राजस्थान पशु मित्र योजना के अंतर्गत 5000 युवाओं को मिलेगा रोजगार, आवेदन फॉर्म शुरू

Rajasthan Pashu Mitra Yojana: राजस्थान राज्य पशुपालन रोजगार एवं आय में वृद्धि के अवसर उपलब्ध करवाने वाले क्षेत्र बनकर उभर रहा है। इसी दिशा में ओर काम करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने बजट घोषणा के दौरान पशु मित्र योजना को शुरू करने की घोषणा की थी। अब इस योजना के तहत बेरोजगार पशु चिकित्सा एवं पशुपालन सहायक की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित कर दिए गए हैं। राजस्थान पशु मित्र योजना 2023 में 30 मई 2023 भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस अधिसूचना के अनुसार राजस्थान के सभी जिलों में एक निश्चित वेतन पर कुल 5000 युवा बेरोजगार पशु चिकित्सकों एवं पशुधन सहायकों को रखा जाएगा। जो भी इच्छुक उम्मीदवार Rajasthan Pashu Mitra Yojana में आवेदन करना चाहते हैं वह अधिसूचना जारी होने के 15 दिनों के भीतर यानी 14 जून 2023 तक अपना ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

Rajasthan Pashu Mitra Yojana

हम आपको अपनी इस पोस्ट में आज राजस्थान पशु मित्र योजना 2023 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताएंगे। ताकि आप सभी जानकारी प्राप्त करके इस योजना में आवेदन कर सके और चयनित होकर एक बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकें।

Rajasthan Bus Sarthi Yojana

Rajasthan Pashu Mitra Yojana 2023

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा राजस्थान पशु मित्र योजना को शुरू किया गया हैं। इस योजना के माध्यम से पशुपालन विभाग में 5000 नियुक्तियां की जाएंगी। राजस्थान पशु मित्र योजना के तहत नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार राजस्थान में 5000 बेरोजगार युवा प्रशिक्षित पशुपालन सहायक, पशु चिकित्सकों को उनकी योग्यता के अनुसार निर्धारित मानदेय का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत चयनित उम्मीदवारों को पशु मित्र के नाम से पुकारा जाएगा। जो विभागीय गतिविधियां जैसे पशुओं की टैगिंग, कृत्रिम गर्भाधान, गर्भ परीक्षण, टीकाकरण, किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन संबंधी समस्याओं का समाधान,पशु बीमा के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करना,रोग-प्रकोप/आकस्मिक स्थिति में पशु चिकित्सा कार्य में सहयोग के साथ समय-समय पर विभागीय उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में काम करेंगे।‌

Rajasthan Pashu Mitra Yojana के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 14 जून‌ है। पशुमित्र योजना अंतर्गत आवेदन एवं विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए पशुपालन विभाग की वेबसाइट http://animalhusbandry.rajasthan.gov.in पर जाएं।

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 

राजस्थान पशुमित्र योजनासम्पूर्ण जानकारी

योजना का नाम  Rajasthan Pashu Mitra Yojana
शुरू की गई  राजस्थान सरकार द्वारा
संबंधित विभाग  पशुपालन विभाग
लाभार्थी  बेरोजगार पशुधन सहायक
उद्देश्य  5000 युवा बेरोजगार पशु चिकित्सकों पशु धन सहायकों को नियमित मानदेय का लाभ प्रदान करना
राज्य  राजस्थान
साल  2023
आवेदन की अंतिम तिथि  14 जून 2023
आवेदन प्रक्रिया  ऑफलाइन
आवेदन फॉर्म लिंक  यहां क्लिक करें

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना

Rajasthan Pashu Mitra Yojana के तहत चयन प्रक्रिया

  • पशु मित्र का निर्धारण कार्य क्षेत्र वह क्षेत्र होगा जहां पर वर्तमान में कोई विभागीय पशु चिकित्सा संस्था क्रियाशील/स्वीकृत नहीं है।
  • विभाग में स्वीकृत पशु चिकित्सा संस्थानों का जिलेवार संस्थावार विवरण पशुपालन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है।
  • पशु मित्र के चयन हेतु जिस जिले में जिस गांव के लिए आवेदन प्राप्त होगा उसी गांव के रहने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • एक कार्य क्षेत्र के लिए एक से अधिक आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
  • अगर एक स्थान के लिए एक से अधिक आवेदन आते हैं तो चयन हेतु 50% सीनियर हाईयर सेकंडरी एवं 50% अंक पशुधन सहायक डिप्लोमा बीवीएसडी और एएच में प्राप्त अंक के आधार पर मेरिट के अनुसार चयन किया जाएगा।
  • एक ही स्थान पर पशु मित्र के चयन के लिए पशु चिकित्सा पशुधन सहायक आवेदक हेतु पशु चिकित्सक को पशु मित्र के लिए वरीयता दी जाएगी।
  • किसी आवेदक के समान अंक प्राप्त होते हैं तो ऐसे स्थिति में चयन का आधार उनकी जन्म तिथि के आधार पर ओर अधिक उम्र वाले आवेदक का चयन किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन रखी गई है। आवेदन फॉर्म आवेदक संबंधित जिला संयुक्त निदेशक उपनिदेशक पशुपालन विभाग कुचामन सिटी नागौर के जिला कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

पशु मित्र योजना के लिए पात्रता मानदंड

  • राजस्थान पशु मित्र योजना के लिये इच्छुक आवेदक राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • पशुमित्र (पशु चिकित्सक) अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / महाविद्यालय से न्यूनतम बी.वी.एससी एण्ड ए. एच. में उपाधि व राजस्थान राज्य पशु चिकित्सा परिषद में पंजीकृत हो।
  • पशुमित्र (पशुधन सहायक) अभ्यर्थी का राजूवास से पंजीकृत / मान्यता प्राप्त संस्था से 2 वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा किया होना अनिवार्य होगा।
  • जो पशुधन सेवा केन्द्र संचालित कर रहे हैं, वह भी इस योजना के लिये पात्र होंगे।

Rajasthan Pashu Mitra Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (कक्षा 12वीं तथा पशुपालन डिप्लोमा पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान कोर्स की मार्कशीट)
  • राजस्थान राज्य पशु चिकित्सा परिषद में पंजीकरण की फोटो कॉपी

राजस्थान पशु मित्र योजना 2023 में आवेदन कैसे करें?

सभी आवेदकों को ‌राजस्थान पशु मित्र योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना है। हम आपको नीचे ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बताए जा रहे हैं। जिसका पालन करके आप आसानी से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको Rajasthan Pashu Mitra Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ना है। या आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
  • लिंक पर क्लिक कर आपको A-4 साइज का एक अच्छी क्वालिटी के कागज पर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लेना है
  • उसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यान पूर्वक दर्ज करना है।
  • फिर अपनी जरूरी दस्तावेजों को आवेदन फार्म के साथ संलग्न करना है।
  • जिसके बाद आपको इस अवेधन फॉर्म में अपना पासपोर्ट साइज फोटो चिपक कर अपने हस्ताक्षर करने हैं।
  • अब यह आवेदन फॉर्म एक लिफाफे में रख कर नोटिफिकेशन के अनुसार दिए गए पते पर भेज देना है।
  • इस प्रकार राजस्थान पशु मित्र योजना में आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment