Bihar e Labharthi Kyc Online: बिहार ई लाभार्थी पेंशन ई केवाईसी कैसे करें?

Bihar e Labharthi Kyc Online: जैसे की हम सभी जानते है की बिहार सरकार द्वारा बिहार ई लाभार्थी पेंशन को जारी किया गया था। जिसके माध्यम से सभी पात्र नागरिकों को पेंशन प्रदान की जाती है।  राज्य के वह सभी लाभार्थी जिनको यह पेंशन प्रदान की जाती है।  उन सभी को हर साल Bihar e Labharthi Kyc Online कराना होता है। सभी लाभार्थियों को अपना ई-केवासी करना ज़रूरी है। यदि लाभार्थी अपना ई-केवासी नहीं कराते है, तो उनको  मृत माना जाएगा और उनकी पेंशन भेजना बंद कर दिया जाएगा।

Bihar e Labharthi Kyc Online

तो आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको ई लाभार्थी पेंशन ई केवाईसी ऑनलाइन से जुड़ी सभी जानकारी जैसे- ई-केवाईसी के फायदे, आवश्यक दस्तावेज़, ऑनलाइन ई-केवासी कराने की प्रक्रिया आदि देने वाले है। हमारा निवेदन है की आप लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े।

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना

Bihar e Labharthi Kyc Online

बिहार के आदरणीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बिहार ई लाभार्थी पेंशन के माध्यम से वृद्धा, विकलांग एवं विधवा महिलाओं को हर महीने पेंशन के तहत 400 रुपए प्रदान किए जाते है। यह पेंशन सभी लाभार्थियों को काफी समय से प्रदान की जा रही है। जिसके लिए सभी लाभार्थियों को हर साल  बिहार ई लाभार्थी पेंशन ई केवाईसी कराना होता है। तो यदि आपने इस साल ई-केवाईसी नहीं कराया है। तो नीचे दी गई प्रक्रिया के माध्यम से आसानीपूर्वक अपना ई-केवाईसी घर बैठे कर सकते है। जिससे की पात्र नागरिकों को कहीं पर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। Bihar e Labharthi Kyc Online प्रक्रिया से प्रणाली में पारदर्शिता उत्पन्न होगी।

Short Details of Bihar e Labharthi Kyc 2023

योजना का नामबिहार ई लाभार्थी ई- केवाईसी
वर्ष2023
किसने शुरू कीबिहार सरकार द्वारा
उद्देश्यसभी लाभार्थियों को पेंशन के तहत ई-केवाईसी कराने की आसान सुविधा प्रदान करना।
लाभार्थीबिहार के सभी पेंशन लाभार्थी
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.elabharthi.bih.nic.in/

बिहार ई लाभार्थी ई- केवाईसी योजना के लाभ

  • Bihar e Labharthi eKyc के माध्यम से राज्य के सभी वृद्ध, विधवा और विकलांग नागरिकों को पेंशन प्रदान की जाएगी। 
  • सभी लाभर्थियों को पेंशन योजना के माध्यम से 400 रुपए हर महीने प्रदान किए जाएंगे। 
  • यह पैसे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। जिसको वह आसानी से निकलवा सकते है। 
  • आपको बता दें की अगर आप Bihar e Labharthi Pension eKyc कराते है। तभी आपको पेंशन प्रदान की जाएगी। 
  • इस योजना के लिए बिहार ई लाभार्थी ई केवाईसी ऑनलाइन कराने की प्रक्रिया हमने आपको नीचे दी है। जिसका पालन करके आप आसानी से इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

तेजस्वी यादव का मोबाइल नंबर

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • बैंक खाता विवरण 
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर 
  • आय प्रमाण पत्र

Bihar e Labharthi Pension eKyc कैसे करें?

सभी लाभार्थियों को बिहार ई लाभार्थी पेंशन योजना के तहत ई-केवाईसी जन सेवा केंद्र या प्रखंड कार्यालय से ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा। जोकि इस प्रकार है:-

  • सर्वप्रथम आपको eLabharthi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर होमपेज खुल जाएगा। 
ई लाभार्थी पेंशन ई केवाईसी
  • अब वेबसाइट के होमपेज पर आपको e Labharthi Link 2 (For CSC Login) या e Labharthi Link 3 (For CSC Login) का विकल्प दिखाई देगा। जिसपर आपको क्लिक करना होगा। 
  • उसके बाद आपको अपनी लॉगिन आईडी के माध्यम से लॉगिन करना होगा। उसके बाद आपको ई लाभार्थी पेंशन ई केवाईसी ऑनलाइन डैशबोर्ड खुल जाएगा। 
  • इसके बाद आपको इस पेज पर आपको मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा। 
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको  Search के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
ई लाभार्थी पेंशन ई केवाईसी ऑनलाइन
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक न्य पेज खुल जाएगा। जिसपर सभी लाभार्थी डिटेल्स खुल जाएगी। 
  • उसके बाद आपको Demographic Authentication के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने लाभार्थी का जानकारी आएगा अब लाभार्थी का आधार पर दिए गए जन्म तिथि का केवल वर्ष, वार्ड नंबर, मोबाइल नंबर डालकर अपने Bio metric Device का चयन कर लाभार्थी का Biometric Authentication करा ले
Bihar E Labharthi KYC Online
  • सभी जानकारी भरकर आपको Serach के आप्शन पर क्लीक कर CSC से Rs5 का पेमेंट करना होगा। 
  • इस प्रकार राज्य के सभी पात्र लाभार्थियों का ई लाभार्थी पेंशन ई केवाईसी ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

बिहार लाभार्थी पेंशन केवाईसी की स्थिति कैसे देखें?

  • सबसे पहले आपको eLabharthi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर होमपेज खुल जाएगा। 
Bihar E Labharthi KYC Online
  • अब वेबसाइट के होमपेज पर आपको Payments Reports का विकल्प दिखाई देगा। जिसपर आपको क्लिक करना होगा। 
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर बहुत सारे विकल्प प्रदर्शित हो जाएंगे। जिनमे से आपको Check Beneficiary/ Payments Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। जिसमे से आपको Financial years के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • अब क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज दिखेगा। जिसमे आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी। 
  • सभी जनकरी भरने के बाद आपको search के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर सम्बंधित जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी। 
  • इस तरह आप Bihar e Labharthi Pension eKyc Status Check कर सकते है।

Bihar e Labharthi Pension eKyc से जुड़े प्रश्न

बिहार लाभार्थी पेंशन क्या है?

राज्य के सभी विधवा, वृद्धजन एवं विधवा महिलाओं को हर महीने 400 रुपए पेंशन प्रदान की जाएगी।

Bihar e Labharthi Pension eKyc ऑनलाइन कैसे करे?

सभी लाभार्थी ई केवाईसी ऑनलाइन जन सेवा केंद्र या प्रखंड कार्यालय से ऑनलाइन करा सकते है।

राज्य के सभी लाभार्थियों को बिहार लाभार्थी पेंशन केवाईसी ऑनलाइन कराने के लिए कितना शुल्क देना होगा?

सभी लाभार्थियों को ई लाभार्थी पेंशन के तहत ई केवाईसी कराने के लिए 5रुपए का भुगतान करना होगा।

बिहार लाभार्थी पेंशन केवाईसी कराना क्यों ज़रूरी है?

राज्य के वह लाभार्थी जो इस योजना का लाभ ले रहें है उन सभी को ई केवाईसी कराना ज़रूरी है क्यूंकि यदि लाभार्थी ई केवाईसी नहीं कराते है। तो उनको मृत घोषित किया जाएगा। साथ ही पेंशन बंद कर दी जाएगी।

Leave a Comment