UP Scholarship Status 2022-23: UP Scholarship Login & Renewal

UP Scholarship Status 2022-23 चेक कैसे करें, scholarship.up.gov.in, यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस , UP Scholarship Registration, Login & Renewal

आप यदि उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं में से एक है और आपने अपनी स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था| तो आप सभी को जानकर ख़ुशी होगी कि उत्तर प्रदेश सरकार दुवारा UP Scholarship Status चेक करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है| यह प्रक्रिया छात्र छात्राओं को scholarship.up.gov.in पर उपलब्ध करवाई जा रही है। जहां पर जाकर छात्र-छात्राएं स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक कर सकते हैं कि उनकी स्कॉलरशिप वेरीफाई हुई है या नहीं और उनके खाते में स्कॉलरशिप की राशि आई है या नहीं| सरकार दुवारा हर वर्ष आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के छात्र छात्राओं को ये स्कॉलरशिप शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ावा देने के लिए दी जाती है|

UP Scholarship Status 2022-23 से जुडी सभी ज़रूरी जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जायगी| क्योंकि हम आपको अपने इस आर्टिकल में ‌स्कॉलरशिप स्टेटस की प्रक्रिया से लेकर आवेदन करने की प्रक्रिया आदि सभी जानकारी बताने जा रहे है|

Table of Contents

यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा UP Scholarship का संचालन किया जाता है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के छात्रों को स्कॉलरशिप मुहया कराई जाती है। जिससे कि वह शिक्षा प्राप्त कर सकें। इस योजना के चलते कोई भी छात्र को आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण शिक्षा से वंचित रहने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार इस योजना के माध्यम से उनको शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराएगी। इस साल राज्य की जितने भी विद्यार्थियों ने स्कॉलरशिप फॉर्म भरा था। अब वह अपना स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कर सकते हैं। UP Scholarship Status चेक करने के लिए विद्यार्थियों को कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि सरकार द्वारा विद्यार्थियों को यह सुविधा छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली की आधिकारिक वेबसाइट‌ http://scholarship.up.gov.in पर ऑनलाइन प्रदान की जाती है।

समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी शिक्षण संस्थानों को यह निर्देश प्रदान किए गए हैं कि वह 15 दिनों के अंतर्गत बायोमेट्रिक उपस्थिति के उपकरण लगवा लें। छात्रवर्ती प्राप्त करने वाले लाभार्थी की 75 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है|

|Online| UP Scholarship Form

UP Scholarship Status

UP Scholarship Status 2022 of Highlights

योजना का नामUP Scholarship Status
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के छात्र
उद्देश्यछात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना
किसके दुवारा शुरू की गई |उत्तर प्रदेश सरकार
साल2022
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://scholarship.up.gov.in/

UP Scholarship Status से जुडी जानकारी

उत्तर प्रदेश UP Scholarship Status के माध्यम से सरकार दुवारा हर वर्ष उन सभी छात्र छात्राओं को छात्रवर्ती प्रदान की जाती है जो की परीक्षा के समय उच्च अंक प्राप्त करने के बाद भी आगे शिक्षा पूरी नहीं कर पाते है | क्यूंकि अधिकतर आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने के कारण माता पिता अपने बच्चो को आगे शिक्षा नहीं दिला पाते है | इस प्रकार की समस्याओ में सहायता प्रदान करते हुए छात्रवर्ती दी जाती है| जिससे की किसी भी कारणवश शिक्षा को ना रोका जा सके |

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर एवं 26 जनवरी को छात्रवृत्ति बाटी जाती है। उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग प्रतिवर्ष लगभग 57 लाख स्कॉलरशिप छात्रों को वितरित करता है।   

UP Scholarship Status 2022-23 की अंतिम तारिख को आगे बढ़ाने में परिवर्तन 

यूपी सरकार प्रतिवर्ष छात्र छात्राओं को UP Scholarship Status के द्वारा स्कॉलरशिप मुहया कराती चली आ रही है| जिससे की यूपी के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के बच्चे अपनी शिक्षा को आगे ले जा सके| उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस स्कीम में आवेदन करने की अंतिम तारिख 25 अक्टूबर रखी गई थी| अब तारीख में परिवर्तन करते हुए 30 नवम्बर तक के लिए कर दी गई है |

प्रदेश के सभी कक्षा 11वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट आदि में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति व फीस भरपाई के लिए 29 अक्टूबर से 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर कर पायगे | बीते वर्ष इस योजना के माध्यम से 38 लाख 68 हजार छात्रों को फीस भरपाई की राशि प्रदान की गई थी। सभी अग्रेषित आवेदनों की छात्रवृत्ति एवं फीस भरपाई की राशि का वितरण 30 नवंबर तक कर दिया जाएगा। जिस भी छात्र ने आवेदन नहीं किया था वो अभी इस प्रक्रिया में आवदेन कर छात्रवर्ती का लाभ प्राप्त कर सकते है |

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य

सरकार दुवारा ऐसी बहुत सी योजनाओ का संचालन किया जाता है जिसका लाभ देश की उन सभी छात्र छात्रों को प्रदान किया जाता है | जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण उनके माता पिता  बच्चो को आगे की शिक्षा नहीं दिला पाते है| सरकार की तरफ से छात्रों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए और फीस आदि के खर्च को पूरा करने के लिए छात्रवर्ती दी जाती है | UP Scholarship Status का मुख्य उद्देश्य भी यही है की किसी भी कारण या किसी भी समस्या के चलते शिक्षा को ना रोका जा सके |

समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रों को स्कॉलरशिप मुहैया कराने के लिए तैयारियां आरंभ कर दी गई है। प्रदेश के गरीब परिवारों के 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप मुहैया करवाई जाती है। इसके लिए सरकार द्वारा  4500 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाती  है|

UP Scholarship Status समरी

योजनापंजीकरणअंतिम सबमिशनसंस्था द्वारा अग्रेषित आवेदन
पोस्ट मैट्रिक (11-12)217859013630271143261
पोस्ट मैट्रिक (इंस्टीट्यूट)465139532349032927939
प्री मैट्रिक (9-10)259042217809641520276
कुल942040763788945591476

अंतिम रूप से जमा किए गए आवेदन

कैटेगरीआवेदन
ओबीसी32.1 लाख (50.3%)
एससी16.3 लाख (25.6%)
माइनॉरिटी6 लाख (9.4%)
जनरल9.2 लाख (14.4%)
एसटी180100 (0.3%)

संस्थानों द्वारा अग्रेषित आवेदन

कैटेगरीआवेदन
ओबीसी28.1 लाख
एससी14.3 लाख
एसटी15500 लाख
जनरल8.1 लाख
माइनॉरिटी5.2 लाख

यूपी स्कॉलरशिप के अंतर्गत छात्रवृत्ति के प्रकार

माइनॉरिटी वेलफेयर

माइनॉरिटी के अंतर्गत आने वाले छात्रों को यूपी स्कॉलरशिप के माध्यम से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।  यह छात्रवृत्ति मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, पारसी एवं जैन धर्म के छात्रों को प्रदान की जाएगी । जिससे कि वह शिक्षा प्राप्त कर सकें। इस योजना की माध्यम से छात्र छात्राए आत्मनिर्भर और सशक्त बन पाएगी| साथ ही साथ अपनी शिक्षा का पूरा खर्च खुद से उठा पायगे और आने वाले समय में सभी शिक्षार्थी अपनी आर्थिक स्थिति को भी सुधार पायगे |

बैकवर्ड क्लास वेलफेयर

सरकार की तरफ से ये छात्रवर्ती उन सभी छात्राओं को भी मुहया कराइ जायगी जो की पिछड़ी जाती में आते है |वह सभी छात्र जो पिछड़े वर्ग के हैं एवं इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। अब आप सभी अधिकारीक वैबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और छात्रवर्ती प्राप्त कर सकते है | छात्रवर्ती के माध्यम से गरीब वर्ग के बच्चे अपनी शिक्षा खुद से प्राप्त कर पायगे|

एससी/एसटी 

वह  छात्र जो अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से है एवं पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करते हैं वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। यूपी स्कॉलरशिप के अंतर्गत एससी एसटी के छात्रों को भी स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी| यह स्कॉलरशिप शिक्षा के माध्यम को आगे बढ़ाने में कारगर साबित होगी और आने वाले समय प्रदेश का हर एक बच्चा शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ जायगा | इस छात्रवर्ती का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के निवासी छात्र को ही प्रदान किया जायगा |

जनरल

यूपी के जनरल कैटेगरी के छात्रों द्वारा भी इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। छात्रों द्वारा पोस्ट मैट्रिक एवं प्री मैट्रिक लेवल पर इस योजना के माध्यम से छात्रवृत्ति को प्राप्त किया जा सकता है| सभी छात्र जो इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उनको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने के उपरांत उनको आवेदन की छाया प्रति अपने संस्थान में जमा करनी है। संस्थान द्वारा छात्र का सत्यापन किया सकता है| और उसके बाद छात्र का आवेदन आगे भेज दिया जायगा| फिर सभी लेवल पर सत्यापन होने के बाद लाभार्थी के खाते में छात्रवर्ती ट्रांसफर कर दी जायगी |

यूपी छात्रवृत्ति ऑनलाइन फॉर्म की तारिख

प्री-मैट्रिक (9 वीं से 10 वीं) के लिए – ताजा आवेदन (Fresh Registration)

प्रथम चरण
मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित होने के लिए तिथि10th may 2022 to 31st May 2022
संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उनकी अधिकारिता में आने वाले समस्त विद्यालयों की मान्यता एवं स्वीकृति सीटों की संख्या की प्रमाणिकता को शत-प्रतिशत ऑनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित करना1 June 2022 to 30th June 2022

कक्षा 9 एवं 10 के छात्र एवं छात्राओं के लिए ऑनलाइन आवेदन से संबंधित

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि18th may 2022 to 1 July 2022
गलतियों को ठीक करने की स्थितिछात्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने तथा फाइनल प्रिंट आउट निकालने के पूर्व तीन कार्य दिवसों में
हार्ड कॉपी विद्यालय में जमा करने की तिथिआवेदन पत्र भरने के 4 दिन के अंदर, 5 जुलाई 2022 तक
छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन समस्त विवरण का विद्यालय द्वारा मिलान किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना अपाचे छात्रों का डाटा निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन ऑनलाइन सत्यापित करना20th May 2022 to 7th July 2022
वे छात्र जिन्होंने नवीकरण नहीं किया है उनका भौतिक सत्यापन करने की तिथि10th may 2022 to 30th September 2022
संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वर्ग वार वास्तविक छात्र संख्या आदि का प्रमाणिकता को ऑनलाइन सत्यापित करना25th July 2022
पी एफ एम एस सॉफ्टवेयर के सत्यापन ओपन डाटा वापस प्राप्त किया जाना एवं विभिन्न बिंदुओं पर परीक्षण किया जाना   8 July 2022 to 18 July 2022
जनपद छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा शुद्ध डेटा के संबंध में निर्णय लिया जाना एवं छात्रों को छात्रवृत्ति स्वीकृत करना तथा जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारियों के डिजिटल सिग्नेचर से शुद्ध डाटा लॉक किया जाना19th July 2022 to 5th August 2022
जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक डाटा के आधार पर सही छात्र का एनआईसी की राज्य इकाई से मांग सर्जित करना9th August 2022
जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारियों के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक डाटा के आधार पर सही डाटा वाले छात्रों को पोस्ट अखबार के ईपेमेंट के तहत पी एफ एम एस प्रणाली के माध्यम से आधार लिंक बैंक खाते में सीधे धनराशि भेजना11th August 2022

द्वितीय चरण

प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों द्वारा मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि20th July 2022 to 16th August 2022
संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उनकी अधिकारिता में आने वाले समस्त विद्यालयों में स्वीकृत सीटों की संख्या17th August 2022 to 28 September 2022
कक्षा 9 से 10 के अवशेष नवीन तथा नवीकरण छात्र-छात्राओं को 
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि2 July 2022 to 7th August 2022
आवेदन में हुई गलतियों को ठीक करने की तिथिछात्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने तथा फाइनल प्रिंट आउट निकालने से पूर्ण कार्य दिवस में।
ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ विद्यालय में जमा करने की तिथिआवेदन भरने के 7 दिन के अंदर। 14 अक्टूबर 2022
विद्यालय द्वारा छात्रों पर डाटा सत्यापित एवं अग्रसित करने के तिथि7 July 2022 to 20 October 2022
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विद्यालय की मान्यता वास्तविक छात्र संख्या अधिक की प्रमाणिकता को ऑनलाइन सत्यापित करने की तिथि20th November 2022

तृतीय चरण

पी एफ एम एस सॉफ्टवेयर में सत्यान्वेषण डाटा वापस प्राप्त किया जाना एवं एनआईसी की राज्य इकाई में निर्धारित विभिन्न बिंदुओं पर परीक्षण किया जाना21st October 2022 to 4th November 2022
विद्यालय के लॉगिन पर डाटा को कारण सहित प्रदर्शित किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन में की गई गलतियों को छात्र द्वारा ठीक किया जाएगा5 November 2022 to 15 November 2022
छात्रों द्वारा आवेदन में हुई गलतियों को ठीक करके हार्ड कॉपी शिक्षण संस्थान में जमा किया जानाआवेदन पत्र भरने के पश्चात 18 नवंबर 2022 तक
विद्यालय द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों का सत्यापन करना7 November 2022 to 24 November 2022
छात्र द्वारा सही किए गए डाटा को एनआईसी की राज्य इकाई में विभिन्न बिंदुओं पर पुल परीक्षण किया जाना25 November 2022 to 1st December 2022
जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा निर्णय लिया जाना एवं छात्र की छात्रवृत्ति स्वीकृत करना तथा जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारियों के डिजिटल सिग्नेचर से डाटा लॉक किया जाना5 November 2022 to 5 December 2022
जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लोग डाटा के आधार पर एनआईसी की राज्य इकाई से मांग सर्जित करना10th December 2022
जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी से डिजिटल सिग्नेचर से लोग डाटा के आधार पर कोस्ट गार्ड के ई पेमेंट के तहत पी एफ एम एस प्रणाली के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं के आधार लिंक बैंक खाते में धनराशि वितरित करना15th December 2022

पोस्ट-मैट्रिक (10वीं से 12वीं) और पोस्ट मैट्रिक के अलावा इंटर- रिन्यू/फ्रेश के लिए

मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डॉटर बेस सम्मिलित होना5 may 2022 to 6 June 2022
प्रदेश से बाहर की नवीन शासकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त संस्थानों द्वारा ऑनलाइन एवं हार्ड कॉपी स्पीड पोस्ट भेजकर पासवर्ड प्राप्त करना5 may 2022 to 31st May 2022
योजना धारी से पासवर्ड प्राप्त करके मास्टर डाटा में संपूर्ण सूचनाएं अपलोड करना5 may 2022 to 6 June 2022
प्रदेश के अंदर संबंधित विश्वविद्यालय भवन में एक्टिविटी एजेंसी के नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जीतोगे संख्या बोसी शादी को अंकित का उसका प्रमाणीकरण को डिजिटल हस्ताक्षर से ऑनलाइन सत्यापित करना7 June 2022 to 30 June 2022
सभी शासकीय एवं शासकीय सहायता प्राप्त संस्थानों द्वारा संस्थानों के प्रकार पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम का प्रकार सीटों की संख्या एवं फीस का विवरण प्राप्त अभिलेखों के आधार पर ऑनलाइन लॉक किया जाना7 June 2022 to 15 July 2022
देश में स्थित संबंधित विश्वविद्यालय बनने के लिए टेप एजेंसी के नोडल अधिकारी द्वारा शिक्षण स्थान पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम का प्रकार यह मन किसी के प्रमाणीकरण संबंधित शिक्षा विभाग के विभाग अध्यक्ष द्वारा ऑनलाइन सत्यापित करना1st July 2022 to 21 July 2022
जनपद में छात्रवृत्ति सुकृति समिति से पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम के प्रकार सक्षम स्तर के अनुमोदित सीटों की संख्या एवं सत्यापित फीस का ऑनलाइन कर ऊपर अनुमोदन प्राप्त कर जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के सहयोग से सभी किसानों के प्रकार पाठ्यक्रम आदि को ऑनलाइन लोक किया जाना1st July 2022 to 21 July 2022

कक्षा 11 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के नवीन एवं निविकरण छात्रों के लिए

छात्र एवं छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जाना10th may 2022 to 7 July 2022
ऑनलाइन किए गए आवेदन में हुई गलतियों को पोर्टल पर प्रकाशित करनाछात्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने तथा फाइनल प्रिंट आउट निकालने के पूर्व तीन कार्य दिवसों में
ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज संस्थान में जमा करने की तिथिछात्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरने के 4 दिन के अंदर 11 जुलाई 2022 तक
शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्र द्वारा दर्ज किए गए दस्तावेजों का मिलान करना एवं अपात्र छात्रों के आवेदन को निरस्त करना एवं छात्र पात्र छात्रों के आवेदन को अग्रेषित करना15th may 2022 to 13th July 2022
छात्र एवं छात्राओं द्वारा आवेदन पत्र निबोनीकरण ना करने का कारण संस्था द्वारा छात्र छात्रा के सम्मुख तथा स्थान अंकित किया जाना एवं ऐसे छात्रों का भौतिक सत्यापन करना5 may 2022 to 5 December 2022
डिजिटल हस्ताक्षर करके ऑनलाइन सत्यापन करना एवं अपात्र छात्रों को पाठ्यक्रम एवं संस्थाओं से ब्लॉक करना3 August 2022
पी एफ एम एस सॉफ्टवेयर से सत्यापन डाटा वापस प्राप्त किया जाना एवं एन आई ए एस की राज्य इकाई में निर्धारित विभिन्न बिंदुओं का परीक्षण करना    14th July 2022 to 25th July 2022
जनपद में छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति के द्वारा शुद्ध डेटा के संबंध में निर्णय लिया जाना एवं शुद्ध डाटा को लॉक करना26 July 2022 to 7th August 2022
जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी से डिजिटल हस्ताक्षर से लोग डाटा के आधार पर सही डाटा वाले छात्र एवं छात्राओं का एन आई एस की राज्य इकाई से माग सरजीत करना11th August 2022
जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक डांटा के आधार पर सही डांटा वाले छात्रों को बैंक की पेमेंट के तहत पी sms प्रणाली के माध्यम से आधार लिंग बैंक खाते में राशि वितरित करना14th August 2022

कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं की संस्थाओं हेतु(2nd phase)

मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने एवं पासवर्ड प्राप्त करने की तिथि11th July 2022 to 22nd August 2022
प्रदेश से बाहर के नवीन शासकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त संस्थान द्वारा ऑनलाइन एवं हार्ड कॉपी स्पीड पोस्ट भेजने की तिथि11th July 2022 to 2nd August 2022
योजना धारी से पासवर्ड प्राप्त करने मास्टर डाटा में संपूर्ण सूचनाएं भरकर अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर में प्रमाणित करना11th July 2022 to 25th August 2022
प्रदेश के अंदर संबंधित विद्यालय एवं अन्य एफिलिएटिंग एजेंसी के नोडल अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा शिक्षण संस्थान  पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम का प्रकार आदमी को अंकित कर उसका प्रमाणीकरण को डिजिटल हस्ताक्षर से ऑनलाइन सत्यापित करना23 August 2022 to 26 September 2022
संस्था के प्रकार पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम का प्रकार आदि का विवरण प्राप्त अभिलेखों के आधार पर ऑनलाइन लॉक करना26 August 2022 to 26 September 2022
प्रदेश के अंदर संबंधित विश्वविद्यालय एवं अन्य एफिलिएटिंग एजेंसी के नोडल अधिकारी द्वारा शिक्षण संस्था पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम का प्रकार आदि के प्रमाणीकरण को ऑनलाइन सत्यापित करना27 September 2022to 3 November 2022
शिक्षण संस्थान पाठ्यक्रम का प्रकार फीस आदि को ऑनलाइन लॉक करना27 September 2022 to 3 November 2022

कक्षा 11 से 12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के नवीन एवं नवीकरणीय

छात्र एवं छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जाना8th July 2022 to 7th November 2022
ऑनलाइन आवेदन गलतियों को स्टूडेंट सेक्शन में प्रदर्शित करने की तिथिछात्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने तथा फाइनल प्रिंट आउट निकालने के पूर्व तीन कार्य दिवसों में
ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी छात्र एवं छात्राओं द्वारा शिक्षण संस्थान में जमा करने की तिथि10th November 2022
छात्र द्वारा प्रदान किए गए आवेदन पत्र में दर्ज की गई जानकारी का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान करना सत्यापित करना10th July 2022 to 15th November 2022
छात्र संख्या का प्रमाणीकरण को डिजिटल हस्ताक्षर से ऑनलाइन सत्यापित करना10th December 2022
पी एफ एम एस सॉफ्टवेयर से सत्यापित डाटा वापस प्राप्त किया जाना एवं एनआईसी की राज्य इकाई में निर्धारित विभिन्न बिंदुओं पर परीक्षण किया जाना16th November 2022 to 1 December 2022
जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा शुद्ध डेटा से संबंध में निर्णय लिया जाना सूचित करना एवं जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से शुद्ध डाटा लॉक करना2 December 2022 to 18th December 2022
जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर को लोक के आधार पर एनआईसी की राज्य इकाई से मांग सर्जित करना जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक के आधार पर छात्र एवं छात्राओं के बैंक खाते में धनराशि भेजना23 December 2022     28 December 2022

दोनों चरणों के संदेह डाटा को छात्रों द्वारा सही करना एवं संस्था द्वारा अग्रेषित करने के उपरांत डाटा का परीक्षण एवं डाटा सत्यापन तथा भुगतान हेतु

संदेह जनक डाटा को कारण सहित छात्र एवं संस्थाओं के लॉगिन पर प्रदर्शित करना एवं ऑनलाइन आवेदन में की गई गलतियों को छात्र द्वारा ठीक किया जाना2 December 2022 to 15th December 2022
छात्र एवं छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र की गलतियों को ठीक करके हार्ड कॉपी समस्त महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ शिक्षण संस्थान में जमा करनाआवेदन पत्र भरने के पश्चात 20 दिसंबर 2022 तक
गलतियों को ठीक कर के छात्र द्वारा जमा किए गए आवेदन पत्रों का विद्यालय द्वारा संगलन अभिलेखों से मिलान करके ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसर करना तथा छात्र द्वारा प्रस्तुत किया गया अभिलेखों को जिला कल्याण अधिकारी को उपलब्ध करवाना3 December 2022 to 27 December 2022
छात्र द्वारा सही किए गए संदेह डाटा को एनआईसी की राज्य इकाई के विभिन्न बिंदुओं पर पुन परीक्षण किया जाना28 December 2022 to 13th January 2023
जनपद में छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा संध्या एवं अवशेष शुद्ध डाटा के संबंध में निर्णय लिया जाना एवं पात्र छात्रों की छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति स्वीकृति करना तथा जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारियों के डिजिटल सिग्नेचर में डाटा लॉक किए जाना14th January 2023 to 14th February 2023
जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लोग डाटा के आधार पर एनआईसी की राज्य इकाई से मांग सर्जित करना21st February 2023
जनता क्षत्रिय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लोग डाटा के आधार पर ही पेमेंट के तहत पी एफ एम एस प्रणाली के माध्यम से छात्र छात्रा के आधार लिंक बैंक खाते में सीधे धनराशि वितरित करना24th February 2023

उत्तर प्रदेश छात्रवृति योजना के लिए पात्रता मानदंड

  •  आवेदन करने वाला छात्र उत्तर प्रदेश का मूलनिवासी होना ज़रूर है |
  • लाभार्थी को राज्य के किसी भी स्कूल या कॉलेज का विद्यार्थी होना चाहिए |
  • प्री-मैट्रिक कक्षा 9-10 श्रेणी के तहत छात्रवृत्ति के लिए, छात्रों को कक्षा 9वीं या कक्षा 10वीं में अध्ययन करना अनिवार्य है |
  • छात्रवृत्ति पोस्ट-मैट्रिक के लिए 11-12 के अलावा, उम्मीदवारों को 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा कार्यक्रमों में नामांकित होना ज़रूरी है |
  • स्कॉलरशिप पोस्ट मैट्रिक के लिए, छात्रों को 10 वीं (हाई स्कूल) उत्तीर्ण होना चाहिए और कक्षा 11 वीं या कक्षा 12 वीं में दाखिला लेना चाहिए।
  • पोस्ट-मैट्रिक के लिए 11-12 के अलावा, उम्मीदवारों को 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा कार्यक्रमों में नामांकित होना मान्य है |

|$1000| Google Scholarship 

UP Scholarship Status 2022-23 point

  • छात्रों द्वारा दिया गया डाटा संदेह श्रेणी में आता है तो छात्रों को संदेह के कारण का उत्तर साक्ष्य सहित संस्था के माध्यम से ऑनलाइन देना है |
  • यदि छात्र द्वारा कोई भी जानकारी गलत भरी जाती है तो इसका उत्तर दायित्व छात्र का होगा। इस स्थिति में आवेदन पत्र निरस्त हो सकता है |
  • आवेदन पत्र में किसी और छात्र की जानकारी दर्ज की गई तो इस स्थिति में छात्र एवं संस्था के विरोध नियम अनुसार दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
  • याद रहे की आवेदन पत्र अंतिम तारिख से पहले ही भरा जाए|
  • शिक्षण संस्थान में जमा करने हेतु फाइनल प्रिंट आउट निकालने से पहले आवेदन पत्र जमा किया हुआ मान्य नहीं होगा |
  • यदि छात्र को प्रथम वर्ष में धनराशि प्राप्त नहीं होती है तो उसको दोबारा से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। छात्र द्वारा इस स्थिति में नवीकरण किया सकता है |
  • छात्रों से यह आग्रह किया गया है कि वह अपने आवेदन पत्र खुद भरे एवं पासवर्ड भी स्वयं चेक करे  |
  • खाते की डिटेल जमा करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपका बैंक खाता आधार से लिंक होना ज़रूरी है |
  • आधार नंबर का प्रमाणीकरण तथा आधार लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को अंकित करने के बाद ही छात्र द्वारा अपने आवेदन पत्र को ऑनलाइन टेंपरेरी लॉक किया
  • आवेदन पत्र जमा करने के पश्चात 3 दिन बाद संस्था के लिए फाइनल प्रिंट लिया जायगा |
  • 2022 के सभी नवीन छात्रों को अपने आवेदन में आधार नंबर तथा निविकरण छात्रों को विश्वविद्यालय नामांकन संख्या एवं बोर्ड पंजीयन क्रमांक पूरा करना अनिवार्य है |
  • छात्रों का विवरण ऑनलाइन प्राप्त होने के उपरांत संस्था द्वारा छात्र का ठीक ढंग से परीक्षण करने के उपरांत ही छात्र का आवेदन पत्र अग्रसारित किया जायगा  |

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • छात्र की आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • योग्यता परीक्षा की मार्कशीट
  • इस वर्ष की फीस रिसिप्ट

UP Scholarship 2022 के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने Hone Page खुल कर जायगा|
  • होम पेज पर आपको Student के विकल्प पर क्लिक करना  है |
  • इसके पश्चात आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर Click करना  है|
    • First रजिस्ट्रेशन server-1
    • Second रजिस्ट्रेशन server -2
    • Third रजिस्ट्रेशन server -3
  • आपको अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प पर क्लिक करना है|
 UP Scholarship के अंतर्गत आवेदन करे
  • अब आपको अपनी Category का चयन करना है|
  • इसके पश्चात आपके सामने Registration Form खुलकर आ जायगा |
  • इस फॉर्म में जानकारी दर्ज करनी होगी
  • इसके बाद आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक करना है|

UP Scholarship Status 2022-23 चेक करने की प्रक्रिया

यूपी के छात्र छात्र नीचे दी गई प्रक्रिया को फोटो करके अपना UP Scholarship Status चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको UP Scholarship Official Website पर जाना है |
UP Scholarship Status चेक करे
  • स्टेटस के नाम से दिए गए Tab पर क्लिक करना है |
  • ड्रॉप-डाउन मेनू से वांछित Application वर्ष पर क्लिक करना है |
  • अपना पंजीकरण नंबर + जन्म तिथि Upload करें|
  • सर्च बटन पर क्लिक  करना है |
  • आवेदन की स्थिति UP Scholarship Status आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होजायगी |
Updated: November 24, 2022 — 10:38 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *