Rajasthan Social Media Yojana 2023, अब राजस्थान सरकार Instagram, Facebook, Twitter, YouTube चलाने वाले को 10 हजार से 5 लाख तक देगी

Rajasthan Social Media Yojana: राजस्थान के सोशल मीडिया जैसे- इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब, टि्वटर चलाने वाले इन्फ्लुएंसर युवाओं के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि राजस्थान सरकार इन्फ्लुएंसरो के लिए Rajasthan Social Media Advertisement Scheme लेकर आई है। इस स्कीम के जरिए राजस्थान सरकार इन्फ्लुएंसरो को ₹10000 से लेकर ₹500000 प्रति माह तक देगी। परंतु इस योजना का लाभ वही इनफ्लुएंसर उठा सकते हैं, जिनके सोशल मीडिया अकाउंट पर 10,000 से अधिक सब्सक्राइबर या फॉलोअर है।

Rajasthan Social Media Yojana

आप भी यदि राजस्थान के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर में से एक है, तो फिर यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाली है। क्योंकि इस पोस्ट में राजस्थान सोशल मीडिया योजना से जुडी सभी महत्वपूर्ण गाइडलाइन और शर्तों के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।

12वीं में स्कूटी कितने परसेंट पर मिलती है

Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme

राजस्थान के यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर या इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने वाले युवाओं के लिए गहलोत सरकार Rajasthan Social Media Yojana लेकर आई है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजस्थान द्वारा इस योजना को लेकर अधिकारिक आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इस योजना के माध्यम से अगर आपके कम से कम 10000 फॉलोअर्स हैं तब आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इससे अधिक फॉलोअर्स होने पर आपको 5 लाख रुपए प्रतिमाह तक दिए जाएंगे। इस योजना के जरिए Instagram, Facebook, Twitter, YouTube पर रील या पोस्ट, ट्विटर पर ट्वीट करके रुपए कमा सकते हैं।

अभी तक सरकार प्रिंट मीडिया और टेलीविजन मीडिया को ही विज्ञापन देती थी। परंतु राजस्थान सरकार ने बढ़ते हुए सोशल मीडिया के प्रभाव को देखते हुए सोशल मीडिया पर विज्ञापन चलाने वालों को भी मौका दिया गया है। आप सरकार के नोटिफिकेशन में दी गई गाइडलाइन और शर्तों के अनुसार सरकार के विज्ञापन या वीडियो शेयर करेंगे तो आपको इसका लाभ मिलेगा।  यानि आप सरकार के विज्ञापन के माध्यम से पैसे कमा सकते है। 

Rajasthan Transport Voucher Yojana

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सब्सक्राइब/फॉलोअर्स के आधार पर चार श्रेणियों में रखा गया है

सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Instagram, Facebook, Twitter, YouTube के अकाउंट होल्डर/ संचालक/ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स को चार श्रेणियों A, B, C और D में विभाजित  किया है। यह चार श्रेणियों इस प्रकार है।

  • श्रेणी A : इसमें न्यूनतम 10 लाख सब्सक्राइब या फॉलोअर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को रखा गया है।
  • श्रेणी B : कम से कम  5 लाख सब्सक्राइब या फॉलोअर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रखे गए हैं।
  • श्रेणी C :1 लाख सब्सक्राइब या फॉलोअर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शामिल होंगे।
  • श्रेणी D: न्यूनतम 10000 सब्सक्राइबर या फॉलोअर्स वाले सोशल मीडिया अकाउंट शामिल होंगे।

Viklang Scooty Yojana Rajasthan 

Rajasthan Social Media Yojana 2023 कुछ महत्वपूर्ण नियम

  • आवेदक को एक बार में 1 माह के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा।
  • सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के हैंडल / पेज / चैनल पर विज्ञापन के लिए विभागीय स्तर पर आयुक्त/ निदेशक द्वारा एक समिति गठित होगी। इस समिति की अनुशंषा के आधार पर राज्य सरकार के स्तर पर आवश्यक अनुमति लेने के बाद आयुक्त / निदेशक द्वारा विज्ञापन जारी किए जाने की कार्यवाही होगी।
  • केन्द्र या राज्य सरकार में पंजीकृत कंपनी या फर्म के स्वामित्व व संचालन अथवा सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के हैंडल / पेज / चैनल को विज्ञापन जारी किए जाएंगे।
  • सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल को नियमित रूप से अपडेट किया जाना अनिवार्य होगा।
  • ए श्रेणी में इम्पैनलमेंट हेतु आवेदन करने के लिए पिछले छः माह तक सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल में प्रतिमाह न्यूनतम 100 वीडियो या 150 पोस्ट किया जाना जरूरी है।
  • बी श्रेणी में इम्पैनलमेंट के लिए आवेदन करने हेतु पिछले छः माह तक सोशल मीडिया हैंडल/पेज/चैनल में न्यूनतम 60 वीडियो या 100 पोस्ट किया होनी चाहिए।
  • सी श्रेणी में इम्पैनलमेंट हेतु आवेदन करने हेतु पिछले छः माह तक सोशल मीडिया हैंडल/पेज /चैनल में प्रतिमाह न्यूनतम 30 वीडियो या 50 पोस्ट हो
  • डी श्रेणी में इम्पैनलमेंट के लिए आवेदन करने हेतु पिछले छः माह तक सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल में प्रतिमाह न्यूनतम 15 वीडियो या 30 पोस्ट हो।
  • उन पोस्ट को प्राथमिकता दी जाएगी जो राजस्थान की कला, संस्कृति एवं विकास / समाचार संबंधी कंटेंट को प्राथमिकता से पोस्ट करेंगे। इन्हें सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल को विज्ञापन की दृष्टि से प्राथमिकता दी जाएगी।
  • आवेदक युवा का सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल कम से कम 1 वर्ष से संचालित हो।
  • विज्ञापन हेतु आवेदन के समय पिछले छह माह की सोशल मीडिया एनालिटिक्स रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। पिछले छह माह में सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल का अपनी आवेदित कैटेगिरी का औसत 50 प्रतिशत सब्स्क्राइबर या फॉलोअर्स होना आवश्यक है।

Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme 2023 विज्ञापन दरें

विज्ञापन जारी किए जाने के लिए विभाग द्वारानिम्न प्रकार  दर तय की गई है, जो इस प्रकार है।

यूट्यूब (Youtube)

कैटेगरी ए

  • एक वीडियो पर एक माह के लिए थंबनेल बनाना – 10 हजार रुपए
  • जारी वीडियो विज्ञापन अपने किसी एक वीडियो में जोड़ना – 10 हजार रुपए
  • एक वीडियो पर एल – बैंड लगाना – 10 हजार रुपए
  • एक माह के लिए चैनल कवर बनाना – 20 हजार रुपए

कैटेगरी बी

  • एक वीडियो पर एक माह के लिए थंबनेल बनाना – 5 हजार रुपए
  • जारी वीडियो विज्ञापन अपने किसी एक वीडियो में जोड़ना – 5 हजार रुपए
  • एक वीडियो पर एल – बैंड लगाना – 5 हजार रुपए
  • एक माह के लिए चैनल कवर बनाना – 10 हजार रुपए

कैटेगरी सी

  • एक वीडियो पर एक माह के लिए थंबनेल बनाना – 3 हजार रुपए
  • जारी वीडियो विज्ञापन अपने किसी एक वीडियो में जोड़ना – 3 हजार रुपए
  • एक वीडियो पर एल- बैंड लगाना – 3 हजार रुपए
  • एक माह के लिए चैनल कवर बनाना – 5 हजार रुपए

कैटेगरी डी

  • एक वीडियो पर एक माह के लिए थंबनेल बनाना – 1 हजार रुपए
  • जारी वीडियो विज्ञापन अपने किसी एक वीडियो में जोड़ना – 1 हजार रुपए
  • एक वीडियो पर एल – बैंड लगाना – 1 हजार रुपए
  • एक माह के लिए चैनल कवर बनाना – 3 हजार रुपए

फेसबुक और इंस्टाग्राम (Facebook and Instagram)

कैटेगरी ए

  • एक रील (न्यूनतम 10 सेकंड) – 10 हजार रुपए
  • एक पोस्ट (तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ) – 10 हजार रुपए

कैटेगरी बी

  • एक रील (न्यूनतम 10 सेकंड) – 5 हजार रुपए
  • एक पोस्ट (तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ) – 5 हजार रुपए

कैटेगरी सी

  • एक रील (न्यूनतम 10 सेकंड) – 3 हजार रुपए
  • एक पोस्ट (तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ) – 3 हजार रुपए

कैटेगरी डी

  • एक रील (न्यूनतम 10 सेकंड) – 1 हजार रुपए
  • एक पोस्ट (तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ) – 1 हजार रुपए

ट्विटर (Twitter)

कैटेगरी ए

  • एक ट्वीट – 10 हजार रुपए एक वीडियो 10 हजार रुपए

कैटेगरी बी

  • एक ट्वीट – 5 हजार रुपए एक वीडियो – 5 हजार रुपए

कैटेगरी सी

  • एक ट्वीट – 3 हजार रुपए एक वीडियो – 3 हजार रुपए

कैटेगरी डी

  • एक ट्वीट – 1 हजार रुपए एक वीडियो – 1 हजार रुपए

Rajasthan Social Media Yojana में आवेदन कैसे करें?

अभी केवल सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा राजस्थान सोशल मीडिया योजना को लेकर अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जल्दी सरकार इस योजना के तहत आवेदन से जुड़ी जानकारी भी साझा कर देगी। जब सरकार इस योजना में आवेदन करने से जुड़ी जानकारी साझा करेंगी, तो सबसे पहले हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से बता देंगे। इसलिए जरूरी है आप हमारी पोस्ट के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment