जा रहा हैं।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना का लाभ किसे दिया जाएगा।

राज्य के किसानो को छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना का लाभ दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना का उद्देश्य किया हैं ?

राज्य के किसानो को सिंचाई के लिए सोलर पंप प्रदान करना।

Leave a Comment