SBI Amrit Kalash Scheme: SBI अमृत कलश योजना ब्याज दर, परिपक्वता अवधि, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन

SBI Amrit Kalash Scheme: भारतीय स्टेट बैंक द्वारा एक नई योजना की शुरुआत की गई हैं। जिसका नाम SBI Amrit Kalash Scheme हैं। यह योजना बैंक के करोड़ों ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित होगी। बैंक के घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों को इस योजना का लाभ मिलेगा। बैंक द्वारा इस योजना को सीमित अवधि के लिए शुरू किया गया है।

SBI Amrit Kalash Scheme

यदि आप भी एसबीआई अमृत कलश योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े। क्योंकि यह योजना फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने वालों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होने वाली है।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना

SBI Amrit Kalash Scheme 2023 क्या है?

एसबीआई अमृत कलश योजना भारतीय स्टेट बैंक द्वारा शुरू की गई एक स्पेशल एफडी स्कीम है। इस योजना में 12 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक निवेश किया जाएगा। सामान्य व्यक्तियों को इस योजना के तहत निवेश करने पर 7.1% की दर से ब्याज प्राप्त होगा। वही वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना के तहत 7.60% की दर से ब्याज प्राप्त होगा। जबकि घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों को इस योजना के तहत निवेश करने पर अधिक ब्याज दर प्राप्त होगा। SBI Amrit Kalash Scheme में निवेश 400 दिनों के लिए किया जा सकता है। योजना का लाभ केवल बैंक ग्राहक ही उठा सकते हैं। अगर इस योजना में एसबीआई के staff Members or Pensioners निवेश करते हैं तो उन्हें 1% ज्यादा ब्याज दिया जाएगा।

Amrit Kalash Yojana का मूलभूत उद्देश्य

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ग्राहक के लिय Amrit Kalash Scheme को शुरू किया गया हैं। जिसको शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बैंक के ग्राहकों को निवेश के लिए आकर्षित करना है। ताकि बैंक के ग्राहकों को इस योजना का लाभ मिल सके। यह योजना भारतीय स्टेट बैंक द्वारा चलाई गई एक fixed deposit स्कीम है। योजना में केवल 400 दिनों के लिए ही निवेश किया जाएगा और इसका लाभ बैंक के ग्राहक को 7.10%, सीनियर सिटीजन स्कोर 7.60% और बैंक के स्टाफ व पेंशनर्स को 1% अधिक ब्याज प्राप्त होगा। SBI अमृत कलश योजना का लाभ स्टेट बैंक के staff or pensioners को 8.10% और जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक होगी उन्हें 8.60% की दर से ब्याज दिया जाएगा।

Key Points Of एसबीआई अमृत कलश योजना

योजना का नाम      SBI Amrit Kalash Scheme
किसने शुरू की भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)  
कब शुरू की15 फरवरी 2023  
किसके लिए शुरू कीघरेलू और अंतरराष्ट्रीय ग्राहक
आवेदन की प्रक्रियाOnline/offline  
साल2023
उद्देश्यबैंक के ग्राहकों को निवेश के लिए आकर्षित करना है।
आवेदन प्रक्रिया    Offline
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.onlinesbi.sbi/

SBI अमृत कलश योजना के लाभ व विशेषताएं

  • भारतीय स्टेट बैंक द्वारा Amrit Kalash Scheme  को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ग्राहक के लिय शुरू किया गया हैं।
  • अमृत कलश योजना का लाभ केवल बैंक के ग्राहक ही उठा सकते हैं।
  • जो भी लाभार्थी इस योजना में निवेश करेगा उसे 7.10% की दर से ब्याज प्राप्त होगा।
  • इस योजना के तहत सीनियर सिटीजन स्कोर 0.50% अधिक ब्याज दिया जाएगा यानी 7.60% की दर से ब्याज प्राप्त होगा।
  • अमृत कलश योजना के लाभ स्टेट बैंक के staff or pensioners को 8.10% और जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक होगी, उन्हें 8.60% की दर से ब्याज दिया जाएगा।
  • सरकार द्वारा निवेश करने की अवधि सीमित बनाई गई हैं जो 400 दिन की है।
  • योजना का लाभ SBI के सभी ग्राहकों को दिया जाएगा।

SBI Amrit Kalash Scheme में कौन कौन निवेश कर सकता है

  • घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ग्राहक योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • Amrit Kalash Scheme में State Bank of India का कोई भी ग्राहक सीमित अवधी तक निवेश कर सकता है।

निवेश पर मिलेगा 7.10% ब्याज दर

योजना में निवेश करने पर सामान्य लाभुकों को 7.10% की दर से ब्याज प्राप्त होगा। इसके आलावा जबकि सीनियर सिटीजंस को जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो गई हैं, उन्हें 7.60% की दर से ब्याज दिया जाएगा। यानि सामान्य लोगों के मुकाबले सिटीजंस को इस योजना का लाभ 0.50% अधिक ब्याज दर होगी। यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी या पेंशनर निवेश करते हैं तो इस योजना के तहत आपको 1% अधिक ब्याज दर मिलेगा।

कैसे करें SBI Amrit Kalash Scheme में निवेश

  • एसबीआई अमृत कलश योजना में निवेश करने के लिए आपको अपने नजदीकी भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच में जाना होगा।
  • आप बैंक में जाकर अधिकारी से अमृत कलश योजना के लिए आवेदन पत्र मांगे।
  • जिसके बाद आप आवेदन पत्र में पूछे गए जानकारी को ध्यान से भरें।
  • फिर उसके बाद आवेदन को जांच लें और बैंक में ही जमा कर दें।
  • इस प्रकार आप SBI अमृत कलश योजना के तहत आवेदन कर सकते हो।

Leave a Comment