UP Scholarship Status 2022-23: UP Scholarship Login & Renewal

UP Scholarship Status: आप यदि उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं में से एक है और आपने अपनी स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था| तो आप सभी को जानकर ख़ुशी होगी कि उत्तर प्रदेश सरकार दुवारा UP Scholarship Status चेक करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है| यह प्रक्रिया छात्र छात्राओं को scholarship.up.gov.in पर उपलब्ध करवाई जा रही है। जहां पर जाकर छात्र-छात्राएं स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक कर सकते हैं कि उनकी स्कॉलरशिप वेरीफाई हुई है या नहीं और उनके खाते में स्कॉलरशिप की राशि आई है या नहीं| सरकार दुवारा हर वर्ष आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के छात्र छात्राओं को ये स्कॉलरशिप शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ावा देने के लिए दी जाती है|

UP Scholarship Status

UP Scholarship Status 2022-23 से जुडी सभी ज़रूरी जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जायगी| क्योंकि हम आपको अपने इस आर्टिकल में ‌यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस की प्रक्रिया से लेकर आवेदन करने की प्रक्रिया आदि सभी जानकारी बताने जा रहे है|

यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा UP Scholarship का संचालन किया जाता है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के छात्रों को स्कॉलरशिप मुहया कराई जाती है। जिससे कि वह शिक्षा प्राप्त कर सकें। इस योजना के चलते कोई भी छात्र को आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण शिक्षा से वंचित रहने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार इस योजना के माध्यम से उनको शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराएगी। इस साल राज्य की जितने भी विद्यार्थियों ने स्कॉलरशिप फॉर्म भरा था। अब वह अपना स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कर सकते हैं। UP Scholarship Status चेक करने के लिए विद्यार्थियों को कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि सरकार द्वारा विद्यार्थियों को यह सुविधा छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली की आधिकारिक वेबसाइट‌ http://scholarship.up.gov.in पर ऑनलाइन प्रदान की जाती है।

समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी शिक्षण संस्थानों को यह निर्देश प्रदान किए गए हैं कि वह 15 दिनों के अंतर्गत बायोमेट्रिक उपस्थिति के उपकरण लगवा लें। छात्रवर्ती प्राप्त करने वाले लाभार्थी की 75 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है|

|Online| UP Scholarship Form

UP Scholarship Status 2023 of Highlights

योजना का नामUP Scholarship Status
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के छात्र
उद्देश्यछात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना
किसके दुवारा शुरू की गई |उत्तर प्रदेश सरकार
साल2023
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://scholarship.up.gov.in/

UP Scholarship Status से जुडी जानकारी

उत्तर प्रदेश UP Scholarship Status के माध्यम से सरकार दुवारा हर वर्ष उन सभी छात्र छात्राओं को छात्रवर्ती प्रदान की जाती है जो की परीक्षा के समय उच्च अंक प्राप्त करने के बाद भी आगे शिक्षा पूरी नहीं कर पाते है | क्यूंकि अधिकतर आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने के कारण माता पिता अपने बच्चो को आगे शिक्षा नहीं दिला पाते है | इस प्रकार की समस्याओ में सहायता प्रदान करते हुए छात्रवर्ती दी जाती है| जिससे की किसी भी कारणवश शिक्षा को ना रोका जा सके |

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर एवं 26 जनवरी को छात्रवृत्ति बाटी जाती है। उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग प्रतिवर्ष लगभग 57 लाख स्कॉलरशिप छात्रों को वितरित करता है।   

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य

सरकार दुवारा ऐसी बहुत सी योजनाओ का संचालन किया जाता है जिसका लाभ देश की उन सभी छात्र छात्रों को प्रदान किया जाता है | जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण उनके माता पिता  बच्चो को आगे की शिक्षा नहीं दिला पाते है| सरकार की तरफ से छात्रों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए और फीस आदि के खर्च को पूरा करने के लिए छात्रवर्ती दी जाती है | UP Scholarship Status का मुख्य उद्देश्य भी यही है की किसी भी कारण या किसी भी समस्या के चलते शिक्षा को ना रोका जा सके |

समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रों को स्कॉलरशिप मुहैया कराने के लिए तैयारियां आरंभ कर दी गई है। प्रदेश के गरीब परिवारों के 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप मुहैया करवाई जाती है। इसके लिए सरकार द्वारा  4500 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाती  है|

Important Dates of UP Scholarship 2023

For Class 09th, 10th Pre Matric

  • Application Start : 15 September 2023
  • Last Date Apply Online : 10 November 2023
  • Status Available Date : January 2024
  • Scholarship Amount to be Sent in the Bank Account : 29 February 2024

For Class 11th, 12th & Inter / Dashmottar Other Course

  • Application Start : September 2023
  • Last Date Apply Online : November 2023
  • Status Available Date : March 2024

UP Scholarship Status समरी

योजनापंजीकरणअंतिम सबमिशनसंस्था द्वारा अग्रेषित आवेदन
पोस्ट मैट्रिक (11-12)217859013630271143261
पोस्ट मैट्रिक (इंस्टीट्यूट)465139532349032927939
प्री मैट्रिक (9-10)259042217809641520276
कुल942040763788945591476

अंतिम रूप से जमा किए गए आवेदन

कैटेगरीआवेदन
ओबीसी32.1 लाख (50.3%)
एससी16.3 लाख (25.6%)
माइनॉरिटी6 लाख (9.4%)
जनरल9.2 लाख (14.4%)
एसटी180100 (0.3%)

संस्थानों द्वारा अग्रेषित आवेदन

कैटेगरीआवेदन
ओबीसी28.1 लाख
एससी14.3 लाख
एसटी15500 लाख
जनरल8.1 लाख
माइनॉरिटी5.2 लाख

यूपी स्कॉलरशिप के अंतर्गत छात्रवृत्ति के प्रकार

माइनॉरिटी वेलफेयर

माइनॉरिटी के अंतर्गत आने वाले छात्रों को यूपी स्कॉलरशिप के माध्यम से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।  यह छात्रवृत्ति मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, पारसी एवं जैन धर्म के छात्रों को प्रदान की जाएगी । जिससे कि वह शिक्षा प्राप्त कर सकें। इस योजना की माध्यम से छात्र छात्राए आत्मनिर्भर और सशक्त बन पाएगी| साथ ही साथ अपनी शिक्षा का पूरा खर्च खुद से उठा पायगे और आने वाले समय में सभी शिक्षार्थी अपनी आर्थिक स्थिति को भी सुधार पायगे |

बैकवर्ड क्लास वेलफेयर

सरकार की तरफ से ये छात्रवर्ती उन सभी छात्राओं को भी मुहया कराइ जायगी जो की पिछड़ी जाती में आते है |वह सभी छात्र जो पिछड़े वर्ग के हैं एवं इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। अब आप सभी अधिकारीक वैबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और छात्रवर्ती प्राप्त कर सकते है | छात्रवर्ती के माध्यम से गरीब वर्ग के बच्चे अपनी शिक्षा खुद से प्राप्त कर पायगे|

एससी/एसटी 

वह  छात्र जो अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से है एवं पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करते हैं वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। यूपी स्कॉलरशिप के अंतर्गत एससी एसटी के छात्रों को भी स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी| यह स्कॉलरशिप शिक्षा के माध्यम को आगे बढ़ाने में कारगर साबित होगी और आने वाले समय प्रदेश का हर एक बच्चा शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ जायगा | इस छात्रवर्ती का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के निवासी छात्र को ही प्रदान किया जायगा |

जनरल

यूपी के जनरल कैटेगरी के छात्रों द्वारा भी इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। छात्रों द्वारा पोस्ट मैट्रिक एवं प्री मैट्रिक लेवल पर इस योजना के माध्यम से छात्रवृत्ति को प्राप्त किया जा सकता है| सभी छात्र जो इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उनको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने के उपरांत उनको आवेदन की छाया प्रति अपने संस्थान में जमा करनी है। संस्थान द्वारा छात्र का सत्यापन किया सकता है| और उसके बाद छात्र का आवेदन आगे भेज दिया जायगा| फिर सभी लेवल पर सत्यापन होने के बाद लाभार्थी के खाते में छात्रवर्ती ट्रांसफर कर दी जायगी |

उत्तर प्रदेश छात्रवृति योजना के लिए पात्रता मानदंड

  •  आवेदन करने वाला छात्र उत्तर प्रदेश का मूलनिवासी होना ज़रूर है |
  • लाभार्थी को राज्य के किसी भी स्कूल या कॉलेज का विद्यार्थी होना चाहिए |
  • प्री-मैट्रिक कक्षा 9-10 श्रेणी के तहत छात्रवृत्ति के लिए, छात्रों को कक्षा 9वीं या कक्षा 10वीं में अध्ययन करना अनिवार्य है |
  • छात्रवृत्ति पोस्ट-मैट्रिक के लिए 11-12 के अलावा, उम्मीदवारों को 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा कार्यक्रमों में नामांकित होना ज़रूरी है |
  • स्कॉलरशिप पोस्ट मैट्रिक के लिए, छात्रों को 10 वीं (हाई स्कूल) उत्तीर्ण होना चाहिए और कक्षा 11 वीं या कक्षा 12 वीं में दाखिला लेना चाहिए।
  • पोस्ट-मैट्रिक के लिए 11-12 के अलावा, उम्मीदवारों को 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा कार्यक्रमों में नामांकित होना मान्य है |

|$1000| Google Scholarship 

UP Scholarship Status 2022-23 point

  • छात्रों द्वारा दिया गया डाटा संदेह श्रेणी में आता है तो छात्रों को संदेह के कारण का उत्तर साक्ष्य सहित संस्था के माध्यम से ऑनलाइन देना है |
  • यदि छात्र द्वारा कोई भी जानकारी गलत भरी जाती है तो इसका उत्तर दायित्व छात्र का होगा। इस स्थिति में आवेदन पत्र निरस्त हो सकता है |
  • आवेदन पत्र में किसी और छात्र की जानकारी दर्ज की गई तो इस स्थिति में छात्र एवं संस्था के विरोध नियम अनुसार दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
  • याद रहे की आवेदन पत्र अंतिम तारिख से पहले ही भरा जाए|
  • शिक्षण संस्थान में जमा करने हेतु फाइनल प्रिंट आउट निकालने से पहले आवेदन पत्र जमा किया हुआ मान्य नहीं होगा |
  • यदि छात्र को प्रथम वर्ष में धनराशि प्राप्त नहीं होती है तो उसको दोबारा से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। छात्र द्वारा इस स्थिति में नवीकरण किया सकता है |
  • छात्रों से यह आग्रह किया गया है कि वह अपने आवेदन पत्र खुद भरे एवं पासवर्ड भी स्वयं चेक करे  |
  • खाते की डिटेल जमा करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपका बैंक खाता आधार से लिंक होना ज़रूरी है |
  • आधार नंबर का प्रमाणीकरण तथा आधार लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को अंकित करने के बाद ही छात्र द्वारा अपने आवेदन पत्र को ऑनलाइन टेंपरेरी लॉक किया
  • आवेदन पत्र जमा करने के पश्चात 3 दिन बाद संस्था के लिए फाइनल प्रिंट लिया जायगा |
  • 2022 के सभी नवीन छात्रों को अपने आवेदन में आधार नंबर तथा निविकरण छात्रों को विश्वविद्यालय नामांकन संख्या एवं बोर्ड पंजीयन क्रमांक पूरा करना अनिवार्य है |
  • छात्रों का विवरण ऑनलाइन प्राप्त होने के उपरांत संस्था द्वारा छात्र का ठीक ढंग से परीक्षण करने के उपरांत ही छात्र का आवेदन पत्र अग्रसारित किया जायगा  |

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • छात्र की आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • योग्यता परीक्षा की मार्कशीट
  • इस वर्ष की फीस रिसिप्ट

UP Scholarship 2023 के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने Hone Page खुल कर जायगा|
  • होम पेज पर आपको Student के विकल्प पर क्लिक करना  है |
  • इसके पश्चात आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर Click करना  है|
    • First रजिस्ट्रेशन server-1
    • Second रजिस्ट्रेशन server -2
    • Third रजिस्ट्रेशन server -3
  • आपको अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प पर क्लिक करना है|
 UP Scholarship के अंतर्गत आवेदन करे
  • अब आपको अपनी Category का चयन करना है|
  • इसके पश्चात आपके सामने Registration Form खुलकर आ जायगा |
  • इस फॉर्म में जानकारी दर्ज करनी होगी
  • इसके बाद आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक करना है|

UP Scholarship Status 2022-23 चेक करने की प्रक्रिया

यूपी के छात्र छात्र नीचे दी गई प्रक्रिया को फोटो करके अपना UP Scholarship Status चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको UP Scholarship Official Website पर जाना है |
UP Scholarship Status चेक करे
  • स्टेटस के नाम से दिए गए Tab पर क्लिक करना है |
  • ड्रॉप-डाउन मेनू से वांछित Application वर्ष पर क्लिक करना है |
  • अपना पंजीकरण नंबर + जन्म तिथि Upload करें|
  • सर्च बटन पर क्लिक  करना है |
  • आवेदन की स्थिति UP Scholarship Status आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होजायगी |

Leave a Comment