PM Swamitva Yojana : पीएम स्वामित्व योजना के लाभ एवं विशेषताएं

केंद्र सरकार द्वारा PM Swamitva Yojana की शुरुआत की गई हैं। प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के  माध्यम से लोगों की जमीन की नपाई के लिए मैपिंग की जाएगी। साथ ही आप अपनी भूमि से जुड़ी सभी जानकारी ऑनलाइन देख सकेंगे। आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से पीएम स्वामित्व योजना की सभी जानकारी आसान शब्दों में उपलब्ध करा रहें हैं। जैसे- योजना का लाभ उद्देश्य विशेषताएं पात्रता एवं दस्तावेज आवेदन प्रक्रिया आदि सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें।

PM Swamitva Yojana

वित्तीय वर्ष 24 अप्रैल 2021 को केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को लागू किया गया हैं। पीएम स्वामित्व योजना के माध्यम से गांव में बसे हुए ग्रामीण परिवारों के मालिकों को “अधिकारों के रिकॉर्ड”/संपत्ति कार्ड प्रदान किया जा रहा हैं। ताकि नागरिको को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। साथ ही सरकार द्वारा ड्रोन तकनीक का उपयोग करके भूमि का मानचित्र तैयार किया जाएगा और कानूनी स्वामित्व कार्ड जारी किया जाएगा। इस योजना में विविध पहलुओं को शामिल किया गया है। ताकि नागरिको की आर्थिक स्थति बेहतर बन सके। यह योजना पंचायतों के सामाजिक-आर्थिक प्रोफाइल को और बढ़ाएगी, जिससे ग्रामीण नागरिक आत्मनिर्भर बनेंगे।

PM Swamitva Yojana  के बारे में जानकारी

योजना का नाम  Swamitva Yojana  
लॉन्च की तिथि  24 अप्रैल 2021  
उद्देश्य  नागरिकों को जमीन का मालिकाना हक दिलाना  
शुरू की गई  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
लाभार्थीदेश के नागरिक  
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन  
मंत्रालयपंचायती राज मंत्रालय  
अधिकारिक वेबसाइट  https://svamitva.nic.in/svamitva/  

पीएम स्वामित्व योजना का उद्देश्य

केन्द्र सरकार द्वारा नागरिको को सुविधा प्रदान करने हेतु विभिन्न प्रकार के प्रयास किये जा रहा हैं। ताकि नागरिको की आर्थिक स्थति बेहतर बना सके। इसी पर आधारित Swamitva Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में बसे हुए लोगों को उनकी संपत्ति पर मालिकाना हक प्रदान करना है। सरकार द्वारा इस योजना के तहत गांव के उन लोगों को अपने घर की जमीन का मालिकाना हक दिया जाता है, जो किसी भी सरकारी आंकड़े में दर्ज नहीं है. दरअसल, देश के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी ऐसे लोग हैं, जिनकी घर की जमीन किसी भी सरकारी आंकड़ों में दर्ज नहीं है, जिससे उनकी जमीन पर किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा कब्जा होने का खतरा हमेशा बना रहता है, इन सभी परिस्थति को ध्यान में रखते हुए, केंद्र सरकार द्वारा  Swamitva Yojana का संचालन किया गया हैं।

पीएम स्वामित्व योजना  के लाभ एवं विशेषताएं

  • पीएम स्वामित्व योजना एक केंद्रीय योजना है, जिसे 24 अप्रैल 2021 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू किया था
  • इस योजना के माध्यम से गांव में बसे हुए ग्रामीण परिवारों के मालिकों को “अधिकारों के रिकॉर्ड”/संपत्ति कार्ड प्रदान किया जाएगा।
  • स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीण नागरिकों को मोबाइल फोन पर मैसेज के माध्यम से लिंक भेजा जाएगा।
  • संपत्ति कार्ड के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में निवास कर रहे भूमि धारक बैंक से लोन लेने में सक्षम हो सकेंगे।
  • इस योजना में विविध पहलुओं को शामिल किया गया है।
  • पीएम के द्वारा हरियाणा के 221, उत्तर प्रदेश के 346, उत्तराखंड के 50 गांव, महाराष्ट्र के 100 और मध्य प्रदेश के 44 गांव एवं कर्नाटक के 2 गांव के भूमिधारकों को संपत्ति कार्ड दिए गए हैं।
  • सरकार द्वारा देश के सभी लोगों की भूमि का विवरण इस योजना के माध्यम से किया जाएगा।
  • राज्यों और सर्वे ऑफ इंडिया के बीच समन्वय के साथ लगभग 74,000 गांवों के लिए 1.24 करोड़ से अधिक संपत्ति कार्ड तैयार करने की उपलब्धि हासिल की गई है.
  • साथ ही 31 मार्च 2023 तक 2.39 लाख गांवों में ड्रोन सर्वेक्षण का काम पूरा हो चुका है, जो 3.72 लाख गांवों के कुल लक्ष्य का 63% है.
  • ड्रोन सर्वेक्षण मध्य प्रदेश राज्य, लक्षद्वीप, केन्द्र शासित प्रदेश दिल्ली, दादरा नगर हवेली और दमन और दीव क्षेत्रों में पूरा हो गया है. उत्तराखंड, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और गोवा के बाद हरियाणा के लाभार्थियों के संपत्ति कार्ड तैयार किए गए हैं।
  • सरकार द्वारा इस योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग, अल्पसंख्यक, महिला और अन्य कमजोर समूहों सहित समाज के प्रत्येक वर्ग को शामिल किया गया है.

स्वामित्व योजना के स्टेकहोल्डर

  • टेक्नोलॉजी इंप्लीमेंटेशन एजेंसी
  • मिनिस्ट्री ऑफ़ पंचायती राज
  • स्टेट रिवेन्यू डिपार्मेंट
  • लोकल डिस्ट्रिक्ट अथॉरिटीज
  • स्टेट पंचायती राज डिपार्मेंट
  • ग्राम पंचायत
  • प्रॉपर्टी ओनर
  • नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर

पीएम स्वामित्व योजना में संपत्ति कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले आपके मोबाइल फोन पर मैसेज भेजा जाएगा।
  • इस मेसेज को देखने के बाद आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करना हैं।
  • फिर आपका प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
  • आप इस प्रकार आसानी से कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगें।

Swamitva Yojana के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Swamitva Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं।
  • वहां जाने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • जिसमें आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • जिसमें आपसे मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक दर्ज करना हैं।
  • अंत में आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको लॉगिन करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा।
  • जिसमें आप यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग पोर्टल पर लॉगिन के लिए कर सकते हैं।
  • आपके आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार पूरी हो जाएगी।

पीएम स्वामित्व योजना पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • आपको सबसे पहले स्वामित्व योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं।
  • वहां जाने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने लॉगिन पेज खुल जाएगा।
  • जिसमें आपको अपना फोन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना हैं।
  • अंत में कैप्चा कोड दर्ज कर Login के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • आप इस प्रकार आसानी से पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे।

FAQ’s

पीएम स्वामित्व योजना क्या है?

पीएम स्वामित्व योजना एक केंद्रीय योजना है, जिसे 24 अप्रैल 2021 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू किया था।

Swamitva Yojana का उद्देश्य किया हैं ?

गांव में बसे हुए ग्रामीण परिवारों के मालिकों को “अधिकारों के रिकॉर्ड”/संपत्ति कार्ड प्रदान करना है. इस योजना में विविध पहलुओं को शामिल किया गया है। 

Leave a Comment