मेरा राशन ऐप डाउनलोड कैसे करें | Mera Ration App Download Kaise Kare

Mera ration App Download: इस समय श्रमिकों और उनके परिवारों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाकर उनका उत्थान करने के लिए अनेकों तरह की योजनाएं संचालित की जा रही है। श्रमिकों को सहायता पहुंचाने के इसी क्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दुवारा वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का संचालन किया गया है | लेकिन हाल ही में इस नाम को सरकार दुवारा बदल कर Mera Ration App कर दिया गया है |

Mera ration App Download

 इस एप्प को आप कभी भी कही भी अपने मोबाइल फ़ोन पर इंस्टॉल कर सकते है और इस के माध्यम से मिलने वाले लाभ प्राप्त कर सकते है | यह ऐप खासकर उन सभी नागरिको के लिए बनाया गया है जो श्रमिक नागरिक अपने शहर से दूसरे शहर में जाकर मजदुर करते है | इस ऐप का संचालन खाद्द्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय दुवारा किया गया है | अगर आप भी Mera Ration Card App डाउनलोड करना चाहते हैं हमारे इस लेख को नीचे तक जरूर पढ़ें। क्योंकि आज हम आपको अपने इस लेख में मेरा राशन मोबाइल ऐप से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने जा रहे हैं।

Mera Ration Mobile App 2023 क्या है ?

सरकार दुवारा आरम्भ किया गया मेरा राशन ऐप के माध्यम से श्रमिक नागरिको का विकास हो पाएगा | | केंद्र सरकार दुवारा इस एप्प को 32 राज्यों और केन्द्रो में लॉन्च कर दिया गया है | इस एप्प के माध्यम से मजदूरों को अधिक सहायता मिल पाएगी | मेरा राशन कार्ड ऐप के माध्यम से उन सभी श्रमिक नागरीको को  लाभ हो पाएगा जो की रोजगार की वजह से पलायन करते है और उनके पास अपना राशन कार्ड है |

 इस एप्प के माध्यम से श्रमिक का विकास भी हो पाएगी और अपना व्यवसाय करने में सहायता भी मिल पाएगी | आप सभी को बता दे की Mera Ration App का लाभ आपको तभी प्राप्त हो पाएगा  जब आप वन नेशन वन राशन  कार्ड योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करते चले आ रहे हो | यदि आप मेरा राशन एप्प से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते तो हमारे लेख से अंत तक बने रहे | 

Mera Ration Card App का मूलभूत उद्देश्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दुवारा मेरा राशन कार्ड एप्प को लॉन्च करने का उद्देश्य श्रमिक नागरिको का विकास करना और इस एप्प के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को अधिक लाभ उपलब्ध कराना | जैसा की हम सभी जानते है सरकार दुवारा श्रमिक मजदूरों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है | जिससे की प्रवासी मजदुर को उसके परिवार का पालना पोषण करने के लिए भी समस्या का सामना ना करना पड़े | जो भी लाभार्थी वन नेशन वन राशन कार्ड योजना से जुड़े हुए है और उसका लाभ उठाते चले आ रहे है, वो सभी लाभार्थी मेरा राशन कार्ड एप्प से मिलने वाले लाभ से भी जुड़ सकते है |

इस एप्प का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी के पास स्मार्ट फ़ोन होना ज़रूरी है | मोबाइल फ़ोन में आप मेरा राशन कार्ड एप्प डाउनलोड कर सकते है और उससे जुडी सभी जानकारी आपको इसी एप के माध्यम से मिल जायगी | मेरा राशन कार्ड एप्प के माध्यम से श्रमिक के जीवन स्तर में सुधार भी आ पाएगा | और इसी के साथ साथ श्रमिक आत्मनिर्भर भी बन पायगे |

Highlights of Mera Ration App 

आर्टिकल का नामMera Ration App
किसके  दुवारा शुरू की गईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
लाभार्थीओएनआरसी का लाभ लेने वाले उम्मीदवार
लाभराशन सम्बन्धी सभी सुविधाओं को एप्प के माध्यम से चेक करना
भाषाHindi /English
उद्देश्यश्रमिकों का विकास
Mera Ration App Download Link Download Here
ऑफिसियल वैबसाइटhttps://nfsa.gov.in/

मेरा राशन मोबाइल ऐप पर उपलब्ध सेवाएं

  • पंजीकरण (Registration)
  • लाभ की जानकारी (Know Your entitlement)
  • आसपास की राशन की दुकानें (Nearby Ration Shops)
  • ONORC राज्य (ONORC State)
  • लाभार्थी लेनदेन (My Transactions)
  • लाभार्थी पात्रता (Eligibility Criteria)
  • आधार सीडिंग (Aadhar Seeding)
  • प्रतिक्रिया (Suggestion/Feedback)
  • लॉगिन करें (Login)
  • FPS प्रतिक्रिया (Fps Feedback)

मेरा राशन एप् से मिलने वाले लाभ 

  • राशन सम्बंधित जानकारियों को प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को अब दुकानों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • मेरा राशन कार्ड एप्प से देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के राशन कार्ड धारको का डेटा जोड़ा जायेगा।
  • इस एप के माध्यम से देश के सभी नागरिक अपना रजिस्ट्रेशन कही से कभी करवा सकते है।
  • मेरा राशन मोबाइल एप्प पर उम्मीदवार पिछले महीने के राशन का विवरण भी देख सकते हैं।
  • देश के वह सभी प्रवाशी मज़दूर उम्मीदवार जो अपने आस पास की दुकान चेक करना चाहते है।
  • एप्प पर लाभार्थी लेन-देन सम्बन्धित जानकारियों को चेक कर सकते हैं।
  • मेरा राशन कार्ड एप्प के माध्यम से श्रमिक के जीवन स्तर में सुधार भी आ पाएगा
  •  जो भी लाभार्थी वन नेशन वन राशन कार्ड योजना से जुड़े हुए है और उसका लाभ उठाते चले आ रहे है | वो सभी लाभार्थी मेरा राशन कार्ड एप्प से मिलने वाले लाभ से भी जुड़ सकते है |
  • प्रवासी मजदुर को उसके परिवार का पालना पोषण करने के लिए भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और इसी के साथ साथ श्रमिक आत्मनिर्भर भी बन पायगे |

Mera Ration App Download करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। आपको अब सर्च बॉक्स में मेरा राशन कार्ड एप टाइप करना है |
  • अब आपके सामने एक लिस्ट खुलकर आ जाएंगे। जिसमें से आप Mera Ration पर क्लिक कर देना है।
Mera Ration App Download करें
  • आप अब इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने यह एप डाउनलोड हो जायेगा।
  • एप सफलतापूर्वक डाउनलोड होने के बाद इंस्टॉलेशन प्रक्रिया के बाद आप Mera Ration Mobile App को ओपन करके इसका लाभ उठा सकते है |

मेरा राशन मोबाइल ऐप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

  • पहले आपको मेरा राशन कार्ड एप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करना है |
  • आपके सामने एप को खोलने के बाद हिंदी एवं अंग्रेजी का ऑप्शन आएगा। इसमें से आपको अपनी पसंदीदा का चयन करना है |
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा। आप इस पर क्लिक करें।
मेरा राशन मोबाइल ऐप में रजिस्ट्रेशन करें
  • इसके बाद आपके सामने राशन कार्ड दर्ज का विकल्प आएगा।
  • आपको इसमें राशन कार्ड नंबर दर्ज करके सबमिट करना है |
राशन कार्ड नंबर दर्ज करें
  • अब आपके सामने राशन कार्ड सम्बन्धित जनारिया आ जाएँगी।
  • यहाँ से आवेदक परिवार के सदस्यों की जानकारी भी चेक कर सकते है।
  • आपको इसमें अपने स्टेट, माइग्रेशन डेट, माइग्रेशन स्थान आदि भरना  है |
  • सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के बाद आपको सबमिट करना है |
  • इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।

राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

इस एप्प का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी के पास स्मार्ट फ़ोन होना ज़रूरी है | मोबाइल फ़ोन में आप मेरा राशन कार्ड एप्प डाउनलोड कर सकते है | मेरा राशन कार्ड ऐप में अपना नाम देखने के लिए Aadhaar Seeding Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।  राशन कार्ड की सूचि के लिए नागरिक को अपने मोबाइल नंबर नंबर या  कार्ड के नंबर का उपयोग करना होगा।

अब इसके बाद आपको सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पूरी जानकारी खुलकर आ जायगी | जिससे आप अपनी इच्छा अनुसार किसी सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है |

पंजीकरणअपनी प्रविष्टि जानें
सुझाव/ प्रतिक्रियामेरे लेन-देन
Loginपात्रता मापदंड
आधार सीडिंगआसपास की राशन की दुकानें देखे

मेरा राशन एप्प में एंटाइटेलमेंट कैसे चेक करें ?

  • सबसे पहले आपको डाउनलोड हुई मेरा राशन ऐप को खोलना है
  • फिर आप को खुले पेज में अपनी भाषा का चयन करना है।
  • अब आपके सामने “know your Entitlement” का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करना है।
ration-app-know-your-Entitlement
  • फिर आपको खुले पेज में अपने राशन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर में से एक को दर्ज करना है।
mera-ration-app-entitlement-check
  • अब आपके सामने सम्बन्धित जानकारियां खुल जाती है।
  • इस प्रकार से आप एंटाइटेलमेंट सम्बन्धित जानकारियों को चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment