राजीव गाँधी करियर पोर्टल लॉगिन व रजिस्ट्रेशन करें

जैसे की आप सब जानते है कि सरकार द्वाराशिक्षा को बेहतर बनाने के लिए तरह -तरह की योजनाए संचालित की जाती है।इसी तरह Rajiv Gandhi Career Portal की शुरुआत 6 अप्रैल की गई है। जो छात्र 12वी के बाद ये नहीं सोच पाते की हमे भविष्य मे क्या करना और वह अपने करियर को लेकर चिंतित रहते है। क्योंकी उनके घर मे कोई बड़ा सही तरीके से गाइड करने वाल नहीं होता।कभी -कभी जल्दी मे गलत कोर्स मे भी एडमिशन ले लेते है इसलिए राजीव गाँधी करियर पोर्टल को लॉन्च करने का मुख्य कारण छात्रों को उनके करियर से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करके उनको सही मार्ग दिखाना है ताकि वह उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके और अपने भविष्य को उज्जवल बना सके।अगर आप अपने बच्चे को उच्च शिक्षा प्राप्त करवाना चाहते है तो आपको यह आर्टिकल अंत तक विस्तारपूर्ण पढ़िए क्योकि इसके माध्यम से हम अधिक जानकारी प्राप्त करवाएंगे।

Rajiv Gandhi Career Portal

Rajiv Gandhi Career Portal

इस योजना के माध्यम से छात्र अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते जैसे -2,37 प्रोफेशनल करियर, 200 से ज़्यादा व्यावसायिक शिक्षा, 2 लाख से अधिक कोर्स, 10,000 कॉलेज और 9,55 प्रतियोगिता परीक्षा आदि के बारे मे आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।सही जगह देखकर अपना एडमिशन ले सकते है ताकि वह अपने सपनों को साकार कर सके। राजीव गाँधी करियर पोर्टल के अंतर्गत कक्षा 9वी से 12वी तक अध्यन करने वाले छात्रों को कोर्स, छात्रवृति और प्रवेश परीक्षा मे मदद मिलेगी क्योकि छात्र आज कल सही रास्ता नहीं चुन पाते और वह पीछे रह जाते है या फिर किसी भी गलत कोर्स मे प्रवेश ले लेते है।जिससे बाद मे उनको पछताना पड़ता है Rajiv Gandhi Career Portal के तहत छात्र अपना सही करियर ऑप्शन चुन पाएंगे। उनको अलग अलग भाषा मे इस पोर्टल के माध्यम से अधिक से अधिक महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

Rajasthan Gargi Puraskar Yojana

Details of राजीव गाँधी करियर पोर्टल

पोर्टल का नाम                                        Rajiv Gandhi Career Portal            
शुरू की गई                                                    राजस्थान के शिक्षा मंत्री द्वारा  
लाभ                                                                                                                9वी से 12वी तक के छात्र इस पोर्टल का लाभ लेंगे                                  
उदेश्य                                                                                                                   छात्रों के करियर से जुड़ी शिक्षा का सही रास्ता दिखाना  
साल                                                              2023
राज्य                                                             राजस्थान
संबंधित विभाग                                                 शिक्षा विभाग राजस्थान
आवेदन प्रक्रिया                                                 ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  https://rajcareerportal.com/

Rajiv Gandhi Career Portal Objective (उदेश्य)

इस योजना का मुख्य उदेश्य छात्रों को शिक्षा से संबंधित उनके करियर से जुड़ी अधिक प्राप्त करना ताकि विद्यार्थी सही रास्ता चुन सके।छात्रों को कॉलेज, एग्जाम, छात्रवृति आदि के तहत जानकारी पोर्टल के द्वारा प्रदान होगी।उसका नाम संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) है उसको 10 अप्रैल को लॉन्च किया गया।इस पोर्टल पर आप अमेरिका, कैनेडा, सऊदी अरब और कुवैत आदि देश मे किसी भी 3 से 4 साल के कोर्स को चुन सकते है और इनको किसी भी भाषा मे कर सकते है।राजीव गाँधी करियर पोर्टल पर इंजीनियरिंग,  बिज़नेस मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्ट सर्विस, मेडिकल सइंसे और फाइनेंस बैंकिंग आदि कोर्स की जानकारी प्राप्त होगी।छात्र गलत कोर्स मे एडमिशन लेकर पढ़ाई सही से नहीं कर पाते और वह बीच मे ही छोड़ देते है।जब लोग पढ़े हुए नहीं होंगे तो बेरोजगारी भी बढ़ेगी इसे रोकने के लिए सही दिशा दिखने के लिए Rajiv Gandhi Career Portal की शुरुआत की है।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 

राजीव गाँधी करियर पोर्टल लाभ (Benefits)

  • इस पोर्टल के तहत 2,37 प्रोफेशनल और 2,00 वोकेशनल कोर्सेज के बारे मे जानकारी प्रदान होगी।
  • सरकार का मुख्य कारण छात्रों की सही मार्ग दिखाना है ताकि वह उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके और भविष्य को उज्जवल बना सकेंगे।
  • Rajiv Gandhi Career portal पर विदेश मे जाकर पढ़ाई करने के लिए 3 से 4 साल का कोर्स के बारे मे जान सकते है।
  • अनेक प्रकार की भाषाओं के बारे मे समस्त जानकारी और 2 लाख से अधिक व्यावसायिक कोर्सेज का चयन कर सकेंगे।
  • छात्र जिस भाषा मे किसी भी कोर्स के प्रति देखना चाहते है तो वह उस भाषा मे देख सकते है।
  • 12वी के बाद अपने करियर बनाने के लिए सही रास्ता नहीं चुन पाते और वह किसी गलत कोर्स मे एडमिशन ले लेते है इसलिए यह पोर्टल लाभदायक होगा।
  • छात्रों को अपने भविष्य के प्रति सही गाइड लाइन मिल सके।
  • स्कूलों मे पढ़ाई अच्छे से न होने के कारण बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।
  • जिन बच्चों को सही से करियर गाइडेंस नहीं मिल पाता वह गलत दिशा मे चले जाते है और सफल नहीं हो पाते।
  • विदेशों मे जाकर सही शिक्षा प्राप्त करने के लिए राजीव गाँधी करियर पोर्टल पर जानकारी ले सकते है।

Rajiv Gandhi Career portal Eligibility (पात्रता)

  • इस योजना के तहत आवेदन करने वाला आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना ज़रूरी है।
  • 9 वी से लेकर 12 वी तक के छात्र इस योजना के पात्र होंगे। 
  • छात्र और छात्राएं दोनों ही राजीव गाँधी करियर पोर्टल का लाभ ले सकते है।
  • इस पोर्टल के तहत 4,60 से अधिक रोजगार के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते है।

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 

राजीव गाँधी करियर पोर्टल ज़रूरी दस्तावेज (Important Document)

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • 12 कक्षा की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी

Rajiv Gandhi Career portal आवेदन प्रक्रिया, लॉगिन कैसे करे ?

  • अगर आप इस पोर्टल के तहत आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसकी

आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • वेबसाइट का होम पेज आपके सामने प्रस्तुत होगा।
  • फिर आपको करियर डैशबोर्ड प्रवेश के लिए लॉगिन होम पेज पर करना होगा।
  • आपको लॉगिन बोर्ड मे शालाद पर्ण और SR नंबर से बनी आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • जिसमे आप करियर से संबंधित और एंट्रेंस एग्जाम आदि से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • इसी तरह आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूर्ण रूप से पूरी हो जाएगी।

राजीव गाँधी करियर पोर्टल मोबाइल पर ऐप कैसे डाउनलोड करे ?

  • अगर आप पोर्टल का ऐप मोबाइल मे डाउनलोड करना चाहते है तो आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
  • फिर आपका प्ले स्टोर का होम पेज ओपन होगा।
  • होम पेज पर सर्च बार पर क्लिक करके Rajiv Gandhi Career Portal दर्ज करना होगा।
  • फिर आपके सामने सूची खुलेगी और उसमे सबसे ऊपर वाले ऐप पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा उसमे इनस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगी और ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऐप स्क्रीन पर आने लगेगा।
  • इस तरह आपका करियर पोर्टल ऐप डाउनलोड हो जाएगा।

FAQ’s

Que :इस पोर्टल की शुरुआत किसके द्वारा की गई है ?

Ans :गोविन्द सिंह डोटासरा शिक्षा मंत्री द्वारा शुरू की गई।

Que :Rajiv Gandhi Career Portal के लाभार्थी कौन होंगे ?

Ans :इसके लाभार्थी 9 वी से 12 वी तक के छात्र ही हो सकते है। 

Leave a Comment