हरियाणा मूंग सब्सिडी योजना : 75% तक का अनुदान मिलेगा

दोस्तों नमस्कार जैसा कि आप सब जानते है किसानो को सहायता प्रदान करने और उनकी आय मे बढ़ोतरी करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाए संचालित की जाती है। किसी भी फसल की खेती करने के लिए गुणवत्ता और उत्पादन अच्छा होना आवशयक है। इसलिए सरकार द्वारा Haryana Moong Subsidy Yojana को शुरू किया गया जिसके लिए सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी। मूंग का एरिया बढ़ाने के लिए 6000 एकड़ की बिजाई के लिए 600 कविंटल ग्रीष्मकालीन मूंग के बीज वितरित किया जाएगा जिससे किसानो की अधिक इनकम हो सके। गेहूं और धन की फसल के बीच मूंग की बुवाई करके मुनाफा हो सकेगा। सरकार द्वारा किसानो को 75 % तक अनुदान दिया जा सकेगा। अगर आप हरियाणा मूंग सब्सिडी योजना से जुड़ी जानकारी प्रदान करना चाहते है तो आर्टिकल को पूरा अंत तक ध्यान से पढ़िए।   

Haryana Moong Subsidy Yojana  

एक किसान को 30 किलो बीज खरीदना होगा जिसे खरीदते समय 25 %राशि जमा करनी पड़ेगी। हरियाणा मूंग सब्सिडी योजना के तहत फसलों को बढ़ावा दिया जाएगा जिससे मिट्टी की उर्वरता मे सुधार किसानो की आय मे भी बढ़ोतरी हो सके। जब किसानो की इनकम मे बढ़ोतरी होगी तो फसल का उत्पादन भी बढ़ेगा। किसान को लगातार एक की फसल की खेती नहीं करनी चाहिए क्योकि इससे ज़मीन की शक्ति कम हो जाती है। सरकार द्वारा किसानो को 6 हज़ार रु बिजाई के लिए 600 कविंटल मूंग का बीज उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसके लिए 75 % तक अनुदान दिया जाएगा क्योकि सरकार द्वारा 1 एकड़ का लक्ष्य रखा गया है। Haryana Moong Subsidy Yojana के माध्यम से खेती का उत्पादन भी बढ़ेगा जिससे नाइट्रोजन की मात्रा भी बढ़ेगी और फसल का उत्पादन भी बढ़ सकेगा यह किसानो के लिए अच्छी इनकम करने का मौका है।  

Objective of हरियाणा मूंग सब्सिडी योजना

सरकार द्वारा किसानो की इनकम को बढ़ाने के लिए Haryana Moong Subsidy Yojana की शुरुआत की गई। जिससे किसान खेती करके अच्छा लाभ प्राप्त कर सके मिट्टी की उर्वरता मे भी सुधार हो सके। सरकार द्वारा खेती को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है सरकार द्वारा किसानो  को सब्सिडी प्रदान की जाएगी। अच्छी क़्वालिटी का बीज खरीदने के लिए 75 % सब्सिडी दी जाएगी जिससे खेती को कम पानी देना पड़े और पैदावार भी बढ़िया हो सके। सरकार द्वारा मूंग की बुवाई के लिए किसानो को इसलिए प्रोत्साहित किया गया जिससे पानी की खपत हो पाए। किसानो की आय भी हरियाणा मूंग सब्सिडी योजना के माध्यम से दुरुस्त हो पाएगी और नाइट्रोजन भी बढ़ेगा। एक किसान को अधिकतम 30 किलो बीज खरीदना होगा और सरकार का लक्ष्य एक लाख एकड़ बुवाई के लिए ग्रीष्मकालीन मूंग के बीज का वितरण होना है। 

चिरायु योजना हरियाणा

Overview Of Haryana Moong Subsidy Yojana

योजना का नाम                                        हरियाणा मूंग सब्सिडी योजना  
शुरू की गई                                             Haryana सरकार द्वारा
लाभ                                                        राज्य के किसानो को मिलेगा  
उदेश्य                                                       मूंग की खेती को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी प्रदान करना  
सब्सिडी                                                   75 %
आवेदन प्रक्रिया                                             ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  https://agriharyana.gov.in/

Benefit of हरियाणा मूंग सब्सिडी योजना

  • इस योजना को हरियाणा सरकार द्वारा द्वारा किसानो के लिए शुरू किया गया।
  • किसनो की आय मे बढ़ोतरी करने के उनको मदद बीज खरीदने के लिए दी जा सकेगी।
  • सरकार द्वारा 75 % मूंग बीज खरीदने पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • किसी भी फसल की खेती करने और उसका लाभ लेने के लिए बीज अच्छा उपलब्ध होना चाहिए।
  • किसानो को 30 % बीज खरीदना होगा जिसके लिए 25 % राशि जमा करनी होगी।
  • एक लाख एकड़ क्षेत्र मे बुवाई के लिए बीज वितरित करना होगा।
  • यह राशि सीधे बैंक खाते मे भेजी जाएगी ताकि किसान सीधे लाभ ले सके।
  • 6 हज़ार एकड़ क्षेत्र की बिजाई के लिए 600 कविंटल बीज का का वितरण किया जाएगा।
  • बीज की क़्वालिटी अच्छी होगी तो कमाई भी अच्छी हो सकेगी।
  • मूंग की खेती को बढ़वा देने और आय मे बढ़ोतरी के लिए अनुदान दिया जाएगा।
  • बेहतर बीज खेती के लिए इस्तेमाल होगा तो खेती को भी बढ़वा मिलेगा।
  • मूंग की खेती से खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ती है जिससे किसानो को काफी लाभ मिलेगा।
  • किसान 2 महीने की खेती करके अपनी आमदनी को बढ़ा सकेंगे।
  • 25 %राशि बीज खरीदते समय किसानो को जमा करनी होगी।
  • इसका लाभ प्राप्त करने के लिए किसानो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। 

हरियाणा कौशल रोजगार निगम 

Eligibility For Haryana Moong Subsidy Yojana

  • आवेदक को हरियाणा का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • खेती करने वाले किसानो को इसके तहत पात्र माना जाएगा।
  • बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।

Important Document

  • आधार कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मेरी फसल मेरा बेवड़ा पंजीकरण संख्या

Haryana Moong Subsidy Yojana के तहत रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

Haryana Moong Subsidy Yojana  
  • वेबसाइट पर आपके सामने होम पेज ओपन होगा।
  • उसमे आपको फार्मर कार्नर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको Apply for Agriculture Scheme पर क्लिक कर देना।
  • जैसे आप क्लिक करेंगे वैसे ही आपको सामने योजनाए आ जाएंगी।
  • उसमे आपको सीपीडी के तहत ग्रीष्मकालीन मूंग का प्रचार के सामने view के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको योजना से जुड़े नियम और शर्ते दिखेंगी।
  • इसको पढ़कर Click here for Registration पर चयन कर देना।
  • आपको हरियाणा मूंग सब्सिडी योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • उसमे पूछी गई सभी जानकारी आपको भरनी है।
  • सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करना पड़ेगा।
  • इस तरह आपका आवेदन पूर्ण रूप से पूरा हो जाएगा।

FAQ’s

Que : इसका लाभ किसको प्राप्त हो सकेगा ?

Ans : राज्य के किसानो को लाभ मिलेगा।

Que : आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ?

Ans : आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

Que : किस राज्य मे इसको शुरू किया गया ?

Ans : शुरुआत हरियाणा मे।

Que : हरियाणा मूंग सब्सिडी योजना का उदेश्य क्या है ?

Ans : मूंग की फसल खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान करना।

Que : कितनी प्रतिशत बीज के लिए सब्सिडी दी जाएगी ?

Ans : सब्सिडी 75 % प्रदान होगी।

Que : बीज खरीदने के लिए कितने % राशि जमा करनी होगी ?

Ans : 25 % राशि किसानो को खुद देनी पड़ेगी।

Leave a Comment